Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Baloda Bazar493332

Raipur- बैलगाड़ियों से बारात लेकर पहुंचे

Apr 15, 2025 07:33:39
Baloda Bazar, Chhattisgarh

 जिले में सांस्कृतिक मूल्यों और परंपरा को समर्पित एक अनूठा आयोजन भाटापारा के शहीद ग्राम गुर्रा के जोगी द्वीप में देखने को मिला. आदिवासी समाज के 54 जोड़ों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें सभी वर पारंपरिक बैलगाड़ियों से बारात लेकर पहुंचे। 

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AYAmit Yadav
Sept 03, 2025 05:33:56
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--टीवी+हाईपर, जिला:--कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन: नीमराना, रिपोर्टर:-अमित यादव, इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह, मोबाइल:-8824783266 ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454.. लोकेशन:--नीमराना..... इंट्रो:--कुतीना(कोटपूतली-बहरोड़)....नीमराना उपखंड के ग्राम पंचायत कुतीना के गांव कांकर में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही सामने डैमेज पोल पर रखी टंकी दे सकती है कभी भी बड़े हादसे को न्योता विभाग नहीं दे रहा है ध्यान ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद नहीं हुआ समस्या का समाधान ग्रामीणों का कहना है हादसे के डर के साये मे रहने को मजबूर है। हमारे साथ कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा।
0
comment0
Report
Sept 03, 2025 05:33:54
Noida, Uttar Pradesh:

पंजाब के गुरदासपुर जिले में आई बाढ़ से हालात बेहद गंभीर हैं। इस आपदा के बीच बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा खुद राहत कार्यों में हिस्सा लेने के लिए आगे आए। रणदीप ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया और पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ टीमों के साथ मिलकर ज़रूरतमंद लोगों तक भोजन और जरूरी सामान पहुंचाने में मदद की। रणदीप ने कहा कि संकट की घड़ी में इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है और सभी को मिलकर बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करनी चाहिए। उनकी पहल की खूब सराहना हो रही है।

0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 03, 2025 05:33:52
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर के भुसावर उपखण्ड के गांव बारौली के राजकीय विद्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर प्रिंसिपल रूम सहित विभिन्न तीन कमरों के ताले कुंदी तोड़ कर,प्रिंटर सहित आलमारी में रखी हजारों की नगदी को चुराकर ले गए। सूचना पर पहुंची भुसावर थाना पुलिस ने मामले की जानकारी ली।
0
comment0
Report
SSSHARVAN SHARMA
Sept 03, 2025 05:33:46
Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित शामली स्लग... दुकान में आग .....शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के एक इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई ।वहीं आग इतनी भयानक थी वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब कई घंटे में आग पर काबू पाया।जबकि दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।  ...... आपको बता दे कि मामला शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के सिटी के मुजफ्फरनगर बस स्टैंड के पास का है। जहां पर एक मयंक इलेक्ट्रॉनिक नाम से बिजली के सामानों की दुकान है।जहां अचानक आज सुबह शॉर्ट सर्किट से दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने के बाद एक धुआं बाहर आने लगा तो स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक मयंक को फोन किया।और मौके पर बुलाया वही आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा दायर ब्रिगेड  को भी सूचना दी गई । मौके पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियों ने 3 घंटे की मेहनत और मशक्कत के बाद आज पर काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक कई लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। वहीं इस मामले में मौके पर आए फायर ब्रिगेड टीम के इंचार्ज कुलदीप चौधरी का कहना है। कि हम लोगों को आग लगने की सूचना मिली थी।मात्र 10 मिंट में हम यहां पहुच गये थे ।दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगी हुई है।वहीं दुकान लंबी और अंदर तक होने के कारण आग बुझाने में करीब घंटे भर से ज्यादा लगगया। बाइट ... अग्निशमन अधिकारी
0
comment0
Report
SYSUNIL YADAV
Sept 03, 2025 05:33:40
Pratapgarh, Uttar Pradesh:
प्रतापगढ़ जिले से बडी खबर अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर बीचो बीच सड़क पर निकला अजगर। आने जाने वाले राहगीरों और दुकानदारों में दहशत । सड़क पर एक जुट हुए लोगो ने लाठी डंडे के सहारे अजगर को सड़क से किया जंगल के किनारे। नगर कोतवाली के चिलबिला फ्लाई ओवर का मामला।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Sept 03, 2025 05:33:28
Moradabad, Uttar Pradesh:
Note :- विजुअल ने एसएसपी ऑफिस और एसएसपी के फ़ाइल विजुअल और थाना विजुअल। ब्रेकिंग...... गौकशी के आरोपियों कों छोड़ने पर एसएसपी सतपाल अंतिल की बड़ी कार्यवाही, पाकबड़ा थाना प्रभारी सहित 10 पुलिसकर्मियों कों किया निलंबित, एसएसपी ने 1 इंस्पेक्टर, 3 दरोगा एवं 6 सिपाहियों कों किया निलंबित, गौमास के साथ मिली कार लेकिन अधिकारियो के संज्ञान मे लाने की बजाए पकड़े गए गए आरोपियों कों छोड़ दिया गया एवं गौ मास कों भी पुलिसकर्मियों ने कार से किया गायब, मामला संज्ञान मे आते ही एसएसपी ने कराई 3 सीओ और एसओजी से मामले की जांच, जाँच के दौरान जमीन खुदवाकर मांस बरामद होते ही एसएसपी ने तत्काल की बड़ी कार्यवाही, एसएसपी सतपाल अंतिल ने पाकबड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार, उ0नि0 अनिल कुमार एवं महावीर सिंह, मुख्य आरक्षी बंसत कुमार एवं धीरेन्द्र कसाना, आरक्षी मोहित एवं मनीष, पी0आर0वी0 यूपी 112 पर तैनात उ0नि0 तस्लीम, सिपाही राहुल एवं सोनू सैनी कों एसएसपी ने किया निलंबित, एसएसपी ने सभी निलंबित पुलिसकर्मियों के खिलाफ दिए उ0प्र0 अधीनस्थ श्रेणी के पुलिस अधिकारियों की (दण्ड एवं अपील) नियमावली-1991 के नियम 17(1)(A) के तहत कार्यवाही के निर्देश।
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Sept 03, 2025 05:33:14
Ambala, Haryana:
एंकर :-- अंबाला में कल रात से जारी बारिश से हालात बद से बदतर हो चुके हैं। अंबाला के विभिन्न इलाके पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। निचले इलाकों समेत पोर्श इलाको में भी पानी भर गया है। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और वाहन भी जलभराव की वजह से बंद हो रहे हैं। अंबाला हिसार हाइवे को कनेक्ट करने वाला रास्ता भी पूरी तरह से जलमग्न है। वॉक थ्रू रिपोर्टर अमन कपूर 
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 03, 2025 05:32:49
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र :शाहाबाद की अमर विहार कॉलोनी में एक घर की छत गिरी,2 भाइयों की हुई मौत, मलबे में दबने से 4 घायल, प्रयागराज से काम करने आए थे सभी कुरुक्षेत्र:-शाहाबाद की अमर विहार कॉलोनी में आज सुबह एक मकान की छत गिर गई। हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को मलबे से निकालकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। घटना शाहाबाद की अमर विहार कॉलोनी की है। सुबह 6 बजे जब हादसा हुआ, 7 लोग सो रहे थे। एक व्यक्ति उठकर बाहर चला गया था, जिसके बाद 6 लोगों के ऊपर छत गिर गई। मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले संदीप और कुलदीप के रूप में हुई है। सभी काम करने के लिए शाहाबाद आए हुए थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। विजय कलसी ने बताया कि अनाज मंडी रोड स्थित डेरे के पास 8 दिन पहले सभी लोग काम करने के लिए आए थे। जिस मकान में ये सभी लोग रहे थे, वह कच्चा था। बुधवार सुबह 7 बजे अचानक मकान की छत गिर गई। उस समय लोग सो रहे थे। एक उठकर बाथरूम में चला गया था। आवाज सुनते ही व्यक्ति ने कॉलोनी के लोगों को बुला लिया। विजय ने कहा कि मलबे में दबने से संदीप और कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को शाहाबाद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां पहुंचने से पहले संदीप और कुलदीप की मौत हो चुकी थी। बाकी 4 लोगों को अस्पताल में दाखिल कर लिया गया है। आसपास के लोगों का कहना है कि शाहाबाद में पिछले एक महीने से लगातार बारिश हो रही है। जिस मकान में ये सभी लोग रह रहे थे, वह कच्चा था। मकान की छत लकड़ी की कड़ियों से बनी हुई थी। बारिश का पानी रोकने के लिए उस पर तिरपाल लगाया गया था। साइड में बनी दीवार भी कच्ची थी। बारिश की वजह से मकान की छत कमजोर हो गई थी, इसी वजह से यह हादसा हुआ। बाईट:- घयाल व्यक्ति बाईट,,,विजय
0
comment0
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Sept 03, 2025 05:32:42
Gulmarg, :
Continuous Rains Disrupt Normal Life in Kashmir, Schools and Colleges Closed Continuous rainfall across Kashmir has brought normal life to a standstill, with temperatures dropping sharply in higher reaches. Reports indicate light snowfall on upper peaks, while Tangmarg and Gulmarg remain covered under dense fog. Authorities have ordered the closure of all schools, colleges, and universities for the day as a precautionary measure. The incessant rains have triggered landslides, mudslides, and flood-like situations in several areas, adding to the concerns of residents. The Meteorological Department has forecast more rains in the coming hours, warning of persistent foggy conditions that may further disrupt movement and visibility across the Valley. visual and PTC B A Sagar location GULMARG BARMULLA
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 03, 2025 05:32:31
Damoh, Madhya Pradesh:
खाद को लेकर फिर घमासान, जिला मुख्यालय पर किसानों का हंगामा.. एंकर/ दमोह जिले में खाद को लेकर किसानों की परेशानी होने का नाम नही ले रही है और किसान गुस्से में है। आज फिर एक बार किसानों का गुस्सा देखने को मिला जब जिला मुख्यालय पर किसानों ने हंगामा किया। प्रशासन से एमपी स्टेट एग्रो के जरिये खाद वितरण की व्यवस्था बनाई है और स्टेशन चौराहे पर स्टेट एग्रो के सेंटर पर अलसुबह से किसानों की भीड़ देखने को मिली, किसान अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे थे लेकिन उनकी सब्र का बांध टूटा और उन्होंने हंगमा करना शुरू कर दिया। किसानो ने एग्रो की गोदाम का शटर हटाते हुए उसके अंदर प्रवेश कर लिया। स्टेट एग्रो के अधिकारियों ने पुलिस बुलाई तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ इस दौरान कुछ बोरी खाद गायब होने की भी खबर है। वहीं इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि जिले में खाद की कमी नही है किसान धैर्य बनाये और असमाजिक तत्वों के बहकावे में ना आये। बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 03, 2025 05:32:19
Kishanganj, Bihar:
ANCHOR : किशनगंज के दफ्तरी ग्रुप ऑफ कंपनी सहित विभिन्न ठिकानों में आयकर विभाग की टीम के द्वारा आज भी छापेमारी जारी रही। मिली जानकारी के मुताबिक 29 अगस्त रोज शुक्रवार सुबह आयकर विभाग की एक सौ सदस्यीय टीम छापेमारी करने किशनगंज पहुची थी। कार्रवाई को सुचारू बनाए रखने के लिए स्थानीय पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई। इस दौरान दफ्तरी ग्रुप ऑफ कंपनी के किशनगंज के विभिन्न ठिकानों के अलावा कटिहार, सिलीगुड़ी और गुजरात में भी ग्रुप से जुड़े स्थानों पर छापेमारी की गई।दफ्तरी ग्रुप का व्यवसाय चाय बागान, मॉल, कपड़ा, फर्नीचर, निर्माण, होटल और वाहन बिक्री क्षेत्रों में फैला है। इसे 3 भाई राजकरण, जयकरण और विजय करण मिलकर चलाते हैं। छापेमारी के दौरान एक सितंबर (सोमवार) की रात दफ्तरी ग्रुप के मालिक राजकरण दफ्तरी से अधिकारियों के द्वारा पूछताछ के क्रम में उद्योगपति राजकरण दफ्तरी के सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद वे अचानक जमीन पर गिर पड़े। उन्हें एक निजी नर्सिंग होम और फिर सिलीगुड़ी के आस्था नर्सिंग होम बाद में बेहतर इलाज के लिए उनको कोलकाता के अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। फिलहाल उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।राजकरण दफ्तरी को बिहार के चाय का जनक कहा जाता है।उनका परिवार आजादी से पहले राजस्थान के चुरू जिले से किशनगंज आया था।जहां किशनगंज शहर के नेमीचंद रोड पर उनके पूर्वज कपड़े के व्यवसाय की करता था। राजकरण दफ्तरी ने 90 के दशक में जिले के पोठिया प्रखंड के कालिदास किस्मत गांव में मात्र 25 एकड़ जमीन पर प्रयोग के तौर पर चाय की खेती की जो सफल रही.... जो आज 500 एकड़ में चाय की खेती की जा रही है।इसके अलावे उनके एक टी प्रोसेसिंग यूनिट भी है, जो देशभर में राजबाड़ी चाय के नाम से प्रसिद्ध है। कल देर शाम आयकर विभाग की उप निदेशक सुनीता कुमारी ने दफ्तरी ग्रुप में जांच पूरी कर लौटते समय बताया करोड़ रुपये से अधिक के बेनामी संपत्ति के आंकड़े सामने आये है जो आगे और बढ़ सकते हैं।उन्होंने कहा कि कार्रवाई अभी समाप्त नहीं हुई है,जब्त किए गए दस्तावेजों की जांच की जा रही है और इसकी आधिकारिक रिपोर्ट तैयार होने में वक्त लगेगा। बाइट :सुनीता कुमारी, उप निदेशक ,आयकर विभाग।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 03, 2025 05:32:07
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 0309ZTJALG_PACHORA_REVENUE_SCAM Assigned by - Date-03 -09-25 File _VDO 4 Photo Byte -2 जळगाव, पाचोरा पाचोरा येथे खरीप हंगामातील शेतकऱ्यांची नुकसान भरपाईत कोट्यावधी रुपयांचा अपहार तहसील कार्यालयातील महसूल सहाय्यक व प्रशिक्षणार्थी कर्मचाऱ्याने 1 कोटी 20 लाख रुपयांची नुकसान भरपाई रक्कम बोगस शेतकऱ्यांच्या नावे टाकून फसवणूक केल्याचे उघड कोट्यावधी रुपयांचा अपहार केल्याप्रकरणी तहसील कार्यालयातील महसूल सहाय्यक अमोल भोई व प्रशिक्षणार्थी कर्मचारी गणेश चव्हाण यांच्या विरोधात पाचोरा पोलीस स्टेशन मध्ये गुन्हा दाखल Ancr - जळगाव जिल्ह्यातील पाचोरा येथे खरीप हंगामात झालेल्या नुकसान भरपाईच्या निधीत कोट्यावधी रुपयांचा अपहार झाल्याचा धक्कादायक प्रकार उघड झाला असून पाचोरा तहसील कार्यालयातील महसूल सहाय्यक व प्रशिक्षणार्थी कर्मचाऱ्यांनी 2022 ते 2024 या कालावधीत खरीप हंगामातील नुकसान भरपाईची रक्कम बोगस शेतकऱ्यांच्या नावावर टाकत तब्बल 1 कोटी 20 लाख रुपयांचा अपहार केल्याचे उघड झाले आहे. याप्रकरणी तहसील कार्यालयातील महसूल सहायक अमोल भोई व प्रशिक्षणार्थी कर्मचारी गणेश चव्हाण यांच्या विरोधात पाचोरा पोलीस स्टेशनमध्ये गुन्हा दाखल करण्यात आला असून पाचोरा पोलिसांकडून या अपहरणाच्या गुन्ह्याची सखोल चौकशी केली जात आहे. मात्र महसूल खात्यातील कर्मचाऱ्यांनी शेतकऱ्यांच्या कोट्यावधी रुपयांच्या नुकसान भरपाईवर डल्ला मारल्याने पाचोरा तालुक्यात एकच खळबळ उडाली आहे. Byte - तहसीलदार Byte - डॉक्टर महेश्वर रेड्डी( पोलीस अधीक्षक)
0
comment0
Report
PSPreeti Srivastava
Sept 03, 2025 05:31:47
Lucknow, Uttar Pradesh:
ANCHOR-- कौशांबी जिले से राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं। कहीं इस्लामी झंडे के नीचे राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है, तो कहीं भगवा झंडे के नीचे। इस पूरे मामले में कई मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं। zee news की टीम जब ग्राउंड पर पहुंची तो हम उस मस्जिद पर पहुंचे जहाँ तिरंगे के ऊपर इस्लामिक झंडा लगाया गया है । *जिन पर fir हुई इम्तियाज़ अली हमारे ने भी ज़ी न्यूज़ पर बताया की हम लोगो से गलती हो गई बच्चो ने गलती से इस तरह से लगा दिया था हमारे लिए तिरंगा ऊपर है*। फिर हमने लोगो से बात की उनसे पूछा की तिरंगा उचा है तो राष्ट्रीय गान गाकर सुना दे तो उसमे कई लोग सुना ही नहीं पाए
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Sept 03, 2025 05:31:42
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर साइबर ठगो ने धौलपुर जिले के दो पुलिस कांस्टेबलों को ही अपना शिकार बना लिया पुलिस की ओर से साइबर ठगी के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं वहीं अब साइबर ठग पुलिसकर्मियों को ही निशाना बना रहे हैं। ऐसा ही मामला सामने आया ठगो ने जिले में एक थाना प्रभारी के मोबाइल को हैक कर उसमें फीड नंबरों एवं पुलिस के ग्रुपों पर लिंक भेजकर दो पुलिस कर्मियों को निशाना बनाया जानकारी के अनुसार साइबर ठगों ने कौलारी थाना प्रभारी का मोबाइल हैक कर पुलिस के वॉट्सएप ग्रुप में एसबीआई योनो एप का फर्जी लिंक भेजा। इस लिंक पर क्लिक करने से दो पुलिसकर्मियों के खाते खाली हो गए। जिसमें कांस्टेबल अवनेश जादौन के खाते से 47,100 रुपए और हेड कांस्टेबल आनंद शर्मा के खाते से 49 हजार 500 रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित पुलिसकर्मियों ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। साइबर टीम मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है धौलपुर साइबर एक्सपर्ट्स ने की एडवाइजरीः अविश्वसनीय APK फाइलें कभी डाउनलोड न करें इंटरनेट या सोशल मीडिया पर शेयर की गई अज्ञात एप फाइल्स (APK) को खोलना सबसे बड़ा खतरा है। इससे हैकर्स आपके फोन का पूरा डाटा चुरा सकते हैं। व्हाट्सएप का ऑटो-डाउनलोड मोड बंद रखें फोटो, वीडियो या अन्य फाइल्स ऑटोमेटिक डाउनलोड होती हैं तो उनमें छिपा वायरस या मालवेयर आपके फोन को संक्रमित कर सकता है M-Kavach एप का इस्तेमाल करें C-DAC हैदराबाद द्वारा विकसित M-Kavach एप को केवल गूगल प्ले स्टोर/एप्पल स्टोर से डाउनलोड करें। यह एप आपके व्हाट्सएप और फोन को अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है। अनजान लिंक न खोले मामले को लेकर साइबर थाना प्रभारी मुनेश कुमार मीणा ने बताया कि किसी भी संदिग्ध मैसेज, ईमेल या ब्राउजर लिंक को खोलने से बचें।साइबर ठगी से बचने के लिए जागरुक रहने की जरूरत है, ठगी किसी के साथ भी हो सकती है। साइबर थाने में दो पुलिस कर्मियों की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Sept 03, 2025 05:31:26
Dausa, Rajasthan:
दौसा नागौर से धौलपुर जा रही पुलिस बस हुई हादसे का शिकार सामने चल रहे ट्रक से भिड़ी पुलिस बस हार्डकोर अपराधियों को लेकर जा रही थी धौलपुर उस दौरान हुई हादसे का शिकार चालक सहित कई के घायल होने की आ रही सूचना एनएच 21 पर कालाखों के समीप की घटना सदर थाना पुलिस पहुंची मौके पर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top