मधुबनी में शमशान घाट की जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाए जाने के विरोध में जिरौल गांव के महादलितों जमकर किया प्रदर्शन। सैकड़ों लोगों ने अंचल कार्यालय में घुसकर सीओ के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे भी लगाए। ग्रामीणों का कहना है कि जिरौल गांव में सदियों से महादलित बस्ती के लोगों का शमशान घाट है। जिसपर सीओ ने पंचायत सरकार भवन बनाने की अनुमति दे दी है और विभागीय अधिकारी एवं कर्मी वहां अंतिम संस्कार कार्य करने से रोक रहे हैं। विरोध करने पर महिलाओं से धक्कामुक्की और अभद्र व्यवहार भी किया।
मधुबनी में श्मशान घाट पर पंचायत भवन बनाए जाने के खिलाफ सैकड़ों लोगों ने किया प्रदर्शन
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कराहल क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में प्रशासन की अनदेखी के कारण आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। कराहल कस्बे में सार्वजनिक स्थानों पर चुनाव से संबंधित बैनर, पोस्टर और होर्डिंग अब भी लगे हुए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता लागू किए जाने के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी सरकारी कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों से ऐसे सभी चुनावी प्रचार सामग्री हटाने के निर्देश दिए थे लेकिन इन निर्देशों का पालन नहीं हो पा रहा है।
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होंगे। चुनाव से पहले दोनों प्रमुख दलों के नेता जनता के बीच जाकर अपनी उपलब्धियों को गिनाने और विकास का भरोसा दिलाने में जुटे हैं। इस बीच, सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें जनता नेताओं से नाराज दिखाई दे रही है। रविवार को एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें दोनों पार्टियों के नेताओं के प्रति जनता की नाराजगी साफ देखी जा सकती है।
नूंह जिले के रोजका मेव स्थित आईएमटी में धरना दे रहे किसानों ने नई सरकार के गठन के बाद पत्रकारवार्ता की जिसमें उन्होंने सरकार और प्रशासन के प्रति नाराजगी जताई। चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को उनकी मांगें पूरी कराने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। नाराज किसानों ने आगामी 9 नवंबर को धरना स्थल पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की उपस्थिति में महापंचायत करने का ऐलान किया।
छतरपुर में विधायक ललिता यादव का मोनिया नृत्य पर जमकर डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में विधायक के साथ नगरपालिका अध्यक्ष और बीजेपी की अन्य महिला नेत्रियां भी मोर पंख लेकर नृत्य करती नजर आईं। बुंदेलखंड में दीपावली के बाद से मोनिया नृत्य की खास धूम रहती है जिसे देखकर विधायक भी खुद को थिरकने से नहीं रोक सकीं।
विजयपुर विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने और लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने के लिए पुलिस लगातार फ्लैग मार्च निकाल रही है। रघुनाथपुर थाना पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने हीरापुरा, सुमरेरा, नीमच, सामन्तापुरा, रावतपुरा, भमपुरा, बरौली, चैनपुर, जमूर्दी, दौलपुरा, टर्राकला और रिझेंटा गांवों में फ्लैग मार्च किया जिससे कानून व्यवस्था के प्रति आम लोगों का विश्वास बढ़ सके और भयमुक्त वातावरण बने।
पलामू की डालटनगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार आलोक कुमार चौरसिया ने नक्सल प्रभावित चैनपुर के नावा, डाटम, आदर, चोरहट, रामगढ़, और नावाडीह जैसे कई क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट देने की अपील की। Zee Media से बातचीत में आलोक चौरसिया ने बताया कि उनके कार्यकाल में क्षेत्र में कई विकास कार्य हुए हैं जिनमें सड़कों और पुलों की समस्याओं का समाधान शामिल है। उन्होंने वादा किया कि अगर जनता ने उन्हें फिर मौका दिया तो वह क्षेत्र का और अधिक विकास करेंगे।
आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट ने भाई दूज के अवसर पर सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष पहल की। दुर्गापुर सब ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले लोगों को हेलमेट वितरित किए। इसके अलावा, चारपहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट का महत्व बताया गया। कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मियों ने बिना हेलमेट वाले चालकों को हेलमेट पहनाकर उनकी सुरक्षा और अच्छे जीवन की कामना की।
डालटनगंज, चैनपुर, और भंडरिया विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार दिलीप सिंह नामधारी ने सदर प्रखंड के जोड़, खनवा, बड़कागांव, रजवाडीह, जमुने, पोखराहा कला और भीमगड़ा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जानकारी ली और सिलाई मशीन छाप पर मुहर लगाकर उन्हें जिताने की अपील की।
श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहे हैं। दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता लगातार क्षेत्र में पहुंचकर जनता को अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं और विकास का वादा कर रहे हैं। इस बीच, कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें कुछ जगहों पर जनता नेताओं से नाराज भी नजर आ रही है। रविवार को एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें जनता की नाराजगी दिखाई दे रही है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ ही महीने बाकी हैं और सभी राजनीतिक दल झुग्गी-झोपड़ी के वोटरों को अपनी ओर खींचने में जुटे हैं। इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महापौर जय प्रकाश ने दया बस्ती की सेवा बस्ती में जाकर भैया दूज का त्योहार मनाया। उन्होंने वहां बहनों से आशीर्वाद लिया और उनसे वादा किया कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी, तो जहां झुग्गी है, वहीं पर मकान दिया जाएगा।