Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001

पटना के कंकड़बाग में कलेक्शन बैग लूट, चार लाख रुपए बरामद

PKPrakash Kumar Sinha
Nov 17, 2025 10:28:56
Patna, Bihar
पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में सोमवार को अफरा-तफरी मच गई जब कलेक्शन का पैसा जमा करने पहुंचे एक गैस एजेंसी के कर्मी के साथ छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया। घटना कंकड़बाग पुरानी बाईपास स्थित SBI बैंक के बाहर हुई। गैस एजेंसी में कार्यरत अनिल कुमार सुबह करीब 11:30 बजे कलेक्शन का पैसा जमा करने बैंकReached ही थे कि जैसे ही वह सीढ़ियों पर चढ़ने लगे, पीछे से एक युवक ने पैसे से भरा बैग छीन लिया और भागने लगा। अनिल कुमार ने तुरंत शोर मचाया और उसका पीछा किया। उनकी आवाज सुनते ही आसपास मौजूद स्थानीय लोग सक्रिय हो गए और थोड़ी दूर भागने के बाद बदमाश को पकड़ लिया। पकड़ने के बाद लोगों ने उसकी पिटाई की और फिर उसे कंकड़बाग थाना पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया और छिना गया बैग भी बरामद कर लिया। बैग में कुल 4 लाख रुपये और 10 हजार रुपये नगद सहित अन्य दस्तावेज मौजूद थे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। घटनास्थल पर लगे CCTV फुटेज की मदद से पूरी वारदात की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।
143
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VKVINOD KANDPAL
Nov 17, 2025 12:31:22
Haldwani, Uttarakhand:हल्द्वानी में फ़र्ज़ी प्रमाण पत्र बनाने के मामले में 3 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इस घटना के बाद DM नैनीताल ने ज़िलें के सभी SDM को पिछले 5 सालों में बने सभी प्रमाण पत्रों की जाँच करने के निर्देश दिये है, यदि कोई भी प्रमाण पर फर्जी तरीके से जारी किया गया तो कड़ी कार्यवाही होगी, हल्द्वानी में फर्जी प्रमाण पत्र बनाने का पर्दाफाश कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने वनभूलपूरा के एक CSC सेंटर में छापा मारकर किया था, तहसीलदार हल्द्वानी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर पुलिस ने 3 अभियुक्त फैज़ान, रईस और दिनेश सिंह दासपा को गिरफ्तार किया, UPCL में कर्मचारी दिनेश सिंह दासपा का कारनामा: अभियुक्त दिनेश के मुताबिक कि वो UPCL तिकोनिया कार्यालय में T.G. Technical Gate Second के पद पर तैनात है। आरोपी फैजान पिछले एक वर्ष से उससे संपर्क में था, और फैजान के कहने पर वह 15 वर्ष पुराने बिजली कनेक्शन की जानकारी व बिलों की स्टाम्प युक्त प्रतियां उपलब्ध कराता था, जिन्हें फैजान प्रमाणपत्र बनाने में उपयोग करता था और प्रति बिल ₹500/- प्राप्त करने की बात भी स्वीकार की। फैजान का कूटरचित प्रमाणपत्र बनाने का खुलासा, क्या करता थे: फैज़ान और रईस अभियुक्त फैजान ने स्वीकार किया कि इल्मा, पुत्री रईस अहमद द्वारा दिये गए जाति प्रमाण पत्र हेतु दस्तावेजों का दुरुपयोग करते हुए, रईस अहमद के नाम से फर्जी स्थाई निवास प्रमाण पत्र तैयार कराया गया एवं इस प्रकार के अन्य कार्य भी उसके द्वारा किये गये, फर्जी स्थाई निवास बनवाने हेतु फैजान को आर्थिक लाभ दिया, यह जानते हुए भी कि दिये गये दस्तावेजों के आधार पर प्रमाणपत्र बनना संभव नहीं है. उसने गलत दस्तावेजों का उपयोग किया और फर्जी स्थायी निवास प्रमाण पत्र का प्रयोग कर उसने अपना मैरिज सर्टिफिकेट भी बनवाया।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Nov 17, 2025 12:31:03
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल संभल । 19 नवंबर को श्री हरihar परिक्रमा पदयात्रा के लिए महंत ऋषिराज गिरी के एलान पर भड़के विवादित जामा मस्जिद के सदर जफर अली । सदर जफर अली ने विवादित जामा मस्जिद की परिक्रमा पदयात्रा के एलान पर जताया एतराज । कैला देवी धाम के महंत ऋषिराज गिरी के एलान पर भड़कते हुए बयान देकर कहा ... हरिहर परिक्रमा पदयात्रा की नई परंपरा से खराब हो सकता है शहर का माहौल . कोई भी घटना हो सकती है । सदर जफर अली ने जिला प्रशासन से श्री हरिहर परिक्रमा पदयात्रा की परमीशन न देने की अपील की है । कैला देवी धाम के महंत ऋषिराज गिरी ने विवादित जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के कोर्ट में दाखिल किए गए दावे के एक वर्ष पूरे होने पर विवादित ढांचे की परिक्रमा पदयात्रा का ऐलान किया है । सदर जफर अली ने इस दौरान संभل हिंसा के केस में आज आए हाईकोर्ट के आदेश पर प्रतिक्रिया देकर हाईकोर्ट के आदेश का स्वागत किया है । बाइट ..जफरअली ,सदर ,विवादित जामा मस्जिद
0
comment0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
Nov 17, 2025 12:30:38
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Nov 17, 2025 12:30:25
Yamuna Nagar, Haryana:जगाधरी के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री उड़न दस्ता टीम द्वारा किए गए अचानक निरीक्षण (रेड) में कई अनियमितताएँ उजागर हुईं। टीम के पहुँचते ही कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गईं। निरीक्षण के दौरान चार कर्मचारी गैरहाज़िर मिले, जबकि उनके उपस्थिति रजिस्टर में कोई स्पष्ट टिप्पणी दर्ज नहीं थी। यह स्थिति साफ़ दर्शाती है कि विभाग में अनुशासनहीनता लंबे समय से बनी हुई है। टीम ने निरीक्षण के दौरान यह भी पाया कि कार्यालय में कई महत्वपूर्ण शिकायतें और अभ्यर्थन पत्र महीनों से लंबित पड़े हुए हैं। इनमें वे मामले भी शामिल हैं, जिन पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए थी, लेकिन लापरवाही के कारण वे फाइलों में ही दबे रह गए। उड़न दस्ता टीम ने इन लंबित शिकायतों पर कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित कर्मचारियों से जवाब-तलब किया है। इसी बीच, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी का पद लंबे समय से खाली चल रहा है। अधिकारी की अनुपस्थिति के कारण विभागीय कार्यों में स्पष्ट रूप से ढिलाई और असमंजस की स्थिति बनी हुई है। कर्मचारियों द्वारा फाइलों को बिना दिशा-निर्देश के आगे बढ़ाना या रोक देना कार्यप्रणाली को गंभीर रूप से प्रभावित कर रहा है। विभाग में नेतृत्वहीनता के कारण कार्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है, जिसका सीधा असर सरकारी योजनाओं और सेवाओं पर पड़ा है। परमिंदर सिंह, सीएम फ्लाइंग अधिकारी निरीक्षण के दौरान सबसे गंभीर मामला मेडिकल बिलों की जांच से सामने आया। रिपोर्ट के अनुसार, कुल 35 मेडिकल बिलों में से 21 बिल अधूरे पाए गए। कई बिलों में ज़रूरी दस्तावेज़ संलग्न नहीं थे, वहीं कुछ बिल ऐसे अस्पतालों के थे जो सरकार के अधिकृत पैनल में शामिल ही नहीं हैं, फिर भी उन्हें पास कराने के लिए कार्यालय में प्रस्तुत किया गया था। यह विभाग में संभावित अनियमितता, लापरवाही और गड़बड़ी का संकेत है। उड़न दस्ता टीम ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सभी अधूरे और संदिग्ध बिलों की जांच के आदेश दिए हैं। संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है और विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। टीम ने स्पष्ट किया कि सरकारी धन का गलत उपयोग किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री उड़न दस्ता टीम ने निर्देश दिए कि कार्यालय में उपस्थिति प्रणाली को सख्ती से लागू किया जाए, लंबित मामलों का निस्तारण शीघ्र किया जाए, और सभी बिल केवल नियमों के अनुसार ही पास किए जाएँ। विभाग में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना आगामी दिनों में सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। प्रेम लता, जिला शिक्षा अधिकारी
0
comment0
Report
VSVIPIN SHARMA
Nov 17, 2025 12:23:21
Kaithal, Haryana:सीवन में फूड सेफ्टी विभाग की रेड। सीवन में नकली दूध उत्पाद फैक्ट्री पर छापा मारा गया; नकली दूध, पनीर और घी सहित कई उत्पाद जब्त किए गए। जांच में फैक्ट्री से करीब 300 किलो पनीर और 10 हजार लीटर नकली दूध बरामद हुआ, जिसे ट्रक में भरवाकर सीवन से बाहर ले जाकर नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा 2000 लीटर पाम रिफाइंड ऑयल, 2500 किलो मिल्क पाउडर और 600 किलो नकली घी भी जब्त किया गया। अधिकारियों का कहना है कि सभी जब्त सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन चहल ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक सभी उत्पादों को नष्ट कर दिया।
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Nov 17, 2025 12:23:02
Hazaribagh, Jharkhand:हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के पंच मंदिर रोड स्थित एक घर में चोरी की घटना सामने आई है । मिली जानकारी के अनुसार बीते रात परिवार के सभी सदस्य रात्रि भोजन कर सो गए वहीं जब सुबह उठे तो देखा घर का एक मोबाइल अपने जगह में नहीं है , इसी दौरान दूसरे कमरे में जाकर दूसरे मोबाइल से फ़ोन लगाने के लिए पहुचे तो वहाँ दूसरा मोनाइल फ़ोन गायब । वहीं जब घर के अन्य सदस्यों को जगाया गया तो देखने में पता चला कि घर से एक सोनाटा की घड़ी पर्स ब्लूटूथ नेक बंद सहित चार्जर भी गायब है । घर के सदस्य ने बताया कि उनके यहां से एक ऐपल कंपनी का आईफ़ोन 13 Pro Max,Realme कंपनी का x और सोनाटा कंपनी की घड़ी और रियलमी का नेक बंड के अलावा पर्स जिसमे तकरीबन 5 हजार रुपये थे उसकी चोरी हो गई । इधर भुख्तभोगी ने इस मामले को लेकर आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक कर रहें है ताकि ये पता लगाया जा सके कि आखिर बंद घर में चोर घुसा कैसे,साथ ही इस मामले का आवेदन सदर थाना में देने की तैयारी है ।
0
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 17, 2025 12:22:49
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर में एक महिला के साथ उसके ही पति के दोस्त ने रेप कर दिया। पति गांव गया था, इसी दौरान आरोपी घर पर ठहरा था। सुबह मौका मिलते ही उसने महिला पर हमला कर लात-घूसों से पीटते हुए रेप किया। चीखें सुनकर देवर और बेटा पहुंचे तो आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. घटना ग्वालियर के पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के मोती झील इलाके की है यहाँ 30 वर्षीय महिला अपने पति, दो बेटों और देवर के साथ रहती है। महिला के पति का दोस्त सुनील कुमार पिछले काफी समय से घर पर आता-जाता रहा है। शनिवार की रात भी सुनील उनके घर आया। और रात को उनके घर पर ही रुक गया। सुबह करीब 5 बजे जब महिला घर पर अकेली थी तो आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती की और विरोध करने पर मारपीट भी की. मारपीट के बीच महिला ने शोर मचाया तो आवाज सुनकर देवर और बेटा कमरे में पहुंचे। उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सीएसपी रोबिन जैन ने बताया कि पुरानी छावनी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सुनील कुशवाह के खिलाफ रेप, मारपीट और धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। मेडिकल और अन्य आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Nov 17, 2025 12:22:34
Jalore, Rajasthan:आहोर में नगरपालिका/राज्य सरकार की करोड़ों की भूमि को लेकर बड़े घोटाले के आरोप लगाते हुए शिवसेना UBT जिलाध्यक्ष रूपराज पुरोहित के नेतृत्व में नगरवासियों ने मुख्यमंत्री, स्वायत्त शासन मंत्री तथा जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि आहोर की बहुमूल्य भूमि को भूमाफियाओं के पक्ष में हस्तांतरित कराने के लिए प्रशासनिक स्तर पर गंभीर अनियमितताएँ हुई हैं। ज्ञापन के अनुसार सरहद मौजा आहोर के पुराने खसरा नम्बर 313, 314 व 316 की जमीन वर्ष 1977 में रजिस्टर्ड दान पत्र के माध्यम से नगरपालिका को सुपुर्द की गई थी। बाद में राजस्व अभिलेखों में त्रुटि पाई जाने पर वर्ष 2010 में राजस्व मंडल अजमेर ने ग्राम पंचायत आहोर के पक्ष में निर्णय दिया, जिसे 2011 में राजस्थान उच्च न्यायालय ने भी बरकरार रखा। इसके बावजूद बादी पक्ष द्वारा दायर नए वाद में वर्ष 2019 में जिला न्यायालय ने विक्रय पत्र व दान पत्र को निरस्त कर दिया। इसके खिलाफ उच्च न्यायालय में सिविल फर्स्ट अपील 131/2020 दायर की गई थी, जिसमें यथास्थिति बनाए रखने के आदेश भी जारी थे। परिणामस्वरूप 03 नवंबर 2025 को पुनः भूमाफियाओं के पक्ष में निर्णय हो गया। आरोप है कि इस निर्णय की आड़ में अधीनस्थ अधिकारियों—तहसीलदार एवं उपखंड अधिकारी आहोर—ने बिना भूमि के मूल हिस्से की जांच किए, nightोंरात 10 नवंबर तक भूमाफियाओं के नाम नामांतरण कर दिया, जबकि वास्तविक दान में केवल लगभग 11 बीघा भूमि ही शामिल थी। ज्ञापन में कहा गया कि नए खसरा नम्बर 1008, 1009, 977 और 1032 का कुल रकबा करीब साढ़े 19 बीघा है, जबकि दान की भूमि इससे काफी कम थी। ऐसे में लगभग साढ़े 8 बीघा अतिरिक्त नगरपालिका भूमि भी गलत तरीके से हस्तांतरित कर दी गई, जिसे “100 करोड़ रुपये तक का भूमि घोटाला” बताया गया है। नगरवासियों ने मांग की है कि उच्च न्यायालय के 03 नवंबर 2025 के निर्णय का पुनरीक्षण/अपील तुरंत दायर की जाए, भूमाफियाओं से मिलीभगत करने वाले अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाए तथा नगरपालिका की भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। रूपराज पुरोहित ने चेतावनी दी कि यदि समय रहते राज्य सरकार ने कार्रवाई नहीं की, तो आहोर के नागरिक बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे。
0
comment0
Report
ADAjay Dubey
Nov 17, 2025 12:22:00
Singrauli, Madhya Pradesh:सिंगरौली जिले की देवसर विधानसभा क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कलाई खोल कर रख दी है। 80 साल की बुजुर्ग बिथुनी शाहू बीमार पड़ गईं, लेकिन समय पर एम्बुलेंस न मिलने के कारण उनके परिवार को उन्हें खाट पर उठाकर लगभग 700 मीटर पैदल ले जाना पड़ा। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में भारी नाराज़गी है। ग्राम चुरवाही में रहने वाली वृद्धा अचानक गंभीर हो गईं। परिवार ने जल्दी से डायल-100 पर एम्बुलेंस के लिए कॉल किया, लेकिन आरोप है कि एम्बुलेंस पूरे दो घंटे बाद पहुँची। इस बीच उनका स्वास्थ्य और खराब होता गया। इंतजार करना मुश्किल हो गया, तो परिवार ने खुद ही उन्हें खाट पर लिटाया और इलाज के लिए मुख्य सड़क की ओर चल पड़े। वृद्धा के नाती प्रदीप शाह ने बताया कि उनके घर तक जाने वाला रास्ता सिर्फ एक पतला सा पगडंडी रास्ता है, जहाँ कोई वाहन नहीं आ सकता। इसलिए उन्हें मजबूरी में दादी को खाट पर रखकर आधा किलोमीटर से ज्यादा चलना पड़ा। सड़क तक पहुँचने के बाद उन्होंने निजी वाहन से उन्हें जिला अस्पताल पहुँचाया। यह घटना बताती है कि सिंगरौली जिले के कई गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से दूर हैं। न तो समय पर एम्बुलेंस मिलती है और न ही सही सड़कें। ऐसे हालात में किसी गंभीर मरीज का इलाज करना बहुत मुश्किल हो जाता है।
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Nov 17, 2025 12:21:39
Patna, Bihar:पटना में नेताओं की समीक्षा बैठक हुई. तेजस्वी यादव के आवास पर पटना में बैठक में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, मीसा भारती समेत आरजेडी के जीते हुए विधायक, हारे हुए प्रत्याशी, एमएलसी, सांसद और वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल हुए. बैठक में तेजस्वी यादव को विधायक दल का नेता चुना गया. बैठक समाप्त होने के बाद पार्टी ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष नहीं हुआ, लोकतंत्र का गला घोट कर पैसा बांटा गया, वोट डाइवर्ट किया गया. सभी प्रत्याशियों ने कहा कि सबूत के साथ प्रस्तुत किया जाए. पार्टी लीगल एक्शन लेगी, न्यायपालिका जाएँगी. बाइट्स: अख्तरुल इस्लाम शाहीन, अभय कुशवाहा, डॉ संजीव, भाई वीरेंद्र, एज्या यादव, शिवानी शुक्ला.
0
comment0
Report
Nov 17, 2025 12:21:37
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Nov 17, 2025 12:21:27
Jalore, Rajasthan:इनफॉर्मर--भजनलाल गोदारा मो.9549526263 लोकेशन-सांचौर एंकर__चितलवाना उपखंड के ग्राम पंचायत होतीगांव के कोलियों की गढ़ी और हarda की ढाणी में लगभग 1000 से अधिक घरों की आबादी और एक हजार से ज्यादा मतदाता हैं। यहां के निवासी और उनके बच्चे प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर लूनी नदी पार करने को मजबूर हैं। नदी में नर्मदा नहर का ओवरफ्लो पानी बह रहा है, जिससे जलस्तर बढ़ गया है और ग्रामीणों के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं है। यह समस्या केवल स्कूली बच्चों तक सीमित नहीं है। बस्ती के लोगों को बीमार होने पर, गर्भवती महिलाओ के प्रसव होने पर, राशन-पानी लेने या ग्राम पंचायत में किसी भी कार्य के लिए जाने हेतु इसी लूनी नदी को पार करना पड़ता है। नदी पार करने के अलावा उनके पास ग्राम पंचायत तक पहुँचने का कोई दूसरा सीधा रास्ता नहीं है। ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत कराया है। हालांकि, उनकी शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई या वैकल्पिक समाधान नहीं किया गया है, जिसका खामियाजा स्थानीय लोग भुगत रहे हैं। विद्यालयों में 20 तारीख से अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं, जिससे बच्चों की परेशानी और बढ़ गई है। पहले बारिश में लूनीव सुकड़ी नदी का पानी इसी नदी में आता था। अब नर्मदा नहर का सारा ओवरफ्लो पानी भी इसी नदी में जोड़ा जा रहा है, जिससे नदी का जलस्तर लगातार बढ़ा हुआ है ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई महीनों से लूनी नदी में पानी बह रहा था, जिससे उन्हें पहले से ही कई परेशानियां झेलनी पड़ रही थीं। अब नर्मदा नहर का ओवरफ्लो पानी नदी में छोड़े जाने से उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं। सांचौर से भजनलाल गोदारा की रिपोर्ट विजुअल डिटेल (1)-नर्मदा नहर के ओवरफ्लो पानी से बच्चों को पार करवाते परिजन (2)-लूणी नदी में बह रहा नर्मदा का ओवरफ्लो पानी
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 17, 2025 12:21:08
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान प्रभारी रावदान सिंह, सहप्रभारी राखी गौतम और नेमी गुर्जर आज झालावाड़ पहुंचे और जिला कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष के चयन हेतु जिले के दो विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं और नेताओं से चर्चा कर रायशुमारी की। संगठन सृजन अभियान के तहत प्रभारी से चर्चा को लेकर कार्यकर्ताओं में भी जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया और जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम लग रहा। प्रभारी रावदान सिंह तथा सहप्रभारी राखी गौतम दो दिन झालावाड़ में ही रहेंगे। इसके पहले दिन आज झालरापाटन तथा डग विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनकी राय ली गई। कल 18 नवंबर को खानपुर तथा मनोहरथाना विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मुलाकात का दौर चलेगा। जिला कांग्रेस कार्यालय में वर्तमान जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह गुर्गर, खानपुर विधायक सुरेश गुर्गर, पूर्व विधायक मीनाक्षी चंद्रावत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता रघुराज सिंह हाडा, राजेश गुप्ता सिद्धिक गौरी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष वर्षा शर्मा, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ गिरिराज मीणा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं का हुजूम जमा रहा। संगठन सर्जन अभियान के पर्यवेक्षकों द्वारा कार्यालय में सिलसिलेवार कार्यकर्ताओं को बुलाकर उनसे चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष के चयन हेतु नाम पर राय मांगी गई। उधर कांग्रेस कार्यालय में मौजूद कांग्रेस पदाधिकारी ने भी कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में संगठन सृजन अभियान से पदाधिकारी के चयन में पारदर्शिता आएगी। कई लोगों ने जिला अध्यक्ष हेतु आवेदन दिए हैं, लेकिन जिसका भी नाम पर चयन होगा उसके साथ एकजुट होकर संगठन को मजबूती देंगे। उधर मीडिया से बात करते हुए अभियान प्रभारी रावदान सिंह ने कहा कि AICC ने संगठन की मजबूती के लिए संगठन सृजन अभियान के तहत उन्हें यहां भेजा है। उन्हें खुशी है कि आज यहां के विधायक, पूर्व विधायक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उनसे मिले हैं और उनका कहना है कि संगठन की मजबूती के लिए वह एकजुट होकर काम करने को तैयार है। जिला अध्यक्ष के नाम पर जिसका भी चयन होगा, वह सभी एकजुटता से उनके साथ काम करेंगे। आज झालरापाटन तथा डग विधानसभा के सदस्यों से मुलाकात कर उनकी राय ली गई है। अभी तक कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसमें स्क्रूटनी कर 6 नाम को AICC को भेजा जाएगा। AICC द्वारा उसमें से जिला अध्यक्ष पद हेतु चयन किया जाएगा। जो आवेदक संगठन को समय दे सके, पार्टी के प्रति निष्ठा से जुड़ा रहते हुए निर्विवाद रहा हो तथा जिसके पक्ष में रायशुमारी प्रतिशत रहेगा, उसे पारदर्शिता के साथ नियुक्ति दी जाएगी। आगामी 15 दिनों में AICC द्वारा जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा संभव है। प्रदेश प्रभारी रावदान सिंह ने अंता उपचुनाव में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर भी बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अपनी योजनाएं धरातल पर नहीं उतार पाई। प्रदेश की जनता त्रस्त है, जिसका परिणाम अंता में कांग्रेस की जीत के तौर पर देखने को मिला है। मतदाता एक बार फिर कांग्रेस की राह देख रहा है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top