Back
Balrampur497119blurImage

Balrampur - फर्जी रजिस्ट्री मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

PINEWZ
May 12, 2025 08:17:50
Balrampur, Chhattisgarh

बलरामपुर जिले मे पहाड़ी कोरवा की जमीन को फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराने के मामले मे पुलिस ने क्रेशर संचालक के बड़े भाई सहित कुल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले में आरोपी क्रेशर संचालक विनोद अग्रवाल उर्फ़ मग्गू के साथ उसका भाई प्रवीण अग्रवाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. दरअसल पूरा मामला जिले के बरिओ पुलिस चौकी क्षेत्र के भेस्की गांव का है, जहां पर करीब 20 दिन पहले एक पहाड़ी कोरवा को जमीन खाली करने के लिए जमीन दलालों के द्वारा लगातर दवाव बनाया जा रहा था. जिसके बाद पहाड़ी कोरवा ने अपने घर पर ही आत्महत्या कर ली थी. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया की क्रेसर संचालक विनोद अग्रवाल ने छलपूर्वक उनकी जमीन को दलालों के माध्यम से रजिस्ट्री करवा ली थी और इसकी शिकायत मृतक द्वारा प्रशासन को कई बार दी गई थी लेकिन उसमे कोई जाँच नहीं की गई. जिसके बाद जमीन के दलाल लगातार मृतक को जमीन खाली करने का दवाव बना रहें थे, इससे तंग होकर पीड़ित ने अपमी जान दे दी. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और जमीन की फर्जी खरीदी बिक्री के मामले में राजपुर तहसील के उप पंजीयक और पटवारी सहित कुल सात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की ,तभी से मामले में शामिल सभी आरोपी फरार हो गए थे. पुलिस ने मामले का मास्टरमाइंड विनोद अग्रवाल के बड़े भाई महेंद्र अग्रवाल के साथ पटवारी और एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी विनोद अग्रवाल उर्फ़ मग्गू और उसका भाई प्रवीण अग्रवाल अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है,जिसकी पतासाजी में पुलिस लगातर जुटी हुई है।

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|