Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Munger811213

बिहार की जीविका दीदियों ने CM नीतीश कुमार के खिलाफ किया तालाबंदी!

Oct 01, 2024 06:01:49
Tola Raunakabad Pahar, Bihar

मुंगेर के तारापुर व संग्रामपुर प्रखंडों में उत्कर्ष एवं सर्वश्रेष्ठ जीविका महिला संकुल संघ के तहत कार्यरत महिलाओं ने आज CF में तालाबंदी की। जीविका दीदियों में रजनी कुमारी, पिंकी कुमारी, सुलेखा, प्रेमलता, रीता सहित अन्य सदस्यों ने संघ के आह्वान पर प्रदर्शन किया। उन्होंने 10 सूत्री मांगों के समर्थन में कहा कि जब तक उनकी मांगें जैसे वेतन वृद्धि और पहचान पत्र जारी नहीं होंगी, वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहते हुए कोई कार्य नहीं करेंगे। जीविका दीदियां बिहार के CM नीतीश कुमार से नाराज हैं।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDeepesh shah
Oct 18, 2025 09:08:08
Vidisha, Madhya Pradesh:देश में सिर्फ चार, विदिशा में सबसे विशाल — धन ke देवता कुबेर की 2200 साल पुरानी प्रतिमा का रहस्य! विदिशा — जहां धन के देवता आज भी विराजमान हैं! एंकर - धनतेरस के मौके पर विदिशा का जिला पुरातत्व संग्रहालय मंदिर जैसा सज जाता है… क्योंकि यहां धन के देवता कुबेर की पूजा की परंपरा आज भी जीवित है। कहा जाता है, यह प्रतिमा न सिर्फ भारत की बल्कि एशिया की सबसे बड़ी कुबेर प्रतिमा है। वॉइस ओवर - प्राचीन समय में विदिशा व्यापार और समृद्धि का सबसे बड़ा केंद्र हुआ करता था। उस दौर में यहां के लोग धन के देवता कुबेर की प्रतिमा बनाकर पूजा-अर्चना करते थे। आज भी वही परंपरा ज़िंदा है। वॉइस ओवर - जिला पुरातत्व संग्रहालय के प्रवेश द्वार पर करीब 2200 साल पुरानी यह विशाल प्रतिमा स्थापित है। इसकी ऊंचाई करीब 12 फीट और चौड़ाई साढ़े चार फीट तक है। बाइट — जिला पुरातत्व संग्रहालय के वरिष्ठ मार्गदर्शक, रामनिवास शुक्ला ने बताया — “यह प्रतिमा 1956-57 में बैस नदी से मिली थी। इसमें कुबेर के हाथ में धन की थैली और गले में माला के साथ सिर पर पगड़ी बनी है। वॉइस ओवर - देशभर में भगवान कुबेर की केवल चार प्रतिमाएं मानी जाती हैं… जिनमें से विदिशा की यह प्रतिमा सबसे विशाल है। 1960 में जब संग्रहालय बना, तो यहीं स्थापित कर दिया गया। वॉइस ओवर - यह सिर्फ आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि विदिशा की कला और संस्कृति की धरोहर भी है। दिल्ली के रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के मोनो में जो “यक्ष आकृति” दिखती है — वह भी विदिशा की इसी मूर्ति से प्रेरित है। एंकर - कहा जाता है, जो भी धनतेरस पर इस प्रतिमा का दर्शन करता है — उसे सालभर समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। विदिशा की यह प्रतिमा आज भी इतिहास और आस्था दोनों की गवाही देती है। बाइट - रामनिवास शुक्ला, वरिष्ठ मार्गदर्शक, जिला पुरातत्व संग्रहालय , विदिशा। बाइट - अर्पित उपाध्याय, श्रद्धालु。
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 18, 2025 09:07:20
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Oct 18, 2025 09:06:59
Haldwani, Uttarakhand:विकास पुत्र के नाम से जाने वाले नेता और उत्तरप्रदेश उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी की आज 100वीं जयंती है, इस अवसर पर आज हल्द्वानी मंडी परिसर में आज स्व. नारायण दत्त तिवारी की मूर्ति का अनावरण किया गया. इस मौके पर स्व. नारायण दत्त तिवारी के भतीजे दीपक बलूटिया, मेयर गजराज बिष्ट, और उत्तराखण्ड मंडी परिषद के अध्यक्ष मौजूद रहे. हल्द्वानी मंडी का उद्घाटन 2 अक्टूबर 1982 को तत्कालीन केंद्रीय मंत्री स्व. नारायण दत्त तिवारी ने किया था. आज इस परिसर ने बेहद बढ़ा रूप ले लिया है. मूर्ति के अनावरण के मौके पर सभी ने स्व. नारायण दत्त तिवारी के पग चिन्हों और उनके जीवन के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Oct 18, 2025 09:06:46
Supal, Bihar:दिवाली के मौके पर मिट्टी के दिये जलाने की परम्परा आज भी कायम. दिवाली के मौके पर आजकल बिजली के रंग बिरंगे झालरों को जलाने का प्रचलन बढ़ने लगा है. लेकिन इन रंग बिरंगी रौशनीयों के बीच दिवाली के मौके पर दशकों से चली आ रही मिट्टी के दिये जलाने की परम्परा आज भी बदस्तूर कायम है. ये अलग बात है की मिट्टी के दिये की संख्या अब कम हुई है लेकिन इतना तय है की कम संख्या में भी हर घर के लोग मिट्टी का दिया जरूर जलाते हैं. यही कारण है की बाजार में सिमित संख्या में ही मिट्टी के दिये बिकते हैं. वहीं दूसरी ओर मिट्टी के दिये बनाने वाले कारीगरों की बात करें तो उनका कहना है की पहले लोग अधिक मात्रा में मिट्टी के दिए खरीदते थे जो अब कम संख्या में खरीदने लगे हैं. लेकिन कहा की हर घर के लोग मिट्टी का दिया खरीदते हैं. कारीगरों को यह भी मलाल है की पूंजी कम होने के कारण वो ज्यादा मात्रा में दिया बना भी नहीं पाते हैं. जिसके चलते उन्हें मुनाफा कम होता है. चुंकि लोग पारम्परिक तौर पर दिये जलाते हैं लिहाजा वो अपने व्यवसाय को कायम रखने के लिए दीया बनाते हैं.
0
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Oct 18, 2025 09:06:17
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Oct 18, 2025 09:05:33
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Oct 18, 2025 09:03:52
Patna, Bihar:लोकेशन पटना जनसुराज पार्टी के पूर्व में प्रवक्ता रह चुके अमित विक्रम के साथ शेखपुरा हाउस में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की और कई घंटों बंधक भी बनाया …बता दे की शेखपुरा हाउस जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह का आवास है …..घटना शुक्रवार की है। अमित विक्रम को जब मारपीट कर शेखपुरा हाउस में बंधक बनाया गया तो अमित ने वीडियो बना कर अपने दोस्तों से मदद मांगा जिसके बाद अमित का एक दोस्त शेखपुरा हाउस पहुंचा , अमित के दोस्त ने पुलिस को बुलाया , पुलिस के आने के काफ़ी देर बाद अमित विक्रम को शेखपुरा हाउस से बाहर निकाला गया । अमित विक्रम ने इस दौरान जनसुराज पर आरोप लगाया । बता दे की ये पहली घटना नहीं है , बल्कि जिस दिन जनसुराज ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी उस दिन भी शेखपुरा हाउस पर टिकट ना मिलने के कारण जो विरोध कर रहे थे उनको भी पकड़ पकड़ कर रूम में ले जाया गया ….बाद में आरोप लगाया गया की मीडिया में बोलने से जबरदस्ती रोका जा रहा है । बाइट : अमित विक्रम , पूर्व प्रवक्ता , जनसुराज
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 18, 2025 09:03:42
Bettiah, Bihar:01 वाल्मीकीनगर विधानसभा सीट से जदयू उम्मीदवार धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने नामांकन किया है। रिंकू सिंह ने बताया है कि इस बार महागठबंधन से कोई लड़ाई नहीं है। विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वाल्मीकीनगर में विकास के काफी कार्य किए हैं। इस बार क्षेत्र में महागठबंधन से कोई लड़ाई नहीं है। जनता का आशीर्वाद है। बिहार में सबसे अधिक काम वाल्मीकीनगर विधानसभा में हुआ है। विपक्ष मुद्दाविहीन हो चुकी है। वहीं जदयू के एमएलसी भीष्म साहनी ने कहा कि एनडीए एक जुट था, एक जुट रहेगा। 14 तारीख को विपक्ष का नामोनिशान मिट जायेगा। महागठबंधन में अब तक टिकट बटवारा तक नहीं हुआ है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर एक बार बिहार में एनडीए सरकार बनाएगी।
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Oct 18, 2025 09:03:23
Patna, Bihar:patna बिहार की राजनीति में कुछ भी हो संभव है एक प्रत्याशी ने दो सिंबल पर किया नामांकन आलमनगर विधानसभा से नवीन कुमार ने वीआईपी और राजद दोनों के सिंबल पर नामांकन कर दिया है इलेक्शन कमिशन पर अपलोडेड स्क्रीनशॉट में देख पा रहे है कि एक ही कैंडिडेट दो सिम्बोल पर नामांकन कर दिया है ।दरअसल मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी ई नवीन कुमार उर्फ नवीन निशाद ने एक बार राजद के सिंबल पर अपना नामांकन पर्चा भरा तो वहीं फिर दोबारा विकासशील इंसान पार्टी के सिंबल पर भी नामांकन पर्चा दाखिल किया है। बताया जा रहा है कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग का मामला अब तक सुलझ नहीं पाया है आलमनगर विधानसभा से पिछले चुनाव में राजद ने अपने उम्मीदवार के तौर पर नवीन निषाद को चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन इस बार मुकेश सहनी की पार्टी ने यह सीट अपने खाते में ले लिया है इसके बाद नवीन निषाद को विकासशील इंसान पार्टी की ओर से भी सिंबल प्राप्त हुआ है और उन्होंने दोनों पार्टी के सिंबल पर नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया। इस मामले में ई नवीन निषाद ने कहा कि हमने पार्टी के आदेश का पालन किया है निर्देश के अनुसार काम करता रहूंगा। byte :नविन कुमार...
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 18, 2025 09:03:06
Jasa, Bihar:चैनपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी धीरज कुमार सिंह उर्फ भान सिंह ने भभुआ में किया नामांकन दाखिल, बोले—अब सायरन नहीं, असली विकास होगा जनता के साथ। कैमूर जिले के चैनपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रत्याशी धीरज कुमार सिंह उर्फ भान सिंह ने शनिवार को भभुआ अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान वे हाथी पर सवार होकर समर्थकों के साथ नॉमिनेशन कार्यालय तक पहुंचे, जिससे पूरा माहौल उत्साहपूर्ण हो उठा। रास्ते भर बसपा कार्यकर्ता पार्टी के नारे लगाते रहे और “जय भीम” के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। भान सिंह ने नामांकन के बाद कहा कि इस विधानसभा में अब तक जितने भी नेता जीतकर मंत्री बने, उन्होंने केवल सायरन बजाने का काम किया। विकास सिर्फ कागजों और होर्डिंग तक ही सीमित रहा। उन्होंने कहा, “मैं अपने ही विधानसभा का बेटा हूं, यहां की समस्याओं को भली भांति जानता हूं। जनता को अब झूठे वादों से नहीं, ठोस काम की ज़रूरत है।” उन्होंने कहा कि चैनपुर विधानसभा में अब भी कई पंचायतों में लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं, यहां तक कि आठ पंचायतों में आज भी लोग पानी की कमी और विकास कार्यों के ठप रहने के कारण वोट बहिष्कार की बात करते हैं। भान सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता युवाओं के रोजगार, किसानों की सिंचाई व्यवस्था, और लोगों की सुरक्षा होगी। बसपा प्रत्याशी ने कहा कि जिन लोगों को अब तक जनता ने दो या तीन बार मौका दिया, उन्होंने जनता से गद्दारी की है। “वे लोग केवल सायरन बजाकर चले गए, न सड़क बनी, न मेडिकल कॉलेज, न रोजगार मिला। इस बार जनता सब समझ चुकी है और अब बदलाव तय है।” उन्होंने दावा किया कि बहुजन समाज पार्टी चैनपुर में मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जनता इस बार बहुजन समाज पार्टी को आशीर्वाद देगी। नामांकन से पहले भान सिंह पटेल कॉलेज छात्रावास से हाथी पर बैठकर जुलूस की शक्ल में निकले, जिसे देखने के लिए राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top