Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lakhisarai811311

लखीसराय पुलिस ने टॉप 10 अपराधी विक्की कुमार उर्फ विक्की सिंह को गिरफ्तार किया

RKRaj Kishore
Oct 09, 2025 03:37:13
Lakhisarai, Bihar
लखीसराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सूर्यगढ़ा थाना पुलिस ने टॉप 10 अपराधी विक्की कुमार उर्फ विक्की सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। लखीसराय एसपी अजय कुमार ने बताया कि विक्की कुमार पर सूर्यगढ़ा, मेदनीचौकी और मानिकपुर थाना में कुल 14 मामले दर्ज हैं। एसपी अजय कुमार ने बताया कि विक्की कुमार की गिरफ्तारी के दौरान एक देशी कट्टा, एक गोली और एक खोखा बरामद हुआ है। विक्की कुमार पर पहले से ही कई मामले दर्ज थे और वह फरार चल रहा था। लखीसराय पुलिस विक्की कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए विक्की कुमार को गिरफ्तार किया। विक्की कुमार पर सूर्यगढ़ा थाना में 10 और मेदनी चौकी थाना में एक संगीन केस दर्ज है। वह अपने गिरोह के साथ मिलकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPraveen Pandey
Oct 09, 2025 06:00:43
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर मूलगंज ब्लास्ट के मामले में कमिश्नर रघुवीर लाल की ब्रीफिंग 8 लोग घायल घटना के आसपास 3 कुंतल पटाके मिले हैं यह केवल लोकल घटना है अब 12 लोगो चिन्हित किया है घटना में आतंकवादी घटना का हम खंडन करते हैं मूलगंज थाना प्रभारी सहित 6 लोगो को सस्पेंड किया गया है ACP कोतवाली को भी हटा दिया गया है अवैध पटाको के दो गोदाम को सील कर दिया है घटना में एक स्कूटी चोरी की है जो ब्लास्ट हुआ वो अवैध पटाको की वजह से हुआ है कमिश्नर रघुवीर लाल ने कहा ये कोई भी आतंकवादी घटना नहीं है मैं खंडन करता हुई घटना अवैध पटाको के ब्लास्ट की वजह से हुई है ये घटना पूरी तरह से बारूद की घटना है परवेज और परवेज का बेटा मेन आरोपी सहित 12 लोगो को चिन्हित किया गया है
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 09, 2025 06:00:32
Durg, Chhattisgarh:एंकार-दुर्ग से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां इंदिरा मार्केट के सब्जी बाजार में एक युवक की खून से सनी हुई लाश मिलने से बाजार में सनसनी फैल गई दरअसल मृतक युवक का नाम छोटू है जो की बाजार की ही दुकानों में घूमकर काम किया करता था इसी बीच रोज की तरह वह कल भी बाजार की तमाम दुकानों में काम करने के बाद वही फर्श पर सो गया था इसके बाद आधी रात अज्ञात लोगों ने उसके सर पर पत्थर कुचलकर उसकी हत्या कर दी वही सब के पास बड़े-बड़े पत्थर भी पड़े हैं Jenner सूचना बाजार खुलते ही लोगों ने सिटी कोतवाली पुलिस को दी मौके पर पुलिस पहुंची और लाश को अपने कब्जे मे लेकर पंचनामा करने के बाद मरचुरी में रखवा दिया है तो वही बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस की विवेचना जारी है
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Oct 09, 2025 06:00:16
:Closing Ceremony of 3rd District Bandipora Rope Skipping Championship 2025 The closing ceremony of the 3rd District Bandipora Rope Skipping Championship 2025 and 1st District Tennis Volleyball Championship 2025 was held with great enthusiasm at International Education Institute, Banakoot Bandipora. The event, organized from 6th to 9th October 2025, witnessed participation from over 350 students from various institutions across the district. This four-day sporting extravaganza aimed to promote fitness, teamwork, and sportsmanship among youth. Deputy commandant Army's 27 Assam rifles Subhas Chauhan was the chief guest, whose presence added great honor to the event. The Guests of Honour included Chairman, International Education Institute Banakoot Bandipora, Principal, International Education Institute Banakoot Bandipora, Principal, Bright Beginning Model School Pathkoot Bandipora, Principal, SSM School Pazalpora Bandipora, Mr. Muzaffar Ahmad, Uttam Bharat Puraskar Awardee. The championship was efficiently organized under the supervision of Organizing Secretary Mr. Ibrahim Bhat. Speaking on the occasion, the Chief Guest appreciated the efforts of the organizers for promoting sports at the grassroots level and encouraging young talent. He also acknowledged the support of 27 Assam Rifles in making the event a grand success. The management of International Education Institute Banakoot Bandipora expressed gratitude to all guests, participating schools, and volunteers for their contribution to the successful conduct of the championship. The event concluded with the distribution of medals and certificates among the winning participants, marking the end of yet another memorable sporting celebration in Bandipora.
0
comment0
Report
Oct 09, 2025 06:00:14
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Oct 09, 2025 05:49:05
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। शहर में एक युवक की दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुलेआम हथियार लहराते हुए एक हिस्ट्रीशीटर को जान से मारने की धमकी देता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में नजर आने वाला युवक शिवम मिश्रा है, जिसने जानबूझकर एक धमकी भरी रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की। रील में वह शहर के कुख्यात हिस्ट्रीशीटर मैडी को टारगेट करता है और उसे खुलेआम जान से मारने की धमकी देता है। इस तरह का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में अपलोड करना खुले आम पुलिस को चिढ़ाने जैसा है। इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन में भी हलचल मच गई है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है....
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Oct 09, 2025 05:48:50
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में महिलाओं के गहने उतरवाने वाला गैंग ने सिलसिलेवार दो वारदातें की हैं। गैंग ने जनकगंज में मंदिर से लौट रही बुजुर्ग महिला से धौलपुर का रास्ता पूछकर उनसे 2.5 लाख रुपए कीमती गहने उतरवाए उसके 24 घंटे बाद इन्हीं बदमाशों ने मुरार अस्पताल में पदस्थ नर्स को मछली मंडी के रास्ते में रोककर उनसे भी धौलपुर का रास्ता पूछा और उनका मंगलसूत्र और 4 हजार रुपया ठग लिए। वही पुलिस ने गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं, दो नाबालिग और एक पुरूष को पकड़ा है। यहां गैंग आगरा की है। वही पुलिस गिरफ्तार गैंग से पूछताछ में जुट गई है। दअरसल आरोपी 22 साल की सीता, 28 साल की दीपा, 38 साल का कार्तिक और दो नाबालिग रिश्तेदार हैं जो कुछ दिनों से ग्वालियर में ठहरे हुए थे। गिरोह की महिला सदस्य सड़क किनारे मौजूद रहतीं और अकेली महिलाओं को उलझा कर गहने उतरवाने का काम नाबालिग व अन्य साथी करते थे। ठगे गए गहने महिलाएं लेकर छिप जाती थीं। आरोपियों की लोकेशन मुरैना बामौर पर मिली और वहां से उन्हें पुलिस ने धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने जनकगंज, कोतवाली और ग्वालियर थाना में कई इसी तरह की वारदातों का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ठगे गए आभूषण बरामद किए हैं और अन्य वारदातों की भी जांच की जा रही है। शुरुआत में मुरार की पीड़िता से केवल आवेदन लिया गया था। लेकिन सख्ती से खोज के बाद गिरोह का पर्दाफाश हुआ। फिलहाल पुलिस ने गैंग के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के बाद शहर में हुई अन्य ठगी की वारदातों को लेकर गैंग की महिलाओं और पुरुष सहित नाबालिग से पूछताछ शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Oct 09, 2025 05:47:16
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में क्राइम मीटिंग एसपी ममता गुप्ता की अध्यक्षता में हुई जिसमें राजसमंद जिले के सभी थानाधिकारियों ने भाग लिया। एसपी ने सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए, कानून व्यवस्था की समीक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर हुई यह महत्वपूर्ण क्राइम मीटिंग। बैठक में हाल ही में घटित घटनाओं की गहराई से समीक्षा की गई और अपराधों पर लगाम कसने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई। एसपी ने अधिकारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने, गश्त नियमित करने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। मीटिंग में महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम, मादक पदार्थों की तस्करी, और लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण जैसे मुद्दों को प्रमुखता दी गई। जनता के साथ बेहतर संवाद बनाकर पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डिप्टी एसपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top