Back
पुलिस बनकर आए बदमाश: 50 से अधिक बकरियां चुराने की घटना पूरे जिले में
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 30, 2025 16:57:52
Bihar
स्कार्पियो सवार चोरों ने पुलिसिया धौंस जमाकर बकरे की कर रहें हैं चोरी । अबतक दो थाना क्षेत्र से 50 से अधिक बकरे की हो चुकी है चोरी ।
एंकर :बिहार में इन कड़ाके की ठंड पड़ रही है ,इस कड़ाके की ठंड में चोर काफी सक्रिय हो गए हैं ।जिससे चोरी की घटना बढ़ गई है ।इन दिनों जिले में बकरे चोर काफी सक्रिय हो गए हैं और फिल्मी अंदाज में पुलिस बनकर पहुंच पुलिसिया रॉब दिखा बकरे की चोरी कर निकल जाते हैं।इसी अंदाज में चोरों ने जिले के दो थाना क्षेत्र से 50 से अधिक बकरे की चोरी कर लिया है ।ताजा मामला समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया पंचायत की हां जहां सोमवार की रात चोरों ने फिल्मी अंदाज में बकरी चोरी की घटना को अंजाम दिया है । अज्ञात चोरों ने वार्ड 3 और 4 निवासी दो ग्रामीणों के घर से करीब 45 हजार रुपये मूल्य के तीन खस्सी और दो बकरियां चुरा लीं। चोरों ने खूंटे से रस्सी काटकर इन्हें लादकर फरार हो गए। मां कालीमंदिर वार्ड 3 निवासी जितेंद्र साह की पत्नी ने बताया कि सोमवार की रात उनके दो बड़े खस्सी बरामदे पर बंधे थे। संयोगवश उस रात कोई वहां नहीं सोया था। देर रात स्कार्पियो सवार चोरों ने खूंटे से रस्सी काटकर दोनों खस्सी चोरी कर लिए। जब बगल में बंधी अन्य बकरियां बोली, तब परिजनों की नींद खुली, लेकिन तब तक चोर भाग चुके थे। चोरी गए खस्सी की कीमत करीब 20 हजार रुपये बताई जा रही है।
जितेंद्र साह की भाभी मंजू देवी ने बताया कि रात करीब 12:00 बजे वह अपने बीमार ससुर सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी सोनेलाल साह को दवा खिला रही थीं। इसी दौरान श्रवण चौक की ओर से एक स्कार्पियो आई, जिस पर पुलिस वाली लाल-नीली बत्ती जल रही थी। गाड़ी से चार लोग उतरे। दो व्यक्ति मंजू देवी के पास आए और बोले— "प्रवेश राय कौन और कहां है? उसे थाना के बड़ा बाबू बुला रहे हैं।" जब तक वह कुछ समझ पातीं, अन्य दो साथियों ने चुपके से बरामदे से खस्सी खोल लिए और गाड़ी में लादकर फरार हो गए।वहीं वार्ड संख्या 4 निवासी मुकेश ठाकुर के घर के पास क्वाटर के नीचे बंधे एक खस्सी और दो बकरियों को भी चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने खूंटे से रस्सी काटकर इन्हें गायब कर दिया। मुकेश की मां देवेंती देवी ने बताया कि चोरी गए मवेशियों की कीमत लगभग 25 हजार रुपये है।जितेंद्र साह के घर के बाद चोरों ने उनके भाई चिंटू साह के घर भी हाथ साफ करने की कोशिश की। हालांकि, परिवार के सदस्यों के जाग जाने के कारण चोर वहां सफल नहीं हो सके। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्कार्पियो पहले आलमपुर की ओर से आई, जो पंचायत सरकार भवन के पास से वापस हुई और वारदातों को अंजाम देते हुए पुनः आलमपुर की ओर भाग निकली। एक ही रात में कई घरों को निशाना बनाए जाने से क्षेत्र के पशुपालकों में दहशत और पुलिस के प्रति आक्रोश है। लोगों ने मामले की लिखित शिकायत थाने में करने और गश्ती बढ़ाने की मांग की है।
वहीं बताते चले कि कुछ दिन पूर्व विद्यापति नगर थाना क्षेत्र में भी स्कार्पियो सवार चोरों ने पुलिस बनकर आए और लगभग उसे गांव से 30 से अधिक बकरे की चोरी कर ली । पुलिस पहले हुई चोरी की घटना को सुलझा भी नहीं पाई और चोरों को पकड़ भी नहीं पाई कि दूसरे थाना क्षेत्र में चोरों ने ठीक फिल्मी अंदाज में पुलिस बनकर आए और शराब ढूंढने के बहाने बकरे की चोरी कर फरार हो गए । हालांकि इस संबंध में पुलिस का बताना है कि इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिससे बकरी चोर काफी सक्रिय हो गया है। इसपर नजर बनाए हुए हैं। गस्ती गाड़ी भी रहती है जो क्षेत्र में लगातार भ्रमण करती है लेकिन पकड़ा नहीं रहा है। गाड़ी का नंबर भी दिखाई नहीं देता है। जिससे पकड़ा जा सके। लोगों को भी सजग होने की जरूरत है.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
SMSubhasis Mandal
FollowDec 30, 2025 19:00:310
Report
PTPreeti Tanwar
FollowDec 30, 2025 18:47:150
Report
RKRakesh Kumar
FollowDec 30, 2025 18:46:490
Report
DSDM Seshagiri
FollowDec 30, 2025 18:45:130
Report
0
Report
0
Report
ASANIMESH SINGH
FollowDec 30, 2025 18:32:190
Report
SASARWAR ALI
FollowDec 30, 2025 18:31:300
Report
PPPrakash Pandey
FollowDec 30, 2025 18:31:120
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowDec 30, 2025 18:30:440
Report
DKDeepesh Kumar
FollowDec 30, 2025 18:30:120
Report
SASARWAR ALI
FollowDec 30, 2025 18:18:100
Report
KAKAYESH ANSARI
FollowDec 30, 2025 18:17:49Darjeeling, West Bengal:Rainfall in Rohini area 10 km down from Kurseong. By which the temperature dropped around 6 degree in Kurseong
0
Report