Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Durg490024

जामुल में गाय को बचाने के चक्कर में ट्रक पलटी, यातायात हुआ बाधित

Sept 26, 2024 09:29:13
Jamul, Chhattisgarh

जामुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चालक ने सुरक्षित बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद ट्रक के पलटने से भिलाई-अहिवारा मार्ग पर यातायात बाधित हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत यातायात विभाग को सूचित किया, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया गया।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRishikesh Kumar
Nov 04, 2025 10:33:50
CHANDI, Harnaut, Bihar:दरभंगा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए पप्पू-अप्पू टप्पू वाले बयान पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा मंगलवार को बिहार शरीफ पहुंचे। उन्होंने राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सीएम योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ का बयान बेहद अटपटा और बाहियात है। उन्होंने कहा कि ऐसी भाषा किसी साधु-संत की नहीं हो सकती। नाम योगी आदित्यनाथ है लेकिन भाषा योगी जैसी नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस तरह के बदजुबानी वाले बयान को कभी माफ नहीं करे.योगी आदित्यनाथ को बिहार के लोगों को अपना काम बताना चाहिए, हम पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। हम बीस सालों से सत्ता से बाहर हैं, और आप इतने सालों से सरकार में हैं आप अपना हिसाब दें। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के व्यान को लेकर भी पवन खेड़ा ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में इस वक्त गुंडाराज कायम है। यहां दिनदहाड़े गोली चलाकर हत्या कर दी जाती है और आरोपी बाइज्जत जेल पहुंचा दिए जाते हैं। जब एक प्रत्याशी खुलेआम गोली चलाता है और उसका नाम केस में आने के बावजूद उसे सम्मान के साथ जेल भेजा जाता है, तो इसे गुंडाराज नहीं तो और क्या कहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टे वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती। उन्होंने कहा कि यह बयान शर्मनाक और मानसिक दिवालियापन का परिचायक है। प्रधानमंत्री का यह बयान बेहद शर्मनाक है। शायद यही उनकी मानसिकता और सियासी सोच रही है।योगी और पीएम पर पवन खेड़ा का हमला बोले भाषा में न मर्यादा, न संस्कार
0
comment0
Report
Nov 04, 2025 10:33:42
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Nov 04, 2025 10:33:29
Siwan, Bihar:दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सीवान पहुंची। NDए प्रत्याशी के लिए रेखा गुप्ता ने बड़हरिया विधानसभा के बड़कागांव से तरवारा तक रोड शो किया। NDए समर्थित जदयू प्रत्याशी इंद्रदेव पटेल के पक्ष में उन्होंने रोड शो किया। वहीं NDए प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की। इस दौरान काफी संख्या में गाड़ी काफिला में मौजूद रही। खुली जिप पर सवार सीएम रेखा गुप्ता ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। लोगों ने काफिले पर जेसीबी से फूलों की बारिश की। इस दौरान सीएम ने कहा कि बिहार में विकास की बहार है, फिर से नीतीश कुमार सीएम बनने जा रहे है। NDए की सरकार बनने जा रही है। बड़हरिया के NDए के प्रत्याशी भी जीत रहे है।
0
comment0
Report
ATANKUR TYAGI
Nov 04, 2025 10:33:14
Noida, Uttar Pradesh:चेंबूर के सेंट एंथनी गर्ल्स स्कूल में दिवाली के अवसर पर छात्राओं के हाथों पर मेहंदी लगाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि एक दर्जन से अधिक छात्राओं को मेहंदी लगाने के कारण क्लास से बाहर भेज दिया गया। स्कूल प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन छात्राओं के हाथों पर मेहंदी के निशान हैं, उन्हें कक्षा में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। कुछ छात्राओं से लिखित माफीनामा भी लिया गया है। इस कार्रवाई को लेकर अभिभावकों, स्थानीय नागरिकों और हिंदू संगठनों ने कड़ी नाराज़गी जताई है। उनका कहना है कि मेहंदी धार्मिक और सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा है, और इस पर रोक लगाना धार्मिक स्वतंत्रता का हनन है। कई अभिभावकों ने इसे हिंदू भावनाओं के खिलाफ बताया है और स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। हिंदू संगठनों का कहना है कि वे शिक्षा विभाग में जायेंगे और स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगेl मामले ने तूल पकड़ते ही शिक्षा विभाग ने स्कूल को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, स्कूल की शिक्षिका संगीता कल्याण सुंदरम ने बयान में कहा कि, “यह फैसला अनुशासन के नियमों के तहत लिया गया है, इसका किसी धर्म से संबंध नहीं है।” दूसरी अध्यापिका सुनंदा गुरव ने कहा है की आगे भी ये नियम सख्ती से लागू किया जायेगा, भलेही किसी के घर पर शादी ही क्यों ना हो, किसी को भी मेहंदी या दूसरा कोई भी फैशन करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग इस विवाद पर आगे क्या कदम उठाता है।
0
comment0
Report
RKRaj Kishore
Nov 04, 2025 10:32:50
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय। 6 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। लखीसराय विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश ने भी जीत को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। अमरीश कुमार अनीश ने बड़हिया नगर से लेकर दरियापुर, प्रतापपुर, बालगुदर होते हुए लखीसराय शहर तक विशाल रोड शो पहुंचा। इस रोड़ शो में सैकड़ों की संख्या में बाइक सवार कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा था लोग अनीश जिंदाबाद के नारें लगाते हुए दिखे। बताते चलें कि लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश और एनडीए प्रत्याशी डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा में सीधा मुकाबला है। इस रोड़ शो में कांग्रेस प्रत्याशी अमरेश कुमार अनीश,एलएलसी अजय कुमार सिंह, पूर्व राजद विधायक फुलैना सिंह, पूर्व विधायक एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव अंबा प्रसाद भी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Nov 04, 2025 10:32:37
Kota, Rajasthan:KOTA टोबेको फ्री यूथ कैंपेन 3.0 का होगा आगाज, राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिलेभर में होगा आयोजन, तंबाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव के संबंध में जन जागृति अभियान चलेगा, जिला अस्पतालों में तंबाकू मुक्ति उपचार एवं परामर्श केंद्र होंगे संचालित, कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही भी होगी, WHO के अनुसार भारत में दुनिया के 12%धूम्रपान करने वाले निवासरत, तंबाकू कैंसर रोग का मुख्य घटक, युवाओं में बढ़ती नशे की लत चिंता का विषय, तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थानो को 9मापदंडों पर उतरना होगा खरा, राजस्थान सरकार द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत होगी तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन की शुरुआत,
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 04, 2025 10:32:16
0
comment0
Report
KNKuldeep Nageshwar Pawar
Nov 04, 2025 10:31:37
Noida, Uttar Pradesh:मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर बंगाली चौराहे का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्ष आपस में झगड़ा और मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। यह पूरा घटनाक्रम विनोबा नगर खजराना थाना क्षेत्र का है। दोनों पक्षों के बीच विवाद पुराना बताया जा रहा है, जो बढ़ते-बढ़ते सड़क पर मारपीट में बदल गया। घटना के दौरान सभी आरोपी नशे की हालत में थे और एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे। विवाद बढ़ने पर क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। शुभम नामक युवक ने विकास और मनीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई, वहीं सुगम के खिलाफ भी दूसरी एफआईआर दर्ज की गई। इस तरह मामला दोनों पक्षों से क्रॉस रिपोर्ट के रूप में सामने आया है। खजराना पुलिस ने वीडियो और शिकायत के आधार पर गिरफ्तारियों की पुष्टि की है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मारपीट, शांति भंग और सार्वजनिक जगह पर उपद्रव फैलाने के तहत मामला दर्ज किया गया है। क्षेत्र में अब शांति बनी हुई है और पुलिस ने चेतावनी दी है कि आगे किसी ने भी सार्वजनिक स्थान पर अशांति फैलाई या नशे में झगड़ा किया तो कठोर कार्रवाई होगी।
0
comment0
Report
D1Deepak 1
Nov 04, 2025 10:31:26
Delhi, Delhi:स्टोरी दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने अपने एक फैसले में राजस्थान पुलिस के खिलाफ कड़ी टिप्पणी की है. रोहिणी कोर्ट ने राजस्थान पुलिस द्वारा दायर रिवीजन पिटिशन पर निचली अदालत के फैसले पर अपना आदेश बरकरार रखा है, जिसमें राजस्थान पुलिस के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच की बात कही गई थी. दरअसल पीड़िता के वकील ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरा मामला जुलाई 2021 का है जब राजस्थान के गंगानगर की पुलिस दिल्ली के बेगमपुर थाना इलाके में आती है और एक फर्जी मामले में युवती को उठा ले जाती है. राजस्थान पुलिस उसे महिला को राजस्थान ले जाती है इस दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा उस युवती के साथ सामूहिक बलात्कार किया जाता है. साथ ही किसी को बताने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है. जैसे तैसे इस मामले में रोहिणी कोर्ट में चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक याचिका दायर की जाती है और मार्च 2024 में कोर्ट द्वारा इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म से संबंध में मामला दर्ज कर जांच के आदेश देती है. इसी मामले में पुलिसकर्मियों द्वारा रिवीजन पिटीशन दायर किया गया और करीब एक साल बाद बीते 17 अक्टूबर को कोर्ट ने पिछले फैसले को बरकरार रखते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ फैसला सुनाया. इस संबंध में पीड़िता ने कहा कि कोर्ट ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक बड़ा फैसला सुनाया है, और अब उन्हें भरोसा है कि जल्द ही उन्हें न्याय मिलेगा. आपको बता दें कि कोर्ट ने इस मामले में अपने पिछले आदेश में एसएसपी गंगानगर और राजस्थान डीजीपी से भी सवाल किया था.
0
comment0
Report
GMGANESH MOHALE
Nov 04, 2025 10:31:07
Washim, Maharashtra:अँकर:दिनसेदिन वाढत चाललेले शहरीकरण आणि जंगलांचा होत असलेला ऱ्हास यामुळे वन्य प्राणी मानवी वस्त्यांकडे वळत आहेत पुणे जिल्ह्यातील शिरूर येथे घडलेल्या बिबट्याच्या हल्ल्याच्या घटनेनंतर आता वाशिमजिल्ह्यातील मंगरुळपीर तालुक्यातील वनोजा गावात भेळ्याने हल्ला केल्याची धक्कादायक घटना समोर आली आहे.काल सायंकाळी सातच्या सुमारास गावात अचानक आलेल्या भेळ्याने गावकऱ्यांवर हल्ला केला.या हल्ल्यात दोन लहान मुले आणि दोन प्रौढ व्यक्ती जखमी झाले.जखमींना तातडीने प्राथमिक उपचार करून मंगरुळपीर ग्रामीण रुग्णालयात दाखल करण्यात आले. आज सकाळी पुन्हा या भेळ्याने गावात प्रवेश करून आणखी पाच जणांना चावा घेतला.आतापर्यंत तीन लहान मुले,तीन महिलाएं आणि तीन पुरुष असे एकूण नऊ जण जखमी झाले आहेत.या घटनेमुळे वनोजा गावात दहशतीचे वातावरण पसरले असून, नागरिकांमध्ये भीतीचे वातावरण आहे. गावकऱ्यांनी तातडीने या भेळ्याला पकडून बंदोबस्त करण्याची मागणी वन विभागाकडे केली आहे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top