छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के काफिले की गाड़ी ने बाइक सवार को टक्कर मारी, युवक गंभीर घायल
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव के काफिले में शामिल एक वाहन ने जुनापारा के पास एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा उस समय हुआ जब उपमुख्यमंत्री बिलासपुर से लोरमी आ रहे थे। वाहन का टायर फटने से वह अनियंत्रित हो गया और बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। युवक, जो भौंराकछार गांव का निवासी है, गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका पैर टूट गया है। घायल युवक को मुंगेली जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
मुंगेली में मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा आदिवासी
मुंगेली जिले के सुदूर वनांचल में रहने वाले राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा आदिवासी कई वर्षों से सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए सरकार से आस लगाए बैठे हैं। जिले के बनने के 14 साल बाद भी प्रशासन उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान नहीं निकाल पाया है। हर कुछ महीनों में 50 किलोमीटर दूर से ये आदिवासी जिला मुख्यालय आकर अपनी मांगों को लेकर गुहार लगाते हैं।
जांजगीर सांसद कमलेश जांगड़े ने विधायक पुन्नूलाल मोहले को दिलाई भाजपा की सदस्यता
जांजगीर लोकसभा के सांसद कमलेश जांगड़े ने अपने रेफरल कोड से विधायक पुन्नूलाल मोहले को भाजपा की नई सदस्यता दिलाई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में विधायक पुन्नूलाल मोहले ने बताया कि पिछली बार जिले में 50 हजार लोगों को भाजपा की सदस्यता दिलाई गई थी जबकि इस बार 2024 में 1 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। सक्रिय कार्यकर्ताओं को 50 लोगों और बूथ स्तर पर 200 लोगों को भाजपा में जोड़ने का लक्ष्य दिया गया है। इस कार्यक्रम में भाजपा के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ D.ed-B.ed संघ का आंदोलन: 33 हजार शिक्षकों को भर्ती की मांग
छत्तीसगढ़ D.ed-B.ed संघ ने 33 हजार शिक्षक भर्ती की मांग और युक्तियुक्तकरण का विरोध करते हुए एक बड़ा आंदोलन शुरू किया। यह आंदोलन 5 सितंबर शिक्षक दिवस से प्रारंभ होगा, जब प्रदेश के सभी जिलों में जिला स्तरीय प्रदर्शन कर CM विष्णुदेव साय को ज्ञापन सौंपा जाएगा। इसके बाद 21 सितंबर से राजधानी रायपुर में एक बड़ा जन आंदोलन आयोजित किया जाएगा। इस आंदोलन की रणनीति तैयार करने के लिए संघ के प्रदेशाध्यक्ष दाऊद खान की उपस्थिति में मुंगेली के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में बैठक आयोजित की गई।
मनियारी नदी में डूबी 10 वर्षीय बच्ची का शव किया गया बरामद
कबीरधाम जिले के खुड़िया में सोमवार शाम को मनियारी नदी की कारीडोंगरी पुलिया से गिरकर लापता हुई 10 वर्षीय बच्ची का शव मंगलवार को बरामद किया गया। पंडरिया के डोमनपुर निवासी दिशा अपने परिवार के साथ खुड़िया बांध देखने गई थी। वापसी पर सेल्फी लेते समय वह तेज बहाव में गिर गई। भारी बारिश के कारण नदी में बाढ़ थी। एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कंसारा एनीकट के पास झाड़ियों में उसका शव बरामद किया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
फास्टरपुर में जमीन विवाद में दो सगे भाइयों की हत्या, सभी परिवारजन शामिल
फास्टरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुधवारा में दो सगे भाइयों की हत्या आपसी रंजिश और जमीन विवाद के चलते कर दी गई। इस हत्या में पिता और भाइयों की पत्नियां भी शामिल हैं। आरोपी के सात बेटे हैं। इन सात भाइयों के बीच जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था जिसके कारण वे दो गुटों में बंट गए थे। हत्या के समय दूसरे गुट के दो भाई खेत पर काम कर रहे थे।
छत्तीसगढ़ में नशे में धुत पति ने ली पत्नी की जान, मामला हुआ दर्ज
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तिलक वार्ड 17 में एक शराबी पति ने अपनी पत्नी की जान ले ली। आरोपी पति नशे का आदी था और नशे में अक्सर पत्नी के साथ गाली-गलौच और मारपीट करता था। 20 अगस्त को मृतका ने अपनी मां को फोन पर बताया कि पति नशे में धुत हो कर धमकी दे रहा है। जब मां बेटी के घर पहुंची, तो पता चला कि उसे अस्पताल ले जाया गया है। गंभीर हालत में मृतका को सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
BJP सदस्यता अभियान 2024 की कार्यशाला के चलते की गई बैठक
भाजपा ने 2024 सदस्यता अभियान के तहत कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की। प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सदस्यता जोड़ने की प्रक्रिया समझाई और सरल एप व नमो एप का उपयोग बताया। 1 सितंबर से 25 सितंबर तक अभियान चलेगा, जिसमें एक लाख 50 हजार नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य है। 6 सौ 59 बूथों पर 200-200 सदस्य बनाने का टारगेट रखा गया है।
बलौदाबाजार घटना को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाए
बलौदाबाजार की घटना को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर बेगुनाहों की गिरफ्तारी का आरोप लगाया। मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि उपद्रवी तत्वों की वजह से हुई घटना की जिम्मेदारी छुपाने के लिए निर्दोषों को गिरफ्तार किया जा रहा है। विधायक देवेंद्र यादव पर बिना सबूत के गिरफ्तारी की गई और सतनामी समाज के युवाओं के साथ मारपीट की गई है।
मुंगेली में 5 बाइक चोर समेत 3 गिरफ्तार, एटीएम लुटेरा भी जेल भेजा गया
मुंगेली में पुलिस ने पांच मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चोर शिवकुमार, श्रवण कुमार और ईश्वर कुमार को गिरफ्तार किया। इनसे लगभग 2.28 लाख रुपये की बाइकें बरामद हुईं। साथ ही, एटीएम से रुपये लूटने वाले आरोपी को भी जेल भेजा गया। सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।
आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मुंगेली में भारत बंद, देखें वीडियो
आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ मुंगेली में भारत बंद का पूरा असर देखने को मिला। शहर की सभी दुकानें बंद रहीं और सभी संगठनों तथा चैम्बर ऑफ कामर्स ने बंद का समर्थन किया। इमरजेंसी के लिए मेडिकल और अस्पताल खुले रहे, जबकि परिवहन सेवा चालू रही। आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति, भीम रेजिमेंट और अन्य संगठनों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। सुरक्षा के लिए चौक-चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
सरगांव में शराब के लिए पैसे न देने पर युवक की हत्या
सरगांव थाना क्षेत्र का मामला है जहां महज 24 घंटे के भीतर गुत्थी सुलझा ली गई। आरोपी ने शराब पीने के लिए 500 रुपये उधार मांगे। युवक पैसे देने से मना करने पर आरोपी ने अपने तीन दोस्तों के साथ मिलकर लाठी, डंडा और कुदाली से हमला किया, जिससे युवक की जान चली गई। सरगांव पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने चारों आरोपियों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मुंगेली जिला के स्थानीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में मनाया गया 78वें स्वतन्त्रता दिवस
15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुंगेली MLA पुन्नूलाल मोहले ने जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में ध्वजारोहण कर नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने परेड का निरीक्षण कर CM विष्णुदेव साय के संदेश का वाचन किया, जिसमें शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। समारोह के अंत में शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और खुशहाली के प्रतीक तीन रंगों के गुब्बारे आसमान में छोड़े गए और सशस्त्र गार्ड द्वारा हर्ष फायर किया गया।
मुंगेली में जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति के कारण अधूरे काम से हो रही है परेशानी
मुंगेली जिले में 2019 से शुरू हुई जल जीवन मिशन योजना की प्रगति धीमी है। 674 गांवों में पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों की अव्यवस्थित खुदाई की गई है। कई जगह टंकियां नहीं बनीं, जो बनीं वे गुणवत्ताहीन हैं। उप मुख्यमंत्री ने कुछ टंकियों को तुड़वाने का आदेश दिया। पाइपों में लीकेज और लेवल की समस्या के कारण कई घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा। बारिश में खुदी सड़कें कीचड़ में तब्दील हो गई हैं। योजना की धीमी गति और अधूरे कार्य से स्थानीय लोग परेशान हैं।
प्रदीप मिश्रा और डिप्टी सीएम अरुण साव ने लोरमी में शिवमहापुराण कथा की तैयारियों का लिया जायजा
प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा शिवमहापुराण कथा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के डिप्टी सीएम अरुण साव के साथ लोरमी पहुंचे। रविवार को लोरमी में एकदिवसीय शिवमहापुराण कथा का आयोजन होगा। कार्यक्रम की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद प्रदीप मिश्रा लोरमी पहुंचे हैं। डिप्टी सीएम अरुण साव ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डिप्टी सीएम ने सभी को मिलकर कथा को सफल बनाने का संदेश दिया।
सरकार के अहम फैसले पर अब राज्य के मजदूरों को भटकना नही पड़ेगा
सरकार ने मजदूरों के हक में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब जो मजदूर एक राज्य से दूसरे राज्य में काम करने या जीवन यापन के लिए जाते हैं, उनकी समस्याओं का समाधान वहीं उपलब्ध होगा। इससे उन्हें बंधक बनाए जाने, मजदूरी का भुगतान न मिलने, और अन्य शोषण की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। सहायता केंद्र खुलने से उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान और न्याय प्राप्त होगा। मुंगेली पहुंचे भाजपा के धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने इस फैसले को मजदूरों के हित में बताया।
स्वतंत्रता दिवस के पूर्व बीजेपी का हर घर तिरंगा अभियान
मुंगेली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीजेपी 'हर घर तिरंगा अभियान' और 'विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस' मनाने जा रही है। यह अभियान 11 अगस्त से शुरू होगा और तीन दिन चलेगा। 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका स्मरण दिवस भी मनाया जाएगा। बीजेपी के जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में धरसीवां विधायक अनुज शर्मा और क्षेत्रीय विधायक पुन्नूलाल मोहले समेत पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। पूरे प्रदेश में हर घर पर तिरंगा फहराया जाएगा और तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
जल जीवन मिशन योजना की धीमी प्रगति से मुंगेली जिले की सड़कों की हालत बेहाल
2019 से मुंगेली जिले में शुरू हुई केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना की प्रगति बेहद धीमी रही है। पाइप लगाने के काम के चलते जिले भर के 674 गांवों की सड़कों को बेतरतीब तरीके से खोद दिया गया है जिन्हें ऐसे ही छोड़ दिया गया है। कुछ जगहों पर सड़कों को बीचोबीच खोद दिया गया जबकि कुछ जगहों पर टंकियों की गुणवत्ता खराब होने के कारण डिप्टी सीएम ने उन्हें तुड़वाया। पाइपों में लीकेज और ऊंच-नीच की समस्याओं के कारण कई घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है।
जिले के 64 तीर्थयात्री करेंगे अयोध्या दर्शन, विधायक, DM व SSP ने हरी झंडी दिखाकर दल को किया रवाना
मुंगेली में CM विष्णुदेव साय सरकार द्वारा छत्तीसगढ़वासियों को अयोध्या धाम के दर्शन कराने के लिए श्रीरामलला दर्शन योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के तहत तीर्थयात्रियों को अयोध्या में रामलला का दर्शन कराया जा रहा है। इसी क्रम में मुंगेली विधायक पुन्नूलाल मोहले, डीएम राहुल देव, वरिष्ठ एसपी गिरिजा शंकर जायसवाल ने आज 64 यात्रियों के दल को जिला कलेक्टोरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने तीर्थयात्रियों का गुलाल व पुष्पाहार से स्वागत कर यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी।
स्कूल जतन, जल जीवन मिशन के कार्यों को गंभीरतापूर्वक करें - कलेक्टर
मुंगेली के कलेक्टर राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में दूर-दराज से आए गांव, गरीब और आमजनों की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल भी मौजूद रहे। जनदर्शन में कुल 102 आवेदन प्राप्त हुए। ग्राम फुलवारी कला के तारन कुमार ने स्कूल जतन योजना के तहत शासकीय प्राथमिक शाला की मरम्मत की मांग की, जिसे कलेक्टर ने गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
अंतर्राज्यीय गौ तस्करों के खिलाफ मुंगेली पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही
मुंगेली पुलिस ने अंतर्राज्यीय गौतस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पशुओं से भरी ट्रक सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली कि पथरियां मोड़ के आसपास मेन रोड में कुछ लोग गाय व बछड़े को एक ट्रक में लोडकर रहे हैं। जिसके लिए पुलिस टीम ने संबलपुर रोड पर नाकेबंदी की। इस दौरान बादल पात्रे ने जोखिम उठाते हुए ट्रक का पीछा किया व ट्रक को रोकने में सफल रहे। पूछताछ के समय ड्राइवर ने पथरियां होते हुए रायपुर की ओर भागने की कोशिश की। पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए आरोपी को पकड़ लिया।
सांसद तोखन साहू ने हरेली त्यौहार पर दी बधाई, किसानों के महत्व और परंपराओं को अक्षुण्य रखने का आह्वान
बिलासपुर लोकसभा के सांसद और केंद्रीय शहरीय विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने हरेली त्यौहार के अवसर पर भाजपा कार्यालय पहुंचकर प्रदेश और देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह किसानों का सबसे बड़ा त्यौहार है और हमें अपने नैतिक मूल्यों और पुरानी परंपराओं को बनाए रखना चाहिए। यह त्यौहार एक स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देता है और लोगों को आपस में जोड़ता है।
छत्तीसगढ़ में धूमधाम से मनाया गया हरेली त्यौहार, किसानों ने की कृषि औजारों की पूजा
आज छत्तीसगढ़ में अन्नदाता किसानों का प्रमुख त्यौहार "हरेली" बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। सावन माह की अमावस्या को मनाए जाने वाले इस त्यौहार पर किसान अपने खेतों की बोवाई-रोपाई के बाद अपने कृषि औजारों को धोकर घर के आंगन में एकत्र करते हैं और उनकी पूजा करते हैं। गुड़ और आटे से बने पकवान "चीला" का भोग लगाकर नारियल फोड़ते हैं और अच्छे फसल की कामना करते हैं। बच्चों ने गेड़ी बांधकर खेला, जबकि युवाओं ने नारियल फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया।
छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ द्वारा शिक्षकों की मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा आवेदन
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ ने वरिष्ठ प्रभावित शिक्षकों की मांगों को लेकर DM को CM के नाम आवेदन सौंपा। संघ ने सहायक शिक्षकों की वरिष्ठ सूची 01/04/24 की स्थिति में शीघ्र जारी करने, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक के रिक्त पदों को जल्द भरने, एकल शिक्षिकीय स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था करने व जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति बैठक आयोजित करने की मांग की। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन पूर्व स्थानांतरित व्याख्याताओं-सहायक शिक्षकों की निर्धारण को सामान्य विभाग के नियम 1998 के तहत करने की मांग की।
लोरमी में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा पर प्रशासन की अनुमति पर विवाद
मुंगेली जिले के लोरमी में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा का आयोजन 2 अगस्त से 8 अगस्त तक गायत्री मंदिर के पीछे ढोलगी रोड में प्रस्तावित है। आयोजन को लेकर लोरमी युवा मंडल आयोजन समिति युद्ध स्तर पर तैयारियों में जुटी है। इस महाकथा को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह बना हुआ है, लेकिन प्रशासन ने 6 विभागों की अभिमत के आधार पर कार्यक्रम की अनुमति देने से इंकार कर दिया है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष है।
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने लोरमी में संगवारी योजना का किया शुभारंभ
उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज मुंगेली के लोरमी में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने ग्राम डोंगरिया में वृक्षारोपण किया और लोरमी के मानस मंच में चार नवगठित नगर पालिकाओं मंदिर हसौद, बांकी मोगरा, पंडरिया और लोरमी—में "संगवारी योजना" का शुभारंभ किया। साव ने बताया कि इस योजना के तहत 27 प्रकार के दस्तावेज बनाकर लोगों के घरों तक पहुंचाए जाएंगे। यह सुविधा 14 नगर निगम और 44 नगर पालिकाओं में उपलब्ध होगी जिससे लोगों को लाभ मिलेगा और उनकी परेशानियों का समाधान होगा।