Back
जयपुर में दीपावली: स्वदेशी रोशनी से बाजार चमक उठा
DRDamodar Raigar
Sept 30, 2025 10:50:52
Jaipur, Rajasthan
नोट— खबर की फीड 30 सितंबर के ओएफसी पर वोकल स्लग से भेजे गए
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर— प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीजन देश—प्रदेश में वोकल फॉर लोकल को बढाकर आत्मनिर्भर बनाए,,,,,, नवरात्रा पर्व से देशभर में त्यौहारी सीजन शुरू गए जिससे अब भारत स्वदेशी वस्तुएं अपनाने पर आह्वान कर रहा है,,,,,आज जयपुर व्यापार महासंघ के पदाधिकारी समेत जयुपर के अलग—अलग बाजारों के व्यापार मंडल के अध्यक्ष और पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई,,,,इस बैठक में इस दीपावली की रोशनी—सजावट स्वदेशी उत्पाद अपनाने का आह्वान किया है,,,,,,बैठक में मौजूद सभी व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एक आवाज में स्वदेशी वस्तुएं—उत्पाद उपयोग में लेने की बात कहीं,,,,,प्रधानमंत्री के वीजन को आगे बढाते हुए देश को आर्थिक रूप से मजबूत करने का का मिलकर काम करेंगे,,,,,देखिएं खास रिपोर्ट—
इस दीपावली स्वदेशी थीम पर सजेंगे बाजार—
जयपुर की दीपावली देश—दुनिया में प्रसिद्ध है क्योंकि यहां की रोशनी—सजावट पूरे जयपुर शहर को नई उर्जा से भर देता है,,,,,इस रोशनी—सजावट को निहारने देश—विदेश से पर्यटक जयपुर पहुंचते है जो कि एक सप्ताह तक देर रात तक विदेशी पर्यटक खुली जीप में भ्रमण कर शहर की खुबसूरती को निहारते है,,,,, जयपुर शहर के हर बाजार को अलग-अलग तरीके से सजाया जाता है,,,,, इसमें भी हर एक बाजार एक दूसरे बाजार से अच्छी रोशनी—सजावट करता है,,,,, लेकिन इस बार जयपुर को स्वदेशी थीम पर सजाने का फैसला लिया गया है,,,,,, यहां स्वदेशी अपनाने का संदेश देते हुए विदेशी उत्पादों की बजाय भारत में बने फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर, दीपक, बल्ब, सजावटी आइटम से सजे बाजारों में स्थानीय व्यापारी वोकल फॉर लोकल का संदेश देंगे,,,,, इसके साथ ही लाइट डेकोरेशन भी स्वदेशी थीम पर होगा,,,,, जयपुर व्यापार महासंघ के महामंत्री सुरेश सैनी ने बताया कि जयपुर के डेढ़ लाख से ज्यादा और प्रदेशभर से 25 लाख व्यापारी मिलकर स्वदेशी अपनाने का पैगाम देंगे,,,,,
बाइट— सुरेश सैनी, महामंत्री व्यापार महासंघ जयपुर
बाइट— अजय अग्रवाल, संरक्षक एमआई रोड व्यापार मंडल,
स्वदेशी अपनाएं रोजगार बढेगा—
चांदपोल बाजार व्यापार मंंडल के उपाध्यक्ष अचल जैन ने बताया कि चांदपोल बाजार एक ऐसा बाजार में जहां दुकानदार से लेकर फूटपाथ पर सामान बेचने वाले फुटकर व्यापारी सबसे ज्यादा स्वदेशी वस्तुओं को बढावा देने के लिए तैयार है,,,,,,इस दीपावली चांदपोल बाजार में स्वदेशी वस्तुए देखी जाएंगी इसके लिए सभी व्यापारियों समेत आमजन से भी अपील की जा रही वोकल फॉर लोकल वस्तुओं पर जोर दे,,,,,,जयपुर समेत प्रदेशभर में बने दीपक, जिन्हें कुम्हार और गौशालाओं में तैयार किया गया है, लगभग सवा लाख दुकानदारों तक पहुंचेंगे,,,,,,व्यापारी मोहनलाल कुमावत ने बताया कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से न केवल व्यापारियों को, बल्कि निम्न आय वर्ग के लोगों को भी रोजगार मिलेगा,,,,, इससे प्रधानमंत्री की 'सबका साथ सबका विकास' की सोच साकार होगी,,,,,,
बाइट— अचल जैन, उपाध्यक्ष चांदपोल बाजार व्यापार मंडल
बाइट— मोहनलाल कुमावत, व्यापार कार्यकारणी सदस्य एमआई रोड
चाइनीज का बहिष्कार,स्वदेशी अपनाने की अपील—
जयपुर शहर के सभी व्यापारियों ने संकल्प लिया है कि इस दीपावली पर्व पर शहर में चाइनीज लाईटस कहीं नजर नहीं आएंगी,स्वदेशी उत्पादों का ही क्रय-विक्रय का संकल्प लिया गया,,,,,, इस दीपावली शहर का हर एक घर पर स्वदेशी उत्पादों से रोशन नजर आएंगा,,,,, सचिव बापू बाजार व्यापार मंडल के सचिव विक्की चेलानी ने बताया कि दिल्ली, चेन्नई और बेंगलुरु से राइजिंग लाइट्स मंगवाई जाएंगी, जबकि ट्यूबलाइट बल्ब और कुछ अन्य आइटम जयपुर में ही तैयार हो रहे हैं,,,,, इसके साथ ही कपड़े-कागज की बॉल और अन्य डेकोरेटिव आइटम दिल्ली से मंगवाया जा रहा है,,,,, इसके जरिए जयपुर से वोकल फॉर लोकल का नारा बुलंद किया जाएगा,,,,,
बाइट— विक्की चेलानी, सचिव बापू बाजार व्यापार मंडल
बाइट— श्याम सुंदर लश्करी, सचिव नाहरगढ रोड व्यापार मंडल
हर दुकान पर लिखेंगे-स्वदेशी उत्पाद उपलब्ध है—
आतिश मार्केट अध्यक्ष भूपतराय कांटेवाला,एमआई रोड अध्यक्ष हरपाल सिंह पाली ने बताया कि इस बार बाजारों में विदेशी लाइट का इस्तेमाल नहीं होगा,,,, इसके साथ ही लोगों को जागरूक किया जाएगा कि स्वदेशी उत्पाद विदेशी सामग्रियों से बेहतर है,,,, वो खुद एक ज्वेलरी व्यवसायी हैं, उनकी ज्वेलरी पूरी तरह भारत के बाजारों में ही तैयार हो रही है,,,,,, गोल्ड और सिल्वर जरूर बाहर से इंपोर्ट होता है, लेकिन मैन्युफैक्चरिंग भारत में ही होती है,,,,, जयपुर के अलावा कोलकाता, मुंबई, सूरत इसके हब हैं,,,, यहां के लोग भारतीय ज्वेलरी ही ज्यादा पसंद करते हैं,,,,,,, जब लोग स्वदेशी अपनाएंगे तो उससे राजस्थान के साथ भारत देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी,,,,, जयपुर की इस स्वदेशी दीपावली से न केवल शहर जगमगाएगा, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेशी अपनाने के आह्वान को भी बल मिलेगा,,,,, साथ ही ये पहल भारत के व्यापार और रोजगार के क्षेत्र में स्थानीय हुनर को उजागर करने का एक अवसर भी बनेगी,,,,,
बाइट— भूपतराय कांटेवाला, अध्यक्ष आतिश मार्केट व्यापार मंडल
बाइट— हरपाल सिंह पाली, अध्यक्ष व्यापार मंडल एमआई रोड
6
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNEENA JAIN
FollowOct 03, 2025 19:00:3610
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowOct 03, 2025 19:00:252
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowOct 03, 2025 19:00:140
Report
SLSanjay Lohani
FollowOct 03, 2025 18:50:202
Report
KSKumar Shashivardhan
FollowOct 03, 2025 18:50:111
Report
AGAdarsh Gautam
FollowOct 03, 2025 18:49:593
Report
D1Deepak 1
FollowOct 03, 2025 18:49:342
Report
RKRishikesh Kumar
FollowOct 03, 2025 18:49:160
Report
RKRishikesh Kumar
FollowOct 03, 2025 18:49:060
Report
DSDeepesh shah
FollowOct 03, 2025 18:48:510
Report
NKNeeraj Kumar Gaur
FollowOct 03, 2025 18:48:350
Report
PKPankaj Kumar
FollowOct 03, 2025 18:48:250
Report
MSManish Sharma
FollowOct 03, 2025 18:47:550
Report
RKRakesh Kumar
FollowOct 03, 2025 18:47:420
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowOct 03, 2025 18:47:330
Report