Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001

चिराग पासवान बोले- विपक्ष बहाने छोड़ें, ईमानदार मंथन से सत्ता की दिशा बदलेगी

SKSundram Kumar
Nov 21, 2025 08:12:02
Patna, Bihar
लोकेशन पटना राजद ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि पोस्टल वोट रिजेक्ट होने के कारण हमारे गठबंधन के उम्मीदवार हार गए नहीं तो कुछ सीटों पर हमारे उम्मीदवार जीतते इसपर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि राजद और कांग्रेस जिंदगी भर कभी भी पलट करके यह लोग सत्ता में नहीं आएंगे अगर यह लोग बहाने बनाना नहीं छोड़ेंगे. हर हार के बाद आपको एक ईमानदार मंथन करने की जरूरत है कौन नहीं गुजरा है हार से. हम लोग हार से गुजरे हैं फिर भी हमारे पिता 2009 की हार के बाद अपने आप को 2014 मे खड़ा करने का काम किया. 2021 में मुझे मेरी पूरी पार्टी छीन ली गई और आज 2024-25 में हम लोगों ने पुनः अपने आप को स्थापित करने का काम किया क्योंकि हम लोगों ने ईमानदार मंथन किया. 2020 के हमारे इंटरव्यू निकाल करके देखिए हमने कभी भी किसी पर ठीकरा तक नहीं फोड़ा कि हमारी पार्टी का क्यों ऐसा परफॉर्मेंस रहा. हम लोगों ने ईमानदार मंथन किया कि हम लोगों से कहां कमी रह गई और कहां चुक हो गई. इतने अहंकार में डूबी हुई यह पार्टियों है कांग्रेस हो या राजद हो. आज रिजल्ट आए हुए इतने दिन हो गए और आज एक सप्ताह होने को आ गया है इन लोगों ने अभी तक मंथन तक करना जरूरी नहीं समझा एक बैठक की और अपने आप को नेता चुन लिया. और आज भी इस बात का ठीकरा फोड़ने में लगे हैं कि कभी इसका वोट चोरी हो गया तो कभी इसने वोट काट लिया. केवल आप लोग दूध के धुले हैं बाकी सब गलत है. तीन बार से एनडीए जीत करके आ रही है तो वह गलत है पर दो-दो बार यूपीए जीतकर के आ जाती है वह ठीक था. जहां पर आप जीत जाते हैं झारखंड जैसे राज्यों में तो वह सही हो जाता है और हम महाराष्ट्र की जातते हैं तो वह गलत हो जाता है. SIR चल रहा था तब से बहाना बना रहे हैं वोट चोरी का. यह लोग बहाना बना नहीं छोड़ेंगे तो लालू जी की अगली पीढ़ी भी सत्ता में नहीं आएगी अगर यह लोग बहाना बनाना नहीं छोड़ेंगे तो उनकी सभा में अगर आप चले जाइए तो आपको देखने को मिलेगा कि महिलाओं के साथ बदतमीजी की जाती थी इन लोगों के कार्यक्रम में इन लोगों के प्रवक्ताओं को देख लीजिए किस तरीके से एग्रेसिव होकर के बातों को रखते थे. आप अपने विपक्ष के तौर पर बातों को रखिए लेकिन केवल बहाना करते रहना है. EVM को लेकर के रोना रोते थे आज क्यों नहीं है ऐसा. SIR को नया मुद्दा बना लिया है और अगले 10 साल तक हारेंगे फिर नया मुद्दा ढूंढ लेंगे. ईमानदार से एक बार बैठ करके यह मंथन करें कि जनता ने क्यों नहीं साथ दिया है तब पता चलेगा. जनता ने 2005 से इन लोगों का साथ छोड़ा हुआ है और यह लोग समझ नहीं पा रहे हैं. यह लोग बताएं कि 2015 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का साथ नहीं मिलता तो सात जन्म में भी ये लोग सरकार नहीं बनाते. 2020 में अगर मैं अलग नहीं रहता यूनाइटेड NDA रहता तो इससे भी बद्दतर प्रदर्शन रहता. यह लोग जो सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि इसकी या उसकी वजह से हुआ एक बार ईमानदारी सब बैठेंगे तो इन लोगों को पता चलेगा कि यह लोग कितनी जगह गलत रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार हमेशा परिवारवाद पर हमला करते हैं लेकिन कल आशीर्वाद देते नजर आए उपेंद्र कुशवाहा के बेटे को ना कि वह MLA है और नाही एमएलसी है इसको आप लोग बढ़ावा दे रहे हैं इस पर चिराग पासवान ने कहा कि मैं परिवारवाद पर कुछ बोल ही नहीं सकता हूं. लेकिन मैं बस इतना ही कहूंगा कि आप उस व्यवस्था को ऐसे में सुधार नहीं सकते आप एक नई लकीड़ नही खींच सकते मैं इसको नहीं मानता. क्योंकि आप एक परिवार से आते हैं आपको एक मौका नहीं मिलना चाहिए मैं इसका पक्षधर नहीं हूं लेकिन मैं बस इतना कहूंगा कि अगर आपके अंदर काबिलियत नहीं होगी आप कितने भी बड़े परिवार से आ जाओ आपका कुछ नहीं होगा. मैं अपना उदाहरण दूंगा 2021 में मेरे से मेरी पार्टी सिंबल सब कुछ लिया गया. आज अगर काबिलियत नहीं होती तो सात जन्म में भी चिराग पासवान या पार्टी खड़ी नहीं हो सकती थी. ऐसे में किसी परिवार का होना आपका सौभाग्य हो सकता है पर आपकी काबिलियत ही आपको आगे लेकर के जाएगी. काबिलियत होगी आप आगे बढ़ेंगे नहीं होगी तो कोई आपको आगे नहीं बढ़ा पाएगा. बंगाल बिहार जीतने के बाद बंगाल की बारी है हम लोग असम भी जीतने जा रहे हैं बंगाल भी जीतने जा रहे हैं और जितने राज्यों में डॉन साउथ तमिलनाडु सारी जगह आप लोग देखेंगे इस चुनाव के परिणामों की परछाई पूरे देश में देखने को मिलेगी. बंगाल में आपकी क्या भूमिका रहेगी इस पर चिराग पासवान ने कहा कि जो बिहार में भूमिका थी वही बंगाल में भी भूमिका रहेगी. समावेश के साथ महिला युवाओं को जोड़ते हुए आगे बढ़ना और वही भूमिका में आने वाले दिनों में असम बंगाल तमिलनाडु उत्तर प्रदेश 2027 में चुनाव है तमाम राज्यों में देखने को मिलेगा.
24
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 21, 2025 08:53:22
Delhi, Delhi:

अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं…  आज से ध्वजारोहण अनुष्ठान शुरू हो गई है….  यह कार्यक्रम इसलिए भी खास है, क्योंकि यहां भव्य रूप से पहली बार ध्वज फहराया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन इस आयोजन को यादगार बनाने में जुटे हैं, जिसमें देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल होंगी….इस भव्य ध्वजारोहण कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. उनके अलावा, फिल्म और खेल जगत की कई बड़ी हस्तियों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है….जानकारी के अनुसार, बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी इस ऐतिहासिक अवसर के गवाह बनने अयोध्या पहुंचेंगे. …समारोह में पूर्वी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से करीबन 3 हजार से अधिक मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा, अयोध्या जनपद से करीबन 7 हजार लोग शामिल होंगे. इस तरह, 10 हजार से अधिक लोगों के लिए मंदिर परिसर में अलग-अलग ब्लॉक बनाए गए हैं. सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस दौरान स्वयंसेवकों की तैनाती रहेगी, और परिसर में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र अनिवार्य होगा….अयोध्या में मर्हषि बाल्मिकी एयरपोर्ट पर करीब 60-70- चाटर्ड प्लेन उतरेंगे…इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है….करीब तीन सौ cisf के जवान तैनात रहेंगे..

26
comment0
Report
Nov 21, 2025 08:51:39
Delhi, Delhi:

झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ ईडी का एक्शन जारी है। ईडी की इस संयुक्त कार्रवाई को कोयला माफिया नेटवर्क पर बड़ी चोट माना जा रहा है. जांच एजेंसी के अनुसार, आने वाले दिनों में इस मामले में और भी खुलासे हो सकते हैं. अवैध कोयला खनन की वजह से सरकार को सैकड़ों करोड़ों का राजस्व घाटा हो रहा था. रेड के दौरान भारी मात्रा में कैश एवं जेवरात बरामद हुए हैं। 🔴प्रवर्तन निदेशालय ने झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ 100 अधिकारियों की टीम ने 40 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. 🔴रांची स्थित ईडी टीम ने झारखंड के 18 ठिकानों पर कोयला चोरी और तस्करी से जुड़े मामलों में सर्च ऑपरेशन चलाया है. 🔴इसके साथ ही ईडी की दूसरी टीम ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में 24 ठिकानों पर छापेमारी की

0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Nov 21, 2025 08:50:23
Jaspur, Uttarakhand:रामनगर–नेशनल हाईवे 309 पर पीरूमदारा के पास आज सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना में वनकर्मी मनीष बिष्ट (35 वर्ष) की मौत हो गई, घटना सुबह लगभग 3 बजे की है, जब वन विभाग का बुलेरो वाहन (UK04GD165) और आर्टिका कार (UK19TA1342) आमने-सामने भिड़ गए, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और बुलेरो वाहन में बैठे ड्राइवर सीट पर बैठे वनकर्मी मनीष बिष्ट की मौके पर ही मौत हो गई। मनीष बिष्ट पुत्र नारायण सिंह बिष्ट, मूल रूप से रामनगर के चिल्लकिया क्षेत्र के रहने वाले थे और वन विभाग, तराई पश्चिमी वन प्रभाग में ड्राइवर के पद पर तैनात थे, आज तड़के उन्हें आमपोखरा रेंज में अवैध कटान और तस्करों की गतिविधि की सूचना मिली थी, जिसके बाद वह रामनगर से हल्दुआ चौकी में अन्य वनकर्मियों को लेने के लिए बुलेरो वाहन लेकर निकले थे, इसी दौरान पिरूमदारा के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार एर्टिका कार ने रॉन्ग साइड में आकर उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एर्टिका कार में सवार तीन लोग—सुशीला देवी (60 वर्ष), पत्नी राधे राम, निवासी पौड़ी गढ़वाल आनंद बल्लभ जोशी, निवासी इंद्रपुरण, गाज़ियाबाद धर्मेंद्र सिंह, पुत्र गोपाल सिंह, निवासी थैलिसैण, पौड़ी गढ़वाल घायल हो गए, घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से संयुक्त चिकित्सालय रामनगर लाया गया। डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए सुशीला देवी और आनंद बल्लभ जोशी को हायर सेंटर रेफर कर दिया, वही धर्मेंद्र सिंह को हल्की चोटें आई थीं, उन्होंने प्राथमिक उपचार के बाद स्वयं बाहर उपचार के लिए जाने का निर्णय लिया, हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें भर्ती होने की सलाह दी थी। वनकर्मी मनीष की मौत से वन विभाग में शोक की लहर है। उनके घर में भी कोहराम मचा हुआ है। मनीष अपने पीछे एक पुत्र और परिवार को छोड़ गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहनों को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। सड़क हादसे ने एक बार फिर तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड ड्राइविंग के खतरों की ओर ध्यान दिलाया है।
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Nov 21, 2025 08:49:15
Jammu, :सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के कालाकोट स्थित स्टार इंस्टीट्यूशन एजुकेशन स्कूल को लेकर है. वीडियो में कहा गया है कि राजौरी के पंजनारा गांव के स्कूल में एक मौलवी हिंदू बच्चों को इस्लामी कलमा पढ़ा रहा है. इसमें एक बच्चा यह बता रहा है कि स्कूल में क्या पढ़ाया जा रहा है. बच्चे के माता-पिता को इसकी जानकारी मिलने पर हिंदू अभिभावकों ने विरोध शुरू किया. पिता सुरजीत सिंह ने चिफ एजुकेशन ऑफिसर राजौरी को लिखित शिकायत दी. इसके बाद chief education officer राजौरी ने एक टीम गठित कर स्कूल का निरीक्षण कराया. स्कूल प्रशासन ने स्वीकार किया कि उसने एक मौलवी को रखा था और बाद में उसे निकाल दिया गया. टीम ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और आगे कार्रवाई प्रशासन पर निर्भर है. इस घटना के बाद लोग स्कूल के खिलाफ नाराजगी जता रहे हैं और मौलवी के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
27
comment0
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Nov 21, 2025 08:48:05
Delhi, Delhi:बहिन की आपत्तिजनक वीडियो लीक करने पर भाई ने की प्रेमी की हत्या हत्या करने के बाद मुख्य आरोपी फरार हत्या में शामिल दो आरोपी मामा भतीजा से गिरफ्तार कीर्ति नगर पुलिस ने तीन दिन में सुलझाया मर्डर केश जुर्म का हथियार (पेपर कटर चाकू) पीड़ित का मोबाइल फ़ोन और आरोपी के खून से सने कपड़े बरामद बदला लेने के लिए हत्या पीड़ित आरोपी की बहिन को परेशान कर रहा था राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के कीर्ति नगर थाने की पुलिस टीम ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और मुख्य आरोपी की पुलिस तलाश में जुटी है जगह-जगह छापेमारी कर रही है ।पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरिश्चंद्र 56 कीर्ति नगरफैक्ट्री में काम करता था मृतक हरिश्चंद्र की बेटी को परेशान करता था।दूसरा सत्येंद्र चौधरी 39 कीर्ति नगर पेंटर का काम करता था। पुलिस मुख्य आरोपी अमर की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने इनके पास से जुर्म का हथियार (पेपर कटर चाकू) पीड़ित का मोबाइल फ़ोन और आरोपी के खून से सने कपड़े बरामद किए है।मृतक की पहचान अंगद (32 साल) के तौर पर हुई, जो बसई दारापुर, मोती नगर का रहने वाला था।पश्चिमी जिला के डीसीपी शरद भास्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 नवंबर को कीर्ति नगर में रेलवे लाइन के पास एक आदमी की लाश के बारे में एक PCR कॉल मिली। पुलिस टीम मौके पर पहुँची और रेलवे ट्रैक के बीच झाड़ियों में खून से लथपथ एक आदमी को पड़ा पाया। गर्दन पर एक गहरा घाव दिख रहा था, और उसका मोबाइल फ़ोन और दूसरा सामान गायब था।
52
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Nov 21, 2025 08:47:44
Tonk, Rajasthan:टोंक लांबा हरि सिंह: पेयजल बिल बकाया वसूली के लिए 350 उपभोक्ताओं को नोटिस, एक सप्ताह में जमा नहीं करने पर कनेक्शन काटे जाएंगे 350 उपभोक्ताओं को बकाया राशि जमा कराने को लेकर नोटिस थमाया गया है। कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार पारीक ने बताया कि विभागीय टीम घर-घर जाकर उपभोक्ताओं को नोटिस सौंप रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उपभोक्ता आगामी एक सप्ताह में बकाया राशि जमा नहीं करते हैं, तो उनके पेयजल कनेक्शन विच्छेद कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि विभाग के विभिन्न श्रेणी—राजकीय, घरेलू और व्यावसायिक—के नल कनेक्शनों पर कुल मिलाकर करीब 14 लाख रुपये से अधिक की बकाया राशि लंबित है। बाइट 01 कनिष्ठ अभियंता दीपक कुमार पारीक
60
comment0
Report
Advertisement
Back to top