Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Anil Patre Zee Mpcg
Mungeli495334

मुंगेली व्यापार मेला: 26 नवंबर से भव्य आयोजन की शुरुआत

Anil Patre Zee MpcgAnil Patre Zee MpcgNov 25, 2024 02:56:57
Mungeli, Chhattisgarh:

स्टार्स ऑफ टुमारो वेलफेयर सोसायटी द्वारा हर साल आयोजित होने वाला मुंगेली व्यापार मेला अब "मुंगेली का त्योहार" कहा जाने लगा है। इस बार मेले का आठवां संस्करण 26 नवंबर को वीर शहीद धनंजय सिंह स्टेडियम में शाम 7 बजे रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू होगा। यह 6 दिवसीय मेला 26 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। मेला स्थानीय लोगों और आसपास के निवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र होता है, जिसका वे पूरे साल बेसब्री से इंतजार करते हैं।

0
comment0
Report
Mungeli495334

मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष गिरिधारी नायक ने जेल,अस्पताल, ,वृद्धाश्रम व छात्रावास का किया अवलोकन

Anil Patre Zee MpcgAnil Patre Zee MpcgNov 21, 2024 08:58:55
Mungeli, Chhattisgarh:

मुंगेली- छत्तीसगढ़ मानवाधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री गिरिधारी नायक ने आज मुंगेली जिले के भ्रमण के दौरान कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के साथ जिला जेल,जिला अस्पताल,थाना,शाला भवन, वृद्धाश्रम,बाल संरक्षण गृह और शासकीय प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास रामगढ़ का अवलोकन किया। 

1
comment0
Report
Mungeli495334

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के काफिले की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मारी, युवक गंभीर घायल

Anil Patre Zee MpcgAnil Patre Zee MpcgSept 07, 2024 04:17:38
Mungeli, Chhattisgarh:

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के काफिले में शामिल एक वाहन ने जुनापारा के पास एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा उस समय हुआ जब उपमुख्यमंत्री बिलासपुर से लोरमी आ रहे थे। वाहन का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। युवक, जो भौंराकछार गांव का निवासी है, गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका पैर टूट गया है। घायल युवक को मुंगेली जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

1
comment0
Report
Mungeli495334

मुंगेली में मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा आदिवासी

Anil Patre Zee MpcgAnil Patre Zee MpcgSept 05, 2024 10:03:12
Mungeli, Chhattisgarh:

मुंगेली जिले के सुदूर वनांचल में रहने वाले राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा आदिवासी कई वर्षों से सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार से आस लगाए बैठे हैं। जिले के बनने के 14 साल बाद भी प्रशासन उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं निकाल पाया है। हर कुछ महीनों में 50 किलोमीटर दूर से ये आदिवासी जिला मुख्यालय आकर अपनी मांगों को लेकर गुहार लगाते हैं। 

0
comment0
Report
Advertisement
Munger811201

जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े ने विधायक पुन्नूलाल मोहले को दिलाई भाजपा की सदस्यता

Anil Patre Zee MpcgAnil Patre Zee MpcgSept 05, 2024 04:11:20
Munger, Bihar:

जांजगीर लोकसभा के सांसद कमलेश जांगड़े ने अपने रेफरल कोड से विधायक पुन्नूलाल मोहले को भाजपा की नई सदस्यता दिलाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक पुन्नूलाल मोहले ने बताया कि पिछली बार जिले में 50 हजार लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई थी जबकि इस बार 2024 में 1 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। सक्रिय कार्यकर्ताओं को 50 लोगों और बूथ स्तर पर 200 लोगों को भाजपा में जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। इस कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top