Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
देव दीपावली पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं; आस्था और सांस्कृतिक विरासत जगमगाए
AKAshok Kumar1
Nov 05, 2025 03:45:08
Noida, Uttar Pradesh
आस्था, श्रद्धा और दिव्यता के प्रतीक देव दीपावली के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व हमारे जीवन में भक्ति, प्रकाश और सकारात्मक ऊर्जा का संदेश लेकर आता है। गंगा तट पर दीपों की जगमगाहट केवल आस्था का नहीं, बल्कि भारत की अद्भुत सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक है। प्रभु की कृपा से यह दिवस आपके जीवन में सुख, समृद्धि, सौभाग्य और आरोग्य का आलोक फैलाए और हर हृदय में धर्म, सेवा और सद्भाव की ज्योति प्रज्वलित करे, यही कामना है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KRKishore Roy
Nov 05, 2025 06:53:15
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Nov 05, 2025 06:53:03
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:गिरिडीह जिले के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बदगुंदा गांव में तुलसी पूजन के दौरान निकाले जाने वाले कलश यात्रा के दौरान दो समुदाय के बीच विवाद हो गया है. इस विवाद के बाद दोनों समुदाय के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच आज सुबह दोनों समुदाय के लोगों के बीच पथराव की घटना घट गई. देखते ही देखे काफी संख्या में दोनों समुदाय के लोग एकत्रित हो गए और एक दूसरे पर पथराव करने लगे स्थिति को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों की तैनाती कर दी गई है और स्थिति को नियंत्रण में करने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जाता है कि दो दिन पूर्व तुलसी विवाह को लेकर बदगुंदा गांव से कलश यात्रा निकाली थी. कलश यात्रा जैसे ही मस्जिद के पास पहुंची तो यहां एक समुदाय के लोगों के द्वारा इसका विरोध किए जाने लगा. जिसके बाद विवाद बढ़ गया और आज दो समुदाय के लोगों के बीच पथराव हो गई है. फिलहाल पुलिस स्थिति को नियंत्रिण करने में जुटी हुई है.
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Nov 05, 2025 06:52:44
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर में पुलिस दबिश के दौरान आरोपी के पिता सत्यवान की छत से गिरने से मौत हो गई। मृतक ने मौत से पहले पुलिस पर धक्का देकर छत से फेंकने का आरोप लगाया था। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जाँच शुरू हो गई है। पूरी घटना थाना तिहार क्षेत्र के निजाम गंज गोटिया इलाके की है। जानकारी के मुताबिक यहाँ के रहने वाले अभिषेक पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज था; देर रात पुलिस की टीम दबिश देने उसके घर पर गई। दरवाजा टूटने के बाद पुलिस घर में घुसी, जिसके बाद आरोपी अभिषेक के पिता सत्यवान की छत से गिरने से मौत हो गई। मृत्यु के बाद सत्यवान ने बयान दिया कि पुलिस के एक दारोगा ने उसे धक्का दे कर छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी कमर टूट गई और इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद दबिश पर गई पुलिस मौके से भाग गई। पुलिस पर आरोप लगाया गया कि उसने धक्का देकर दबिश दी। परिवार ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई और न्याय की मांग की है।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 05, 2025 06:52:32
Noida, Uttar Pradesh:0511ZUP_DOON_CM_SAMMELAN उत्तराखंड के रजत जयंती उत्सव के अवसर पर देहरादून में प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन का भव्य आयोजन राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर राजधानी देहरादून में आयोजित प्रवासी उत्तराखंड सम्मेलन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रवासी उत्तराखंडवासियों से संवाद किया। देश के विभिन्न राज्यों एवं विदेशों से बड़ी संख्या में प्रवासी उत्तराखंडी इस आयोजन में शामिल हुए。 कार्यक्रम के दौरान प्रवासी उत्तराखंडवासियों ने मुख्यमंत्री धामी द्वारा राज्य के सर्वांगीण विकास, निवेश को बढ़ावा देने, युवाओं को प्रोत्साहित करने एवं पलायন रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों की जमकर सराहना की。 मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारे प्रवासी भाई-बहन उत्तराखंड के सच्चे ब्रांड एंबेसडर हैं, जो देश-विदेश में अपने परिश्रम, प्रतिभा और संस्कारों से राज्य का मान-सम्मान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रवासी उत्तराखंडी अपने अनुभव और संसाधनों से अब प्रदेश के विकास में सक्रिय भागीदार बन रहे हैं。 उन्होंने बताया कि राज्य सरकार हर वर्ष प्रवासी उत्तराखंडवासियों को सम्मानित करती है। इसका सकारात्मक परिणाम यह हुआ है कि प्रवासी अब न सिर्फ अपने गृह प्रदेश में निवेश कर रहे हैं, बल्कि गांवों को गोद लेकर विकास कार्यों में सहयोग दे रहे हैं। कई प्रवासी भाई-बहन प्रदेश के युवाओं को स्टार्टअप्स में मार्गदर्शन और सहायता भी प्रदान कर रहे हैं。 मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आज उत्तराखंड में “रिवर्स पलायन” की प्रेरणादायक कहानियां सामने आ रही हैं, जो राज्य के उज्ज्वल भविष्य का संकेत हैं。
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Nov 05, 2025 06:52:22
Noida, Uttar Pradesh:VHP byte on Revanth Reddy
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 05, 2025 06:52:05
Patna, Bihar:पटना SIR प्रक्रिया को लेकर के बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा कि आगसे मत खोलो वरना जला देंगे इस पर बीजेपी से सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्षी दलों को आखिरकार SIR से पीड़ा क्या है. जहां एक ओर लोकतंत्र में मतदाता के वोट का हक यह सबसे बड़ी ताकत है गरीब और अमीर का एक बराबर हक है. लेकिन कुछ राजनीतिक दल घुसपैठियों को संरक्षण देने का काम करते हैं. उनको मताअधिकार देने का भी प्रयास करते हैं. और जब इलेक्शन कमीशन कार्रवाई करे तो उसके खिलाफ भी आवाज उठाते हैं. कोई बम फोड़ने का बात करता है लेकिन उनके बम बार-बार फुस हो जाते हैं. जैसे उनकी राजनीति फीस हो गई वैसे उनके हाइड्रोजन बम टाये टाय फिश हो गए. राहुल गांधी ने कहा कि 10% लोग ही सेना को चला रहे हैं उच्च जाति के इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो काम विदेशी ताकत से देश को तोड़ने का नहीं कर सकती वह कुछ राजनीतिक दल विशेष रूप से राहुल गांधी करते हैं. अगर भारत की सेनाओ पर जो हमारी सीमा को सुरक्षित रखता है देश के 140 करोड़ देशवासियों को सुरक्षित रखते हैं. उनके कामकाज पर प्रश्न चीज खड़ा करते हैं. कभी एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान का भाषा बोलने का काम राजद कांग्रेस के नेता करते हैं. राहुल जी आप भारत की संस्कृति पर सवाल खड़ा करें करते हैं.आप छठी मैया का आशीर्वाद नहीं लिया लेकिन प्रधानमंत्री की छठ पर्व से क्या जुड़े इसकी पीड़ा राहुल गांधी जी को होती है. भारत की संस्कृति संविधान सेना का अपमान करने का सौगंध राहुल गांधी ने क्यों खाई है विपक्ष ऐसा काम क्यों करता है मेरा सवाल है. तेजस्वी यादव ने एक वीडियो रिलीज किया है अररिया में पुल गिरने का और कह रहे हैं कि एक और पुल भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ गया इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि तेजस्वी यादव जी जो भ्रष्टाचारी नेता लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लोग बेल पर हैं वह भ्रष्टाचार के चलते. जमीन के बदले जब हो चारा घोटाला हो या अन्य घोटाले हो लालू जी के परिवार और उन पर भ्रष्टाचार गंभीर आरोप लगे. पोस्टरो से लालू जी की फोटो हटाना इनको लगता है कि लालू जी के फोटो हटाने से लोगों के मन से लालू जी का भ्रष्टाचार भूल जाएंगे. राजद कांग्रेस की सत्ता मतलब गुंडइ रंगदारी और कट्टा. यह जब भी सत्ता में आते हैं तो कट्टे वाले को संरक्षण देते हैं और कट्टे के बल पर अपराध रंगदारी और फिरौती के बल पर पैसा कमाने का काम भी करते थे.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Nov 05, 2025 06:50:13
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर दामोदर नदी स्थित मोहलबनी और लाल बंगला घाट पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सुबह से ही लोगों की भीड़ नदी तट की ओर बढ़ने लगी और पूरा इलाका हर हर गंगे के जयघोषों से गूंज उठा। धनबाद, झरिया, बस्ताकोला, भालगढ़ा, तीसरा, डिगवाडीह, सुदामडीह, पाथरडीह, जोरापोखर सहित कोयलांचल के विभिन्न क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु यहां पवित्र स्नान-दान के लिए पहुंचे। पारंपरिक रीति के अनुसार श्रद्धालुओं ने दामोदर नदी में आस्था की डुबकी लगाई और स्नान-दान कर मोक्ष की कामना की। इसके बाद मुक्तिधाम स्थित मां काली मंदिर, हनुमान मंदिर और भगवान शिव मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। भक्तों ने अपने परिवार की सुख-शांति, समृद्धि और मंगलमय जीवन के लिए प्रार्थना की। साथ ही पुण्य अर्जन की इस परंपरा के तहत श्रद्धालुओं ने गरीबों एवं जरूरतमंदों को भोजन, वस्त्र और दान सामग्री वितरित कीया। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर मोहलबनी घाट पर दिनभर मेला जैसा दृश्य रहा। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, खिलौने और खान-पान के स्टॉल लगे रहे। प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को लेकर व्यापक इंतज़ाम किए थे। पुलिस बल की तैनाती, साफ-सफाई और चिकित्सा व्यवस्था के साथ स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी घाट पर सेवाएं दीं।
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Nov 05, 2025 06:49:37
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ के एक ज्वेलरी शोरूम से चोरी की चौका देने वाली घटना सामने आई है। लखनऊ में हरसहाय मल श्यामलाल ज्वेलरी शोरूम (HSJ) से ढाई किलो सोना चोरी हो गया। 3 दिन पहले शोरूम मालिक ने एक 28 साल की युवती के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, तब जाकर मामला सामने आया। चोरी किए गए सोने की मौजूदा कीमत 3 करोड़ रुपए बताई गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी शोरूम में ही बैक ऑफिस एग्जीक्यूटिव थी। उसका नाम कोमल श्रीवास्तव है। शोरूम मालिक का कहना है कि कोमल ने विश्वास जीतकर इस घटना को अंजाम दिया। वह 3 साल से शोरूम में काम कर रही थी। वारदात में उसके पति रितेश श्रीवास्तव ने भी साथ दिया। दोनों ने मिलकर सोने को बेच दिया। जब हमने पूछताछ की तो उसने खुद ही अपना जुर्म कबूल कर लिया। दरअसल, धनतेरस से ठीक एक दिन पहले जब कर्मचारी ज्वेलरी स्टोर की स्टॉक चेकिंग कर रहे थे, तब 'बाय बैंक' सेक्शन में कुछ बड़ी ज्वेलरी कम मिली। सभी हैरान रह गए। स्टोर में अफरा-तफरी मच गई। शोरूम मालिक ने सीसीटीवी चेक किए तो इसमें कोमल चोरी करते हुए दिखाई दी। चोरी का यह खेल कई महीनों से चल रहा था। शोरूम के मालिकों के मुताबिक, 19 अक्टूबर को जब स्टोर मैनेजर धीरज ढल और अन्य कर्मचारियों ने कोमल से पूछताछ की, तो उसने चोरी की बात को स्वीकार कर ली। उसने बताया कि पिछले कई महीनों में उसने करीब 2.5 किलो सोना चोरी किया। मौजूदा वक्त में सोने की अनुमानित कीमत 3 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। कोमल ने यह भी कबूल किया कि वो पति के साथ मिलकर चोरी की ज्वेलरी को कम दामों में बेच देते थे। बदले में जो पैसा मिलता उससे जमीन, ज्वेलरी खरीद लेते। इतना ही नहीं, उसने अपनी कार का लोन भी एक बार में ही चुका दिया था। मामले का खुलासा होने के बाद 20 अक्टूबर को कोमल का पति रितेश ज्वेलर्स के दफ्तर पहुंचा। अपराध कबूल करते हुए उसने स्टोर मैनेजर से माफी मांगी। इसके बाद 23 अक्टूबर तक सारा सोना वापस करने का वादा किया। मैनेजर ने शोरूम की गरिमा के चलते मोहलत दे दी। लेकिन, समय बीत जाने के बाद भी दोनों पति-पत्नी नहीं आए। इसके बाद स्टोर मैनेजर धीरज ढल ने गोमती नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। अवैध धन को संपत्तियों में निवेश भी कर चुके ज्वेलरी स्टोर के प्रबंधक का आरोप है कि दोनों पति-पत्नी न केवल सोना बेचकर भाग गए हैं, बल्कि अवैध धन को संपत्तियों में निवेश भी कर चुके हैं। इस घटना में उसके साथ कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं, जिनकी भूमिका की जांच कर रहे हैं।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Nov 05, 2025 06:49:23
Karauli, Rajasthan:करौली जिले में बुधवार सुबह मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला। पहाड़ों पर बर्फबारी और उत्तरी हवाओं के असर से करौली जिले में सीजन का पहला घना कोहरा छा गया। सुबह के समय ग्रामीण क्षेत्रों में घना कोहरा देखने को मिला, वहीं शहरी इलाकों में भी कोहरे की चादर छाई रही। अचानक तापमान में गिरावट के साथ ठंड में इजाफा महसूस किया गया। सुबह के समय दृश्यता का स्तर काफी कम हो गया, जिससे सड़क पर वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे और मुख्य मार्गों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। कोहरे के चलते विद्यालय जाने वाले विद्यार्थियों और दफ्तर जाने वाले लोगों को भी अतिरिक्त समय लेकर निकलना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में रात और सुबह के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। उत्तर भारत से आने वाली ठंडी हवाओं के कारण सर्दी का असर और बढ़ेगा। किसानों के लिए यह मौसम रवि फसलों के लिए लाभदायक माना जा रहा है, लेकिन सुबह के कोहरे से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सर्दी ने जल्दी दस्तक दे दी है। लोग अब गर्म कपड़े और स्वेटर पहनते नजर आने लगे हैं। करौली में सर्दी का यह पहला दौर आने वाले ठिठुरन भरे मौसम का की शुरुआत हो चुकी है।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 05, 2025 06:49:01
Jaipur, Rajasthan:लाइफलाइन की नीति में छेद — बिसालपुर प्रोजेक्ट की पाइप लाइन पर दबाव बढ़ा, लेकिन वैकल्पिक लाइन की मंजूरी 8 साल में नहीं मिली, प्रस्ताव कागजों में सिमटे आशीष चौहान जयपुर- बीसलपुर प्रोजेक्ट की नीति में छेद हो रहा है. जयपुर बीसलपुर प्रोजेक्ट की लाइन पर दबाव बढ़ता जा रहा है, लेकिन दूसरी पाइप लाइन के प्रस्ताव की मंजूरी नहीं मिल पा रही. वहीं प्रभावित इलाकों तक आज भी जयपुर में पीने का पानी नहीं पहुँच पा रहा.. आखिरकार कैसे बीसलपुर की नीति में छेद हो रहा... देखिए इस खास रिपोर्ट में! 3 बार प्रस्ताव भेजा, लेकिन कागजों में सिमटा- जयपुर बीसलपुर प्रोजेक्ट की नीति में छेद हो रहा है. एक तरफ बीसलपुर पाइप लाइन में 33 जगहों पर छेद है, वहीं दूसरी तरफ लाइन पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. 8 साल में जलदाय विभाग ने 3 बार दूसरी पाइप लाइन का प्रस्ताव भेजा जा चुका है, लेकिन अब तक नई पाइप लाइन का प्रस्ताव की मंजूरी ही नहीं मिली. 1900 करोड की लागत से नई पाइप लाइन डाले जब जाकर जयपुर में पेयजल संकट से निजात मिल सकती है. क्योंकि जब जब बीसलपुर लाइन में लीक हुई, तब तक जयपुर को अनिश्वित संकट से जूझना पडा. पीएचईड ने 2017, 2023 में प्रस्ताव भेजा था. वैकल्पिक कोई व्यवस्था नहीं- बीसलपुर को जयपुर की लाइफलाइन कहा जाता है, लेकिन जब-जब बीसलपुर प्रोजेक्ट का शटडाउन होने से यही लाइफ लाइन आईसीयू में चली जाती है, क्यूंकि जयपुर में पेयजल सप्लाई रोकनी पडती है. सप्लाई रोकने के दो बड़े कारण होते है. पहला लाइन में अचानक लीकेज, दूसरा प्रोजेक्ट का प्रस्तावित शटडाउन. लाइन में बार बार अचानक लीकेज हुए, क्योंकि सुरजपुरा से जयपुर तक मुख्य लाइन में कई छेद हुए. बीसलपुर की लाइफ लाइन की वैकल्पिक व्यवस्था हो तो पेयजल के लिए शटडाउन नहीं लेना पडेगा. बीसलपुर पर बढ़ती निर्भरता- वर्ष...........कस्बे,गांव..........आबादी 2000......10 कस्बे,1900 गांव......40 लाख 2020...... 20 कस्बे,2800 गांव.....90 लाख 2022.......20 कस्बे,3000 गांव.....1.10 करोड 2024......22 कस्बे,3100 गांव......1.16 करोड क्या मिल पाएगी relief- आने वाले दिनों में फिर से जयपुर की बीसलपुर की लाइन का शटडाउन होगा और फिर से पानी की सप्लाई रोकनी पड़ेगी. लेकिन दूसरी लाइन वैकल्पिक लाइन होती है तो जयपुर की जनता को परेशान नहीं होना पड़ता. बार बार पेयजल लाइन को भी शटडाउन नहीं करना पडेगा. नोट-इस खबर की फीड OFC से BJPR_BISALPUR_R स्लग से भेजी गई हैं।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Nov 05, 2025 06:48:40
Jaipur, Rajasthan:लाइफलाइन की नीतियों में छेद-बीसलपुर प्रोजेक्ट की पाइप लाइन पर दबाव बढा,लेकिन वैकल्पिक लाइन की मंजूरी 8 साल में नहीं मिली,प्रस्ताव कागजों में सिमटे जयपुर- जयपुर बीसलपुर प्रोजेक्ट की नीतियों में छेद हो रहा है.एक तरफ बीसलपुर पाइप लाइन में 33 जगहों पर छेद है,वहीं दूसरी तरफ लाइन पर दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है.8 साल में जलदाय विभाग ने 3 बार दूसरी पाइप लाइन का प्रस्ताव भेजा जा चुका है,लेकिन अब तक नई पाइप लाइन का प्रस्ताव की मंजूरी ही नहीं मिली.1900 करोड की लागत से नई पाइप लाइन डाले जब जाकर जयपुर में पेयजल संकट से निजात मिल सकती है.क्योंकि जब जब बीसलपुर लाइन में लीक हुई,तब तक जयपुर को अनिश्वित संकट से जूझना पडा.पीएचईडी ने 2017,2023 में प्रस्ताव भेजा था. वैकल्पिक कोई व्यवस्था नहीं- बीसलपुर को जयपुर की लाइफलाइन कहा जाता है,लेकिन जब-जब बीसलपुर प्रोजेक्ट का शटडाउन होने से यही लाइफ लाइन आईसीयू में चली जाती है,क्योकि जयपुर में पेयजल सप्लाई रोकनी पडती है.सप्लाई रोकने के दो बडे कारण होते है.पहला लाइन में अचानक लीकेज,दूसरा प्रोजेक्ट का प्रस्तावित शटडाउन.लाइन में बार बार अचानक लीकेज हुए,क्योंकि सुरजपुरा से जयपुर तक मुख्य लाइन में कई छेद हुए.बीसलपुर की लाइफ लाइन की वैकल्पिक व्यवस्था हो तो पेयजल के लिए शटडाउन नहीं लेना पडेगा. बीसलपुर पर बढ़ती निर्भरता- वर्ष...........कस्बे,गांव..........आबादी 2000......10 कस्बे,1900 गांव......40 लाख 2020...... 20 कस्बे,2800 गांव.....90 लाख 2022.......20 कस्बे,3000 गांव.....1.10 करोड 2024......22 कस्बे,3100 गांव......1.16 करोड क्या मिल पाएगी राहत- आने वाले दिनों में फिर से जयपुर की बीसलपुर की लाइन का शटडाउन होगा और फिर से पानी की सप्लाई रोकनी पड़ेगी.लेकिन दूसरी लाइन वैकल्पिक लाइन होती है तो जयपुर की जनता को परेशान नहीं होना पड़ता.बार बार पेयजल लाइन को भी शटडाउन नहीं करना पडेगा.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top