
मुंगेली व्यापार मेला: 26 नवंबर से भव्य आयोजन की शुरुआत
स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी द्वारा हर साल आयोजित होने वाला मुंगेली व्यापार मेला अब "मुंगेली का त्योहार" कहा जाने लगा है। इस बार मेले का आठवां संस्करण 26 नवंबर को वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में शाम 7 बजे रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू होगा। यह 6 दिवसीय मेला 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। मेला स्थानीय लोगों और आसपास के निवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है, जिसका वे पूरे साल बेसब्री से इंतजार करते हैं।
मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गिरिधारी नायक ने जेल,अस्पताल, ,वृद्धाश्रम व छात्रावास का किया अवलोकन
मुंगेली- छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री गिरिधारी नायक ने आज मुंगेली जिले के भ्रमण के दौरान कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ जिला जेल,जिला अस्पताल,थाना,शाला भवन, वृद्धाश्रम,बाल संरक्षण गृह और शासकीय प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास रामगढ़ का अवलोकन किया।
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के काफिले की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मारी, युवक गंभीर घायल
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के काफिले में शामिल एक वाहन ने जुनापारा के पास एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा उस समय हुआ जब उपमुख्यमंत्री बिलासपुर से लोरमी आ रहे थे। वाहन का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। युवक, जो भौंराकछार गांव का निवासी है, गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका पैर टूट गया है। घायल युवक को मुंगेली जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
मुंगेली में मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा आदिवासी
मुंगेली जिले के सुदूर वनांचल में रहने वाले राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा आदिवासी कई वर्षों से सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार से आस लगाए बैठे हैं। जिले के बनने के 14 साल बाद भी प्रशासन उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं निकाल पाया है। हर कुछ महीनों में 50 किलोमीटर दूर से ये आदिवासी जिला मुख्यालय आकर अपनी मांगों को लेकर गुहार लगाते हैं।
जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े ने विधायक पुन्नूलाल मोहले को दिलाई भाजपा की सदस्यता
जांजगीर लोकसभा के सांसद कमलेश जांगड़े ने अपने रेफरल कोड से विधायक पुन्नूलाल मोहले को भाजपा की नई सदस्यता दिलाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक पुन्नूलाल मोहले ने बताया कि पिछली बार जिले में 50 हजार लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई थी जबकि इस बार 2024 में 1 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। सक्रिय कार्यकर्ताओं को 50 लोगों और बूथ स्तर पर 200 लोगों को भाजपा में जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। इस कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।