Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mungeli495334

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण के लिए आंदोलन, सरकार को भेजा ज्ञापन

Jul 24, 2024 13:49:01
Mungeli, Chhattisgarh

मुंगेली में पदोन्नति में आरक्षण की मांग करते हुए गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ द्वारा अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर सीएम, शिक्षा मंत्री, सचिव एवं सामान्य प्रशासन विभाग के नाम DM को ज्ञापन सौंपा है। परिणामी वरिष्ठता के साथ पदोन्नति में आरक्षण देते हुए अनुसूचित जाति-जनजाति, पिछड़ा वर्ग आरक्षण को 9वीं अनुसूची में डालने के लिए छत्तीसगढ़ विधानसभा से प्रस्ताव पारित कर संविधान संशोधन को भारत सरकार को भेजने के लिए गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन ने चरणबध्द आंदोलन का ऐलान किया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNeha Sharma
Dec 03, 2025 23:18:51
25
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 03, 2025 23:18:38
Bihar:समस्तीपुर में एड्स जागरूकता कार्यक्रम के दौरान समस्तीपुर सदर अस्पताल में अजब गजब नारे लगे। अब यह नारा चर्चा का विषय बना हुआ है। सिविल सर्जन के सामने एनजीओ कर्मी द्वारा नारा लगाया गया, जब पति हो आवारा तो कंडोम ही सहारा। इस नारे को नर्सिंग स्कूल के छात्राओं से दोहराया भी गया। इस नारे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि अब सिविल सर्जन डॉक्टर एस के चौधरी का बताना है कि चुकी एड्स को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन था जिसमें एनजीओ द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था। नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं को बुलाया गया था। यहां पर एनजीओ कर्मी द्वारा ही यह नारा लगाया गया था। नारा थोड़ा उसे समय भी सुनने में अटपटा लगा था जिन्होंने कहा कि हालांकि इस नारे का उद्देश्य आम जनमानस तक सरल रूप में शब्द पहुंच सके इसके लिए इस तरह के नारे लगाए गए होंगे। जिससे स्वास्थ्य विभाग या एड्स कंट्रोल सोसाइटी का कोई लेना-देना नहीं है।
65
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 03, 2025 23:18:21
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:कुंभलगढ़ महोत्सव में नागाड़ों की धूम, ए ड्रम ओडिसी फ्रॉम राजस्थान में 21 कलाकारों की प्रस्तुति, कुंभलगढ़ महोत्सव में राजस्थान की ताल और लोक-परंपरा का अंदाज, कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा, कुंभलगढ़ एसडीएम सहित कई गणमान्य कार्यक्रम में मौजूद, राजसमंद। कुंभलगढ़ महोत्सव के रात्रि कालीन कार्यक्रम में राजस्थान की ताल और लोक-परंपरा एक बार फिर अपने शानदार अंदाज में नजर आई। ए ड्रम ओडिसी फ्रॉম राजस्थान नाम से आयोजित विशेष नगाड़ा कॉन्सर्ट के दौरान नगाड़ों की थाप ने स्पष्ट संदेश दिया कि राजस्थान का लोक-संगीत आज भी उतना ही जीवंत और असरदार है जितना सदियों पहले था। बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत तेज़ और दमदार नगाड़ों की थाप से हुई। राजस्थान का नागाड़ा जो शौर्य, उत्सव और परंपरा का प्रतीक माना जाता है इस प्रस्तुति का मुख्य आकर्षण रहा। थापों की गूंज किले की विशाल दीवारों से टकराकर एक ऐसा माहौल बना रही थी कुंभलगढ़ महोत्सव की विजय घोष किया जा रहा हो। मंच पर कुल 21 कलाकारों ने मिलकर प्रस्तुति दी। इनमें प्रमुख नगाड़ा वादक,लोक-गायक, पारंपरिक नृत्यांगनाएं और अंतरराष्ट्रीय संगीतकार शामिल थे। सभी कलाकारों ने मिलकर ढोल, नगाड़ा, भपो, चंग और लोक-नृत्य की लय को इस तरह पिरोया कि दर्शक केवल सुन ही नहीं रहे थे, बल्कि ताल को महसूस भी कर रहे थे। घूमर और लोक-नृत्य की भंगिमाओं ने प्रस्तुति को और रंगीन बना दिया। वैश्विक मंचों पर अपनी पहचान बना चुके कलाकार इस प्रस्तुति की खासियत यह रही कि इसमें शामिल अधिकांश कलाकार देश–विदेश के बड़े आयोजनों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। ये कलाकार इससे पहले जी- 20 शेरपा समिट, मोमासर उत्सव, पुष्कर मेला, हवा महल फেস্টिवल में भी प्रदर्शन कर चुके हैं। कुंभलगढ़ में इन्हीं अनुभवी कलाकारों ने एक बार फिर अपनी धुनों से दर्शकों को बांधे रखा। राजस्थान के पारंपरिक वाद्यों और विदेशी संगीतकारों के आधुनिक बीट्स के मेल ने ऐसा फ्यूज़न तैयार किया जिसने परंपरा में नई ऊर्जा भर दी। यह प्रस्तुति बताती है कि राजस्थान का लोक-संगीत समय के साथ नए रूप अपनाते हुए भी अपनी मूल आत्मा को संजोए हुए है। ए ड्रम ओडिसी फ्रॉम राजस्थान ने साबित किया कि राजस्थान का लोक-संगीत और ताल परंपरा न केवल क्षेत्र की पहचान है, बल्कि वैश्विक दर्शकों को भी अपनी ओर खींचने की क्षमता रखती है। कार्यक्रम में कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा, कुंभलगढ़ एसडीएम सहित कई गणमान्य देशी विदेश पर्यटक और स्थानीय लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।
37
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Dec 03, 2025 23:18:01
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने विशेष बच्चों के साथ बिताए पल, प्रशस्ति पत्र और अध्ययन सामग्री देकर किया प्रोत्साहित, दिव्यांग बच्चों की प्रस्तुतियां देख जिला कलक्टर हसीजा गदगद, कलक्टर हसीजा ने किया विद्यालय का बारीकी से निरीक्षण, बच्चों के आवास, भोजन, सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं पर जाहिर किया संतोष, राजसमंद की जागृति उच्च माध्यमिक विशिष्ट विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राजसमंद के जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने विशेष यानि दिव्यांग बच्चों के साथ समय बिताया, उनकी प्रस्तुतिया देखी और उन्हें प्रशस्ति पत्र व अध्ययन सामग्री प्रदान कर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा और उत्साह देखकर जिला कलक्टर हसीजा गदगद हो उठे। उन्होंने कहा कि विशिष्ट बच्चों को हर संभव सहयोग देना प्रशासन की प्राथमिकता है और ऐसे प्रयास समाज में संवेदनशीलता व सकारात्मकता को बढ़ाते हैं। इस मौके पर एडीएम नरेश बुनकर, डीएलएसए सचिव, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक दीपेन्द्र सिंह, विद्यालय संचालक राकेश परियानी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने विद्यालय का बारीकी से निरीक्षण भी किया। उन्होंने बच्चों के आवास, भोजन व्यवस्था, सुरक्षा और शिक्षण सुविधाओं का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया। स्कूल में संचालित स्मार्ट स्क्रीन आधारित आधुनिक शिक्षण पद्धति का लाइव डेमो भी उन्होंने देखा और इसकी सराहना की। कार्यक्रम के अंत में कलक्टर हसीजा ने कहा कि जिला प्रशासन विशिष्ट बच्चों के लिए हर संभव सहायता और अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है。
53
comment0
Report
KNKumar Nitesh
Dec 03, 2025 23:17:40
Forbesganj, Bihar:देश की सरहद की हिफाजत करने वाले परिवार को नही मिल रहा पुलिस से न्याय, भाई की हत्या के दो महीने से ज्यादा बीत जाने के बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नही होने से खौफ में परिवार,परिजनों को अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आस एंकर- नरपतगंज थानाक्षेत्र के डुमरिया निवासी मो सोहराब की 25 सितंबर की रात मवेशी चोरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसके बाद से सोहराब की हत्या में शामिल सिर्फ एक अपराधी की गिरफ्तारी हो पाई है जबकि कई अन्य अपराधी अब तक पुलिस गिरफ्तार नही पाई है जिससे पूरा परिवार दहशत के साये में जी रहा है और घर के बच्चे डर के कारण अपने ही घर मे कैद हैं, मृतक सोहराब के दो भाई भारतीय सेना में हैं और फिलहाल भारत चीन सीमा पर तैनात हैं , मृतक सोहराब की 6 बेटियां और 2 बेटे हैं लेकिन पिता की हत्या के बाद से अपराधियो के खौफ से बच्चों की पढ़ाई भी बंद है और परिजन इन्हें स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं , परिजनों ने अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए कई बार पुलिस के अधिकारियों से मिल कर गुहार भी लगाई है लेकिन पुलिस पूरे मामले में थिथिल है,मृत सोहराब की 80 वर्षिय माता बेटे की याद में रोते रोते बेहाल रहती है और सरकार से जल्द इंसाफ देने की मांग कर रही है जिससे उनके परिवार को खौफ के साये से मुक्ति मिले परिजनों को नई सरकार बनने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उम्मीद है कि उनकी गुहार उन तक पहुँचेगी और जल्द ही अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी
79
comment0
Report
MGMohd Gufran
Dec 03, 2025 23:17:16
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे पर संगम नगरी में उत्साह, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दौरे को लेकर यमुना तट पर हुई विशेष प्रार्थना, मां यमुना से रूस के साथ भारत के संबंध बेहतर होने की कामना की गई, बुधवार की देर शाम को प्रयागराज में यमुना के तट पर संगम वासियों ने की प्रार्थना, इस दौरान संगम वासियों के हाथों में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की एक साथ तस्वीर भी थी, पीएम नरेंद्र मोदी और रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के दीर्घायु होने की कामना की गई, संगम वासियों ने कहा भारत से रूस के संबंधों में प्रगाढ़ आए इसकी कामना मां यमुना से की गई है।
115
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Dec 03, 2025 23:16:52
Tonk, Rajasthan:टोंक टोंक में सहोदरा नदी में स्कार्पियो गिरी दो महिलाओ की मौत रणथम्बोर गणेश मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे 5 घायलो को अस्पताल में भर्ती करवाया गया... टोंक जिले के पीपलू थाना क्षेत्र में बुधवार की रात बड़ा हादसा उस समय पेश आया जब रणथम्बोर गणेश जी मंदिर से दर्शन कर लौट रहे एक परिवार की स्कार्पियो गाड़ी पीपलू क्षेत्र में सहोदरा नदी के पानी मे जा गिरी और कार में सवार 7 लोगों में से 2 महिलाओं की पानी मे डूबने से मौके पर ही मौत हो गई वही हादसे में घायल 5 लोगो को इलाज के लिए सआदत अस्पताल लाया गया हादसे की सूचना पर प्रसाशन के अधिकारी मौके ओर अस्पताल पंहुचे स्कार्पियो में सवार सभी लोग किशनगढ़ के बताए जा रहे हैं यह सभी यात्री रणथम्भौर गणेश मंदिर से वापस अपने घर लौट रहे थे ओर अचानक यह हादसा पेश आया हादसे के कारणों का अभी तक पता नही चल पाया है कि अचानक क्या हुआ कि गाड़ी पानी मे जा गिरी ।
37
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 03, 2025 23:16:35
55
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 03, 2025 23:16:14
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में दो युवकों पर फायरिंग करने वाले हिस्ट्रीशीटर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर सत्येंद्र और गोलू के पैर में लगी गोली, मामूली बात पर दो युवकों पर सतेंद्र और गोलू ने कर दी थी फायरिंग, फायरिंग में अनुज के सीने में लगी थी गोली, बीते रविवार की रात युवकों पर दोनों ने की थी फायरिंग, सतेंद्र के खिलाफ उरई कोतवाली में लिखा गया था हत्या के प्रयास का मुकदमा, जालौन के आटा थाने में दर्ज थे आधा दर्जन से अधिक मामले, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दे रही थी दबिश, गठित की गई थी टीमें, पुलिस को देख सतेंद्र और गोलू ने की पुलिस पर फायरिंग, जवाबी फायरिंग में घायल हुए सतेंद्र और गोलू, मुठभेड़ में घायल बदमाशों को जिला अस्पताल उरई में कराया गया भर्ती, मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचा, 2 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस और बाइक बरामद, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र के करमेर रोड पर हुई मुठभेड़, बाइट:- डॉ. दुर्गेश कुमार--एसपी जालौन
82
comment0
Report
APAbhay Pathak
Dec 03, 2025 23:15:51
44
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Dec 03, 2025 23:15:39
52
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Dec 03, 2025 18:50:31
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है जहां पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। 531 पेटी विदेशी शराब बरामद हुआ है, 3100 लीटर विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया है। शराब की यह बड़ी खेप यूपी से बिहार लाई जा रही थी। गुप्त सूचना पर पुलिस ने मुफ्फसिल थाना के ठीक सामने एक ट्रक को पकड़ा जिसमें भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ। ट्रक का चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि बेतिया एसपी को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर मुफ्फसिल थाना ने जाल बिछाकर बेतिया मोतिहारी मुख्यमार्ग पर ट्रक को पकड़ा है। एसडीपीओ ने बताया है पुलिस चालक से पूछताछ कर रहे हैं।
234
comment0
Report
ADArvind Dubey
Dec 03, 2025 18:50:15
Obra, Uttar Pradesh:सोनभद्र जनपद के रॉबर्ट्सगंज राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में छात्र का शव पंखे से लटका मिला है। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन छात्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह अब भी अबूझ पहेली बना हुआ है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। वहीं सूचना पाकर मृतक के चाचा मौके पर पहुंच चुके हैं, जबकि अन्य परिजन बलिया से रवाना हो चुके हैं। रॉबर्ट्सगंज के लोढ़ी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रथम वर्ष के छात्र युवराज सिंह (18 वर्ष) का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। युवराज, जयप्रकाश नगर ख्वासपुर, बलिया का रहने वाला था और हॉस्टल के जिस कमरे में रहता था, वहां कुल तीन छात्र रहते थे। पुलिस के अनुसार 27 नवंबर से दो अन्य छात्र बाहर गए हुए थे, इसलिए घटना के समय युवराज कमरे में अकेला था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक साक्ष्य संकलित किए। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन युवक ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। सबसे अहम बात, मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। न कोई स्पष्ट कारण, न कोई विवाद, न कोई संकेत यही वजह है कि युवराज द्वारा उठाया गया कदम now अबूझ पहेली बन गया है। सूचना मिलने पर मृतक के चाचा मौके पर पहुंच गए हैं, जबकि परिवार के अन्य सदस्य बलिया से घटनास्थल के लिए निकल चुके हैं। परिजनों के आने के बाद पुलिस आगे की विधिक कार्रवाइयों को आगे बढ़ाएगी। इस बीच, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वे हर पहलू से जांच कर रही है। क्या युवक किसी मानसिक दबाव में था, किसी विवाद या डर का सामना कर रहा था या पढ़ाई पारिवारिक या निजी कारण या फिर कोई और परिस्थिति जिसने उसे ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर किया। फिलहाल, कारण साफ नहीं है और जांच जारी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और डिजिटल/तकनीकी साक्ष्यों से ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
266
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 03, 2025 18:49:52
Jaipur, Rajasthan:प्रदेश में सोसाइटी पट्टों की रजिस्ट्री को लेकर नियम कड़े कर दिए गए हैं। राज्य सरकार ने रजिस्ट्रेशन एक्ट-2021 में किए गए संशोधन को लागू कर दिया। जिसके बाद बिना भू-रूपांतरण (कन्वर्जन) और 90ए के सोसायटी पट्टों की रजिस्ट्री नही होगी। नए प्रावधानों के लागू होते ही पूरे प्रदेश में रजिस्ट्री कार्यालयों में कामकाज लगभग ठप रहा। कई जगह उप रजिस्ट्रार स्तर पर इस आदेश की व्याख्या और अमल को लेकर भ्रम की स्थिति देखी गई। नोटिफिकेशन के अनुसार, यदि बिना कन्वर्जन और 90ए वाले प्लॉट की रजिस्ट्री होती है। तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित सब रजिस्ट्रार पर होगी। इसी कारण उप रजिस्ट्रार अब केवल उन्हीं पट्टों की एंट्री ले रहे हैं जिनमें भूखंड मालिक कन्वर्जन या 90ए के अधिकृत दस्तावेज पेश कर रहे हैं। उधर नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही मुद्रा के पंजीयन से जुड़े अधिवक्ताओं ने इसका विरोध शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है इस बदलाव का उद्देश्य सरकारी जमीन, एससी-एसटी वर्ग की जमीन और कृषि भूमि के गलत तरीके से बेचान को रोकना है। काश्तकारी अधिनियम के तहत एससी-एसटी की भूमि केवल उसी श्रेणी के व्यक्ति को बेची जा सकती है, लेकिन कई सोसाइटी संचालक इन जमीनों को खरीदकर बिना कन्वर्जन के प्लॉटिंग कर देते थे, जिससे बाद में गंभीर विवाद सामने आते थे। नए प्रावधान इसी स्थिति को रोकने के लिए लागू किए गए हैं। नियम सख्त होने का सीधा असर उन लोगों पर पड़ा है, जिन्होंने सोसाइटी से प्लॉट तो खरीद लिया, लेकिन उनके पास कन्वर्जन या 90ए की मंजूरी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है। अगर सोसाइटी यह कागज उपलब्ध नहीं करवाती, तो खरीदारों को अब जेडीए और जिला प्रशासन के दफ्तरों के चक्कर काटकर कन्वर्जन-90ए की स्वीकृति लेनी होगी। वकीलों ने भी इस आदेश का विरोध करते हुए कहा है कि इससे आमजन का काम और अधिक जटिल हो जाएगा। प्रदेश में कुल रजिस्ट्री में लगभग 60 प्रतिशत हिस्सा सोसाइटी पट्टों का होता है। सरकार का मानना है कि अब हर कॉलोनी काटने से पहले कन्वर्जन और 90ए करवाना अनिवार्य होगा। जिससे कन्वर्जन चार्ज और फीस के रूप में राजस्व में बढ़ोतरी होगी। साथ ही बिना अनुमोदन की कॉलोनियों और विवादित जमीनों पर होने वाले सौदों में कमी आएगी। नए कानून के तहत अब एग्रीमेंट टू सेल, पावर ऑफ अटॉर्नी, प्रमोटर-डेवलपर एग्रीमेंट, लीज एग्रीमेंट, कंसेशन एग्रीमेंट, टाइटल डीड जमा करने संबंधित दस्तावेज, सेल सर्टिफिकेट, ट्रस्ट, मोर्गेज, गिफ्ट, एक्सचेंज, रिलिनक्विशमेंट और इसी श्रेणी के अन्य दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो गया है। इनमें से पहले कई दस्तावेज वैकल्पिक रजिस्ट्रेशन कैटेगरी में थे लेकिन अब बिना रजिस्ट्री ये दस्तावेज वैध नहीं माने जाएंगे। इसके अलावा डिजिटल रजिस्ट्रेशन प्रणाली को भी व्यापक रूप से शामिल किया गया है। अब दस्तावेज ई-प्रेजेंटेशन के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कार्यालय में भेजे जा सकेंगे। ऐसे मामलों में व्यक्तिगत उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। दोनो पक्षकारों के बायोमेट्रिक, फोटोज और डिजिटल रिकॉर्डिंग अनिवार्य रूप से दस्तावेज में संलग्न होंगे।
176
comment0
Report
Advertisement
Back to top