Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Munger811201

बैजनाथ बालिका उच्च विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर संवाद प्रतियोगिता आयोजित

PKPrashant Kumar
Jan 24, 2026 14:17:58
Munger, Bihar
Mu​nger : Mahila va Bal Vikas Nigam tatha jila prashasan ki oor se shanivaar ko Baijanath balika uchch vidyalay mein beti bachao beti padhavo yojana ke tahat rashtriya balika divas ke avsar par kaiye par samvad, vaad-vivad pratiyogita va vaakathan ka ayojan kiya gaya. Iski shuruaat nikhil dhanraj nipparnikar ne deep praglit kar kiya. chatron ko sambodhit karte hue DM ne balikaon ko uchchatar shiksha va karier vikas ke prati prerit kiya. Unhone kaha ki jis kshetra mein apna bhavishya talashna chahti hain, uske liye pehle lakshya nirdharit karein aur fir usi ke anuroop apni padhai athva tayari karein. Apne nirdharit lakshya ke anuroop padhai athva tayari karne walon ko safalta paane se koi nahi rok sakta. Isliye aap apne jeevan mein apne bhavishya nirmaan ke liye lakshya zaroor nirdharit karein aur us par prathamikta ke saath kaary karein. Unhone sabhi chatron ke ujjwal bhavishya ki shubhkamnaye di. Dalasa Sachiv Dinesh Kumar ne chatron ko PAKSO Act ke sambandh mein vistrit jaankari di. Karyakram ke dauran chatron ne adhikaaro se shiksha, swasthya va PAKSO adhiniyam se sambandhit prashn pooche. Jiska adhikaaro ne vyavaharik uttar dete hue avashyak jaankari saanjha ki. Iske saath hi sarkar ki or se sanchalit vibhinn yojanao ki bhi balikaon ko vistaar se jaankari di. Karyakram mein chatron ko prashikshan kit diya gaya tatha anya visheshagyon ne vibhinn mahatvapurn vishayon par vistaar se charcha ki. Mauke par DDC Ajit Kumar Singh, Dalasa Sachiv Dinesh Kumar, DEO Kunal Gaurav, DPO ICDS Gunjan Mauli aadi upasthit the. Bite: Nikhil Dhanraj Jilaadhikshak
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
JCJitendra Chaudhary
Jan 24, 2026 15:50:31
Begusarai, Bihar:जितेंद्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में अपराधियों ने एक सोना चांदी दुकान में काम कर रहे हैं युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गोली लगने से घायल युवक को उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के हीरालाल चौक के पास की है। घायल युवक की पहचान हीरालाल चौक के रहने वाले अजय राम का पुत्र निक्कू कुमार के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि निक्कू कुमार आज छुट्टी पर था और घर से बाहर अपने दोस्त से मिलने के लिए गया था। तभी अपराधियों ने निक्कू कुमार को गोली मार दिया। गोली लगने से निक्कू कुमार बेहोश होकर उसी जगह गिर गया। वही गोली की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग वहां पर पहुंचे तो निक्कू कुमार खून से लटपट पड़ा हुआ था। आनन फानन में उसे जगह से उठाकर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। परिजनों का कहना है कि घर से निक्कू कुमार दोस्त से मिलने के लिए गया था तभी किसी अपराधी ने उसे गोली मार दिया है फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधी किस कारण से निक्कू कुमार को गोली मारी है। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने रतनपुर थाने की पुलिस को दी है मौके पर रतनपुर थाने की पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Jan 24, 2026 15:49:13
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में खलिहान की भूमि पर अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर हरदोई में कछौना कस्बे के अम्बेडकर नगर क्षेत्र में खलिहान की सरकारी भूमि पर किए गए अवैध निर्माण को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया। अम्बेडकर नगर निवासी मुलई,जो पावर हाउस रोड के किनारे रहते हैं,करीब 20 वर्षों से खलिहान की भूमि पर कच्ची कोठरी बनाकर रह रहे थे।लगभग एक वर्ष पूर्व उन्होंने उसी भूमि पर दो कमरों का पक्का निर्माण भी करा लिया था।इस अवैध निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान पति मोहम्मद नसीम ने राजस्व विभाग से शिकायत की थी।शिकायत के बाद क्षेत्रीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक ने मुलई को आगे कोई पक्का निर्माण न करने की चेतावनी दी थी,लेकिन इसके बावजूद उन्होंने बरामदे का निर्माण जारी रखा। शनिवार को राजस्व विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची।राजस्व निरीक्षक शिवरूप द्विवेदी, लेखपाल अनिल शुक्ला, उप निरीक्षक समीक्षा कटियार, शुभम मिश्रा, हेड कांस्टेबल राजेश और कांस्टेबल अरविंद की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से अवैध निर्माण ध्वस्त कराया गया।कार्रवाई के दौरान मुलई ने राजनीतिक द्वेष का आरोप लगाया, जबकि प्रशासन ने स्पष्ट किया कि पूर्व चेतावनी के बावजूद निर्माण जारी रखने पर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Jan 24, 2026 15:48:22
Jaipur, Rajasthan:गणतंत्र दिवस के राज्य स्तरीय समारोह से पहले सवाई मानसिंह स्टेडियम में ऐसा नज़ारा दिखा, मानो 26 जनवरी पहले ही आ गई हो. सुबह से ही स्टेडियम में सेना, पुलिस और स्कूली बच्चों की कदमताल, बैंड की धुन और राजस्थानी नृत्य की रंगीन छटा ने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. फुल ड्रेस रिहर्सल में मार्च पास्ट, परेड और राजस्थान पुलिस के घुड़सवारों के रोमांचक करतबों ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया. हाड़ी रानी महिला बटालियन, 14वीं आरएसी, SDRF, GRP, बॉर्डर होमगार्ड और अरबन होमगार्ड की प्लाटून ने अनुशासन और समर्पण का शानदार प्रदर्शन किया. खास आकर्षण रहा स्कूली बच्चों का ‘वन्दे मातरम्’ थीम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, जिसमें देश की विविध संस्कृतियों की झलक एक ही मंच पर देखने को मिली. लोक नृत्य के जरिए राजस्थान के सुनहरे रंग, ढोल-नगाड़ों की थाप और देशभक्ति गीतों ने पूरे स्टेडियम को जोश से भर दिया. आरएसी जवानों की जर्मन ड्रिल, हथियारों के साथ तालमेल और घुड़सवार दस्ते के साहसी करतबों ने यह साफ कर दिया कि गणतंत्र दिवस समारोह सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि शौर्य, संस्कृति और समर्पण का जीवंत उत्सव होगा. 26 जनवरी को होने वाले मुख्य समारोह में राज्य सरकार के 12 विभागों की झांकियां ‘विकसित राजस्थान @2047’ के विजन और जनकल्याणकारी योजनाओं की कहानी लोगों के सामने पेश करेंगी.
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Jan 24, 2026 15:47:47
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर चौमूं तहसीलदार डॉ विजयपाल ने पकड़ा बड़ा फर्जीवाड़ा फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाकर ई -मित्र संचालक कर रहा था खेल 50 रुपये की जगह 1500 रुपये वसूल कर रहा था ई मित्र संचालक फर्जी पहचान पत्र लगाकर मूल निवास के लिए किया था आवेदन एक दम्पति का वर्ष 2008 बनाया फर्जी वोटर आईडी कार्ड अब्दुल सलाम, साबिया यास्मीन के मूल निवास के लिए किया ऑनलाइन आवेदन मदीना कॉलोनी में जिक्र ए इलाही नाम से चलती हैं ई- मित्र संदेह होने पर 2008 की वोटर लिस्ट खंगाली तो नहीं मिला दम्पति का नाम तहसीलदार ने दंपति से बुलाकर की पूछताछ तो हुआ खुलासा दो राजपत्रित अधिकारियों के हस्ताक्षर और सील भी फर्जी होने का जिक्र दोनों राजपत्रित अधिकारियों ने अपने हस्ताक्षर होने से किया इंकार ई-मित्र संचालक अमजद पिछले 5 दिन से हैं गायब बड़ा सवाल- ना जाने अब तक ई-मित्र संचालक फर्जीवाड़ा करके कर चुका होगा कितने आवेदन? ऐसे में सरकार को प्रदेश स्तर पर ई- मित्रों की चेकिंग का चलाना चाहिए अभियान अब तहसीलदार ने चौमूं पुलिस थाने में दर्ज करवाया मुकदमा
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Jan 24, 2026 15:47:32
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में थाना बरादरी पुलिस ने अवैध सट्टे के धंधे में लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बने शातिर सट्टा माफिया जगमोहन उर्फ तन्नू पर आखिरकार कानून का शिकंजा कस गया। बारादरी पुलिस ने जिलाधिकारी अविनाश सिंह के आदेश पर सट्टा किंग को छह माह के लिए जिले से बाहर का रास्ता दिखा दिया। थाना बारादरी क्षेत्र के मोहल्ला गंगापुर निवासी 28 वर्षीय जगमोहन उर्फ तन्नू पूरे जिले में सट्टे के अवैध कारोबार का बड़ा नाम था। उस पर दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और लोग उसे बेखौफ सट्टेबाज के रूप में जानते थे। पुलिस की रिपोर्ट के बाद जिला प्रशासन ने उसे गुंडा प्रवृत्ति का अपराधी मानते हुए जिला बदर करने का फैसला लिया। शनिवार को थाना बारादरी पुलिस ने फिल्मी अंदाज में कार्रवाई करते हुए सट्टा किंग को ढोल-नगाड़ों के साथ बरेली-पीलीभीत बॉर्डर तक छोड़ा। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई से इलाके में साफ संदेश गया कि अब अपराधियों की खैर नहीं। पूरी कार्रवाई क्षेत्राधिकारी तृतीय पंकज श्रीवास्तव के निर्देशन में हुई, जिसमें वे स्वयं मौके पर मौजूद रहे।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jan 24, 2026 15:47:18
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर के माता का थान थाना क्षेत्र स्थित राम सागर चौराहे पर आज उस समय सनसनी फैल गई, जब एक ही परिवार के चार भाइयों के बीच जमीन विवाद को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। विवाद में तीन भाई एक पक्ष में और एक भाई दूसरे पक्ष में आमने-सामने हो गए, जिससे मौके पर तनाव का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार संबंधित भूमि को लेकर मामला न्यायालय में विचाराधीन है और कोर्ट द्वारा इस पर स्टे आदेश जारी किया गया है। आरोप है कि आज अवकाश का फायदा उठाते हुए एक पक्ष पत्थर की पट्टियां लेकर मौके पर पहुंचा और विवादित जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने लगा। इस पर दूसरे पक्ष ने विरोध किया, जिसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी बढ़ गई और पत्थर की पट्टियों से जमकर तोड़फोड़ की गई। घटना की सूचना मिलते ही माता का थान थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने ले जाकर दस्तावेजों की जांच की। फिलहाल पुलिस ने शांति भंग की आशंका को देखते हुए दोनों पक्षों को पाबंद किया है। मामले की जांच जारी है.
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jan 24, 2026 15:46:38
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 15:42:20
Itia Thok, Uttar Pradesh:इटियाथोक। ब्लॉक संसाधन केंद्र में शनिवार को राष्ट्रीय आविष्कार अभियान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें विकास क्षेत्र से सभी जूनियर हाई स्कूल एवं कंपोजिट विद्यालय के कुल 131 बच्चों ने भाग लिया।प्रतियोगिता के बाद साक्षात्कार के लिए 25 बच्चे सफल हुए।जिसमें यूपीएस फरेंदी के सूरज तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।गौरव कुमार कंपोजिट विद्यालय बरईपारा ने द्वितीय स्थान हासिल किया।वहीं प्रतिभा पांडे कंपोजिट विद्यालय बरईपारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।बीईओ गीतांजलि ने मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। परीक्षा का आयोजन एआरपी दीपक नामदेव एआरपी दिलीप वर्मा, एआरपी सुनील कुमार के सहयोग से संपन्न कराया गया।शिक्षक ऋतुराज,आशुतोष शुक्ल, मोहम्मद बसी,सादिक अली, सुभाष शुक्ल,मंजू कनौजिया, रिंपी, सोनू बघेल, विवेक, दिलीप गुप्त आदि मौजूद रहे।
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 15:40:31
Jasrana, Uttar Pradesh:शिक्षा चौपाल में गूंजी शिक्षा की अलख: कंपोजिट विद्यालय नगला पट्टी में भव्य आयोजन जसराना। स्थानीय कंपोजिट विद्यालय नगला पट्टी पर 'शिक्षा चौपाल' का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री भूपेंद्र सिंह, ग्राम प्रधान एवं शिक्षकों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से वातावरण भक्तिमय हो गया, जिसके उपरांत छात्राओं ने मधुर स्वागत गीत गाकर अतिथियों का अभिनंदन किया। सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मोहा मन: कार्यक्रम में सांस्कृतिक छटा बिखेरते हुए छात्रा संगम ने राजस्थान के प्रसिद्ध 'घूमर' नृत्य पर शानदार प्रस्तुति दी, जिसकी उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की। महत्वपूर्ण वक्तव्य और मिशन निपुण: नोडल शिक्षक संकुल श्री हेमेंद्र सिंह ने 'निपुण भारत मिशन' के लक्ष्यों पर विस्तार से चर्चा की और बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान की महत्ता बताई। वरिष्ठ शिक्षक श्री धीरेन्द्र यादव ने 'कायाकल्प योजना' के माध्यम से विद्यालय में हुए अभूतपूर्व भौतिक और शैक्षिक सुधारों की जानकारी साझा की। मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी श्री भूपेंद्र सिंह ने शिक्षकों के समर्पण की सराहना करते हुए बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निर्धारित समय सीमा में निपुण लक्ष्य प्राप्त करने की प्रेरणा दी। समारोह के दौरान पाँच मेधावी निपुण छात्र-छात्राओं सहित शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों— मुकेश कुमार, हेमेंद्र सिंह, धीरेन्द्र यादव, प्रवीन कुमार, धर्मवीर सिंह, रमा चौहान, अभिषेक कुमार एवं स्पेशल एजुकेटर श्रीमती सुधा यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आभार एवं समापन: कार्यक्रम का सफल संचालन श्री अरविंद कुमार द्वारा किया गया। अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रुस्तम सिंह एवं कार्यक्रम के नोडल शिक्षक संकुल श्री अजय कुमार ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने टीम वर्क की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी ऐसे रचनात्मक आयोजनों का संकल्प दोहराया और कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 15:38:01
Jasrana, Uttar Pradesh:विकसित होगी बाल वाटिका, मुख्य धारा से जुड़ेंगे दिव्यांग बच्चे आज समेकित शिक्षा के अंतर्गत को लोकेटेड आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों का प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र जसराना पर किया गया जिसमे को लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को समेकित शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी श्री भूपेन्द्र सिंह के द्वारा मां सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। व उनके द्वारा दिव्यांग बच्चों को सरकार के द्वारा दिए जाने वाले सभी लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। दिनेश सिंह स्पेशल एजुकेटर के द्वारा विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों की पहचान और इन सभी बच्चों के नामांकन तथा उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाने पर व साथ ही सभी प्रकार की दिव्यांगताओं और उनके निदान पर विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया। अमरेश सिंह स्पेशल एजुकेटर के द्वारा मानसिक मंद बच्चों की और उनके निदान पर विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। अनिल सिंह स्पेशल एजुकेटर के द्वारा मूकबधिर बच्चों की पहचान करने के तरीकों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। स्पेशल ऐजुकेटर्स दिनेश सिंह, अमरेश सिंह, अनिल सिंह, व अध्यापक निर्देश सिंह, बी आर सी के समस्त कर्मचारी का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन श्री मुकेश राजपूत जिला महामंत्री यूटा के द्वारा किया गया।
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 15:36:43
:छोटा हाथी लोडिंग वाहन ने बाइक में मारी टक्कर, मौत जसराना। थाना क्षेत्र के बाईपास चौराहा पेट्रोल पंप पर शनिवार को दर्दनान हादसा हो गया। एक वाहन द्वारा बाइक में टक्कर मारने पर बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को फिरोजाबाद भेज दिया। युवक का शव देख परिजन में कोहराम मच गया। थाना शिकोहाबाद के गांव नगला केवल निवासी युवक 26 वर्षीय युवक विशाल पुत्र ज्योति प्रसाद बाइक से जसराना होकर एटा की तरफ जा रहा था। एटाशिकोहाबाद मार्ग पर बाईपास चौराहा के पास पेट्रोल पंप पर एटा की तरफ से आ रहे वाहन ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर जहां वाहन का चालक मौके से फरार हो गया वहीं युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने उपचार के लिए युवक को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र भेज दिया। जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजन को पूरे मामले से अवगत कराने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top