Back
चिराग पासवान बोले- विपक्ष बहाने छोड़ें, ईमानदार मंथन से सत्ता की दिशा बदलेगी
SKSundram Kumar
Nov 21, 2025 08:12:02
Patna, Bihar
लोकेशन पटना
राजद ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पोस्टल वोट रिजेक्ट होने के कारण हमारे गठबंधन के उम्मीदवार हार गए नहीं तो कुछ सीटों पर हमारे उम्मीदवार जीतते इसपर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि राजद और कांग्रेस जिंदगी भर कभी भी पलट करके यह लोग सत्ता में नहीं आएंगे अगर यह लोग बहाने बनाना नहीं छोड़ेंगे. हर हार के बाद आपको एक ईमानदार मंथन करने की जरूरत है कौन नहीं गुजरा है हार से. हम लोग हार से गुजरे हैं फिर भी हमारे पिता 2009 की हार के बाद अपने आप को 2014 मे खड़ा करने का काम किया. 2021 में मुझे मेरी पूरी पार्टी छीन ली गई और आज 2024-25 में हम लोगों ने पुनः अपने आप को स्थापित करने का काम किया क्योंकि हम लोगों ने ईमानदार मंथन किया. 2020 के हमारे इंटरव्यू निकाल करके देखिए हमने कभी भी किसी पर ठीकरा तक नहीं फोड़ा कि हमारी पार्टी का क्यों ऐसा परफॉर्मेंस रहा. हम लोगों ने ईमानदार मंथन किया कि हम लोगों से कहां कमी रह गई और कहां चुक हो गई. इतने अहंकार में डूबी हुई यह पार्टियों है कांग्रेस हो या राजद हो. आज रिजल्ट आए हुए इतने दिन हो गए और आज एक सप्ताह होने को आ गया है इन लोगों ने अभी तक मंथन तक करना जरूरी नहीं समझा एक बैठक की और अपने आप को नेता चुन लिया. और आज भी इस बात का ठीकरा फोड़ने में लगे हैं कि कभी इसका वोट चोरी हो गया तो कभी इसने वोट काट लिया. केवल आप लोग दूध के धुले हैं बाकी सब गलत है. तीन बार से एनडीए जीत करके आ रही है तो वह गलत है पर दो-दो बार यूपीए जीतकर के आ जाती है वह ठीक था. जहां पर आप जीत जाते हैं झारखंड जैसे राज्यों में तो वह सही हो जाता है और हम महाराष्ट्र की जातते हैं तो वह गलत हो जाता है. SIR चल रहा था तब से बहाना बना रहे हैं वोट चोरी का. यह लोग बहाना बना नहीं छोड़ेंगे तो लालू जी की अगली पीढ़ी भी सत्ता में नहीं आएगी अगर यह लोग बहाना बनाना नहीं छोड़ेंगे तो उनकी सभा में अगर आप चले जाइए तो आपको देखने को मिलेगा कि महिलाओं के साथ बदतमीजी की जाती थी इन लोगों के कार्यक्रम में इन लोगों के प्रवक्ताओं को देख लीजिए किस तरीके से एग्रेसिव होकर के बातों को रखते थे. आप अपने विपक्ष के तौर पर बातों को रखिए लेकिन केवल बहाना करते रहना है. EVM को लेकर के रोना रोते थे आज क्यों नहीं है ऐसा. SIR को नया मुद्दा बना लिया है और अगले 10 साल तक हारेंगे फिर नया मुद्दा ढूंढ लेंगे. ईमानदार से एक बार बैठ करके यह मंथन करें कि जनता ने क्यों नहीं साथ दिया है तब पता चलेगा. जनता ने 2005 से इन लोगों का साथ छोड़ा हुआ है और यह लोग समझ नहीं पा रहे हैं. यह लोग बताएं कि 2015 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ नहीं मिलता तो सात जन्म में भी ये लोग सरकार नहीं बनाते. 2020 में अगर मैं अलग नहीं रहता यूनाइटेड NDA रहता तो इससे भी बद्दतर प्रदर्शन रहता. यह लोग जो सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि इसकी या उसकी वजह से हुआ एक बार ईमानदारी सब बैठेंगे तो इन लोगों को पता चलेगा कि यह लोग कितनी जगह गलत रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार हमेशा परिवारवाद पर हमला करते हैं लेकिन कल आशीर्वाद देते नजर आए उपेंद्र कुशवाहा के बेटे को ना कि वह MLA है और नाही एमएलसी है इसको आप लोग बढ़ावा दे रहे हैं इस पर चिराग पासवान ने कहा कि मैं परिवारवाद पर कुछ बोल ही नहीं सकता हूं. लेकिन मैं बस इतना ही कहूंगा कि आप उस व्यवस्था को ऐसे में सुधार नहीं सकते आप एक नई लकीड़ नही खींच सकते मैं इसको नहीं मानता. क्योंकि आप एक परिवार से आते हैं आपको एक मौका नहीं मिलना चाहिए मैं इसका पक्षधर नहीं हूं लेकिन मैं बस इतना कहूंगा कि अगर आपके अंदर काबिलियत नहीं होगी आप कितने भी बड़े परिवार से आ जाओ आपका कुछ नहीं होगा. मैं अपना उदाहरण दूंगा 2021 में मेरे से मेरी पार्टी सिंबल सब कुछ लिया गया. आज अगर काबिलियत नहीं होती तो सात जन्म में भी चिराग पासवान या पार्टी खड़ी नहीं हो सकती थी. ऐसे में किसी परिवार का होना आपका सौभाग्य हो सकता है पर आपकी काबिलियत ही आपको आगे लेकर के जाएगी. काबिलियत होगी आप आगे बढ़ेंगे नहीं होगी तो कोई आपको आगे नहीं बढ़ा पाएगा.
बंगाल बिहार जीतने के बाद बंगाल की बारी है हम लोग असम भी जीतने जा रहे हैं बंगाल भी जीतने जा रहे हैं और जितने राज्यों में डॉन साउथ तमिलनाडु सारी जगह आप लोग देखेंगे इस चुनाव के परिणामों की परछाई पूरे देश में देखने को मिलेगी.
बंगाल में आपकी क्या भूमिका रहेगी इस पर चिराग पासवान ने कहा कि जो बिहार में भूमिका थी वही बंगाल में भी भूमिका रहेगी. समावेश के साथ महिला युवाओं को जोड़ते हुए आगे बढ़ना और वही भूमिका में आने वाले दिनों में असम बंगाल तमिलनाडु उत्तर प्रदेश 2027 में चुनाव है तमाम राज्यों में देखने को मिलेगा.
24
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
26
Report
253
Report
0
Report
SKSATISH KUMAR
FollowNov 21, 2025 08:50:230
Report
HBHemang Barua
FollowNov 21, 2025 08:49:59101
Report
0
Report
AKAshok Kumar1
FollowNov 21, 2025 08:49:50103
Report
ANAJAY NATH
FollowNov 21, 2025 08:49:29Sambalpur, Odisha:ରଙ୍ଗୋଲି ଅନୁଷ୍ଠାନ ତରଫରୁ ଆୟୋଜିତ ଭଏସ ଅଫ ୱେଷଟର୍ନ ଓଡିଶା କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ର ଏକ ଝଲକ
21
Report
RVRajat Vohra
FollowNov 21, 2025 08:49:1527
Report
98
Report
PPPraveen Pandey
FollowNov 21, 2025 08:48:4329
Report
ASAVNISH SINGH
FollowNov 21, 2025 08:48:29101
Report
SMSandeep Mishra
FollowNov 21, 2025 08:48:1581
Report
RKRajesh Kumar Sharma
FollowNov 21, 2025 08:48:0552
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowNov 21, 2025 08:47:4460
Report