Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001

बजट सत्र से पहले विपक्ष ने सरकार पर सवालों की गूंज तेज कर दी

RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Jan 28, 2026 07:17:05
Patna, Bihar
बिहार विधानसभा का बजट सत्र 2 फरवरी से शुरू होने वाला है सत्र से पहले ही सियासी सरगर्मी तेज हो गई है सत्ता पक्ष जहां बजट के जरिए विकास, कल्याणकारी योजनाओं और आर्थिक रोडमैप को पेश करने की तैयारी में है, वहीं विपक्षी दल कम संख्या बल के बावजूद सरकार को घेरने की रणनीति बना चुके हैं RJD के पूर्व विधायक और  मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा की बिहार विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। मुख्य विपक्षी दल होने के नाते राष्ट्रीय जनता दल की जो सकारात्मक भूमिका सदन के अंदर में होगी, वो जन सरोकार से जुड़े हुए सवाल होंगे। ​चाहे वो गिरती हुई कानून व्यवस्था हो या जो सत्ता प्रतिष्ठान ने चुनाव में जो वादे किए हों, उन सभी सवालों को लेकर के हम सरकार को आगाह भी करेंगे, सवाल भी पूछेंगे। बाइट--- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता आरजेडी शक्ति यादव ने कहा चूंकि हाल के दिनों में मधेपुरा, बेगूसराय, खगड़िया और पटना में जिस तरह से अबलाओं के साथ बलात्कार की घटनाएं खुल कर के आईं और प्रशासनिक गठजोड़ के खुलासे के बाद सत्ता प्रतिष्ठान ने जो चुप्पी साधी, वह भी सवाल होगा। बाइट--- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता आरजेडी ​उतना ही नहीं, सीड मनी आपने दिया—क्या हुआ ₹2 लाख का? अभी तक आपने कौन सा कदम बढ़ाया? और बिहार के खजाने की स्थिति क्या है, इस पर श्वेत पत्र लाने की ही बात हम कहेंगे। ​चूंकि जीएसटी एडवांस के पैसे (17,000 करोड़) या फिर विश्व बैंक के जो कर्ज थे, जो योजना मद की राशि थी, वो पैसे जो डाइवर्जन हुए, आपदा के पैसे जो डाइवर्जन हुए—ये सारे सवाल ही नहीं सिर्फ रहेंगे, 70,000 करोड़ जो अभी तक हिसाब नहीं मिल रहा है, उस पर भी सवाल होंगे।तो विपक्ष होने के नाते हर सकारात्मक सवालों को सदन के अंदर में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक प्रमुखता के साथ रखेंगे बाइट--- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता आरजेडी कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा इस सत्र में कांग्रेस पार्टी पुरजोर तरीके से जन समस्याओं को उठाएगी। कांग्रेस पार्टी लगातार बिहार में ध्वस्त विधि व्यवस्था पर पुरजोर तरीका से सदन में अपनी बात को रखेगी। ​किसानों के बाद, नौजवानों के बाद, मजदूरों के बाद, बेरोजगारों के बाद, शिक्षा के बाद, स्वास्थ्य की बात—हर मुद्दों पर हम सरकार को घेरेंगे। ​हम उद्योग के मामले पर सरकार को घेरेंगे, पलायन रुके इस पर सरकार को घेरेंगे, स्वास्थ्य और शिक्षा ध्वस्त पूरी तरह से है हम इस पर भी सरकार को घेरेंगे। ​जन समस्याओं को उठाना विपक्ष का कर्तव्य और धर्म है बाइट--- राजेश राठौर मुख्य प्रवक्ता कांग्रेस बीजेपी के MLC कमल किशोर यादव ने कहा विपक्ष सदन में क्या घेरेगा रूलिंग पार्टी को, जो विपक्ष का नेता स्वयं ही भागे फिर रहा हो, लोगों के सामने चेहरा दिखाने से घबराता हो। और इस बिहार में जो विकास की गति बढ़ी है और जो विकास हुआ है—किसी भी क्षेत्र में, शिक्षा से लेकर परीक्षा से लेकर, हॉस्पिटल से लेकर सड़क से लेकर, बिजली से लेकर पानी से लेकर, सड़क से लेकर—किसी क्षेत्र में अछूता नहीं रहा है। जो वह विपक्ष, रूलिंग पार्टी को घेर नहीं सकता है, उनको घेरने की क्षमता नहीं है। हाँ, फिर सदन चलते-चलते कहीं जाकर लुक  जाए, यह हो सकता है。 बाइट--- नवल किशोर यादव एमएलसी बीजेपी जदयू के एमएलसी खालिद अनवर ने कहा जो विपक्ष है और विपक्ष की जो पार्टियाँ हैं, पॉलिटिकल पार्टियाँ, वो कभी बिहार के विकास के लिए सीरियस नहीं हुई। उन लोगों ने जो डेमोक्रेटिक वैल्यूज़  जो लोकतांत्रिक चीजें हैं, उनको कभी सीरियस नहीं लिया ​आपको अंदाज़ा होगा और बिहार की जनता देख रही है कि हाउस  जो चलता है, वो प्रोडक्टिव कैसे हो, कैसे बिहार की जनता और बिहार के विकास के लिए उसमें योजनाएँ बनाई जाएं, इसका कोई एजेंडा विपक्ष के पास नहीं होता है। विपक्ष सिर्फ यह चाहता है कि हम हाउस को हाइजैक करें और हाउस में ऐसे इशूज़  पर बात की जाए जो परिवार से संबंधित हो, जो राष्ट्रीय जनता दल के करप्शन से संबंधित हो और इन्हीं पर ये हंगामा करके हाउस को हाइजैक किए रहते हैं मुझे यह लगता है कि हम लोग जो यह बजट सत्र लेकर के आ रहे हैं, एक बड़ा बजट बिहार को देने जा रहे हैं। बिहार के नौजवानों के लिए, बिहार की महिलाओं के लिए, बिहार के किसानों के लिए, बिहार के जो इंडस्ट्रियलिस्ट  हैं उनके लिए, बिहार में जो इंडस्ट्रियल रेवोल्यूशन लाना है उसके लिए, एक बड़ी प्लानिंग के साथ हमारी सरकार यह बजट सेशन लेकर आ रही है। बाइट--- खालिद अनवर जदयू एमएलसी विपक्ष को इस बजट का सपोर्ट करना चाहिए विपक्ष को और इसमें जो आइडियाज़ हैं कि बिहार के 14 करोड़ लोगों के लिए जो नीतीश कुमार ने सोचा है—कि उनकी ज़िंदगियां आसान हों और 'ईज़ ऑफ लाइफ' का जो कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं—उस कॉन्सेप्ट को कैसे धरातल पर उतारा जाए, इस पर बात होनी चाहिए और हमारी सरकार यही करने जा रही है। बाइट----खालिद अनवर जदयू एमएलसी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 28, 2026 08:58:34
Kunda, Uttar Pradesh:यू.जी.सी. विधेयक के विरोध में दी बार एसोसिएशन कुंडा, प्रतापगढ़ के अधिवक्ताओं ने सोमवार को एकजुट होकर कड़ा विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने इस विधेयक को शिक्षा व्यवस्था, सामाजिक समरसता और संविधान की मूल भावना के खिलाफ बताते हुए राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। यह ज्ञापन जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के माध्यम से भेजा गया।बार एसोसिएशन के नेतृत्व में हुए इस विरोध कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यू.जी.सी. विधेयक लागू होने की स्थिति में उच्च शिक्षा का ढांचा पूरी तरह चरमरा जाएगा और शिक्षा आम जनता की पहुंच से बाहर हो जाएगी। अधिवक्ताओं का आरोप है कि यह विधेयक शिक्षा को केंद्रीकृत करने के साथ-साथ संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों पर भी सीधा प्रहार करता है।प्रदर्शन का नेतृत्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट बी.पी. मौर्य ने किया।
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 08:56:26
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी के सिद्धौर विकास खंड क्षेत्र में मंगलवार रात से हो रही बेमौसम बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। इस वर्षा से किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, खासकर सरसों, आलू और मटर की फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है किसानों के अनुसार, यह समय फसलों के लिए अत्यंत संवेदनशील है। किसान राकेश वर्मा ने बताया कि सरसों की फसल इस समय फूल पर थी। बारिश के कारण फूल झड़ने और दानों के हल्के रह जाने का डर है, जिससे पैदावार सीधे तौर पर प्रभावित होगी। किसान सुरेश, दिनेश और रामजी ने आलू और मटर की फसलों को लेकर चिंता व्यक्त की। उनका कहना है कि खेतों में पानी भरने से आलू के सड़ने और मटर की फलियों को नुकसान पहुंचने का खतरा है। अच्छी फसल की उम्मीद लगाए बैठे किसानों को अब आर्थिक नुकसान का डर सता रहा है। बारिश का असर केवल खेतों तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि ग्रामीण इलाकों के बुनियादी ढांचे पर भी पड़ा है। गलियों और नालियों में पानी भर जाने से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कच्ची सड़कों पर भारी कीचड़ के कारण ग्रामीणों और राहगीरों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से तेज धूप के कारण ठंड से मिली राहत बेमौसम बारिश के बाद खत्म हो गई है। अचानक हुए मौसम परिवर्तन से तापमान में गिरावट आई है और क्षेत्र में एक बार फिर ठंड लौट आई है, जिससे लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए।
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Jan 28, 2026 08:55:30
Jaipur, Rajasthan:अवैध खनन मामले में एनजीटी सख्त, डीएफओ अलवर से व्यक्तिगत शपथपत्र तलब जयपुर-एनजीटी ने अवैध खनन मामले में सख्ती दिखाते हुए वन विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए.यह मामला अलवर में वन भूमि के भीतर अवैध खनन गतिविधियों से संबंधित है, जिसकी जांच संयुक्त समिति की रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है. सुनवाई के दौरान यह गंभीर आरोप लगाए गए कि स्थानीय वन अधिकारियों की लापरवाही अथवा मिलीभगत के कारण वन क्षेत्र में खनन की अनुमति दी गई.अधिकरण ने इस तथ्य पर भी संज्ञान लिया कि पूर्व में वन विभाग द्वारा एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी किए गए थे, जबकि बाद में उन्हीं क्षेत्रों को वन भूमि बताया गया, जिससे विभाग की भूमिका पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं.इन परिस्थितियों में अधिकरण ने प्रभागीय वन अधिकारी अलवर को निर्देश दिया कि वे स्थिर वास्तविक माप के साथ तथ्यों का विवरण देते हुए, बिना समुचित सत्यापन के पूर्व में एनओसी जारी किए जाने के कारणों को स्पष्ट करते हुएव्यक्तिगत शपथपत्र प्रस्तुत करें.अधिकरण ने आदेश की प्रति प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) और वन बल प्रमुख (HoFF) को भेजने के निर्देश भी दिए, ताकि वन विभाग की परस्पर विरोधाभासी रिपोर्टों पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके.साथ ही, PCCF ओर HoFF को निर्देश दिया गया है कि संबंधित क्षेत्र की वैज्ञानिक पद्धति से पहचान, सीमांकन और सीमा स्तंभ स्थापित किए जाएं, जिससे भूमि की स्थिति को लेकर कोई भ्रम न रहे.प्रतिवादियों को दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है. मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी.
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Jan 28, 2026 08:55:14
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल डेट 28/1/2026 संभल । शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नंद विवाद और UGC मामले में नहीं थम रही सपा की सियासत ... अब संभल के सपा विधायक इकवाल महमूद ने शंकराचार्य और UGC मामले की आड में सरकार पर साधा निशाना। सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ...योगी सरकार में पहले मुस्लिम टारगेट थे ..अब हिंदुओं को ही निशाना बनाया जा रहा है । शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरा नंद से शंकराचार्य पद का सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है ...जबकि पी एम ने अपनी डिग्री आज तक नहीं दिखाई। UGC बिल ने सरकार की सोच की पोल खोल दी है ....UGC में खोट है इसीलिए विरोध हो रहा है । सरकार की गलत नीतियों से 2027 में बीजेपी का बड़ा नुकसान तय है । बाइट, इकवाल महमूद सपा विधायक ,संभल
0
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Jan 28, 2026 08:54:59
Jaipur, Rajasthan:जयपुर-एनजीटी ने अवैध खनन मामले में सख्ती दिखाते हुए वन विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए.यह मामला अलवर में वन भूमि के भीतर अवैध खनन गतिविधियों से संबंधित है, जिसकी जांच संयुक्त समिति की रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है. सुनवाई के दौरान यह गंभीर आरोप लगाए गए कि स्थानीय वन अधिकारियों की लापरवाही अथवा मिलीभगत के कारण वन क्षेत्र में खनन की अनुमति दी गई. अधिकरण ने इस तथ्य पर भी संज्ञान लिया कि पूर्व में वन विभाग द्वारा एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) जारी किए गए थे, जबकि बाद में उन्हीं क्षेत्रों को वन भूमि बताया गया, जिससे विभाग की भूमिका पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं.इन परिस्थितियों में अधिकरण ने प्रभागीय वन अधिकारी अलवर को निर्देश दिया कि वे स्थिर वास्तविक माप के साथ तथ्यों का विवरण देते हुए, बिना समुचित सत्यापन के पूर्व में एनओसी जारी किए जाने के कारणों को स्पष्ट करते हुए व्यक्तिगSh शपथपत्र प्रस्तुत करें. अधिकरण ने आदेश की प्रति प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) और वन बल प्रमुख (HoFF) को भेजने के निर्देश भी दिए, ताकि वन विभाग की परस्पर विरोधाभासी रिपोर्टों पर आवश्यक कार्रवाई की जा सके. साथ ही, PCCF ओर HoFF को निर्देश दिया गया है कि संबंधित क्षेत्र की वैज्ञानिक पद्धति से पहचान, सीमांकन और सीमा स्तंभ स्थापित किए जाएं, जिससे भूमि की स्थिति को लेकर कोई भ्रम न रहे.प्रतिवादियों को दो सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है. मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी को होगी.
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Jan 28, 2026 08:54:46
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद में मलिन बस्ती में पानी घुसने से भड़के लोग! फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग पर जाम लगाकर किया हंगामा। हल्की बारिश ने ही नाले को तोड़ दिया, घरों में पानी भर गया। आइए जानते हैं पूरी घटना। मंगलवार-बुधवार रुक-रुककर हुई बारिश के बाद फतेहगढ़ कोतवाली के मोहल्ला नेकपुर कला में गंभीर जलभराव। नगर पालिका के नाले के टूटने से पानी मुख्य मार्ग पर भर गया और मलिन बस्ती के घरों में घुस गया। नाराज़ मोहल्लेवासियों ने सभासद के नेतृत्व में फतेहगढ़-फर्रुखाबाद मार्ग जाम कर दिया। 45 मिनट तक यातायात ठप रहा, वाहनों की लंबी कतारें लगीं। स्थानीयों का कहना है, स्कूली बच्चे गिरते हैं, ई-रिक्शा-पलटने की घटनाएं आम हैं। आरोप है कि नाला घटिया गुणवत्ता का है, शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं। सूचना पर फतेहगढ़ कोतवाल रणविजय सिंह ने समझाबुझाकर जाम खुलवाया। नगर पालिका के दो टैंकर पहुंचे, पानी निकासी शुरू। निवासी लगातार परेशान, शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं। फर्रुखाबाद में जलभराव की यह समस्या बनी हुई है। प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग। बाइट: अभय त्रिवेदी, सभासद पुत्र बाइट: वीरेंद्र सिंह,निवासी
0
comment0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Jan 28, 2026 08:51:53
Patna, Bihar:पटना सिविल कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी चूक सामने आई, जब हथियार के साथ दो बदमाश कोर्ट परिसर में दाखिल होने की कोशिश करते पाए गए। गेट पर नियमित जांच के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने एक युवक को पिस्टल के साथ दबोच लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। घटना के बाद सिविल कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया और अधिवक्ताओं में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही टाउन डीएसपी-1 ने मौके पर पहुंचकर पकड़े गए युवक से पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक की पहचान पीयूष कुमार, निवासी वैशाली के रूप में हुई है। उसके पास से हथियार बरामद किया गया है। पुलिस युवक की निशानदेही पर फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। घटना के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कैंपस के भीतर और बाहर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है。
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Jan 28, 2026 08:50:58
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में भी आज यूजीसी बिल को लेकर के सवर्ण आर्मी के हजारों लोगों ने गोंडा के अंबेडकर चौराहे से विरोध प्रदर्शन करते हुए गोंडा कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां पर सवर्ण आर्मी के लोगों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान मोदी योगी तेरी कब्र खुदेगी के नारे भी लगाए हैं। इसके साथ ही साथ गोंडा कलेक्ट्रेट पहुंच करके सवर्ण आर्मी के लोगों ने हजारों लोगों के साथ खड़े होकर के हनुमान चालीसा का पाठ किया है। ज्ञापन लेने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट को सवर्ण आर्मी के लोगों ने ज्ञापन देने के बजाय उन्हें वापस कर दिया और डीएम को ज्ञापन देने पर अड़े रहे। अंत में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने सवर्ण आर्मी के लोगों बुला करके उनका ज्ञापन लिया है। विरोध प्रदर्शन के दौरान यूजीसी बिल वापस लिए जाने को लेकर के हजारों लोगों के हाथों में पोस्टर और बैनर लिए थे। लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है विरोध प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे। सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश पांडेय ने बताया कि जिस तरीके से यह बिल लाया गया है इस बिल में कहा गया है। कि अगर अनुसूचित जाति या बैकवर्ड जाति के लड़कों के साथ कोई भेदभाव होता है तो उसके लिए सामान्य जाति का व्यक्ति जिम्मेदार होगा। एक तरीके से सामान्य जाति के व्यक्ति को गुंडा और मावली बता दिया गया है यह कानून वापस लिया जाना चाहिए अगर कानून वापस नहीं लिया गया तो हम लोग बड़ा आंदोलन करेंगे। वही शंकराचार्य विवाद को लेकर के कहा कि यह बहुत ही दुर्भाग्य है जिस तरीके से विवाद हुआ है। पहले धर्म दंड होता था लेकिन आज राजतंत्र है जो धर्म दंड पर हावी है। जैसे हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं वैसे ही हमारे हिंदू धर्म के प्रधानमंत्री हमारे शंकराचार्य हैं जो भी हुआ बहुत ही गलत हुआ है। वही इस विरोध प्रदर्शन के दौरान परी नाम की एक लड़की ने बात करते हुए कहा कि जिस तरीके से हम लोग सत्ता में बैठना जानते हैं। उसी तरीके से हम लोग सप्ताह से बेदखल करना जानते हैं एक तरीके से आप कैंपस के अंदर भेदभाव फैलाना चाह रहे हैं इसीलिए बिल्कुल लाया गया हम लोग चाहते हैं कि इस बिल को तत्काल वापस लिया जाए।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top