Back
बिहार में सुरक्षा बदलाव: भाजपा नेताओं को Z-श्रेणी, विपक्ष ने जताई आपत्ति
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Jan 23, 2026 07:47:12
Patna, Bihar
बिहार के कई नेताओं की सुरक्षा में बदलाव हुआ है। बीजेपी के नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और विपक्ष के कई नेताओं की सुरक्षा घटा दी गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष BJP विधायक नितिन नवीन को अब Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ललन सिंह को भी Z श्रेणी की सुरक्षा मिली है बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी को भी Z श्रेणी की सुरक्षा मिली है।स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को भी Z श्रेणी की सुरक्षा मिली है केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की सुरक्षा को Y से बढ़ाकर Y+ श्रेणी की कर दी गई है नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती की गई है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की सुरक्षा हटा दी गई है तेजस्वी यादव की Z श्रेणी की सुरक्षा को हटाकर Y+ श्रेणी कर दिया गया है
अब इसको लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की सुरक्षा में कटौती को बदले की राजनीति करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष विपक्ष की आवाज़ से घबराया हुआ है और इसी वजह से इस तरह के फैसले लिए जा रहे हैं। यह बदले की राजनीति है। यह घृणा है विपक्ष से, सत्ता पक्ष में बैठे लोगों की।
बाइट--- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता RJD
आप अपने प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा बढ़ा रहे हो, अपने इधर-उधर के जो नेता हैं उनकी सुरक्षा बढ़ा रहे हो, केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा बढ़ा रहे हो, मंत्री की सुरक्षा बढ़ा रहे हो... सबसे ज्यादा डर सत्ता में बैठे लोगों को ही है। खौफ है। सत्ता पक्ष मानती है कि बिहार में कानून का राज बिल्कुल चरमरा गया है, आभा डूबी है शासन की तो विपक्ष के नेता जो लगातार विभिन्न मुद्दों पर बोलते रहते हैं, उससे सत्ता पक्ष हिल जाती है। क्या सत्ता पक्ष को आईना दिखाना विपक्ष का धर्म नहीं क्या? अरे संसदीय लोकतंत्र में सत्ता प्रतिष्ठान को विपक्ष के हर सवालों को गंभीरता से लेकर के काम करना होता है। यह नहीं कि उससे बैर भाव लेना होता है।
बाइट--- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता RJD
अब सुरक्षा में कटौती कर दी। इक्का-दुक्का नेता जो आपके संगठन में हैं, उनकी सुरक्षा बढ़ा रहे हो और विपक्ष के लोगों को आप इस तरह से नजरिए से देखते हो भाई? यह तो मानो कि बैर है, यह मानो दुश्मन है। अरे विपक्ष है, दुश्मन नहीं है! यही तो लोकतंत्र की खूबसूरती है—सत्ता पक्ष और विपक्ष। इस तरह की निम्न स्तर की राजनीति नहीं होनी चाहिए
बाइट--- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता RJD
Congress के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा की डबल इंजन की सरकार, हर काम दोहरी नीति से करती है, दुर्भावना से करती है। अपने नेताओं की सुरक्षा लगातार बढ़ा रही है और प्रतिपक्ष के नेताओं के सुरक्षा में कटौती आख़िर क्यों? सर्वप्रथम केंद्र सरकार ने राहुल गांधी जी, श्रीमती सोनिया गांधी जी, श्रीमती प्रियंका गांधी जी को से एसपीजी हटाया, अब बिहार में, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश राम जी का और विधान परिषद में दल के नेता डॉ. मदन मोहन झा जी के सुरक्षा में कटौती कर और सुरक्षा हटा कर यह दर्शा दिया कि बिहार की सरकार सिर्फ़ और सिर्फ़ दुर्भावना से काम करती है
बाइट---- राजेश राठौर मुख्य प्रवक्ता कांग्रेस
जेडयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा की किसी भी व्यक्ति को कितनी सुरक्षा मिलनी है या नहीं मिलनी है, इसका आकलन गृह मंत्रालय करता है। जिस पद पर वो होते हैं, उसके हिसाब से भी सुरक्षा प्रदान की जाती है। तेजस्वी यादव जी की सिक्योरिटी में बदलाव हुआ है, इसको लेकर राजद के लोग हाय-तौबा मचा रहे हैं।कभी जब राबड़ी जी को आवास खाली करने का नोटिस मिलता है, तब भी अलग-अलग तरह के बयान इनकी तरफ से आते हैं। जो भी प्रक्रियाएं हैं, वे स्वाभाविक हैं। लेकिन दिक्कत राजद के लोगों की सोच में है। ये इस बात को भूल जाते हैं कि जनता अगर मौका देती है, किसी पद पर बैठाती है, तो सुविधाएं उसी के हिसाब से मिलती हैं।
बाइट--- अभिषेक झा प्रवक्ता जेडयू
ये समझने लगते हैं कि जो भी सुविधाएं हैं, जो सरकारी घर है, वो इनकी बपौती है। अब खाली नहीं करेंगे, सुविधाओं का उपभोग करते ही रहेंगे। तो ऐसा नहीं होता है, लोकतंत्र में व्यवस्थाएं हैं और उन्हीं व्यवस्थाओं के अनुरूप आपको चलना होता है। जितनी हाय-तौबा आप मचाते हैं, आपका असली चेहरा जनता के सामने और बेहतर तरीके से उभरकर आता है।"
बाइट--- अभिषेक झा प्रवक्ता जेडयू
बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा आरजेडी का यह आरोप बिल्कुल निराधार है कि भाजपा और एनडीए के नेताओं की सुरक्षा को बढ़ाया गया और आरजेडी के नेताओं की सुरक्षा को कम किया गया। भाई साहब, आप तो सरकार में रहे हैं न? आपको तो प्रक्रिया मालूम होगी। खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर किसी की सुरक्षा को बढ़ाया जाता है अथवा कम किया जाता है। खुफिया एजेंसियों ने रिपोर्ट किया जिन पर खतरा ज्यादा है, उनकी सुरक्षा को बढ़ाया गया और आपकी सुरक्षा को कम किया गया। इसको आप राजनीति से मत जोड़िए, यह एक राजनीतिक नहीं बल्कि एक प्रशासनिक प्रक्रिया है।
बाइट--- नीरज कुमार बीजेपी प्रवक्ता
तेजस्वी यादव जी, आप सरकार में रहे हैं, आपको यह मालूम होगा लेकिन फिर भी आप जनता में झूठ और भ्रम व अफ़वाह परोसते रहते हैं और इसी कारण से आप चुनाव भी हारे हैं। अरे! बिहार के विकास पर ध्यान केंद्रित कीजिए, ये तामझाम को छोड़िए। हम लोग बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं और उस काम में हम लोग ज़ोर-शोर से लगे हुए हैं और इस काम में आप भी हमारा सहयोग कीजिए, साथ दीजिए।
बाइट--- नीरज कुमार बीजेपी प्रवक्ता
वही बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने कहा की कुछ नहीं आप विधानसभा से गायब हो जाते हैं अब जनता से मिलते नहीं है जो सुरक्षा अधिकारियों को नियम के बिल्कुल अनुकूल है किसी को सरकार न दबाती है ना फास्ट है उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का अपना सुरक्षा देने का एक नियम अरुण रेगुलेशन होता है इस नियम और रूल रेगुलेशन के अनुसार सरकार काम करती है
बाइट----जमा खान मंत्री बिहार सरकार
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
PKPushpender Kumar
FollowJan 23, 2026 10:38:09Noida, Uttar Pradesh:केजीएमयू अवैध मजार नोटिस मामले में हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी की बाइट।
0
Report
AZAmzad Zee
FollowJan 23, 2026 10:37:530
Report
FWFAROOQ WANI
FollowJan 23, 2026 10:37:420
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJan 23, 2026 10:37:330
Report
JSJitendra Soni
FollowJan 23, 2026 10:37:170
Report
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJan 23, 2026 10:36:590
Report
0
Report
RJRahul Joshi
FollowJan 23, 2026 10:36:300
Report
YSYeswent Sinha
FollowJan 23, 2026 10:36:190
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowJan 23, 2026 10:35:570
Report
MSMrinal Sinha
FollowJan 23, 2026 10:35:290
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJan 23, 2026 10:35:150
Report
0
Report