Back
छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण के लिए आंदोलन, सरकार को भेजा ज्ञापन
Mungeli, Chhattisgarh
मुंगेली में पदोन्नति में आरक्षण की मांग करते हुए गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम, शिक्षा मंत्री, सचिव एवं सामान्य प्रशासन विभाग के नाम DM को ज्ञापन सौंपा है। परिणामी वरिष्ठता के साथ पदोन्नति में आरक्षण देते हुए अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग आरक्षण को 9वीं अनुसूची में डालने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर संविधान संशोधन को भारत सरकार को भेजने के लिए गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने चरणबध्द आंदोलन का ऐलान किया।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AKAjay Kashyap
FollowJul 13, 2025 07:02:32Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। सावन में कावड़ रूट में चल रही FSDA की छापेमारी के दौरान बड़ा हादसा
पेठा मंडी में छापेमारी करने गई टीम को देख पेठा कारीगर कढ़ाई में गिरा
एक घंटे तक खौलती कढ़ाई में तड़पता रहा कारीगर सुनील
कढ़ाई में खौलती हुई चासनी में गिरा 28 साल का सुनील
सुनील की कढ़ाई में खौलती चासनी में गिरने से हुई दर्दनाक मौत
सुनील की मौत से परिवार में मचा कोहराम
किला थाना क्षेत्र में अलखनाथ रोड के पास में है पेठा मंडी
0
Share
Report
ASAmit Singh01
FollowJul 13, 2025 07:02:21Rishikesh, Uttarakhand:
टॉप : ऋषिकेश
रिपोर्टर : अमित कंडियाल
सलग : हरियाणा नंबर की चलती गाड़ी में सवार बदमाशों ने लोगों पर ताना तमंचा, फायरिंग पर फायरिंग, दहशत में लोग
एंकर : ऋषिकेश में आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत बैराज के निकट हरियाणा नंबर की कार सवार दो बदमाशों ने स्थानीय लोगों पर विवाद के बाद तमंचा तान दिया और हवा में फायरिंग कर दी। घटना के बाद मौके से बदमाश कार लेकर भागने लगे तो स्थानीय युवकों ने श्यामपुर तक बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान बदमाश सड़क पर कार को छोड़कर मौके से फरार हो गए। स्थानीय युवकों ने यह आरोप लगाते हुए श्यामपुर पुलिस चौकी को तहरीर दी है और आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
वी.ओ : देर रात बैराज क्षेत्र में लोगों ने हरियाणा नंबर की कार सवार दो बदमाशों पर किसी बात की वजह से हुए विवाद के बाद तमंचा तानने और हवा में 6 से 7 राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया और श्यामपुर पुलिस चौकी पहुंचकर बताया कि वह बदमाशों का पीछा करते हुए यहां तक पहुंचे हैं। लेकिन बदमाश कार सड़क पर छोड़कर फरार हो गए हैं। सूचना मिलते ही कोतवाल प्रदीप राणा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थानीय युवकों की बात को गंभीरता से सुना और मामले में कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया कि फायरिंग के बाद बदमाशों के हाथ से देसी तमंचा नीचे गिर गया। जिसे उन्होंने पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस को कार्रवाई करने के लिए तहरीर भी दी गई है। इस घटना के बाद से लोगों में डर होने की बात भी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने कही है। कोतवाल प्रदीप राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अग्रिम जांच और कार्रवाई शुरू की गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर कार्रवाई की जाती रहेगी। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पता चला है कि आरोपी रुड़की के रहने वाले हैं।
बाइट : हिमांशु जाटव ( युवा नेता )
बाइट : अनिल ( स्थानीय )
0
Share
Report
Antaraura Ta. Basagit, Uttar Pradesh:
अभियान से समाज को मिला पर्यावरण संरक्षण का संदेश
हंडिया (प्रयागराज)। सैदाबाद विकासखंड के बिंदा तालाब क्षेत्र में श्री जवाहरलाल ट्रस्ट द्वारा एक विशेष वृक्षारोपण
कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष बी. पाल ने जानकारी दी कि पेड़ों को "मां के नाम पर" लगाने की एक अनूठी पहल के तहत इस कार्यक्रम को अंजाम दिया गया, जिससे समाज में पर्यावरण के साथ-साथ पारिवारिक मूल्यों के प्रति भी जागरूकता फैले।
बी. पाल ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन का आधार हैं और जब इन्हें हम अपने परिजनों विशेषकर मां के नाम से लगाते हैं, तो इससे हमारी भावनात्मक जुड़ाव और जिम्मेदारी दोनों बढ़ती हैं। उन्होंने बताया कि तालाब के चारों ओर विभिन्न प्रकार के छायादार और औषधीय वृक्ष लगाए गए हैं, जो आने वाले समय में न सिर्फ क्षेत्र की हरियाली
0
Share
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowJul 13, 2025 07:02:05Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story – तहसीलदार के फैसले से टूट गया किसान, ज़हर पीकर जान देने की कोशिश
बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर तहसील में कार्यरत प्रभारी तहसीलदार महिमा मिश्रा पर पक्षपातपूर्ण आदेश पारित करने और कथित लेनदेन के जरिए जमीन विवाद में गलत फैसला देने के आरोप लगे हैं। इसी से आहत होकर एक किसान लल्लाराम ने शुक्रवार रात खरपतवार नाशक दवा पीकर आत्महत्या की कोशिश की। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ग्राम परसा निवासी लल्लाराम का भूमि विवाद गोंडा की एक महिला से चल रहा था। मामला न्यायालय में लंबित था और 9 जुलाई को दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद 11 जुलाई को आदेश सुरक्षित किया गया था। परिजनों का आरोप है कि तहसीलदार ने नियमों को दरकिनार कर विपक्षी पक्ष में जल्दबाज़ी में आदेश पारित कर दिया — वह भी तब, जब 11 जुलाई को ही नए तहसीलदार की तैनाती हो चुकी थी।
परिवार का दावा है कि यह आदेश पैसे लेकर पारित किया गया।और वादी पक्ष को न्याय नहीं मिला। फैसले की सूचना मिलते ही लल्लाराम ने ज़हर खा लिया। पहले निजी अस्पताल और फिर दोबारा भर्ती कराए जाने के बाद भी उसकी हालत में सुधार नहीं है।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम प्रीति सिंह ने मामले की जांच शुरू कर दी है और तहसीलदार से जुड़ी पूरी पत्रावलियां तलब कर ली हैं। वहीं किसान के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और तहसीलदार महिमा मिश्रा पर खुला भ्रष्टाचार का आरोप लगा रहे हैं। बता दें, यह घटना न केवल तहसील स्तर की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यह दर्शाती है कि न्याय की आस में ग्रामीण किस हद तक टूट सकते हैं।
0
Share
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 13, 2025 07:01:59Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 13/7/2025
टॉपलाइन . देश भर में इन दिनों सुर्खियों में चल रहे यूपी के संभल में प्राचीन 68 तीर्थ और 19 कूप के साथ ही ऐसे कई प्राचीन मंदिर है जिनके साथ चमत्कारिक मान्यता जुड़ी है ..संभल जिले की चंदोसी तहसील क्षेत्र के बेरनी गांव में 5 वीं सदी का एक ऐसा ही प्राचीन शिव मंदिर है ,जिसमें मौजूद अनोखे और विशाल शिवलिंग के संदर्भ में मान्यता है कि भक्तों के अहंकार की भावना से बांहों में लेने पर यह शिवलिंग बांहों में नहीं आता ..जबकि भक्ति भावना से इस अनोखे शिवलिंग को बांहों में लिया जाए तो भोलेशंकर का यह अलौकिक शिवलिंग सहज ही भक्तों की बांहों में आ जाता है ..बताया जाता है , श्रावण माह में इस अनोखे शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए बड़ी संख्या में कांवड़ियों की भीड़ उमड़ती है।
इस शिवमन्दिर के इलाके में आज भी टीलों की खुदाई के दौरान प्राचीन मूर्तियां और सिक्के मिलते रहते है , ASI ने इस शिव मंदिर और आसपास के टीलों को अपने संरक्षण में लिया हुआ है , इस प्राचीन शिव मंदिर में पूरे वर्ष साधु संतों का जमाबड़ा लगा रहता है ।
पुरातत्व विभाग के अनुसार, इस शिव मंदिर का निर्माण 5वीं सदी में राजा बेन ने करवाया था. चंदौसी तहसील के इस क्षेत्र को राजा बेन की नगरी बताया जाता है. उन्हीं के नाम पर ही इस गांव का नाम बेरनी पड़ा है. विशाल टीले पर बसे इस गांव में खुदाई के दौरान आज भी 5वीं सदी की मूर्तियां और सिक्के निकलते रहते हैं. कहा जाता है कि कई शताब्दी पूर्व भवन के जीर्णोद्धार के लिए खुदाई की गई थी. शिवलिंग का दूसरा छोर जानने के लिए डेढ़ सौ फिट तक खुदाई हुई, लेकिन शिवलिंग की थाह नहीं मिली.
खुदाई में निकली थी भगवान शिव के चतुर्भुज रूप की मूर्ति
वर्ष 2010 में एक टीले की खुदाई के दौरान एक किसान को भगवान शिव के चतुर्भुज रूप की एक मूर्ती मिली थी. भारतीय पुरातत्व विभाग ने जांच के बाद इस मूर्ती को पांचवी सदी का बताया था. यह भव्य मूर्ती आज भी मंदिर में रखी हुई है. पुरातत्व विभाग ने गांव के सभी टीलों की खुदाई पर रोक लगाकर प्राचीन शिव मंदिर को सौन्दर्य करण के लिए पर्यटन विभाग को सौंप दिया.
3 बार हो चुका जीर्णोद्वार
इस प्राचीन शिव मंदिर का 3 बार जीर्णोद्वार हो चुका है. ग्रामीण बताते हैं कि पहली बार राजा बेन ने इस मंदिर का जीर्णोद्वार कराया था. इसके बाद वर्ष 2010 में अत्यधिक बरसात से मंदिर ढह कर पूरी तरह ध्वस्त हो गया, लेकिन यहां स्थापित शिवलिंग को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. यूपी के सीएम रहे मुलायम सिंह ने भी इस ,मंदिर के जीर्णोद्वार के लिए 10 लाख रुपये दिए थे. इसके अलावा पर्यटन विभाग ने भी 10 लाख रुपये आवंटित किए थे.
फाइल ,बाइट ..मंदिर के पुजारी
फाइल, बाइट ..प्रबंधक
फाइल ,बाइट ,ग्रामीण
।
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 13, 2025 07:01:07Jodhpur, Rajasthan:
*जोधपुर*
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जोधपुर में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जोधपुर के लोगों के लिए प्रदेश के लोगों के लिए और देश के लोगों के लिए सौभाग्य का विषय है वर्ल्ड कप बुल्गारिया में आयोजित हुआ उसमें ने केवल जोधपुर का नाम रोशन किया अभीतु पूरे देश का नाम रोशन किया है हम सब लोग गर्व के साथ में इन सबको बधाई देते हुए इनका अभिनंदन करते हैं और आने वाले समय में जो जोधपुर की प्रतिभाएं हैं वह और भी अधिक तरसी जा सके ताकि देश के का नाम हम इस खेल में नाम रोशन कर सके पिछले वर्षों में जोधपुर के प्लेयर्स ने बहुत सारे गेम्स में जूडो में बॉक्सिंग में बहुत अच्छा प्रदर्शन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया उसको देख करके हम सब लोग अभीभूत है ।
वही जलापूर्ति को लेकर ली गई बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि विस्तार से बातचीत की है जो सबसे बड़ी चिंता का विषय है वह है थर्ड फेस का कैनाल का समय से पीछे चलते जाना जिसको हम अपेक्षा करते थे कि पिछले साल पूरा हो जाएगा आज भी अभी तक भी समीक्षा में निकाल कर आया कि वह दिसंबर तक होगा निश्चित रूप से चिंता का विषय है क्योंकि जोधपुर की समस्याओं का समाधान का अधिकांश हिस्सा उसके साथ जुड़ा हुआ है । अधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि दिसंबर तक काम पूरा हो जाएगा ताकि आने वाली गर्मी में समस्या का सामना नहीं करना पड़े है ।
वही जनसुनवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जोधपुर में जब कभी भी समय मिलता है तो अपना दायित्व का निर्माण करने के लिए लोगों के बीच बैठता हूं और उनकी समस्याओं को सुनता हूं और निराकरण करने का प्रयास करता हूं और मुझे लगता है यह जनप्रतिनिधि का कर्तव्य भी होता है ।
वही अशोक गहलोत ने बिहार चुनाव को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था आपको दो दिन पहले भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला है उससे पहले आप लोगों को चर्चा करते हुए कहा था कि संविधान प्रदत व्यवस्था के अनुरूप चुनाव करवाना निष्पक्ष करवाना निर्विवाद रूप से करवाना यह चुनाव आयोग का प्रोडक्टिव है उनका अधिकार उनका दायित्व चुनाव आयोग चुनाव की निष्पक्षता के आधार पर इस का रिव्यू करता है वह उनके अधिकार क्षेत्र का विषय है इस मे किसी को संदेह करने की आवश्यकता नहीं लेकिन इसको राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश की गी वही मेरा तो प्रश्न दूसरा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश होने के बाद में भी यदि चुनाव आयोग जो है वोटर लिस्ट की समीक्षा करता है तब किन लोगों के पेट में दर्द हो रहा और क्यों हो रहा है इसकी जानकारी निश्चित रूप से करनी चाहिए ।
वही छात्रसंघ चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि देखिए मैं फलोदी में कल बात कही थी की कुछ लोगों को संविधान सत्ता से बाहर होने के बाद याद आता है वह जो है अपनी अनुकूलता के आधार पर नियमों को तय करते हैं नियमों की व्याख्या करते हैं उनकी प्रासंगिकता के ऊपर चर्चा करते हैं अशोक गहलोत साहब का कल मैं ट्वीट देखा की पंचायती राज व नगर निकाय के चुनाव और 5 साल में होना चाहिए । भारतीय जनता पार्टी की सरकार संविधान के व्यवस्थाओं के अनुरूप काम नहीं कर रहे और उसके अनुकूल उन्होंने उसके समर्थन में उन्होंने कुछ सुप्रीम कोर्ट के डिसीजंस को भी अंकित किया मेरा प्रश्न उनसे था कि यही कांग्रेस थे जिसे 13 साल तक पंचायती राज का चुनाव नहीं होने दिया तब आपको वह नियम कानून याद नहीं आए आपका समय में नगर निगम के चुनाव जो 2019 में होना डूयु था वो 2021 में हुआ तब वह नियम और कानून आपको नहीं दिखाई दिए थे राजस्थान में छात्र संघ के चुनाव को लेकर के उन्होंने टिप्पणी की मेरा प्रश्न यह है कि 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी अशांभवी हार को टालने के लिए कहीं गलत नॉरेटिव ने बन जाए छात्र संघ के चुनाव को रोकने का पाप किसने किया था वह पाप करने वाले लोग अब साधु बनकर के आ रहे हैं मैंने तो कल कहा था कि जिनके घर दूसरों के ऊपर पत्थर नहीं उछलना चाहिए ।
बाइट- गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री भारत सरकार
2
Share
Report
DSDevendra Singh
FollowJul 13, 2025 07:00:45Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- भरतपुर जिले के उच्चैन के गांव बहरारेखपुरा की महिलाएं आज आत्मनिर्भरता की मिसाल बन चुकी हैं।यहां एक समय था जब गांव की महिलाएं आर्थिक तंगी और सामाजिक सीमाओं के बीच जी रही थीं। लेकिन राजीविका परियोजना से जुड़ने के बाद
इनके जीवन में एक नई दिशा और उम्मीद की किरण जगी
है। राजीविका के स्वयं सहायता समूह SHG में शामिल होकर इन महिलाओं ने छोटी-छोटी बचतों से शुरुआत की। उन्हें न सिर्फ समूह के माध्यम से आर्थिक सहयोग मिला बल्कि निशुल्क प्रशिक्षण भी दिया गया। जिससे उन्होंने खुद के लिए रोज़गार के नए रास्ते खोले है। इन महिलाओं ने पेपर कवर, लिफाफे, फैंसी साड़ियां, सजावटी बैग और स्टोन वर्क जैसे उत्पाद बनाना शुरू किया है। जिससे इन महिलाओं को अब आय मिलना शुरू हो गई है।
0
Share
Report
Aonla, Uttar Pradesh:
आँवला बरेली : अलीगंज के रास्तों से होकर निकलने वाले रास्तों पर नहीं ढंके गए ट्रांसफार्मर शिकायत हालांकि की बिजली विभाग का कहना है कि जल्दी कर दिया जाएगा.
14
Share
Report
AWAnkit Waiker
FollowJul 13, 2025 06:36:38Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा में शनिवार को मध्यप्रदेश के महापौर की वार्षिक बैठक हुई, 11 जगहों के मेयर्स का आदिवासी रीति-रिवाजों व लोक नृत्य प्रस्तुतियां देकर स्वागत किया गया ,मंत्रियों ने महापौर को संबोधित किया,कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- मैं बहुत कड़वा बोलता हूं सभी आखिरी कार्यकाल समझकर काम करें
इधर प्रतिमा बागरी ने महापौरों से अगले 20 साल का सोचकर योजना बनाने की बात कही, कार्यक्रम समापन पर कर्मचारी संघ ने राज्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर नियमितीकरण की मांग की
4
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 13, 2025 06:36:04CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।किसान की हत्या न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव में एक किसान की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मृतक स्वर्गीय रामेश्वर यादव के पुत्र 58 वर्षीय किशोरी यादव अपने खेत का पटवन करने के बाद उसी खेत के बगल में बीच रोड के किनारे सोए हुए थे। इस दौरान पांच की संख्या में बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया। मृतक के पुत्र ने बताया कि पहले ननिहाल में बसे हुए है। वर्ष 2022 में सकलदीप यादव से मामूली झगड़ा हुआ था। जिसमें दोनों तरफ से पूर्व में कांड दर्ज कराया गया था। इसी मुकदमे को उठाने की धमकी लगातार बदमाशों के द्वारा किसान किशोरी यादव को दी जा रही थी। केस नहीं उठाने पर जान से मारने की धमकी भी थी। इसके पूर्व भी किसान किशोर यादव पर हमला हुआ था। जिसमें वह बाल बाल बच गए थे। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने सकलदीप यादव को फिलहाल पुलिस अभीरक्षा में ले लिया है एवं पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद पुलिस के एफएसएल कि टीम एवं डॉग स्क्वाड की टीम को बुलाया गया है। आपको बताने की नालंदा जिले में महज 24 घंटे के अंदर दो लोगों की गोली मारकर हत्या और एक किसान की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई। जिससे साफ स्पष्ट होता है कि अपराधियों के ऊपर से कानून का खौफ समाप्त हो चुका है।
बाइट।नुरुल हक़, एसडीपीओ
बाइट।मृतक का पुत्र
बाइट।मृतक का भतीजा
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
PKPankaj Kumar
FollowJul 13, 2025 06:35:57Motihari, Bihar:
तपती गर्मी एवं इंद्र भगवान के रूठने से भारत नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में जल संकट गहरा गया है। सीमा क्षेत्र में भूजलस्तर 17 से 28 मीटर नीचे चला गया है। रक्सौल एवं बिरंगज के लोग बूंद बूंद पानी के तरस गए है। रक्सौल एवं बिरंगज दोनों जगह जल का सामान्य रूप से संकट है। नेपाल के बिरगंज में पानी के टैंकर कम पड़े तो नेपाल प्रशासन ने अग्निश्मन वाहन को पानी सप्लाई में लगया गया है। बिरंगज महानगर पालिका के द्वारा प्रत्येक वार्डो में टैंकर एवं अग्निशमन विभाग के गाड़ी से पानी पहुँचा रहे है। पानी के लिए लोग लंबी लंबी लाइन लगा रहे है वही रक्सौल शहर में भी जल संकट का बड़ी समस्या है। लोगो के चापाकल सुख गए है। मोटर धोखा दे दिया है। मोटर से पानी आना बंद हो गया है। 25 वार्डो के नगर परिषद में मात्र 8 वार्ड में नलजल चालू है। बाकी 17 वार्डो में तीन टैंकर के भरोशे पानी सप्लाई किया जा रहा है। पानी की किल्लत के वजह से लोगो के दैनिक जीवन पर काफी प्रभाव पड़ा है। लोग का समय से खाना और नहाना छूट गया है। बूंद बूंद पानी के लिए नगर परिषद के टैंकर पर निर्भर रहना पड़ रहा है। स्थानीय स्तर पर टैंकर से पानी का राहत देनी की पहल किया जा रहा है जो ऊंट के मुंह में जीरा का समान है। रक्सौल नगर परिषद के समाजसेवी सह उप पार्षद पति राकेश कुशवाहा का कहना है की पानी सप्लाई के लिए बेहतर विकल्प पर विचार किया जा रहा है।अभी तीन टैंकर उपलब्ध है उसी के माध्यम पानी सप्लाई किया जा रहा है। बाईट - राकेश कुशवाहा -रक्सौल नगर परिषद उप सभापति पति(उजला टी शर्ट) बाईट - मंजीत कुमार - स्थानीय निवासी
0
Share
Report
RZRajnish zee
FollowJul 13, 2025 06:35:51Patna, Bihar:
रजनीश
पटना
Anchor शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ अपनी अलग और रचनात्मक गतिविधियों के लिए भी जाने जाते हैं,आज नवादा से लौटने के क्रम में लिट्टी सेकते और चाय बनाते तस्वीर सामने आई..बख्तियारपुर फोर लेन के पास डॉ एस सिद्धार्थ ने रोड साइड चाय लिट्टी की दुकान पर खुद लिट्टी सेकी और चाय बनाकर चाय की चुस्की लेते दिखे
3
Share
Report
Aonla, Uttar Pradesh:
आंवला बरेली आंवला के सर गंगाराम सरस्वती ज्ञानपीठ में विश्व हिंदू परिषद का एक परिचय सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें आँवला नगर के कई लोग मौजूद रहे।
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 13, 2025 06:35:15Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे 40 घंटे हो रही बारिश के बाद बारिश थमने के बाद लगातार लोग जलभराव से परेशान देखे जा रहे है ,नदी तालाब लबालब भरने के बाद उसके आसपास रहने वालो की मुसीबत बढी हुई है ,स्थानीय वार्ड नं 37 किशोर तालाब के किनारे मकानो के अंदर दो फुट तक पानी भर गया है ,बीती रात लोगो की मुसीबत मे बीती तो दिन भी मुसीबत भर है ,सड़को पर पानी भरने से लोग डूबकर निकलने को मजबूर है लेकिन प्रशासन की इस मुसीबत मे नही पहुंची ,नगरपालिका दाबे तो बहुत करती है बारिश से निपटने के इतंजाम किये है ,लेकिन यह हाल देखने से ऐसा नही लगता है।
बाईट-आराध्य मिश्रा -स्थानीय नागरिक
बाईट-सिद्वगोपाल -स्थानीय नागरिक
0
Share
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowJul 13, 2025 06:35:06Delhi, Delhi:
दिल्ली के वसंत विहार में सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ऑडी कार ने रौंदाआरोपी ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ा
घटना 09 जुलाई 2025, रात 01:45 बजे , शिवा कैंप के वसंत विहार इलाके मे हुई.
आरोपी ड्राइवर उत्स्व शेखर ऑडी कार रफ्तार तेज थी मेडिकल जांच मे नशे की हालत मिला
शिवा कैम्प मे रहने वाली महिला प्रत्येकदर्शी ने बताया कि ऑडी कार बड़ी तेज रफ्तार से आई और पांच लोगों पर कुचलते हुए आगे निकल गई ड्राइवर ने शराब पी हुई थी
लोकेशन..बसंत बिहार
एंकर... दिल्ली मे रहिस जादे ने तेज रफ्तार ऑडी कार से 5 पांच लोगो को कुचला दिल्ली पुलिस मिली जानकारी के अनुसार घटना जुलाई की है आरोपी ड्राइवर उत्स्व शेखर नोयडा से द्वारका की और जा रहा था बसंत बिहार इलाके शिवा कैम्प के लोगो सड़क के फुटपाथ पर सो रहे थे तेज रफ्तार कार ने सो रहे लोगो को कुचल दिया शिवा कैम्प रहने वाली कुसुम महिला महिला प्रत्यक्षदर्शी ने बताया देर रात को लाइट गईं हुई सभी घर से बहार निकले हुऐ थे अचानक तेज रफ्तार ऑडी कार आती है फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल कर आगे निकल जाती है फिर ऑडी कार एक गाड़ी में टककर मार देती है मौके पर पुलिस ने ड्राइवर को पकड़ा है ड्राइवर नशे की हालत मे था सीधा खडा भी नहीं हो पा रहा था इतनी शराब पी हुई थी आरोपी ड्राइवर और सभी घायलों को हॉस्पिटल ले जाती है पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों के नाम लधी उम्र 40 वर्ष
बिमला, उम्र 8 वर्ष
साबामी उर्फ चिरमा, उम्र 45 वर्ष
नारायणी, उम्र 35 वर्ष
रामचंदर, निवासी जिला भीलवाड़ा, राजस्थान, उम्र 45 वर्ष येसभी घायल व्यक्ति फुटपाथ पर सो रहे थे.
बाइट... कुसुम महिला प्रत्यक्षदर्शी शिव कैंप बसंत बिहार
पिटुसी... शरद भारद्वाज
0
Share
Report