Back
पटना में कैब चालक की गई जान
Masaurhi, Bihar
पुनपुन थाना क्षेत्र में चानेडीह सड़क के पास एक युवक का शव मिला था। सूचना के अनुसार मृतक की पहचान हुई, जो रोहतास का रहने वाला था और पटना में कैब चालक था। परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम तक उनसे बात हुई थी और पुलिस ने कैब को गया के मानपुर से बरामद किया है। वहीं मामले की जांच जारी है।
2
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jaipur, Rajasthan:
खबर:-- TV HYPER KHABAR...
जिला:-- KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:-- बानसूर
जिला रिपोर्टर:-- Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:-- Amit_yadav
लोकेशन:-- बानसूर
Mob:-- 9694131304
Twitter:-- @ amitktp888,@ AmitYad28215022
इंट्रो:-- बानसूर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरा व अंत्योदय दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत चल रहे ''संभल पखवाड़ा'' को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
जिला प्रशासन और बानसूर उपखंड के तमाम अधिकारी लगातार व्यवस्था की निगरानी में जुटे हुए हैं। सीएम के दौरे को लेकर हर क्षण की पल-पल खबर ली जा रही है और अधिकारियों की कई टीमें मौके पर डटी हुई हैं।
हेलीपैड की सुरक्षा व्यवस्था भी पुख्ता की जा रही है। हेलीपैड स्थल के चारों तरफ सुरक्षा बाउंड्री लगाई जा चुकी है। ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
कार्यक्रम स्थल जनसभा की तैयारी सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा पेयजल शौचालय पार्किंग सहित हर व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
बाईट:-- 01....विधायक बानसूर देवी सिँह शेखावत...
0
Share
Report
Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सरदारशहर
लोकेशन-सरदारशहर
स्थानीय-संवाददाता- मनोज कुमार प्रजापत
मोबाइल-9024381575
@ manoj98346
सरदारशहर।
बीकमसरा गांव के मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा,
बेटा ही निकला पिता का हत्यारा, पुलिस ने किया हत्यारे बेटे को गिरफ्तार
सरदारशहर के निकटवर्ती गांव बीकमसरा के खेत में बनी ढाणी में छत पर पिता पुत्र के आपसी विवाद को लेकर बेटे ने अपने पिता के सर पर वारकर हत्या कर दी। पुलिस ने पिता के हत्यारे बेटे हीरालाल नायक पुत्र श्योदान नायक को गिरफ्तार कर हत्या के मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या में काम में दी गई एक भारी वस्तु को भी जप्त किया है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने जानकारी देते हुए बताया कि सरदारशहर के बिकमसरा गांव की रोही में एक 48 वर्षीय पिता श्योदान नायक मंगलवार रात को खाना खाकर सुबह उठने के सपने देखकर चैन की नींद सो गया। लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी यह रात आखिरी रात होगी और आखिरकार ऐसा ही हुआ, श्योदान नायक के ही कलयुगी पुत्र हीरालाल नायक ने अपने पिता के सर पर वार करके उन्हें हमेशा के लिए सुला दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब रात्रि के समय बारिश आई और श्योदान नायक बारिश आने के बाद भी छत पर सोता रहा। श्योदान नायक नीचे नहीं आया तो श्योदान नायक की पत्नी को शायद इस बात का अंदेशा नहीं था कि श्योदान नायक अब कभी नीचे नहीं आएगा। वह अपने पति को उठाने के लिए जैसे ही छत पर पहुंची तो मानो पैरों तले से जमीन खिसक गई, जैसे ही आसमान में बिजली चमकी तो उसने देखा कि उसका पति लहू लुहान अवस्था में छत पर मृत अवस्था में पड़ा था। उसने शोर मचाया तो परिवार के लोग जाग गए और घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी, ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी सरदारशहर पुलिस थाने में दी। सरदारशहर थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई को जैसे ही पता चला कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है वह तुरंत पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए और घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। पूरे खेत में घूम कर पुलिस ने निशान देहि जांच की लेकिन किसी भी अन्य व्यक्ति के खेत में आने के निशान जब पुलिस को नहीं मिले तो पुलिस ने पारिवारिक सदस्यों से गहनता से बातचीत की। थानाधिकारी के सामने आया कि श्योदान नायक व पुत्र हीरालाल नायक के बीच मंगलवार शाम को घरेलू बातचीत को लेकर कहांसुनी हुई। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने देरी नहीं की और पुत्र हीरालाल नायक से गहनता से पूछताछ की और थोड़ी ही देर में हीरालाल नायक ने कबूल कर लिया कि पारिवारिक कलह के चलते उसने अपने ही पिता की सर पर वारकर निर्मम हत्या कर डाली। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया और शव को कब्जे में लेकर सरदारशहर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। तब तक श्योदान नायक के परिजनों को भी पता चल चुका था कि हीरालाल नायक ने ही अपने पिता की हत्या कर दी है। श्योदान नायक के छोटे भाई ने हीरालाल नायक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया और उसके बाद पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर श्योदान नायक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने देर ना करते हुए कलयुगी पुत्र हीरालाल नायक को हिरासत में ले लिया है और अब आगे की कार्रवाई की जा रही है। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इस बात की जानकारी पुलिस की पूछताछ में ही पता चल पाएगी।
बाइट- मदनलाल बिश्नोई, थाना अधिकारी, सरदारशहर
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। मसूदा विधायक विरेन्द्रसिंह कानावत ने गुरुवार को रोडवेज आगार प्रबंधक शिप्रा शानिवाल से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान विधायक सिंह ने ब्यावर-केकडी व ब्यावर भीलवाडा मार्ग पर लंबे अंतराल पर भी रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि दोनों मार्ग अत्यधिक दूरी वाले मार्ग है जहां पर भारी संखया में यात्री भार निकलता है। लेकिन बसों के संचालन के अभाव में यात्रियों का भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विधायक सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के काश्तकारों सहित मजदूरों को प्रतिदिन ब्यावर आना-जाना पड़ता है लेकिन बसों के अभाव में उन्हें आने-जाने में नीजी साधनों का उपयोग करना पड़ता है। अत: दोनों मार्गो पर बसों का संचालन बढ़ाया जावेंं। मुलाकात के दौरान आगार प्रबंधक शानिवाल ने स्टाफ तथा बसों की कमी का हवाला दिया। इस पर विधायक सिंह ने प्रदेश की डिप्टी सीएम दिया कुमारी से बातचीत कर ब्यावर आगार की व्यवस्थाओं से अवगत करवाया। जिस पर उन्होंने भी आगार प्रबंधक को दोनों मार्गो पर बसों का संचालन बढ़ाने के निर्देश दिए। जिस पर आगार प्रबंधक ने शीघ्र ही दोनों मार्गो पर बसों का संचालन बढ़ाने का आश्वासन दिया। विधायक वीरेन्द्र सिंह कानावात ने बताया कि वर्तमान में देवमाली गांव को लेकर ब्यावर केकडी मार्ग पर यात्रियों का भार रहता है। लेकिन बसों के अभाव में यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पडता है। उक्त मार्ग पर बसों का संचालन समय तथा निश्चित अंतराल पर नहीं होने के कारण सारा दबाब मसूदा-अजमेर मार्ग वाली बसों पर बना रहता है।
BITE_वीरेन्द्र सिंह कानावात मसूदा विधायक
0
Share
Report
Agra, Uttar Pradesh:
आजाद समाज पार्टी की ओर से आज जिला मुख्यालय आगरा पर योगी सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध और प्राथमिक विद्यालय को बंद किए जाने के विरोध में था। भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय के अंदर पहुंचे और प्रशासनिक अधिकारी को राष्ट्रपति महोदया के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपे जाने के बाद पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मीडिया से रूबरू हुए और अपना आक्रोश व्यक्त किया। उनका कहना था कि प्राथमिक स्कूल में गरीब व दलितों के बच्चे पढ़ते हैं इन विद्यालयों को बंद करके वो हम लोगों और हमारे बच्चों से शिक्षित होने का अधिकार छीनकर हमे कमजोर करना चाहते हैं। क्योंकि हमारे पास बस यही अधिकार है जिससे हम हर तरह की लड़ाई लड़ सकते हैं।
0
Share
Report
Bandi, Uttar Pradesh:
महराजगंज में दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत।
अचानक नीलगाय के टकराने से वाहन का संतुलन बिगड़ने से हुआ यह सड़क हादसा।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, तथा अग्रिम कार्यवाही में जुटी।
दोनों युवक अपने निवास स्थान से निकले थे पासपोर्ट ऑफिस गोरखपुर।
घटना की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल,नगर में छाया मातम।
दोनों मृतक युवक नगर पंचायत घुघली के वार्ड नंबर 8 के थे निवासी।
घुघली थाना क्षेत्र के घुघली-शिकारपुर मुख्य मार्ग के पुरैना के समीप की है घटना
0
Share
Report
Mahuwa, Uttar Pradesh:
आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर शासन से जारी गाइडलाइन को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टिगत महराजगंज पुलिस अलर्ट हो गई है । जिला प्रशासन की ओर से पीस कमेटी की बैठक कर त्योहारों को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई है वहीं पर मोहर्रम के दौरान माहौल खराब करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं । महराजगंज जनपद में करीब 1950 ताजिया रखे गए हैं इनमें कुछ जगहों पर ताजिया जुलूस निकाले जाने हैं जिसमें केवल परंपरागत ताजिया जुलूसों को निकालने की अनुमति दी गई है । वही ताजिए के जुलूस को लेकर रूट भी निर्धारित कर दिया गया है । हमारे संवाददाता ने ऐसे ही एक ताजिए की जुलूस के रूट पर ग्राउंड पर उतरकर ताजिया जुलूस रूट का जायजा लिया ।
0
Share
Report
Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर।अलीगढ़ के थाना अकराबाद क्षेत्र के कस्बा पिलखना के चौक में बृहस्पतिवार की दोपहर दावत में शामिल होने जा रहे नगर पंचायत के चेयरमैन पति एवं पूर्व चेयरमैन को अज्ञात लोगों ने निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जिसमें दो गोली पूर्व चेयरमैन के जा लगी और वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूर्व चैयरमैन को गंभीर हालत में उपचार को मेडीकल में भर्ती कराया है। पुलिस टीमें कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के साथ संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
वीओ।2 नगर पंचायत पिलखना की चेयरमैन खायजा मुकीम के पति एवं पूर्व चेयरमैन गुलाम मुहीउद्दीन उर्फ मोहम्मद आरिफ बृहस्पतिवार की दोपहर कस्बा के मोहल्ला डेरा निवासी अलीमियां पुत्र हसन कासिम के घर मुहर्रम की 7 तारीख को लेकर नजर न्याज का न्योता मिलने पर उनके घर दावत में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान वह दोपहर करीब दो बजे कस्बा के मोहल्ला बुलीखेल चोक में पहुंचे। तभी कुछ अज्ञात लोगों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी। जिससे पूर्व चैयरमैन मोहम्मद आरिफ के एक गोली कंधा व दूसरी गोली पैर में लगने पर वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गये और आरोपी मौके से फरार हो गई। घटना की जानकारी होने पर उनके परिजनों के साथ कस्बा के सैकड़ों लोग दौड़कर मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और परिजनों के साथ गम्भीर घायल पूर्व चेयरमैन को उपचार को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।
बाइट।जाहिद खान घायल पूर्व चेयरमैन का परिजन
वीओ।2 एसपी ग्रामीण अम्रत जैन ने बताया कि पूर्व चैयरमैन को गोली मारे जाने की सूचना पर पुलिस अधिकारी फोर्स ,फोरेंसिक फील्ड यूनिट की टीमों साथ मौके पर पहुंच गए। घायलपुर अध्यक्ष को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।तहरीर के आधार पर जानलेवा हमले सहित सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।घटना के खुलासे और संभावित आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई है।
बाइट।अमृत जैन एसपी ग्रामीण अलीगढ़
0
Share
Report
Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपोर्ट में आईएफजेएएस के 19 वे संस्करण का होगा आयोजन
इस शो का आयोजन 4 जुलाई से लेकर 6 जुलाई के बीच किया जाएगा
भारत के सबसे बड़े फैशन ज्वैलरी व एसेसरीज बीटूबी आयोजन आईएफजेएएस 2025 ने वैश्विक खरीदारों के लिए खोले अफसरों के द्वारा
इस ज्वैलरी शो में छोटे बड़े निर्यातक शिल्पकार कारीगर उद्यमी और भारत के जाने-माने उत्पादक शामिल रहेंगे
इस शो में लगभग 40 देश के खरीदारों के आने की संभावना है
आए जो को ने बताया कि यह सो लाइफस्टाइल और लग्जरी सेगमेंट को भी ध्यान में रखता है जहां महंगे खरीदारों के लिए खासतौर पर चुनिंदा प्रीमियम प्रोडक्ट्स पेश किए गए हैं
इस शो में स्थाई शोरूम समेत लगभग 200 प्रतिशत को के इस जमावड़े में आगरा, अजमेर, भोपाल, दिल्ली एनसीआर, जयपुर कोलकाता आदि अलग-अलग शहरों के साथ ही पूरे देश से कारीगर व उद्यमी यहां पहुंचेंगे
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा
नोएडा के थाना सेक्टर-24 पुलिस ने एक स्नैचिंग/चोरी करने वाले बदमाश के साथ मुठभेड़ में की सफलता हासिल।
सेक्टर-52 मैट्रो के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार 02 अज्ञात अभियुक्तों द्वारा एक व्यक्ति के गले से उसकी छीनी गई थी चैन।
इस मामले में थाना सेक्टर-24 पर मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने इस मुकदमे का सफल अनावरण करते हुए पुलिस मुठभेड़ में वांछित अभियुक्त इरशाद को गिरफ्तार किया था।
थाना सेक्टर-24 पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर सेक्टर-54 टी प्वाईंट के पास चेकिंग की जा रही थी। तभी स्कूटी पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखाई दिया।
पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह स्कूटी को तेजी से चलाते हुए भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया और बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग की।
पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान अंकुर उर्फ आबिद उर्फ आदिल के रूप में हुई ।
बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा, चोरी की स्कूटी और नकदी बरामद हुई ।
बाइट एडीसीपी सुमित कुमार शुक्ला
0
Share
Report
Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
0307ZDN_KTH_KABJA_R
कैथल में नगर परिषद काअवैध कब्जा हटाओ अभियान: शौचालय की जगह पर बनाया गया था कथित मंदिर, नगर परिषद ने हटाया कब्जा
एंकर : नगर परिषद का अवैध कब्जा हटाओ अभियान जोरों पर है। इसी कड़ी में छात्रावास रोड पर दुकानों के पीछे बने सार्वजनिक शौचालय पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर उसे कथित मंदिर का रूप देने का मामला सामने आया है। कब्जाधारियों ने न केवल शौचालय की जगह पर कब्जा किया, बल्कि वहां अपनी गाड़ी भी खड़ी कर दी थी। नगर परिषद को इसकी सूचना मिलने पर गुरुवार को उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। टीम ने कथित मंदिर के अंदर खड़ी गाड़ी को हटवाया और शौचालय की जगह को अपने कब्जे में ले लिया।
कथित कब्जाधारी ने दावा किया कि यह मंदिर है और उनके पास इसके पूरे कागजात हैं, लेकिन मौके पर वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका।
नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि कैथल में श्यामलात और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों की समस्या व्यापक है। नगर परिषद इस अभियान के तहत ऐसी सभी जगहों पर कार्रवाई कर रही है ताकि सार्वजनिक संपत्ति को मुक्त कराया जा सके। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
बाइट सुशील ठाकरान exen
नगर परिषद कैथल
बाइट वरुण शर्मा
ME Nagar Parishad Kaithal
बाइट राजकुमार राणा SHO
बाइट गोकुल शर्मा कथित कब्जाधारी
0
Share
Report