छत्तीसगढ़: बीजापुर में 103 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, 1.06 करोड़ का इनामी गिरोह सरेंडर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ी सफलता मिली है। यहां 103 माओवादी पुलिस और CRPF के सामने आत्मसमर्पण कर दिए। बीजापुर एसपी डॉ. जीतेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि इन माओवादियों पर कुल 1.06 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वालों में कई कुख्यात नक्सली भी शामिल हैं, जो लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर थे। बताया जा रहा है कि सरकार की पुनर्वास नीति और लगातार हो रही सुरक्षा बलों की कार्रवाई का असर अब दिखने लगा है। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|