Back
Narayanpur494661blurImage

Narayanpur: घटिया सड़क निर्माण से विकास को झटका, PWD ने जांच टीम गठित की

Hemant Sancheti
May 14, 2025 15:16:59
Narayanpur, Chhattisgarh

नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलवाद के खात्मे के साथ-साथ अब विकास की रफ्तार तेज करने के लिए सड़कें बनाई जा रही हैं। लेकिन सोनपुर से मरोड़ा मार्ग पर ठेकेदार द्वारा किए जा रहे घटिया निर्माण कार्य ने पुलिस जवानों की मेहनत और शहादत को नजरअंदाज कर दिया है। सोनपुर से धोंडरीबेड़ा तक बनाई गई डामरीकृत सड़क महज छह महीने में ही उखड़ने लगी है। वहीं आगे का निर्माण भी गुणवत्ताहीन बताया जा रहा है। जब इस पर नारायणपुर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। हालांकि, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित कर दी है। अब देखना होगा कि जांच के बाद दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|