Back
Jalore343001blurImage

जालौर में व्यापारी के साथ लूट, स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने मचाई तबाही

PINEWZ
May 12, 2025 11:02:08
Jalore, Rajasthan

जालौर में एक कार व्यापारी के साथ मारपीट और लूट की वारदात सामने आई है. जिसमें स्कॉर्पियो में सवार होकर आए चार से पांच बदमाशों ने घर जा रहे व्यापारी की गाड़ी के आगे स्कॉर्पियो लगाकर व्यापारी से मारपीट कर लाठी-डंडों से हमला कर बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपए नकद,सोने की अंगूठी और उनकी कार लूट की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर शाम शहर के बागोड़ा स्थित पेट्रोल पंप के पास की है, जिसमें स्कॉर्पियो में सवार होकर आए 4-5 बदमाशों ने व्यापारी की गाड़ी के आगे स्कोर्पियो लगाकर व्यापारी पर हमला किया और लूट वारदात कर फरार हो गए। कोतवाली थानाधिकारी अरविंद कुमार के अनुसार, पीड़ित जितेन्द्र पुत्र राजेंद्र कुमार माली ने रिपोर्ट दी कि उसके पिता राजेन्द्र माली कार बाजार का काम करते हैं और रात 9.30 बजे दुकान बंद कर मुनीम के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक काली स्कॉर्पियो ने उनकी कार को रोक लिया और उसमें सवार इब्राहिम सहित बदमाशों ने लाठी-डंडों से हमला कर व्यापारी के जेब से नकदी हजार सोने की अंगूठी कार में रखे डेढ़ लाख नकदी और कार लूट ली और फरार हो गए। घटना के बाद घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लोगों ने पुलिस पर नाराजगी जताई। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|