Back
बिहार में डुप्लीकेट प्रोजेक्ट घोटाले: टेंडर-एस्टीमेट फर्जीवाड़े का खुलासा
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Dec 30, 2025 06:29:40
Patna, Bihar
बिहार में चल रही विकास योजनाओं की जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है जांच में पाया गया कि कई ऐसी योजनाएं, जिनका निर्माण कार्य पहले ही पूरा हो चुका था, उन्हें दोबारा टेंडर कर दिया गया। इस तरह के मामलों को डुप्लीकेट प्रोजेक्ट की श्रेणी में रखा गया है अब तक की जांच में कुल 105 ऐसे डुप्लीकेट प्रोजेक्ट सामने आए हैं, जिनमें से 32 योजनाओं को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है। इस कार्रवाई से लगभग 250 करोड़ रुपये के संभावित घोटाले पर रोक लगाई जा सकी है मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत बिहार के सभी 38 जिलों में बड़ी संख्या में निर्माण परियोजनाएं स्वीकृत की गई थीं उत्तर और दक्षिण बिहार में कुल 4787 परियोजनाओं को चयनित किया गया था लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही जांच में यह गड़बड़ी सामने आगई अब इस पर विपक्ष निशान साध रहा है RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा की एक बड़ा घोटाला जो है, सामने आया है। देखिए, एस्टीमेट और टेंडर घोटाला की चर्चा तो मुख्यमंत्री रहते हुए जिस तरह मांझी जी ने भी किया था... लेकिन जो अभी खुलासे हुए हैं, ये बिल्कुल चौंकाने वाला है 100 से अधिक ऐसी सड़कें जो पहले से बना हुआ है, उसकी निविदा निकाल दी गई। उसके लिए राशि कर्णांकित कर दी गई। और कई को रद्द करके रिकवरी की बात... पैसा रोका जा रहा है अब ये खेल पूरी तरह जारी है। तो ये जो खेल है लगातार मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना का जब ये हाल है, तब समझ सकते हैं कि कोई भी विभाग अछूता नहीं है। निर्माण के नाम पर अगर इस तरह की लूट होगी सरकारी खजानों से, तो इस पर बोलने वाला कौन है भाई? सवाल तो उठेंगे, और सबसे बड़ा सवाल ये है कि यह निरंतर है जारी। ये सतत प्रक्रिया का हिस्सा हो चुका है। पटना में तो बड़े पैमाने पर BUDCO भी इस दायरे में आ रहा है। पूरे इलाकों का, बड़े-बड़े शहरों का अगर ये हाल है, तो बिहार कहां जा रहा है हमारे नेता तेजस्वी यादव जी लगातार कहते रहे हैं कि टेंडर घोटाला हो रहा है, एस्टीमेट घोटाला हो रहा है, तो इसका तो प्रमाण है न भाई ये? अब कहां छिपाएंगे भाई? अब कहां-कहां खोजेंगे? किस-किस तहखाने में खोजेंगे, यह सवाल उठेंगे। वही पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता ऋषि मिश्रा ने कहा कि हमारा हमेशा मानना है कि NDА सरकार और भाजपा सरकार हमेशा भ्रष्टाचार में डूबी रहती है चुनावों से पहले भी हम कहते थे, चुनाव के बाद भी हम मानते हैं कि यह सरकार 100% ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार में डूबी हुई है, चाहे आप ब्लॉक चले जाइए, थाना चले जाइए। याद होगा आप लोगों को मांझी जी भी एक बार कहा करते थे - 'एस्टीमेट घोटाला' उसका भी जांच नहीं करा पाए मांझी जी और आज जो यह घोटाला सामने आया है, जहां पे ऑलरेडी काम हो चुका है, उसका फिर से टेंडर हो रहा है यह तो सामने आ गया। जेडयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा की आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने जब से बिहार में सत्ता की बागडोर संभाली है, क्राइम करप्शन और कम्युनलिज्म के साथ 'नो कॉम्प्रोमाइज' की नीति को अख्तियार किया है कोई भी भ्रष्टाचारी हो, किसी भी पद पर बैठा क्यों न हो, उस पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। इसके कई सारे उदाहरण बिहार के लोगों ने देखे हैं। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना में जो भी गड़बड़ियों की बात सामने आ रही है, सभी आला अधिकारियों का ध्यान उस पर पूरी तरीके से है। हम एक बात के लिए आश्वस्त कर देना चाहते हैं कि किसी भी स्तर पर कोई भी गड़बड़ी करेगा, तो किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा बिहार के लोगों ने हमेशा देखा है कि बड़े से बड़े पदाधिकारियों को सलाखों के पीछे जाना पड़ा है। यह जनता का पैसा है, जनता के लिए समर्पित है और कोई इसकी बंदरबांट करे यह संभव नहीं है। बीजेपी के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा की बिहार की पारदर्शी NDA सरकार ने बुडको के जिस तरह से 32 प्रोजेक्ट को कैंसिल किया यह बड़ा स्पष्ट दर्शाता है कि सरकार का भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है जनता का पैसा जनता के ही काम आएगा कोई अधिकारी इंजीनियर उसे लूट कर अपना खजाना नहीं भर सकता संबंधित अधिकारी और इंजीनियर पर कार्रवाई भी शुरू हो चुकी है उनके जवाबदेही भी तय की जा रही है सूत्रों की माने तो डुप्लीकेट प्रोजेक्ट केवल पटना तक सीमित नहीं हैं। राजधानी क्षेत्र के अलावा औरंगाबाद, गया, मुंगेर, नालंदा, नवादा, बक्सर, कटिहार, पूर्णिया और सिवान समेत कई जिलों में ऐसे मामले सामने आए हैं राजधानी अंचल के करीब 15 प्रोजेक्ट जांच के दायरे में आए, जिनमें से कई को रद्द किया गया है
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowDec 30, 2025 08:02:230
Report
VSVaibhav Sharma
FollowDec 30, 2025 08:01:150
Report
ASABDUL SATTAR
FollowDec 30, 2025 08:00:320
Report
0
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowDec 30, 2025 07:50:580
Report
KKKRISNDEV KUMAR
FollowDec 30, 2025 07:50:450
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowDec 30, 2025 07:49:360
Report
NKNished Kumar
FollowDec 30, 2025 07:47:260
Report
PKPRASHANT KUMAR1
FollowDec 30, 2025 07:47:070
Report
AKAtul Kumar
FollowDec 30, 2025 07:46:210
Report
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
FollowDec 30, 2025 07:46:020
Report
HSHITESH SHARMA
FollowDec 30, 2025 07:45:430
Report
TCTanya chugh
FollowDec 30, 2025 07:45:100
Report
61
Report