मुंगेर के धरहरा थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी टेंट संचालक ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि 28 अगस्त की रात अदलपुर गांव में सोई हुई महिला के साथ टेंट संचालक ने दुष्कर्म किया था। पुलिस की दबिश के बाद आरोपी ने मुंगेर न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मुंगेर में दुष्कर्म का आरोपी टेंट संचालक ने किया कोर्ट में सरेंडर
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
शाहपुर में दशहरा पर 50 फीट ऊंचे अहंकारी रावण का पुतला भगवान राम के एक तीर से जलकर खाक हो गया। रावण दहन को देखने के लिए बारिश के बावजूद हजारों लोग पहुंचे। इस दौरान भगवान राम और अधर्मी रावण की सेना के बीच नाटकीय युद्ध भी हुआ जिसमें रावण की सेना पराजित हो गई। रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन दशहरा उत्सव समिति के तत्वावधान में किया गया, जिसमें शानदार आतिशबाजी की गई जिससे आसमान रंगीन हो गया। जैसे ही भगवान राम ने अग्निबाण चलाया, पूरा स्टेडियम जय-जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आशीष सिंह ने की, जबकि संचालन श्रीप्रकाश मिश्र ने किया। प्रमुख वक्ता प्रमोद सिंह ने शस्त्र और शास्त्र पर चर्चा करते हुए प्रभु श्रीराम के धैर्य और त्याग का उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम चाहते तो पूरी दुनिया जीत सकते थे, लेकिन अपनी शक्ति का गलत उपयोग नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने राणा प्रताप और अकबर के बीच हल्दीघाटी के युद्ध का वर्णन किया और गुरु गोविंद सिंह के जीवन पर भी अपने विचार साझा किए।
संभल जिले के DM राजेंद्र पेंसिया ने कई दशक पहले विलुप्त हो चुकी महावा नदी के पुनरुद्धार के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 51 किलोमीटर लंबी इस नदी को फिर से जीवित करने के लिए 2 करोड़ 80 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। DM ने 5 हजार मजदूरों की मदद से 88,833 दिनों में महावा नदी को उसके पुराने रूप में लाने का संकल्प लिया है। उनकी इस पहल की व्यापक सराहना हो रही है।
अमरोहा के गजरौला में रमाशंकर कौशिक स्मृति पार्क में विजयदशमी के पर्व पर मेला लगा हुआ है। पार्क में रावण, मेघनाद और कुंभकरण के विशाल पुतले खड़े हैं जिनका दहन शाम को प्रभु श्री राम अपने अग्निवाणों से करेंगे। इस बार मेले में भीड़ को परेशानी से बचाने के लिए पुलिस ने सख्त इंतजाम किए हैं। पार्क के दोनों गेटों के सामने की जगह खाली रखी गई है और ठेले-फड़ लगाने की अनुमति नहीं दी गई है। सुरक्षा के लिए पालिका और ललिता मंदिर चौराहों पर पुलिस और पीएसी तैनात हैं।
विजयादशमी के पावन पर्व पर चितरंगी थाने में परंपरागत तरीके से मंत्रोच्चार के साथ शस्त्र पूजन किया गया। पुलिस उपखंड अधिकारी चितरंगी ने इस पूजा का नेतृत्व किया। इस मौके पर थाना प्रभारी सुरेंद्र यादव और पुलिस स्टाफ भी उपस्थित रहा। साथ ही, क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन जुलूस के दौरान लोगों को नशामुक्त होकर निर्धारित घाट पर विसर्जन करने और गहरे पानी से दूर रहने के निर्देश दिए गए।
महानगर सभा का संचालन महासचिव जोगिंदर यादव ने किया जबकि अध्यक्षता पूर्व मेयर प्रत्याशी डॉक्टर ओपी सिंह ने की। इस सभा में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दिलशाद अहमद, महिला सभा की आरती यादव, सलीम अंसारी, मनोज यादव, अखिलेश गुप्ता, संजय यादव, राजेश यादव, गुफरान अंसारी, अरशद मास्टर, यासमीन खान, जितेंद्र यादव, और इश्तियाक खान समेत कई प्रमुख लोग शामिल हुए।
टप्पल के वेना गांव में प्रधान पुत्र जिमी और लेखपाल गोपाल पचौरी के बीच नहर से खनन को लेकर हुई बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रधान पुत्र खनन के लिए लेनदेन की बात कर रहा है जबकि लेखपाल शिकायत की जानकारी देते हुए उसे पढ़कर सुना रहा है। शिकायत के बाद वीडियो वायरल हुआ जिसमें प्रधान पुत्र की आवाज साफ सुनी जा सकती है। SDM खैर ने मामले का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बुलंदशहर के गुलावठी में रामनवमी के दिन मां काली की भव्य शोभायात्रा का आयोजन हुआ, जिसकी शुरुआत पारस ग्रुप के एम.डी. नरेन्द्र सिंह नागर ने की। इस शोभायात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मां काली की प्रतिमा एक हाथ में तलवार और दूसरे में खप्पर लिए दिखाई दी। इस मौके पर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए और भारी पुलिस बल तैनात किया। गुलावठी कोतवाली क्षेत्र में निकली इस शोभायात्रा ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया और धूमधाम से संपन्न हुई।
दशहरे के दिन मढ़ई के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में घूमने आए पर्यटकों का दिन खास बन गया। जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों को बाघ के दर्शन हुए, जिसे उन्होंने माता दुर्गा की सवारी के रूप में देखा। पर्यटकों ने बताया कि जैसे ही वे सफारी के दौरान जंगल में पहुंचे, अचानक एक बाघ झाड़ियों से निकलकर उनकी जिप्सी के आगे-आगे चलने लगा। इस नजारे को देखकर पर्यटक बेहद रोमांचित हो गए। एक अन्य जिप्सी में बैठे पर्यटक ने इस दृश्य को अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रोहतास जिले के तिलौथू थाने से एक चौंकाने वाली खबर आई है, जहां लगातार चार दिनों तक थाने के मालखाना में चोरी होती रही और पुलिस को इसकी भनक भी नहीं लगी। बताया जा रहा है कि चोरों ने खिड़की का ग्रिल मोड़कर मालखाना से कई अहम सामान चुरा लिए। चोरी हुए सामान में लैपटॉप और कई अंग्रेजी शराब की बोतलें शामिल हैं। जब मालखाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर रमेश मेहता ने टूटी हुई खिड़की देखी, तब उन्हें चोरी का पता चला। मामले की जांच जारी है।