Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Madhubani847211

मधुबनी पुलिस ने 1595 बोतल शराब के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

Jun 23, 2024 13:06:22
Madhubani, Bihar

मधुबनी के औंसी थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच 527B पर कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, जिसके दौरान एक कार को छोड़कर उसका चालक फरार हो गया। कार की तलाशी लेने पर 11 बोरी में 1595 बोतल शराब बरामद हुई। गिरफ्तार तस्कर और फरार चालक की पहचान जयनगर थाना के लक्ष्मीपुर गांव के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस तस्कर के नेटवर्क की जांच कर रही है। यह शराब नेपाल से लाकर दरभंगा ले जाई जा रही थी।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNEENA JAIN
Dec 05, 2025 14:02:51
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर पुलिस प्रशासन 6 दिसंबर को लेकर पूरी तरह सतर्क हो गया है। मुस्लिम समुदाय 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की घटना के कारण काला दिवस के रूप में मनाता है। इसी को देखते हुए जिले में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।पूरे सहारनपुर जिले को 7 ज़ोन और 22 सेक्टर में बांटा गया है, जहाँ अधिकारियों और पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें की जा रही हैं, ताकि किसी भी तरह की अफवाह या तनावपूर्ण स्थिति को पहले ही रोका जा सके।दारुल उलूम देवबंद को अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र मानते हुए यहाँ सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किए गए हैं। शहरी व देहाती क्षेत्रों में पीएसी बल की तैनाती, गश्त और चेकिंग अभियान लगातार जारी है।इसके साथ ही सोशल मीडिया पर साइबर सेल की पैनी नजर बनी हुई है। अफवाह फैलाने, भड़काऊ पोस्ट डालने या किसी भी तरह की गलत सूचना प्रसारित करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी चेकिंग अभियान चल रहा है।पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है।
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 05, 2025 14:02:35
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में वृंदावन (मथुरा) के युवा कथावाचक इन्द्रेश उपाध्याय वैदिक रीति-रिवाजों के बीच परिणय सूत्र में बंध गए। हरियाणा की शिप्रा शर्मा के साथ हुए इस विवाह में पारंपरिक विधियों की छाप देखने को मिली। समारोह के लिए तैयार किया गया मंडप तिरुपति बालाजी मंदिर की तर्ज पर सजाया गया था, जहां दूल्हे के पीछे माता-पिता के साथ पंडित धीरेंद्र शास्त्री विराजमान मौजूद रहे। तीन घंटे तक चली मुख्य रस्मों के दौरान देवी चित्रलेखा, भागवत प्रभु समेत कई साधु-संतों की उपस्थिति ने आयोजन को आध्यात्मिक रंग दिया। सुबह 8:30 बजे सेहराबंदी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई और लगभग 11:15 पर इन्द्रेश मंडप में पहुंचे। उन्होंने होटल लॉबी में मौजूद 101 पंडितों का आशीर्वाद लिया। दुल्हन शिप्रा ठीक दोपहर 12 बजे गोल्डन साड़ी पहनकर मंडप में उतरीं। इन्द्रेश हाथ में चांदी की छड़ी लिए रहे और उसी के साथ सभी वैदिक विधियों का पालन किया। विवाहाचार्य द्वारा कराए गए फेरे मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुए। इस अवसर पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री और कवि कुमार विश्वास भी जयपुर आए और विवाह में शामिल हुए....दोनों ने नवदंपती को शुभकामनाएं दीं। कुमार विश्वास ने शास्त्री पर मुस्कराकर टिप्पणी भी की अब इन्हीं का नंबर है जिस पर दोनों हंस पड़े। दोपहर तक विवाह की रस्में संपन्न होने के बाद शाम को जयमाला और आशीर्वाद समारोह हुआ। समारोह की पूर्व संध्या विशेष रही। गुरुवार को हल्दी और मेहंदी की रस्म में शिप्रा ने स्वयं इंद्रेश के हाथों में मेंहदी लगाई थी, और पहली बार दोनों सार्वजनिक तौर पर साथ दिखाई दिए। रात में संगीत का आयोजन हुआ, जिसमें इंद्रेश के माता-पिता ने नृत्य किया और बॉलीवुड सिंगर बी प्राक ने भी प्रस्तुति दी। होटल के जयगढ़ लॉन में आयोजित यह विवाह बड़े स्तर पर हुआ, पर माहौल पूरी तरह पारंपरिक, संयमित और आध्यात्मिक रहा। हरिद्वार, नासिक और वृंदावन से आए पंडितों की मौजूदगी ने फेरे के वक्त विवाह मंडप के वातावरण को वैदिक स्वरूप दिया。
0
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Dec 05, 2025 14:01:14
Etawah, Uttar Pradesh:एंट्री :- इटावा में भांजी ने मामी के लॉकर से गहने किए पार, प्रेमी से शादी की चाह में गहने किए पार, जेवर बेचकर भागकर शादी करने की थी प्लानिंग, मामी की शिकायत पर पुलिस हुई एक्टिव, जांच में प्रेमी- प्रेमिका दोनों पुलिस के हत्थे चढ़े, करीब 30 लाख रुपये के गहने बरामद हुए, वी. ओ.:- इटावा जनपद के थाना बकेवर इलाके के इंद्राउखी गांव के रहने वाले पुष्पेन्द्र की पत्नी कामिनी ने अपने घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस की जांच पड़ताल में ऐसे सनसनीखेज खुलासा हुआ कि हर कोई दंग रह गया है दरअसल कामिनी के जेवरात किसी और ने नहीं बल्कि उसकी भांजी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था । जिसके आधार पर पुलिस ने करीब 30 लाख रुपए के सोने चांदी के जेवरात को बरामद कर लिया है। दरअसल यह भांजी अपनी ननिहाल में रहती थी और नानी को भरोसे में रखती थी लेकिन भांजी ने शातिर तरीके से योजनाबद्ध से घटना को अंजाम दिया था वहीं इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी बृजेश कुमार ने बताया कि वादी की सगी भांजी ने ही घटना एको अंजाम दिया था और भांजी को जेवरात रखने की जानकारी दी थी भांजी ने प्रेमी के साथ मिलकर लॉकर से सारा समान निकालकर छह महीने में अपने प्रेमी को दे दिया था आज पूरा जेवरात जिसकी कीमत 30 लाख रुपए बरामद कर लिया था। भांजी ने प्रेमी से शादी करने का फैसला कर लिया था । इस मामले में दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाइट:-बृजेश कुमार श्रीवास्तव - एसएसपी इटावा
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Dec 05, 2025 14:00:35
Panipat, Haryana:हांसी विधायक विनोद भयाना ने किया नि:शुल्क कृत्रिम अंग शिविर का शुभारंभ विधायक ने कहा कि 36 बिरादरी के वोट से ही सरकार बनती है,जल्द हांसी जिला बनेगा डेरा बाबा जोध सचियार में मानव सेवा की मिसाल—कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल मुफ्त वितरण पानीपत : श्री भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति द्वारा डेरा बाबा जोध सचियार, जीटी रोड पानीपत में आयोजित तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ हांसी के विधायक व डेरा बाबा के प्रधान सेवादार विनोद भयाना ने दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में विशेष रूप से जयपुर से आई टीम द्वारा अंगहीन बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को कृत्रिम अंग, व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, स्टिक सहित अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं। “लोगों को सेल्फ-डिपेंड बनाना हमारा लक्ष्य”—विधायक भयाना विधायक विनोद भयाना ने कहा कि भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति का उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने कहा कि जिनके अंग किसी दुर्घटना या बीमारी में चले गए, उन्हें कृत्रिम अंग लगाकर फिर से चलने-फिरने और अपना काम करने के काबिल बनाना एक महान सेवा है। मैं समिति और जयपुर से आई टीम का विशेष धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने इस सेवा के लिए डेरा बाबा जोध सचियार के पवित्र स्थल को चुना।” उन्होंने आगे कहा कि उन्हें विश्वास है कि हांसी जिला दिसंबर में बनेगा, हालांकि यह निर्णय मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है। विधायक ने कहा कि 36 बिरादरी के वोट से ही सरकार बनती है, किसी एक बिरादरी से नहीं। मैं उन सभी 36 बिरादरी का धन्यवाद करता हूँ जिन्होंने भाजपा की तीसरी बार सरकार बनाई.” जरूरतमंदों से अपील—पंजीकरण कराकर लाभ लें पूर्व मेयर अवनीत कौर ने बताया कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति जो कृत्रिम अंग या सहायक उपकरण लगवाना चाहता हो, वह डेरा बाबा 204 पहुंचकर रजिस्ट्रेशन करवा सकता है। उन्होंने कहा कि यह शिविर 5, 6 और 7 तारीख को तीन दिनों के लिए लगाया गया है। डेरा बाबा जोध सचियार के महासचिव मदन मोहन भयाना ने बताया कि डेरा प्रबंधन की ओर से लाभार्थियों के लिए फ्री लंगर, चाय-पानी और अन्य सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर विकलांग सोसाइटी तो कृत्रिम अंग लगाएगी ही, साथ ही बाबा जी का आशीर्वाद भी इन लोगों को नई ऊर्जा देगा कि वे दोबारा अपने पैरों पर खड़े होकर काम कर सकें।” 320 से अधिक पंजीकरण — लक्ष्य 750 से आगे आयोजक संदीप कौशिक ने बताया कि शिविर के पहले ही दिन 320 से अधिक लोगों का पंजीकरण हो चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने 750 रजिस्ट्रेशन किए थे। इस बार उम्मीद है कि उससे भी ज्यादा जरूरतमंदों तक मदद पहुँचेगी।” कुछ लाभार्थी अपनी व्हीलचेयर व अन्य उपकरण प्राप्त कर चुके हैं, जबकि जिनका कृत्रिम अंग लगना है, उनका प्रोसेस शुरू हो चुका है, जिसमें 4–5 घंटे का समय लगता है। बाइट विनोद भयाना विधयाक हांसी बाइट मदन मोहन भयाना सचिव बाइट अवनीत कौर पूर्व मेयर बाइट संदीप कौशिक आयोजक
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 05, 2025 13:52:50
Alwar, Rajasthan:रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट के दो कर्मचारियों पर हमला, 3 लाख रुपये व सोने की चेन लूटकर फरार राजगढ़/अलवर रैणी क्षेत्र में रेलवे डबलिंग प्रोजेक्ट में काम करने वाले दो कर्मचारियों पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर लूटपाट कर दी। पीड़ित मनीष चौहान निवासी जामनगर (गुजरात) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह अपने एक साथी के साथ फोर व्हीलर से जा रहे थे। करणपुरा–भीटोली अंडरपास से निकलते ही दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक उनका पीछा करने लगे। करणपुरा रेलवे फाटक पर हमलावरों ने उनकी गाड़ी रोक ली और शीशे तोड़कर मारपीट शुरू कर दी। दोनों किसी तरह गाड़ी बढ़ाकर वहां से निकले, लेकिन मुडिया रेलवे फाटक नंबर 92 पर फाटक बंद मिलने के कारण उन्हें रुकना पड़ा। इस दौरान 4–5 बाइक पर सवार 10–15 हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और पत्थरों से हमला कर दिया। हमले में मनीष चौहान के चेहरे पर चोट आई, जबकि बीच-बचाव करने पर उनके साथी के सिर में गंभीर चोट लग गई और वह बेहोश हो गया। हमलावर कार के शीशे तोड़कर उसमें रखे 3 लाख रुपये और मनीष की सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रैणी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को रैणी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। बाइट: मनीष चौहान, पीड़ित
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Dec 05, 2025 13:52:37
Jaipur, Rajasthan:भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में महिलाओं को मिल रहा सुरक्षित एवं भयमुक्त राजस्थान पीड़ित महिलाओं को एक क्लिक पर मिल रही पुलिस मदद राजकॉप सिटिजन ऐप में पुलिस का रेस्पॉन्‍स टाइम कम होने से महिला अपराधों में आई कमी राजकॉप सिटीजन ऐप ने महिला सुरक्षा में अहम भूमिका निभाई है, भजनलाल सरकार ने ऐप के जरिये महिला अपराधों में बड़ी कमी का दावा किया है। महिलाओं को ऐप की मदद से ऑन द स्पॉट पुलिस सहायता मिल रही है, जिससे प्रदेश में अपराधों की तादाद में कमी आई है。 29 हजार 700 से अधिक पीड़िताओं तक पहुंची मदद राजकॉप सिटिजन ऐप को उपयोग में बहुत ही सरल बनाया गया है। ऐप के माध्यम से महिलाओं को आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन सहायता उपलब्ध कराई जाती है। ‘नीड हेल्प’ बटन पर क्लिक करने पर उसका नोटिफिकेशन 1090 कंट्रोलरूम में आ जाता है। कंट्रोलरूम द्वारा पीडिता को फोन/मैसेज कर समस्या की जानकारी लेकर तथा पीड़िता की लाइव लोकेशन ट्रेस कर तुरंत पुलिस मदद पहुंचाई जाती है। यह ऐप महिला छेड़छाड़ एवं अन्य महिला अपराध के प्रकरणों में मददगार साबित हो रही है। अब तक 29,742 प्रकरण आए हैं, जिनमें से 29,737 मामलों का निस्तारण किया गया है। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के गठन से महिला छेड़छाड़ के प्रकरणों में आई कमी राज्य सरकार इस आधी आबादी की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। राज्य में चयनित पुलिस थानों में महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ रोकथाम के लिए 500 कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के गठन किया गया है。 महिला हेल्पलाईन-181 के माध्यम से भी महिलाओं को आवश्यक तथा त्वरित सहायता प्रदान की जा रही है। जिले में एंटी रोमियो स्कवॉड का गठन किया गया है। साथ ही 1 हजार 24 पुलिस थानों में महिला डेस्क की स्थापना कर महिला पुलिसकर्मी नियुक्ति, वूमेन हेल्प डेस्क, रानी लक्ष्मी बाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण तथा लाडली सुरक्षा योजना के तहत सार्वजनिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की स्थापना आदि कार्य किए गए हैं। पुलिस द्वारा तकनीकी नवाचारों का भी उपयोग किया जा रहा है, जिससे साइबर अपराधों में कमी आई है। बहरहाल राजकॉप सिटिजन ऐप कानून व्यवस्था बनाए रखने में तकनीक की उपयोगिता का एक अच्छा उदाहरण है, जिसमें पीड़िता को आपातकाल में कहीं फोन या मैसेज कर संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है। केवल एक क्लिक पर ही पुलिस तुरंत घटना स्थल पर पहुंच रही है। महिलाओं द्वारा इस ऐप का अधिक से अधिक उपयोग किया जा रहा है, जिससे प्रदेश में महिला सुरक्षा को नए आयाम मिले हैं。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top