Back
हाई कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमणों पर भिलाई निगम और जिला प्रशासन ने मिलकर तोड़फोड़ की बड़ी कार्यवाही की
Khursipar, Chhattisgarh
करबला कमेटी द्वारा संचालित इमाम हुसैन के दरबार के आस-पास बने अतिक्रमण पर भिलाई निगम और जिला प्रशासन ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की। जीई रोड पर स्थित मजार के इर्द-गिर्द के अतिक्रमण को हटाने के लिए 100 से अधिक पुलिस बल और 150 से ज्यादा निगम कर्मचारी, साथ ही आधा दर्जन जेसीबी, मौके पर पहुंचे। मजार के प्रवेश द्वार को भी अवैध निर्माण के रूप में ध्वस्त किया गया। यह कार्रवाई हाई कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने और क्षेत्र को साफ करने के लिए की गई है।
4
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 11, 2025 07:05:20Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1107ZRJ_PRTP_MANTRI_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : कैबिनेट मंत्री हेमंत मीणा ने अंबा माता स्थित आवास पर की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश
एंकर/इंट्रो : सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं प्रतापगढ़ विधायक हेमंत मीणा ने शुक्रवार को अंबा माता स्थित अपने निजी आवास पर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर मंत्री से मिलने पहुंचे। मंत्री मीणा ने प्रत्येक फरियादी से आत्मीयता से संवाद किया और उनकी समस्याएं गंभीरता से सुनीं। जनसुनवाई में भूमि विवाद, बिजली-पानी की समस्या, पेंशन, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा, राशन वितरण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी अनेक शिकायतें सामने आईं। मंत्री ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को फोन कर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनहित के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंत्री मीणा ने कहा कि जनसेवा ही सरकार का संकल्प है और प्रत्येक नागरिक की समस्या का त्वरित समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जरूरतमंदों को समय पर लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए।
बाइट : हेमंत मीणा, राजस्व मंत्री
12
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 11, 2025 07:05:09Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
दुकानदारों में प्रशासन का जबरदस्त खौफ...... धर्मशाला होटल ढाबो का आगे लगे टीन शेड खोलने में खुद जुटे दुकानदार.....
रामदेवरा, जैसलमेर
प्रशासन के द्वारा धार्मिक स्थल रामदेवरा में अतिक्रमण हटाने की जो कार्रवाई की गई है इसका को अन्य दुकानदारों में भी खौफ देखने को मिल रहा है...... प्रशासन के द्वारा करीब 200 से अधिक दुकानों के आगे लगे टीन सेड व कच्चे पक्के अतिक्रमण को तोड़कर पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया गया था ऐसे में जिन दुकानदारों का नंबर नहीं लग पाया था उनमें जबरदस्त डर भय वह खौफ देखने को मिल रहा है...... प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जाए इससे पहले इन दिनों दुकानदार होटल ढाबे संचालक खुद अपने स्तर पर उनकी दुकानों के आगे लगे टीन सेड को खोलने का कार्य कर रहे हैं..... इन दिनों मिस्त्री कारीगर की काफी कमी देखने को मिल रही है ऐसे में मुंह मांगे दामों पर कारीगर बुलाकर अधिकांश दुकानदार अपने-अपने टीन सेड खुलवाने के लिए जतन करते दिखाई दे रहे हैं.... प्रशासन के द्वारा उनका नंबर कब लग जाए पता नहीं ऐसे में उन सभी में काफी डर भय बना हुआ है..... इसको देखते हुए सारी रात दुकानदारों द्वारा काम किया गया वहीं आज भी दिन में विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग स्थान पर कारीगर मजदूर उन टीन शेड को खोलने का कार्य करते दिखाई दे रहे हैं... प्रशासन के द्वारा हालांकि आज अतिक्रमण हटाने को लेकर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई लेकिन दुकानदार खुद अपने-अपने अतिक्रमण अब सवेछा से हटाने लगे हैं कई दुकानों के आगे लगे हुए टीन सेड पूर्ण रूप से खोल दिए गए हैं..... कुछ समय पश्चात बाबा रामदेव का बड़ा मेला शुरू होने को है लेकिन यहां पर अफरा तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है......
7
Share
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowJul 11, 2025 07:04:56Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र में मूक-बधिर स्कूल के बच्चों के ऑटो को कार ने मारी टक्कर,ऑटो में सवार मूक बधिर 4 बच्चे,4 महिला स्कूल कर्मी और ऑटो चालक को लगी चोटे,कार चालक कार को छोड़कर हुआ फरार
कुरुक्षेत्र:-सेक्टर 13 कुरुक्षेत्र में मूक बधिर स्कूल के बच्चों के ऑटो को कार ने साइड से टक्कर दे मारी है।टक्कर लगने से से ऑटो में सवार 4 मूक बधिर बच्चे,4 महिला स्कूल कर्मी और 1 ऑटो चालक को गंभीर चोट आई है।जिनको तुरंत एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मौके पर कार चालक कार को छोड़कर फरार हो गया है। LNJP अस्पताल की PMO डॉ सारा अग्रवाल और MO डॉ बलराज ने कहा कि एक सड़क दुर्घटना का मामला उनके अस्पताल में आया है। सड़क दुर्घटना में 4 मूक बधिर बच्चे, 4 महिला स्कूल कर्मी और एक ऑटो ड्राइवर घायल अवस्था में उनके पास पहुंचा है। जिनका इलाज चल रहा है।उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचित करती है क्या है पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और मामले की जांच कर रही है
बाईट:-LNJP अस्पताल की PMO डॉ सारा अग्रवाल
बाईट;- डॉ बलराज MO
2
Share
Report
TKTANAY KHANDELWAL
FollowJul 11, 2025 07:04:40Ranchi, Jharkhand:
झारखंड में मॉनसून का कहर लगातार जारी है । आज भी राज्य के अलग अलग हिस्सों में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो आज और कल भी मौसम ऐसा ही रहेगा हालांकि बारिश की तीव्रता में कमी आएगी लेकिन बारिश लगातार दर्ज की जाएगी। हालांकि आने वाले दिनों जैसे ही मॉनसून बिहार की ओर बढ़ेगा तो हमें राहत मिलेगी। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले साल से इस बार 69% ज्यादा बारिश हुई है ।
बाइट//एस सी मंडल, मौसम वैज्ञानिक
3
Share
Report
SDShankar Dan
FollowJul 11, 2025 07:04:29Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-रामदेवरा
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
प्रदेश का सबसे बड़ा भादवा मेला आने वाला,
भारत अमृत योजना के तहत रामदेवरा रेलवे स्टेशन का नहीं हुआ पूर्ण कार्य.....
मेले में आने वाले यात्रियों को होंगी भारी असुविधा व परेशानी.....
रामदेवरा, जैसलमेर
पश्चिमी राजस्थान का महाकुंभ कहे जाने वाला बाबा रामदेव का भादवा मेला शीघ्र ही शुरू होने वाला है ऐसे में प्रशासन की तरफ से सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई है...।वहीं आवागमन के रूप में प्रमुख संसाधन रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर भी अतिरिक्त मेला स्पेशल रेल गाड़ियों का संचालन होगा..... लेकिन पिछले 2 वर्ष से भी अधिक समय से भारत अमृत योजना के तहत रामदेवरा रेलवे स्टेशन के सौंदर्य करण का कार्य शुरू किया गया था लेकिन समय बीत भी जाने के पश्चात भी अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से यहां आने वाले लाखों यात्रियों को भारी असुविधा और परेशानी का सामना करना पड़ेगा.....इस संबंध में पिछले दिनों मंडल प्रबंधक जोधपुर में रामदेवरा का दौरा किया था ऐसे में ग्रामीणों सहित अन्य लोगों ने मांग की थी कि यहां का निर्माण कार्य अति शीघ्र पूर्ण करवाया जाए ताकि मेले में आने वाले यात्रीयो को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो लेकिन इसके पश्चात भी अभी तक निर्माण कार्य गति नहीं पकड़ पाया है......एक महीने पश्चात ही बाबा रामदेव का भादवा मेला शुरू हो जाएगा वहीं यहां पर अतिरिक्त मेला स्पेशल रेल गाड़ियों सहित अन्य प्रकार की रेलगाड़ियां संचालित होगी.... प्रतिदिन लाखों लोग आवागमन करते हैं जोधपुर जैसलमेर रेल खंड में रामदेवरा रेलवे स्टेशन सबसे कमाउ पूत माना जाता है लेकिन इसके पश्चात भी अभी तक निर्माण कार्य को लेकर रेलवे के आला अधिकारी किसी प्रकार की कोई सक्रियता नहीं दिखा रहे हैं.....जिसका खामीयाजा इस बार भी मेले में आने वाले यात्रियों को उठाना पड़ेगा.....
0
Share
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJul 11, 2025 07:04:20Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 1107ZRJ_PRTP_GHATANA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : बारांवरदा घाटे में बड़ा हादसा टला, खाई में गिरा ट्रक, बाल-बाल बचे चालक-परिचालक
एंकर/इंट्रो : बारांवरदा भूतियावाड़ घाटे में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। तेज गति से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, लेकिन राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
आज सुबह बांसवाड़ा की ओर से आ रहे एक ट्राला जो शंभूपुरा जा रहा था। टाला बारांवरदा स्थित भूतियावाड़ घाटे में हादसे का शिकार हो गया। घाटी के तीखे मोड़ पर तेज गति के कारण ट्रक का नियंत्रण बिगड़ गया और वाहन खाई में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक की रफ्तार अधिक थी, जिससे घाटे में उतरते समय ट्रक का हुक टूट गया और आगे का हिस्सा ट्रक से अलग हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। गनीमत रही कि इस हादसे में चालक और परिचालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ट्रक परिचालक ने बताया कि वाहन तेज रफ्तार में था और मोड़ पर ब्रेक लगाते ही तकनीकी खराबी के चलते हुक टूट गया, जिससे ट्रक असंतुलित हो गया। यह क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर आता है, जहां पिछले कुछ समय से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से यहां आवश्यक सुरक्षा उपायों की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 11, 2025 07:04:11Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल, बाइट
अलवर वन मंडल के अधीन उमरेन क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बना रहे मंदिर को वन विभाग के टीम ने अतिक्रमण मानकर हटा दिया. इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी बनी हुई है. बताया जा रहा है कि यह मंदिर अवैध रूप से विस्तार कर बनाया जा रहा था. आज वहां ग्रामीण मौजूद है .जो आंदोलन की रूप रेखा तैयार कर रहे है. ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.बड़ी पंचायत कर हर ग्रामीण को आंदोलन से जोड़ा जाएगा. उपप्रधान महेश ने बताया ये मंदिर डूंगरी पर बना हुआ है. करीब 30 साल पुराना है.पहले भगवान देव नारायण का मंदिर बनाया. फिर हनुमान जी और शिव जी मंदिर बनाया गया. कल बरसात के दौरान वन विभाग ने इसको तोड़ दिया. जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है.उन्होंने अलवर शहर विधायक और वन मंत्री संजय शर्मा पर इसे तुड़वाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण होकर रहेगा. ये हमारी आस्था पर चोट है. सरपंच भवेंद्र पटेल ने आरोप लगाया कि ये मंदिर मंत्री ने दुर्भावना वश तुड़वाया है. बीजेपी सरकार अपने आप को हिन्दूओं की सरकार की बात करती है. लेकिन सबसे ज्यादा मंदिर इसी सरकार में तोड़े गए है. तालवृक्ष में भी मंदिर को तोड़ा गया है. इधर निहाल सिंह ने बताया कि मंदिर तोड़ने से समाज में आक्रोश है. समाज आंदोलन करेगा. पूरा इलाका लामबंद होगा और मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन करेगा.
इस संबंध में अलवर वन मंडल के जिला वन अधिकारी राजेंद्र हुड्डा के निर्देश पर टीन शेड और खड़े हुए पिलर को हटाया.यह भूमि करीब 5 हैक्टर है. जो गैर मुमकिन पहाड़ की श्रेणी में दर्ज है .और वन विभाग के नाम है. इस भूमि पर पहले भी मंदिर निर्माण कोशिश की गई थी. जिसे भी विफल किया गया था.
अब मंदिर विस्तार के नाम पर इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया. जिसे सूचना मिलने के बाद हटाया गया है. जेसीबी की सहायता से पिलर और तीन टीन शेड को हटाया गया है.
मूल मंदिर को किसी भी तरीके का नुकसान नहीं पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि वन भूमि की जमीन पर किसी भी तरीके का अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा. उन्होंने खंडन किया कि उन्होंने मूल मंदिर को तोड़ा है.यहां तीन मंदिर बने हुए बताए गए हैं
एक हनुमान जी का मंदिर शिव जी का मंदिर और एक देवनारायण का मंदिर. ग्रामीणों का आरोप है कि यहां हनुमान मंदिर को तोड़ा गया है .इसकी सूचना मिलने के बाद गुरुवार की शाम को ग्रामीण एकत्रित हुए और वन विभाग की कार्रवाई का विरोध किया और ग्रामीणों ने बताया कि संबंध में शीघ्र आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.
इधर इस बात को लेकर राजनीति शुरू हो गई है .जहां विपक्ष के नेताओं ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. कि मंदिर की हिमायती सरकार के शासन के दौरान ही मंदिर को तोड़ा जा रहा है.
\Bबाइट - टीकाराम जूली ( नेता प्रतिपक्ष )
\B
\Bबाइट__महेश सैनी ,उपप्रधान उमरैण ,(चश्मा लगाए हुए)
\B
\Bबाइट__निहाल सिंह, (सफेद कुर्ते में)
\B
\Bबाइट__भावेंदर पटेल सरपंच (दाढ़ी में)
\B
\B वॉक- थ्रु ... संवाददाता स्वदेश कपिल\B
0
Share
Report
VKVishal Kumar
FollowJul 11, 2025 07:03:01Saharsa, Bihar:
LOCATION - SAHARSA
REPORT - VISHAL KUMAR
एंकर - सहरसा हवाई अड्डा इन दिनों युवाओं के लिए स्टंट और रिल्स बनाने का अड्डा बनकर रह गया है इन सबके बीच जिला प्रसासन लापरवाह बनी हुई है. ताजा मामला हवाई अड्डा का है जहाँ एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो वाहन पर सवार कुछ युवक स्टंट और रिल्स बना रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार वाहन अनियंत्रित होकर हवाई अड्डा पर पलट गई और कई मीटर तक दूर जाकर वाहन रुक गई. इस दौरान चार पहिया वाहन के परखच्चे उड़ गए. वहीं स्कॉर्पियो रिल्स और स्टंट करने वाले चार युवक घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गनीमत रही कि सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक करने आए हुए लोग बाल बाल बच गए. घटना के सम्बंध में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्टंट और रिल्स बनाने के दौरान यह हादसा हुआ है, वाहन पर चार लोग सवार थे जो हादसे के बाद घायल हो गए. आए दिन हवाई अड्डा पर तेज रफ्तार बाइकर्स और युवा जान हथेली पर लेकर स्टंटबाजी करते रहते हैं लेकिन प्रसासन द्वारा कोई कार्रवाई नही की जाती है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे यातायात पुलिस ने वाहन को जप्त कर लिया है और फिलहाल मामले के जांच में जुटी है.
बाइट..1 - कुणाल कुमार, प्रत्यक्षदर्शी.
बाइट..2 - मनोज कुमार बच्चन, अवर निरीक्षक, यातायात पुलिस.
बाइट..3 - स्थानीय लोग.
1
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 11, 2025 07:02:34Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
सोशल मीडिया पर देवनारायण योजनाओं को लेकर भ्रामक जानकारियों को लेकर बोले देवनारायण बोर्ड के चेयरमैन
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित आसींद के सवाई भोज में देवनारायण बोर्ड चेयरमैन ओम भडाना ने कहा देवनारायण योजना के नाम पर चल रही राजस्थान में किसी योजना का नाम बदल जैसी कोई बात नहीं है l
जालौर सिरोही पाली क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मांग पर बाली क्षेत्र में पूर्व में घोषित देवनारायण आवासीय विद्यालय को अब निष्क्रमणीय योजना के तहत स्वीकृत किया गया है ताकि वहां के घुमंतू एवं पशुपालक समाज के बच्चों को अधिक लाभ मिल सके
देवनारायण योजना के तहत स्वीकृत बजट एवं विद्यालय यथावत रहेंगे और योजना का पैसा केवल इस योजना के उद्देश्य से खर्च किया जाएगा
सोशल मीडिया पर लगातार देवनारायण योजना का नाम बदलने के भ्रामक जानकारी को बोर्ड चेयरमैन ओम भड़ाना ने आसींद में आयोजित समारोह में स्पष्ट किया
2
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 11, 2025 07:02:07Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन रायला
स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया
मोबाइल नंबर 7976014148
रायला। जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र ने बेखौफ बदमाशों और चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि दिन हो या रात वारदातों को अंजाम देने से कतराते नहीं है। ताजा मामला झांतल गांव से सामने आया, जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने एक सूने मकान के ताले तोड़ नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये। वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत है। चोरों ने झांतल गांव निवासी मुकेश पुत्र बद्रीलाल शर्मा के मकान के ताले तोड़ अंदर घुस कर 88 हजार रुपये नकद, गुल्लक में रखे 18 हजार रुपये, 8 तोला सोने के जेवर अंगुठी, रखड़ी, झुमरियां आदि गहनों के साथ ही एक किलो चांदी के जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
0
Share
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 11, 2025 07:01:49Sikar, Rajasthan:
ज़िला - सीकर
विधानसभा - लक्ष्मणगढ़ सीकर
लोकेशन - लक्ष्मणगढ़
स्थानीय संवाददाता, पूनम विशाल SKR 4
फ़ोन नम्बर - 9351274354
@ POONAMVISHAL6
हैडर/हैडलाइन- एम के मेमोरियल स्कूल बस ओर बाइक टक्कर में मृतक पिता पुत्र का आज हुआ पोस्टमार्टम, शव परिजनों को सुपुर्द किये।
एंकर इन्ट्रो- लक्ष्मणगढ़ में बुधवार को खोरू गांव के पास एम के मेमोरियल स्कूल बस ओर बाइक की टक्कर में पिता ओर पुत्र की मौत के 48 घन्टें बाद दोनों शवों का आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द किया गया। लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने मृतक के भाई विनोद कुमार शर्मा की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गौरतलब है कि बुधवार को सुबह लक्ष्मणगढ़ के वार्ड संख्या 29 निवासी मुरारीलाल शर्मा अपने पुत्र निखिल कुमार ओर पत्नी उषा के साथ बाइक पर सवार होकर खोरू गांव के पास अपने खेत में जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही लक्ष्मणगढ़ के एम के मेमोरियल स्कूल की बच्चों से भरी बस से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें 22 वर्षीय निखिल की मौके पर मौत हो गई थी जबकि 60 वर्षीय मुरारीलाल ने सीकर अस्पताल ले जाते समय दमतोड़ दिया था। गम्भीर रूप से घायल उषा को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। मृतकों के शवों को लक्ष्मणगढ़ के ज़िला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया था। सर्वसमाज व परिजनों की ओर से लक्ष्मणगढ़ कस्बा बंद व विरोध प्रदर्शन के बाद लक्ष्मणगढ़ प्रशासन से सहमति बनी ओर आज 48 घन्टें बाद शवों का लक्ष्मणगढ़ जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सुपुर्द कर दिया। मृतक के भाई विनोद कुमार की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बाइट 1 मोहरसिंह मीणा, उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़
0
Share
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 11, 2025 07:01:40Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन रायला
स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया
मोबाइल नंबर 7976014148
रायला। जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र ने बेखौफ बदमाशों और चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि दिन हो या रात वारदातों को अंजाम देने से कतराते नहीं है। ताजा मामला झांतल गांव से सामने आया, जहां दिनदहाड़े बदमाशों ने एक सूने मकान के ताले तोड़ नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये। वारदात को लेकर ग्रामीणों में दहशत है।
जानकारी के अनुसार, बनेड़ा थाना क्षेत्र के झांतल गांव निवासी मुकेश पुत्र बद्रीलाल शर्मा सुबह करीब 8 बजे उसकी पत्नी व बेटी के साथ कृषि कार्य के लिए खेत पर, जबकि बेटा दुकान पर गया हुआ था। इस दौरान घर सूना था। मुकेश ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पड़ौसी श्यामलाल शर्मा के मकान से होकर अज्ञात बदमाश परिवादी के मकान तक पहुंचे और इन बदमाशों ने मकान के ताले तोड़ अंदर घुस कर 88 हजार रुपये नकद, गुल्लक में रखे 18 हजार रुपये, 8 तोला सोने के जेवर अंगुठी, रखड़ी, झुमरियां आदि गहनों के साथ ही एक किलो चांदी के जेवरात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। शाम 5 बजे खेत से घर लौटी परिवादी मुकेश की पत्नी को वारदात का पता चला। इसके बाद दिनदहाड़े चोरी की खबर गांव में फैल गई। चोरी की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन की, लेकिन चोरों का कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लग पाया। फिलहाल पुलिस अज्ञात चोरी की तलाश में जुटी है।
1
Share
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 11, 2025 07:01:33Greater Noida, Uttar Pradesh:
हत्या के मामले में अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
50000 का लगाया जुर्माना ,2011 में की थी हत्या
सूरजपुर जिला न्यायालय ने एक युवक की हत्या के मामले में आरोपी लोकेंद्र को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। न्यायालय ने दोषी पर 50000 का जुर्माना भी लगाया है, अर्थदंड जमा न पर उसे आठ माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
एडीजीसी धर्मेंद्र जयंत ने बताया कि 15 दिसंबर 2011 को दनकौर थाना क्षेत्र के राजपुर कला गांव में शहजाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात का आरोप लोकेंद्र और उसके साथियों पर लगा था ।पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि लोकेंद्र ने शहजाद की हत्या अवैध संबंधों का विरोध करने के चलते की थी।
घटना के बाद पुलिस ने लोकेंद्र व उसके एक साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले की गहन जांच के बाद पुलिस ने अदालत में चार्जशीट दाखिल की। न्यायालय में इसकी सुनवाई चली, दोनों पक्षों के गवाह सबूत और जिरह के बाद अदालत में फैसला सुनाया और आरोपी लोकेंद्र को आजीवन कारावास की सजा सुनाई ,साथ ही उसपर 50000 का जुर्माना भी लगाया गया। यह फैसला प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सोमप्रभा मिश्रा की अदालत ने सुनाया।
2
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 11, 2025 07:00:33Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी
युवाओं में लगातार बढ़ रहा है स्वस्थ प्रदर्शन का दौर
अवैध असलहे के साथ युवक का डांस करते वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में दबदबा था दबदबा है गाने पर थिरक रहे हैं युवा
हाथ में अवैध असलहा को हवा में लहराते हुए युवा कर रहे हैं डांस
वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है
वायरल वीडियो जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र के मऊ अतवारा का बताया जा रहा है
0
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 11, 2025 07:00:23Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी चिरगांव थाना क्षेत्र स्थित अग्रवाल ज्वेलर्स पर एक महिला और पुरुष सोने के आभूषण देखने के बहाने आये और बड़े ही सफाई से महिला सोने का लॉकेट चुराकर अपने साथ ले गई। यह पूरी चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने वीडियो निकाल कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ताकि चोर पकड़े जाएं।
वी/ओ.1- दरअसल पुरुष के साथ एक महिला दुकान में आभूषण खरीदने के बहाने दाखिल हुए। पहले दोनों ने आभूषण देखे, इसी दौरान महिला ने एक सोने का आभूषण नीचे गिराया फिर उसने चालाकी से अपने शरीर में पहने कपड़ों में छुपा लिया। कुछ देर बाद दोनों लोग चले गए जब दुकानदार ने सोनी के सामान की गिनती की तो उसमें एक मंगलसूत्र का लॉकेट कम निकला, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तो उसमें महिला की चोरी करने की पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि दुकानदार सोने के आभूषण महिला को दिखा रहा था इस दौरान उसने अपनी गर्दन नीचे कर दी इसी का फायदा उठाकर महिला ने लॉकेट को जमीन में गिरा दिया फिर बातों बातों में जमीन से उठाकर लॉकेट को अपने कपड़ों में छुपा लिया और फिर चोरी की घटना को अंजाम लेकर नौ दो ग्यारह हो गई।
0
Share
Report