Back
तेजस्वी-खेसारी ने कहा: बिहार बेरोजगारी मिटाकर देश में नया बदलाव लाएंगे
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 16, 2025 15:27:43
Patna, Bihar
तेजस्वी यादव ने कहा की और बड़ी खुशी की बात है आज हम लोगों के बीच जाने-माने बिहार नहीं बल्कि देश में लोग इनको पहचानते हैं, जानते हैं। बड़े कलाकार हैं और बड़े कलाकार होने के साथ-साथ एक बड़े अच्छे इंसान हैं और समाजसेवी भी हैं। तो आज आप सब लोगों को हम बताते हैं, प्रदेश अध्यक्ष जी के नेतृत्व में, अब्दुल बारी सिद्दीकी साहब जी के नेतृत्व में, पाटलिपुत्र सांसद मीसा जी भी यहां हैं। लालू जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से इन्होंने आशीर्वाद लिया है। और ये आज पार्टी जो है, जॉइन कर रहे हैं। और साथ में हम लोगों की भाभी भी यहां उपस्थित हैं, ये भी पार्टी की सदस्यता जो है ले रहे हैं
बाइट--- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
खेसारी लाल यादव ने कहा भैया को और हमारी दीदी को, अध्यक्ष साहब, हमारे अब्दुल बारी सिद्दीकी चाचा जी, तो सबका प्यार और हमारे सबसे... हमारे अभी भैया हैं जो कि हम लोगों के बड़े भाई हैं, उन्हीं के जीजा हैं तो हमारे भी जीजा ही हुए। और हमारे चाचा, माने उनका प्यार मैं ही नहीं बल्कि शुरू से एक विचारधारा में रहा हूं मैं, उस परिवार का हिस्सा रहा हूं। और कोशिश भी यही रहती है कि इस परिवार का हिस्सा बनके मैं, जैसे उन्होंने पूरी दुनिया को एक करके हमारी ताकत बने, उसी तरह हम पूरी दुनिया को एक ताकत की तरफ ले जाएं और अपनी पॉवर, अपनी क्षमता से, अपने हुनर से, अपनी विचारधारा से दुनिया को एक अलग दिशा दें। जो चीजें हमारे बीच में अभी तक हम अधूरे हैं, मैं हमेशा कोशिश यही रहा है कि जिस तरह मैं मुंबई शहर में रहकर अपने बच्चों का परवरिश कर रहा हूं, अच्छे स्कूल दे रहा हूं, अच्छे अस्पताल दे रहा हूं, उसी तरह हमारे बिहार के बच्चों का भी भविष्य हमारे बच्चों की तरह तय हो और हमारे बच्चों को बाहर गांव ना जाना पड़े। और उस विचारधारा में हमेशा भैया आगे रहे हैं और आप लोगों ने 17 महीने में इनका कारनामा देख ही लिया था। तो एक बार बदलने की जरूरत है और उस बदलाव में मैं थोड़ा, थोड़ा सा एक मेरा भी हिस्सा हो और मैं उस सरकार को बदलने में और एक अलग दिशा में ले जाने में और एक बेहतर सरकार बनाने में एक मेरा योगदान हो, उसी के लिए मैं भी जुड़ा हूं भैया से। और आज से नहीं, आज तो मैं आप लोगों के सामने पब्लिकली हुआ, बट मैं हृदय से और दिल से हमेशा से मैं इस परिवार का हिस्सा रहा हूं और हिस्सा ही नहीं बल्कि एक परिवार का बेटा भी हूं। मैं एक छोटा बेटा की तरह हमेशा प्रयास रहा हूं और चाचा का आशीर्वाद हमेशा मुझे मिला है, राबड़ी माता का आशीर्वाद मिला है, दीदी का मिला है, भैया का मिला है, बल्कि इस समाज के और इस परिवार से जो मुझे प्यार मिला है, शायद जो मुझे बाकी जगह मिले या ना मिले, उससे मुझे कोई फर्क भी नहीं पड़ता। बट मैं हमेशा प्रयास करता हूं कि एक बेहतर दिशा में जो चीजें चल रही हैं, आज आप सब लोग बदलाव चाहते हैं, मैं ही नहीं, मुझे लगता है कि पूरा बिहार बदलाव चाहता है। और उस बदलाव में एक मेरा भी योगदान हो, इसीलिए इस बदलाव के साथ मैं भी जुड़ना चाहता हूं।
बाइट---- खेसारी लाल यादव
तेजस्वी यादव ने कहा जैसा इन्होंने कहा कि कोई एमएलए, मुख्यमंत्री और सरकार बनाने की बात नहीं है, बल्कि हम लोगों को बिहार बनाने का काम करना है। और हम लोग नए सोच के हैं, नया बिहार बनाना है। पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार हो। एक ऐसा बिहार बनाएं जो पलायन मुक्त हो, बेरोजगारी जो है जड़ से समाप्त हो, महंगाई, गरीबी खत्म हो, कारखाने लगें, निवेश आए, उद्योग आए, शिक्षा, चिकित्सा व्यवस्था जो है बेहतर हो। और मुझे बड़ी खुशी है कि हम सब लोग नौजवान मिलकर के, आप ये भी जानते होंगे, हम भी, हमारी तो लड़ाई रही है कि भाई बेरोजगारी को जड़ से समाप्त किया जाए। 17 महीने 5 लाख नौकरी दिया गया, 3.5 लाख नौकरी प्रक्रियाधीन कराया गया, 4.5 लाख नियोजित शिक्षकों को राजकीय कर्मी का दर्जा दिया गया। अब मेरा, हम लोगों का एक सपना है कि बिहार से बेरोजगारी खत्म हो। और हमने जैसा आप सब लोगों के सामने कहा है कि हमारा संकल्प है, हमारा प्रण है, और हमने लोगों से वादा किया है और हमने पहले भी कहा है, तेजस्वी की उम्र कच्ची हो सकती है पर जुबान पक्की है। जो कहा है वो किया है, जो कह रहे हैं वो करेंगे। और हम सब लोग मिलकर के नया सरकार तो बनाएंगे ही बनाएंगे और 14 नवंबर के बाद से, हम आपको बता दें कि 20 दिन, 20 दिनों के अंदर एक कानून बनाया जाएगा और वो कानून ये होगा जो हमने पहले भी कहा था, जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है बिहार में, उस परिवार को एक सरकारी नौकरी हम लोग दिलाने का काम करेंगे। ये हम लोगों का संकल्प है और इसको सरकार बनते ही 20 महीने में जो है हम लोग जो है पूरा करने का काम करेंगे। तो कोई सवाल है तो पूछ सकते हैं।
बाइट--- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
खेसारी लाल यादव ने कहा की देखिए, जहां तक बात है, मैं, मैं पत्नी को जितना समझता हूं, उतना ही ये भी मुझे समझती है। इनको भी पता है कि ये मेरे साथ छठ तो मना लेती हैं, बट बिहार की बहुत ऐसी औरतें हैं जो अपने पति के साथ छठ तक नहीं मना पाती हैं, दिवाली तक नहीं मना पाती हैं, होली तक नहीं खेल पाती हैं। तो मैंने इनसे बोला कि एक बिहार बदलाव की तरफ जा रहा है, हम चाहते हैं कि हमारे यहां की माता-बहन-बेटी 24 घंटा अपने पति की सेवा करे और 24 घंटा अपने परिवार के साथ वो पति रहे, वो इंसान रहे। तो ये तभी संभव है जब हमारे यहां रोजगार होगा। तो उस बेरोजगारी को खत्म करने के लिए मैं आपको आगे करना चाहता हूं, तब इन्होंने उस बात को समझा और उसके बाद हम लोग आए हैं। और प्रयास है कि हर वो महिला, हर वो बेटी, हर वो बहन, हर वो भाई, हर वो बेटा अपने पिता के साथ रहे, हर वो बहन अपने पति के साथ रहे, हर वो भाभी अपने भाई के साथ रहे। तो मेरी ये प्रयास है कि आजीवन, जिस तरह बाकी शहरों में लोग अपने पति-पत्नी के साथ, अपने परिवार के साथ, अपने मां-बाप के साथ रहके और खुशियों का त्यौहार में रहते हैं, उसी तरह हमारा बिहार भी कोई जाए ना, गुजरात के लोग यहां आकर काम करें, कोलकाता के लोग यहां आकर काम करें, दिल्ली के लोग यहां आकर रोजगार करें। हम यही चाहते हैं और इस संवाद के साथ आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं।
बाइट---- खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव ने कहा ये लड़े चाहे मैं लडूं, अर्धांगिनी है ना हम। एक ही बात है। देखिए जीवन में पति-पत्नी का जो प्रेम होता है ना, वो दुनिया में उससे बड़ा प्रेम नहीं है। मां-बाप के बाद अगर कोई संभालता है किसी बच्चे को, वो आपकी अर्धांगिनी ही होती है। तो मैं लडूं या ये लड़े, बात एक ही है। जहां बदलाव होता है वहीं मैं रुकता हूं, वहीं रहता हूं
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
DSDevendra Singh
FollowNov 16, 2025 12:39:290
Report
VSVishnu Sharma1
FollowNov 16, 2025 12:39:040
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowNov 16, 2025 12:38:460
Report
PSPradeep Soni
FollowNov 16, 2025 12:38:260
Report
0
Report
ACAshish Chauhan
FollowNov 16, 2025 12:38:060
Report
DSdevendra sharma2
FollowNov 16, 2025 12:37:280
Report
SASALMAN AMIR
FollowNov 16, 2025 12:37:170
Report
MKMohammed Khan
FollowNov 16, 2025 12:36:500
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowNov 16, 2025 12:36:330
Report
AKAMAN KAPOOR
FollowNov 16, 2025 12:36:200
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowNov 16, 2025 12:35:580
Report
ASANIMESH SINGH
FollowNov 16, 2025 12:35:480
Report
AVArun Vaishnav
FollowNov 16, 2025 12:35:380
Report
0
Report