पिपरा के श्यामनगर स्थित शिव दुर्गा मंदिर में शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन माता रानी के दरबार में कलश स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। हल्की बारिश के बावजूद हजारों कन्याओं ने कलश यात्रा में भाग लिया और करीब सात-आठ किलोमीटर का रास्ता तय कर बारिश में भीगते परमाने नदी से कलश में जल भरकर मंदिर प्रांगण पहुंचे। मालूम हो कि श्यामनगर के शिव दुर्गा मंदिर में नवरात्र के प्रथम दिन से ही कई तरह के धार्मिक आयोजन की शुरुआत भी हो जाती है। जिससे दस दिनों तक यहां का माहौल भक्तिमय बना रहता है।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
असोथर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत जरौली कौहन मार्ग पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकरा गई, जिसमें भतीजे की मौत हो गई, जबकि चाचा गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात करीब दस बजे मड़ौली थाना किशनपुर निवासी सुंदरलाल (22) पुत्र सूरजबली अपने भतीजे रोहित कुमार (20) पुत्र छेदी लाल के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे।
फ़तेहपुर जिले के थरियांव क्षेत्र के दिहुली मोड़ के पास कानपुर की तरफ से आ रही पिकअप का अचानक टायर फट गया और तभी गाड़ी रुक गई। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर जिससे कि काम में बैठे पीछे करीब 15 लोग हम भी रूप से घायल हो गए। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। बताया जा रहा है कि पिकअप टमाटर लादकर प्रतापगढ़ कुंडा जा रहा था तभी गाड़ी का अचानक तार फटने से गाड़ी बीच हाईवे में रुक गई।
उधम सिंह नगर में भारी बारिश के दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नानक सागर डैम का निरीक्षण किया
जिलाधिकारी समेत सभी आला अधिकारी मौजूद रहे
नानकमत्ता साहिब, उधम सिंह नगर (उत्तराखंड): उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "पूरे राज्य की समीक्षा हुई है और राज्य में हमारे कुछ जिले रेड और औरेंज अलर्ट पर है... इस क्षेत्र के चारों ओर से होने वाली बारिश का पानी यहां जमा किया जाता है... जहां-जहां जलभराव हो सकता है, वहां से लोगों को जो लोग आपदा से प्रभावित हुए हैं, हम उन्हें तत्काल सहायता भेजेंगे... ऊपर से आ रहे मलबे को हटाने का काम चल रहा है... सभी जिला अधिकारियों को आपदा की क्षति का अंदाजा लेने को कहा है... पुलिस और SDRF लगातार काम कर रहे हैं..."
सीहोर
सीहोर में डूबे गैंगस्टर सलमान लाला की की बॉडी को लाया गया अस्पताल
जहां परिजनों ने जी मीडिया पर पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप,
परिजनों का कहना है कि सलमान बदमाश नहीं सेलिब्रिटी था, उसे षड्यंत्र के तहत मर गया है,
परिजनों ने कहा की सलमान को आता था तैरना
परिजनों का इंटरव्यू एक्सक्लूसिव है
लोकेशन - मांडल
जिला - भीलवाड़ा
विधानसभा- मांडल
स्थानीय संवाददाता:- जितेंद्र सिंह
मोबाइल नंबर:- 9982211773
जिला संवाददाता - दिलशाद खान
मोबाइल नंबर- 9784859773
Twitter:-
@
कंचन प्रोसेस हाउस में हादसा, एसिड से झुलसे दो श्रमिक
मांडल/ भीलवाड़ा
मांडल से भीलवाड़ा रोड पर स्थित कंचन प्रोसेस हाउस में रविवार को हादसा हो गया। फर्श साफ करने वाले केमिकल की जगह एसिड भरे हुए ड्रम का इस्तेमाल होने से दो श्रमिक झुलस गए। हादसे में झुलसे श्रमिकों में एक का नाम सुरेश है, जबकि दूसरा उसका साथी है। दोनों को शीघ्र उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों की हालत अब स्थिर है, लेकिन अगर एसिड की मात्रा थोड़ी और ज़्यादा होती और शरीर पर फैलती, तो स्थिति गंभीर हो सकती थी और उनकी जान को भी खतरा हो सकता था।
कटिहार ब्रेकिंग --
-- आयकर छापामारी अपडेट
60 घंटों से लगातार चल रहा है आयकर विभाग का छापेमारी
सूत्रों के अनुसार आयकर टीम राजेश चौधरी के 9 से अधिक ठिकानों पर कर रही है कागजात की जांच
पूरे साल भर में राजेश चौधरी और उनके भाई राकेश चौधरी के इशारे पर दिल्ली से मक्का की गाड़ी खुलती थी
पूरे साल भर में राजेश चौधरी और उनके पारिवारिक सदस्यों के द्वारा 70 से 80 रेल रैक का होता था लोडिंग
एक रेलवे रैक में 2500 टन मक्का को भेजा जाता था
एक आकलन के अनुसार 5 से 6 करोड़ का एक रेलवे रैक होता है
सेमापुर के अलावे कुरसेला, खगड़िया, नवगछिया, भागलपुर, झारखंड में रेलवे स्टेशन पर राजेश चौधरी का ही मक्का लोडिंग करने का रैक लगता था
राजेश चौधरी छोटे-मोटे व्यापारियों को नहीं देता था रेट फिक्स करने का इजाजत
अड़ोसी-पड़ोसी से लेकर कोई भी रिश्तेदार बोलने को तैयार नहीं
छापेमारी दल के द्वारा मीडिया को किसी भी तरह की नहीं दी जा रही है जानकारी
सूत्रों के अनुसार व्यवसायी को साथ में लेकर कुरसेला सहित पूर्णिया के गुलाब बाग मंडी, किशनगंज, भागलपुर के नवगछिया, खगड़िया के अलावे झारखंड में भी दबिश दिया है
बरारी प्रखंड के सेमापुर बाजार में मक्का और पटसन के व्यवसायी के यहां तीसरे दिन भी आयकर विभाग के द्वारा दबिश जारी रहा । सूत्रों के अनुसार मक्का व्यवसायी राजेश चौधरी और दिल्ली में रह रहे इनके भाई राकेश चौधरी ने मिलकर करोड़ो रुपये का सरकार का टैक्स का भी गबन किया है । सेमापुर में 3 ठिकानों पर छापामारी करने के बाद आयकर विभाग ने शनिवार व रविवार को व्यवसायी को साथ में लेकर कुरसेला सहित पूर्णिया के गुलाब बाग मंडी, किशनगंज, भागलपुर के नवगछिया, खगड़िया के अलावे झारखंड में भी दबिश दिया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के द्वारा की गई छापामारी के दौरान रोकड़ बुक में अब तक लगभग 18 अरब रुपये का मक्का का खरीदारी कर चुका हैं ।
-- विजुअल --
प्रशांत कुमार मुंगेर
स्नान करने गए युवक की डूबने से मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मुंगेर : संग्रामपुर प्रखंड क्षेत्र के दूरमट्टा पंचायत अंतर्गत झगड़हवा डांड में रविवार की स्नान करने गए 30 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सरौना मुसहरी निवासी अजय मांझी (30 वर्ष) के रूप में हुई है।
ग्रामीणों ने बताया कि अजय शौच के लिए डांड की ओर गया था। वह अक्सर वहीं स्नान भी कर लेता था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गए और ग्रामीणों के साथ उसकी तलाश में निकले। डांड किनारे जाकर देखा गया कि अजय के कपड़े रखे हुए थे। इसके बाद डूबने की आशंका पर ग्रामीणों ने पानी में खोजबीन शुरू की। कुछ ही देर में उसका शव पानी से बरामद हुआ।अचानक हुई इस घटना से पूरे टोले में मातम पसर गया। मृतक के घर पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। अजय मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। पीछे उसकी पत्नी और पांच छोटे-छोटे बच्चे हैं।घटना की सूचना मिलते ही हरपुर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मुंगेर भेज दिया।
मृतक का भाई कारेलाल मांझी ने बताया कि भाई की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बच्चों के पालन-पोषण को लेकर गंभीर संकट खड़ा हो गया है। परिजनों ने मुआवजे के लिए अंचल अधिकारी से आर्थिक सहायता की मांग की है।
बाइट : परीजन
इस संबंध में अंचलाधिकारी निशीथ नंदन ने कहा कि अभी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। जैसे ही सही रिपोर्ट आएगी, नियमानुसार पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी
वही आपको बता दे की रविवार को मुंगेर जिले में अलग अलग थाना क्षेत्र पानी में डूबने से दो लोगो की मौत हो चुकी है।
देवघर
एंकर
देवघर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आज एक विशाल आक्रोश रैली निकाली गई रैली शिवलोक से शुरू होकर वीआईपी चौक तक निकाली गई, इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और कांग्रेस विरोधी नारे लगाए। रैली में कार्यकर्ताओं का जोश और गुस्सा दोनों साफ झलक रहा था।पूर्व विधायक नारायण दास ने रैली का नेतृत्व करते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पूरे देश का अपमान है। नारायण दास ने कहा, कांग्रेस और उसके कार्यकर्ताओं को तुरंत जनता से माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा देश की जनता आने वाले समय में कांग्रेस को किसी भी हाल में बख्शने वाली नहीं है।उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश ही नहीं बल्कि विश्व स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं, और उनकी माता के बारे में असम्मानजनक टिप्पणी करना भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर भी हमला है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस ने माफी नहीं मांगी तो आने वाले दिनों में और भी बड़े आंदोलन किए जाएंगे।रैली के दौरान कार्यकर्ता कांग्रेस होश में आओ”, माफी मांगो जैसे नारे लगा रहे थे। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह आंदोलन सिर्फ देवघर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे प्रदेश और देश में कांग्रेस के खिलाफ आक्रोश स्वरूप विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बाइट नारायण दास पूर्व विधायक देवघर
Story :- मेवात में अनुसूचित जाति के लोगों पर बढ़ते मंतातरण को लेकर नूंह में पंचायत का आयोजन।
:- 51 सदस्यों की कमेटी बनाकर जल्द प्रशासन से मिलकर रखेंगे अपनी मांग।
:- न्याय नहीं मिलने पर नूंह जिला में होगी विशाल हिंदू महापंचायत।
रविवार को नूंह शहर के हिंदू विद्या निकेतन विद्यालय में नगीना के मरोड़ा गांव में एक हिंदू परिवार के पांच लोगों को मुसलमान बनाने के विरोध में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें नूंह जिला के साथ लगते पलवल, फरीदाबाद, सोहना, गुरूग्राम सहित अन्य क्षेत्रों के अनुसूचित जाति के लोगों ने बढ़ चढक़र भाग लिया।
इस दौरान सभी लोगों ने मंतातरण कराने का विरोध किया। पंचायत के दौरान लोगों ने एक 51 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। यह कमेटी इस मामले में जल्द पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी मांग रखेगी कि उनके भाई को भूमिगत किया गया है। इसके अलावा उनकी अन्य कई मांगे है।
इस दौरान सभी ने एकजुटता के साथ कहा कि अगर उनके भाई चेतराम सहित परिवार के सभी पांचों सदस्यों को जल्द नहीं लौटाया तो नूंह के विशाल सर्व हिंदू समाज के साथ पंचायत का आयोजन किया गया। इसके लिए सरकार व प्रशासन दोषी माने जाएंगे।
यह पंचायत छज्जूराम पूर्व सरपंच मालब की अध्यक्षता में आयोजित की। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप रणजीत सिंह फरीदाबाद सहित अन्य लोग पहुंचे। सभी ने बार बार नूंह जिला के अनुसूचित जाति के लोगों को निशाना बनाए जाने का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है।
वर्षों से मेवात के बहुसंख्यक मुस्लिम समाज द्वारा उनकी बहन बेटियों के साथ लव जिहाद व मंतातरण का खेल खेला जा रहा है। इसके बावजूद यहां का मुसलमान समाज चुप तमाशा देख रहा है।
उन्होंने कहा कि वैसे मुसलमान उनको भाई भाई कहते है लेकिन यह कैसा भाईचारा उनकी समझ से परे हैं। वह अब और अधिक सहन नहीं कर सकते। एक टारगेट के साथ उनका उनका समाज निशाना बनाया जा रहा है।
वक्ताओं ने कहा कि लंबे समय से नूंह जिला में मंतातरण कराया जा रहा है। शहीद निवासी अटेरना के तार विदेशाी ताकतों से जुड़े हुए है। उनकी जानकारी में आया है कि इसकी संपति कुछ समय में कई गुणा हो गई है। जबकि यह एक छोटा सा बिरयानी का काम करता है। ऐसे में इसी बड़े स्तर पर जांच की जाए।
उनके भाई चेतराम व उनके परिवार को इनके मकान में रखा गया है। उनको अंदेशा है कि यह मामला भी उतर प्रदेश के झांगुर बाबा की तरह ही निकल सकता है।
लंबे समय से अनुसूचित जाति के लोगों को बनाया जा रहा निशाना :
नूंह जिला में लंबे समय से अनुसूचित जाति के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि लव जिहाद, मंतातरण यहां पर कोई नई बात नहीं है। यहां पर समय समय पर इस तरह की वारदात सामने आ रही है।
वक्ताओं ने चेतराम की चल उसकी बहन से बातचीत पर कहा कि जिसमें चेतराम ने कहा कि गरीबी में पैदा होना गुनाह नहीं है बल्कि गरीब मरना गुनाह है। इससे साफ पता चलता है कि शहीद ने इसका मंतातरण कराया है। अगर पुलिस इससे गहनता से जांच कराती है तो एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हो सकता है।
बाइट :- मास्टर गंगादान डागर कबीर पंथ जिला अध्यक्ष खेड़ा खलीलपुर।
बाइट :- कृष्ण जिला प्रधान बाल्मीकि समाज नूंह।
बाइट :- डॉ सूबे सिंह कोली समाज के जिला अध्यक्ष ।
नोट:- R1 में पुलिस बाइट लगाई है।
ब्रेकिंग जालौन
जालौन में मामूली कहासुनी में पिता पुत्र ने की 80 वर्षीय बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या,
बिजली का तार हिलाने से मना करने पर वृद्ध को पड़ोसी पिता-पुत्र ने पीटा,
बेहोशी की हालत में वृद्ध को परिजन लेकर पहुँचे अस्पताल जहां डॉक्टरों ने मृत किया घोषित,
सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए,
पुलिस ने मामले में दर्ज किया हत्या का केस, आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर शुरू की जांच पड़ताल,
जालौन के कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम चटसारी का मामला।
बाइट:- परिजन
बाइट:- परमेश्वर प्रसाद--सीओ कोंच
Anchor - अयोध्या में स्वच्छ भारत मिशन को नई दिशा देने के लिए नगर निगम को 20 इलेक्ट्रिक वाहन प्राप्त हुए हैं। ये आधुनिक वाहन शहर में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन करेंगे। इन वाहनों को कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी यानी सीएसआर फंड के तहत भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड और टाटा मोटर्स के सहयोग से उपलब्ध कराया गया है। इस पहल से अयोध्या में कूड़ा प्रबंधन और अधिक सुदृढ़ होगा तथा शहर को प्लास्टिक और प्रदूषण मुक्त बनाने के अभियान को भी गति मिलेगी। कचहरी के पास आयोजित कार्यक्रम में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार और भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड के महाप्रबंधक जितेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से इन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर संबंधित वार्डों के लिए रवाना किया। नगर निगम का कहना है कि इन वाहनों की तैनाती से न केवल सफाई व्यवस्था तेज और प्रभावी होगी, बल्कि स्वच्छता सेवाएं शहर के हर कोने तक पहुंच पाएंगी।
इन ई-वाहनों के संचालन के लिए नगर निगम द्वारा चार स्थानों पर आठ चार्जिंग स्टेशन भी स्थापित किए जाएंगे। यह स्टेशन भविष्य में अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए भी आधारभूत संरचना उपलब्ध कराएंगे। अधिकारियों का मानना है कि यह कदम पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की दिशा में अयोध्या के लिए एक ऐतिहासिक पहल साबित होगा।
Byte - महंत गिरीश पति त्रिपाठी, महापौर
Byte - जयेंद्र कुमार, नगर आयुक्त
Byte - जितेंद्र सिंह, महाप्रबंधक भारत इलेक्ट्रॉनिक
बडी खबर रूद्रप्रयाग से - जबरदस्त लैण्ड स्लाइड
जान बचाकर भागे पुलिस वाले बाल बाल बचे पुलिस वाले।
रूद्रप्रयाग गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग पर फाटा के पास डोलिया देवी में जबरदस्त लैण्ड स्लाइड राजमार्ग बंद। दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार सांय के समय हूआ जबरदस्त भूस्खलन पहाड़ी डरकी ।
ये स्थान डोलिया देवी के पास हैं ये नीचे मंदाकिनी के नीचे लगातार कटाव हो रहा है। 2013 की आपदा में ये स्थानी जबरदस्त स्लाडिंग हो रही है। कई एक्सीडैट हो चुक है इस स्थान पर अभी कुछ समय पहले इसी स्थान पर एक टैम्पों टै्र्बलर गिरा था जिसमें एक चालक की मौत हो गयी थी।
एंकर- सन्तकबीरनगर में बीजेपी विधायक अंकुर राज तिवारी का अनोखा अंदाज देखने को मिला है। विधायक बस की स्टेयरिंग थाम खुद सड़क पर बस दौड़ाते दिखाई दिए। मौका था खलीलाबाद विधान सभा क्षेत्र के पचपोखरी से गोरखपुर के लिए आज शुरू हुई नई बस सेवा शुभारम्भ कार्यक्रम का। विधायक ने सवारियों से भरी बस की स्टेयरिंग थाम खुद ही उसे ड्राइव करने लगे।
वीओ- 34 साल के उम्र के पहली बार विधायक बने अंकुर राज तिवारी के इस अनोखे अन्दाज़ को देखकर लोग कौतूहल हो उठे। इससे पूर्व विधायक अंकुर राज तिवारी ने बस का विधिवत पूजन किया। इसके बाद नारियल तोड़कर बस को हरी झंडी दिखाकर गोरखपुर के लिए रवाना किया। इस उत्तर प्रदेश रोडवेज परिवहन की बस सेवा शुरू होने से स्थानीय और ग्रामीण क्षेत्र की जनता को पचपोखरी से गोरखपुर जाने के राह आसान होगी। ग्रामीण काफी समय से बस सेवा की मांग कर रहे थर।वहीं, बस सेवा शुरू होने पर विधायक अंकुर राज तिवारी ने सीएम योगी और परिवहन मंत्री के प्रति आभार जताते हुए कहा कि पचपोखरी से गोरखपुर बस सेवा शुरू होने से क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। खुद के बस ड्राइव करने के सवाल पर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि अभी वह नौजवान हैं, हर चीज का शौक लगता है। बस चलाकर देखना चाहता था कि बस चलती कैसे है। आज पहली बार बस चलाई है।
बाइट- अंकुर राज तिवारी, भाजपा विधायक
Neeraj tripathi
Zee media
sant kabir nagar .up
फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के यमुना कटरी इलाके में बीते एक सप्ताह से बदमाशों की बढ़ती गतिविधियों ने ग्रामीणों की नींद हराम कर दी है। अवैध असलहों से लैस बदमाश खुलेआम चहल-कदमी कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। जानकारी के अनुसार यमुना कटरी क्षेत्र के सरकंडी खास, बदलेवा, रमदी का डेरा, बल्ला का डेरा, कुम्हरन डेरा सहित एक दर्जन गांव में दहशत है