Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Balrampur497119

नियमो को ताक पर रखकर निजी स्कूलों का संचालन, शिक्षा विभाग बना मूकदर्शक

Oct 08, 2025 10:40:26
Balrampur, Chhattisgarh
बलरामपुर जिले में संचालित हो रहे निजी स्कूल शाशन की गाइडलाइंस का पालन नही कर रहे है और बिना कोई सुरक्षा ब्यवस्था के बीच ही स्कूलो का संचालन किया जा रहा है ,लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि निजी स्कूलों को मान्यता देने के पहले शाशन द्वारा निर्धारित सभी गाइडलाइंस को चेक किया जाता है उसके बाद ही स्कूलो को मान्यता दी जाती है लेकिन जिले में संचालित हो रहे कई स्कूल नियमो को ताक पर रखकर स्कूल चला रहे है जिससे शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली अब सवालों के घेरे में है,जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच की बात कही है
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 06, 2025 04:38:52
0
comment0
Report
Dec 06, 2025 04:37:54
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Dec 06, 2025 04:35:08
Begusarai, Bihar:एग बेगूसराय में एक बार फिर आग ने जमकर कहर भर पाया है। जहां भीषण आग लगने से एक किराना गोदाम जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। आग लगने से तकरीबन 40 लाख की सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। हालांकि घटनास्थल पर दमकल की टीम पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आपको बताते चले कि बखरी थाना क्षेत्र के बखरी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 में शुक्रवार की देर रात एक भीषण अग्निकांड ने इलाके में दहशत फैला दी। स्थानीय व्यवसायी जितेंद्र साह के बड़े किराना गोदाम में अचानक भड़की आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। आग की तेज लपटें और उठता धुआं देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक गोदाम में रखा भारी मात्रा में किराना का सामान आग की चपेट में आ चुका था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी भयानक थी कि गोदाम के अंदर रखा एक भी सामान बच नहीं सका। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक करीब 40 लाख रुपये का नुकसान होने की आशंका है। आग की लपटें आसपास के घरों तक न फैल जाएं, इसके लिए स्थानीय लोगों ने भी मिलकर काफी कोशिश की। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। पुलिस और फायर विभाग संयुक्त रूप से जांच में जुट गए हैं। व्यवसायी जितेंद्र साह ने बताया कि गोदाम में रोजमर्रा की खपत वाला भारी मात्रा में सामान भरा हुआ था, जिससे नुकसान काफी बड़ा हो गया है। घटना के बाद पूरे वार्ड में दहशत और चिंता का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 06, 2025 04:34:35
Bihar:समस्तीपुर SP कार्यालय में दो बच्चों की मां अमृता कुमारी ने अपनी नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय के बरामडे में घटना की सूचना मिलते ही महिला थाना अध्यक्ष प्रीति कुमारी और जन-शिकायत कोषांग में तैनात महिला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचीं और घायल अमृता को सदर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। अमृता के अनुसार उनके पति आदित्य कुमार पहले अच्छे व्यवहार करते थे, लेकिन ससुर से मिलने के बाद उनका रवैया बदला। वे अब उन्हें अपनी पत्नी मानने से इनकार कर रहे हैं और न्याय की गुहार लगाने के दौरान उन्होंने तीन दिनों से SP कार्यालय आ रहा था। नवादा की रहने वाली अमृता मंदिर में 2022 में शादी हुई थी, वे दो बच्चों के साथ जिला पुलिस कप्तान अरविंद प्रताप सिंह के जनता दरबार में पहुंचीं, लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। इसके बाद उन्होंने ब्लेड से अपनी बाईं कलाई की नस काट ली। अमृता ने बताया कि अब वह कहाँ जाएंगी, उनका कोई सहारा नहीं बचा है; पति से रिश्ते टूट चुके हैं; अब दो बच्चों को लेकर वह कहाँ जाएंगी। पहले पति के साथ रिश्ता था जो अब उप जेलर आदित्य कुमार के साथ रहा; उन्होंने माफी भी मांगते थे।
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Dec 06, 2025 04:34:21
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा जिले के कृषि कार्यालय में दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन किया गया।कृषि मेला का जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।साथ ही विभिन्न स्टॉल का फीता काटकर शुरुआत किया।आयोजित कृषि मेला को लेकर बड़ी संख्या में किसान अनुदानित दर पर कृषि यंत्र लेने पहुंचे।इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी सुजाता कुमारी ने कहा कि 91 तरह के कृषि सामग्री में 40 से 90 प्रतिशत से अनुदानित दर पर सामग्री का विक्री किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले एजेंसी के खाते में अनुदान की राशि जाती थी लेकिन अब बदला गया और राशि किसान के खाते में दिया गया जिससे किसान किसी भी एजेंसी से सामग्री खरीद कर सकते है。
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Dec 06, 2025 04:34:05
Ranchi, Jharkhand:देशभर में इंडिगो की हवाई सेवाएं बीते दो दिनों से गंभीर रूप से प्रभावित हैं जिसकी वजह से लगातार कंपनी की उड़ाने रद्द हो रही है और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फ्लाइट रद्द होने से किसी की परीक्षा छूट रही है तो कोई शादी में शामिल नहीं हो पा रहा है। शुक्रवार को इंडिगो एयरलाइंस की 18 उड़ानों में से ज्यादातर कैंसिल कर दी गई थी इससे पहले गुरुवार को भी कुछ स्थिति इसी तरीके से थी। वर्तमान में जो स्थिति उत्पन्न हुई है उससे अन्य एयरलाइंस के किराए में काफी ज्यादा इजाफा हुआ है। फ्लाइट्स में रेगुलरली सफर करने वाले लोग बता रहे हैं कि जो टिकट्स ₹6000 के अवेलेबल हुआ करते थे अब उसकी कीमत 50000 से ₹100000 तक की हो गई है।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar1
Dec 06, 2025 04:33:56
Noida, Uttar Pradesh:एंटी करप्शन ब्यूरो अंबाला यूनिट की कार्रवाई फरीदाबाद में हरियाणा राज्य सतर्कता और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना धौज में तैनात सब-इंस्पेक्टर सुमित कुमार को 1.50 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शिकायतकर्ता द्वारा दी गई सूचना के आधार पर की गई। क्या है मामला? शिकायतकर्ता ने बताया था कि 8 सितंबर 2025 को उसके खिलाफ धारा 318(बी) पीएनएस के तहत थाना धौज में केस दर्ज है। मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने केस का चालान कोर्ट में पेश करने के बदले ₹1,50,000 की रिश्वत की मांग की थी। दबाव में आकर शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता ब्यूरो, अंबाला में शिकायत की। शिकायत की सत्यता जांचने के बाद एक ट्रैप टीम बनाई गई। कैसे हुई गिरफ्तारी? 5 दिसंबर 2025 को टीम ने स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में ऑपरेशन शुरू किया। शिकायतकर्ता को यश फार्म हाउस के पास मिलने के बहाने बुलाया गया। जैसे ही आरोपी अधिकारी ने रिश्वत की रकम स्वीकार की, सतर्कता टीम ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। आगे की कार्रवाई आरोपी के खिलाफ धारा 7, 7A भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 धारा 308(2) बीएन के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा की जाएगी।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Dec 06, 2025 04:33:47
Jalaun, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के कुठौंद थाने में तैनात इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी दौड़े तो कमरे में खून से लथपथ इंस्पेक्टर की बॉडी मिली, और पास में रिवॉल्वर पड़ा था। इलाज के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज लाया गया, मगर उपचार के दौरान वे मृत घोषित कर दिए गए। मौके पर डीएम और एसपी आ गए, जांच जारी है। पूरा मामला आत्महत्या या हत्या, या प्रेम-प्रसंग आदि कारणों की गुत्थी अभी स्पष्ट नहीं है। इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय संतकबीर नगर के रहने वाले थे और 2023 में तैनात हुए थे। परिवार को सूचना दे दी गई है। घटना के समय वह भंडारे कार्यक्रम में शामिल थे; रात 9 बजे सरकारी आवास पहुंचे और 9:30 बजे गोली की आवाज सुनाई दी। कमरे से खून के निशान और पिस्टल मिली। फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। सीसीटीवी फुटेज और स्टाफ के बयानों की जांच चल रही है ताकि पता चले कि उस वक्त कमरे में कौन था और क्या हुआ। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि प्रभारी निरीक्षक ने लगभग 9:30 बजे स्वयं के सर्विस रिवॉल्वर से सिर में गोली मार ली, इलाज के दौरान मौत हो गई।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Dec 06, 2025 04:33:31
Jaunpur, Uttar Pradesh:पुलिस अन्तरजनपदीय गैंग के 8 शातिर गिरफ्तार, 10 चोरी की बाइकें बरामद। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों पर चल रहे सख्त अभियान के तहत गौराबादशाहपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी में सक्रिय अन्तरजनपदीय गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 8 पेशेवर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे और निशानदेही पर 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिनके नंबर प्लेट भी बदले गए थे। अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्रवाई ने हाल के महीनों में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर बड़ा प्रहार किया है। 4 दिसंबर ग्राम नैपुरा निवासी प्रिंस पांडेय की स्प्लेंडर प्लस बाइक चोरी होने की FIR दर्ज हुई थी। पुलिस ने मुकदमा में जांच शुरू की और लगातार तलाश के बाद चेकिंग के दौरान एक संगठित गिरोह को धर दबोचा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गैंग के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनकी बताई गई जगहों से चोरी की 10 मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिनमें कई वाहनों के नंबर प्लेट बदले गए थे। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे जौनपुर सहित अन्य जनपदों में मोटरसाइकिलें चोरी करते थे, फिर उनके नंबर प्लेट बदलकर उन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे। कमाई गई रकम को आपस में बांटकर खर्च किया जाता था। गिरफ्तार आरोपी कई गंभीर धाराओं में पहले भी मुकदमों का सामना कर चुके हैं। इनके खिलाफ गौराबादशाहपुर, सरायख्वाजा और गाजीपुर थानों में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं। बाइट आयुष कुमार श्रीवास्तव एसपी सिटी
0
comment0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Dec 06, 2025 04:33:14
Chowk, Uttar Pradesh:महराजगंज में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया 90% पूरा हो गया है। डीएम संतोष कुमार शर्मा ने मोर्चा संभाला है और घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा भरे गए गणना प्रपत्रों की समीक्षा कर रहे हैं तथा मतदाताओं को जागरूक भी कर रहे हैं। नौतनवा विधानसभा क्षेत्र के शेखफरेंदा ग्राम पंचायत में डीएम ने बताया कि SIR प्रक्रिया 90% पूरी हो चुकी है। 80% फॉर्म डिजिटाइजेशन हो चुके हैं, 10% मर चुके या अन्य स्थानों पर शिफ्ट हो चुके हैं या फेके गए/फर्जी फॉर्म हैं, इन्हें ट्रेस किया जाएगा। 10% ऐसे मतदाता जो बूथ लेवल पर नहीं मिले हैं, उनका नामांकन रिकॉर्ड से सत्यापित कर फिर से सत्यापित किया जाएगा ताकि प्रत्येक पात्र मतदाता SIR फॉर्म भर सके। डोर-टू-डोर विजिट से बीएलओ घर-घर जाकर SIR गणना प्रपत्र भरवाने की जांच कर रहे हैं और जिनने फॉर्म भर दिए हैं उनका सत्यापन भी किया जा रहा है तथा जागरूक किया जा रहा है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 06, 2025 04:32:59
Sikar, Rajasthan:फतेहपुर, बेसवा रोड पर समीप दो वर्ष पूर्व हुई लूट के प्रकरण में कोतवाली पुलिस की गठीत टीम की ओर से लूट में शामिल 10 हजार रुपयों के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बेसवा निवासी आबिद खान ने 14 लाख रुपए लूट कर ले जाने के आरोप का मामला दर्ज करवाया था। पुलिस की ओर से इसके पहले लूट के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस की गठीत टीम की ओर से बराबर प्रयास करने के बाद लूट के 10 हजार के आरोपी झुंझुंनू के मण्डावा थाने के लूमंाश गांव निवासी संदीप उर्फ धोलिया पुत्र सुरेन्द्र कुमार को पुलिस टीम ने दबिश देकर यूपी के लखनउ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि 14 लाख की लूट के आरोपी संदीप उर्फ धोलिया के खिलाफ पूर्व में 05 प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने बताया कि सदर थाना इलाके के बेसवा रोड पर 28 अगस्त 23 को आरोपियों की ओर से 14 लाख रुपयों की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसमें से कोतवाली पुलिस टीम की ओर से पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने के आरोप में पूर्व में दो आरोपियों को पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया जा चुका है। दस हजार के इनामी लूट की घटना को अंजाम देने के आरोपी संदीप उर्फ धोलिया को गिरफ्तार किया जा कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 06, 2025 04:32:34
Jalgaon, Maharashtra:शासनाच्या वतीने बांधकाम मजूर व हातमजुरी करणाऱ्या कामगारांसाठी विविध कल्याणकारी योजना राबवल्या जातात. कामाच्या ठिकाणी सुरक्षितता राहावी म्हणून हेल्मेट, सेफ्टी शूज, हातमोजे, सुरक्षा पट्टे, धूळ मास्क अशा अनेक सुरक्षासाहित्याचे वितरण केले जाते. मात्र प्रत्यक्ष परिस्थितीत याचा योग्य वापर होत नसल्याचे गंभीर चित्र जिल्हाधिकारी कार्यालयाच्या बांधकामस्थळी पाहायला मिळत आहे. जिल्हाधिकारी कार्यालयाच्या ब्रिटिशकालीन इमारतीला नवसंजीवनी देण्यासाठी सुशोभीकरण व दुरुस्तीची कामे वेगाने सुरू आहेत. कामकाज जिल्हाधिकाऱ्यांच्या नजरेसमोर असतानाही या बांधकामस्थळी कामगारांकडे कोणतेही सेफ्टी किट नसल्याचे समोर आले आहे. लोखंडी रॉड, मलबा, जड साहित्य यांच्या मधोमध कामगार कोणत्याही सुरक्षाविना काम करत असल्याचे दृश्य अत्यंत धक्कादायक आहे. जिल्ह्यातील बांधकाम कामगारांसाठी शासन दरवर्षी लाखो रुपयांचे सुरक्षा साहित्य वितरित करते. मात्र जिल्ह्याच्या सर्वोच्च प्रशासनिक कार्यालयातच मूलभूत सुरक्षेची पायमल्ली होत असल्याने मोठा सवाल उपस्थित झाला आहे. कामगारांच्या सुरक्षिततेसाठी हेल्मेट, सेफ्टी बेल्ट, सेफ्टी शूज, मास्क देणे ठेकेदाराची जबाबदारी असते, परंतु या ठिकाणी ठेकेदाराने कोणतेही साहित्य उपलब्ध करून दिलेले नाही, असे प्रत्यक्षदर्शींनी सांगितले. दरम्यान, काम सुरू असताना पायऱ्या, भिंती, मलबाबाजूला उघड्यावर पडलेले साहित्य, वरून पडणाऱ्या वस्तूंचा धोका अशा अनेक गोष्टींचा सामना मजुरांना करावा लागतो. जिल्हाधिकारी कार्यालयासारख्या महत्त्वाच्या ठिकाणीच हा प्रकार उघड होत असल्याने, “अपघात झाल्यावर जबाबदार कोण?” हा प्रश्न अधिक गंभीर ठरतो. या कामावर लक्ष ठेवण्याची जबाबदारी संबंधित विभागाकडे असून, नियमांचे उल्लंघन झाल्यास ठेकेदाराविरोधात carवाई करण्याचे प्रावधान आहे. मात्र अद्याप प्रशासनाकडून कोणतीही ठोस कारवाई झाल्याचे दिसून येत नाही. कामगार सुरक्षिततेकडे दुर्लक्ष करणे हे केवळ बेजबाबदारपणाचे नव्हे तर कायद्याचे उल्लंघनही आहे.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top