Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Khordha752055

KHORDHA:- DISTRICT LEVEL 'AASA SCHOOL JIBA' PROGRAM AT BJB HIGH SCHOOL.

Oct 09, 2025 05:46:37
Khordha, Odisha
ଖୋର୍ଦ୍ଧା:- ଅଧାରୁ ପାଠପଢ଼ା ଛାଡିଥିବା, ନାମ ଲେଖାଇଥିବା ଏବଂ ବିଦ୍ୟାଳୟ ବାହାରେ ଥିବା ପିଲାମାନଙ୍କୁ ଶିକ୍ଷାର ମୁଖ୍ୟସ୍ରୋତରେ ସାମିଲ୍ କରିବା ଉଦ୍ଦେଶ୍ୟ ନେଇ ଖୋର୍ଦ୍ଧା ବିଜେବି ହାଇସ୍କୁଲରେ ଜିଲ୍ଲାସ୍ତରୀୟ 'ଆସ ସ୍କୁଲ ଯିବା' କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ଅନୁଷ୍ଠିତ ।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Oct 09, 2025 08:29:37
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 09, 2025 08:28:37
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा पुलिस की बड़ी कामयाबी: 5 करोड़ की हेरोइन के साथ दो अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर गिरफ्तार मथुरा। यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा पुलिस और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) की संयुक्त कार्रवाई में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लगभग पाँच करोड़ रुपये की कीमत वाली एक किलो 45 ग्राम हेरोइन के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी बुधवार रात को की गई। पुलिस ने इनके पास से मादक पदार्थ के अलावा स्कूटी, विदेशी नोट, नकदी और कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं। बाजना कट के पास हुई घेराबंदी एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत ने गुरुवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मंगलवार से ही तस्करी के इस नेटवर्क के सक्रिय होने की सूचना मिल रही थी। बुधवार शाम मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर थाना नौहझील पुलिस और एएनटीएफ टीम को सक्रिय किया गया। सूचना मिली कि गुरुग्राम निवासी वकार उर्फ साहिल और दिल्ली के सीलमपुर निवासी फैजान स्कूटी से भारी मात्रा में हेरोइन लेकर बाजना कट की ओर आ रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीमों ने मोरकी इंटर कॉलेज के समीप घेराबंदी कर दोनों तस्करों को रोक लिया। स्कूटी की डिग्गी से बरामद हुई हेरोइन तलाशी के दौरान, आरोपितों की स्कूटी की डिग्गी से एक बैग मिला, जिसमें हेरोइन के दो पैकेट रखे थे। जाँच करने पर एक पैकेट का वजन 526 ग्राम और दूसरे का 519 ग्राम निकला, जिससे कुल एक किलो 45 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत पाँच करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, नकदी और विदेशी नोट भी जब्त किए हैं, जो तस्करी के व्यापक नेटवर्क की ओर इशारा करते हैं। नाइजीरियाई कनेक्शन का खुलासा पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित वकार उर्फ साहिल ने खुलासा किया कि वह पिछले आठ-नौ साल से एक ड्रग सप्लायर अमन के संपर्क में था, जो दिल्ली और गुरुग्राम में मादक पदार्थों की सप्लाई करता था। वकार ही छतरपुर निवासी 'टी अमन नीग्रो' नामक व्यक्ति से हेरोइन लेता था और फैजान के साथ मिलकर इसे आगे के डीलरों तक पहुँचाता था。 एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपितों के मोबाइल फोन और बरामद दस्तावेजों से कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी ग्रामीण ने जोर देकर कहा कि इस अंतरराज्यीय ड्रग तस्करों के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए आगे की कार्रवाई तेजी से की जा रही है और जल्द ही उनके अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। बाइट--एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Oct 09, 2025 08:27:40
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल छिंदवाड़ा मामले में सियासत हुई गर्म भाजपा के तमिलनाडु में कांग्रेस के साथ के आरोप पर बोले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मामले में CBI जांच की मांग की। पीड़ित परिवार को इलाज की पूरी राशि देने की मांग की। परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं इलाज में बड़ी राशि हुई परिवारों की खर्च इलाज की सारी राशि परिवारों को सरकार करें वापस। भाजपा को शर्म आनी चाहिए सियासत कर रहे। बच्चों की मौत को लेकर भी इनमें संवेदनाएं नहीं। दिग्विजय से मुलाकात को लेकर बोले टंट्या भील की फिल्म को लेकर हुई चर्चा मालवा और निमाड़ में टंट्या भील का है बड़ा वर्चस्व संगठन को मजबूत करने को लेकर हुई चर्चा। OBC आरक्षण को लेकर बोले जब तक यह सरकार चाहेगी तब तक डेट बढ़ती रहेगी। मुख्यमंत्री ओबीसी होते हुए भी नहीं देना चाहते ओबीसी को आरक्षण
0
comment0
Report
SBShowket Beigh
Oct 09, 2025 08:27:30
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 09, 2025 08:26:58
Noida, Uttar Pradesh:राजधानी देहरादून के नेहरू कॉलोनी की पुलिस ने करोड़ों रुपए की फाइनेंस कंपनी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपी जगमोहन चौहान को गिरफ्तार किया है ।बताया जा रहा है कि फाइनेंस कंपनी में निवेश के नाम पर हजारों लोगों से ठगी की गई है माइक्रो फाइनेंस इंडिया एसोसिएशन कंपनी के नाम पर निवेश कराया गया था। मुनाफे की लालच में भारी संख्या में लोगों ने निवेश कर दिया लोगों के पैसे को लेकर आरोपी फरार हो गया जिसकी शिकायत राजधानी देहरादून के थाना नेहरू कॉलोनी में की गई । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है आपको बता दे कि मुख्य आरोपी जगमोहन सिंह चौहान टिहरी जिले का रहने वाला है जो देहरादून में लोगों से निवेश के नाम पर ठगी करता था।
0
comment0
Report
SKSANTOSH KUMAR
Oct 09, 2025 08:26:22
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Oct 09, 2025 08:26:04
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:चमोली, उत्तराखंड: चमोली सतोपंथ ट्रेक पर 40 से अधिक पर्यटक भारी बर्फबारी के कारण फंस गए थे. प्रशासन और नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क के अधिकारियों ने उन्हें सुरक्षित वापस लाने के लिए रेस्क्यू टीम भेजी है. सतोपंथ माणा गांव से लगभग 25 किमी दूर है. नंदा देवी नेशनल पार्क से अनुमति लेकर रविवार को 40+ पर्यटक, पोर्टर व गाइड माणा से सतोपंथ की ट्रेकिंग के लिए रवाना हुए. लक्ष्मी वन से सतोपंथ तक बर्फ की चादर बिछी है. दल में शामिल देहरादून निवासी अभय सिंह ने कहा कि सभी पर्यटक लक्ष्मी वन और सतोपंथ में सुरक्षित हैं; उनके पास पर्याप्त भोजन और गाइड उपलब्ध हैं. भारी वर्षा, बर्फबारी और अंधेरे के बीच वसुधारा ट्रेक पर फंसे तीन यात्रियों को पुलिस व SDRF की टीम मंगलवार को सकुशल बदरीनाथ लाईं. बदरीनाथ कोतवाली पुलिस के अनुसार, तीन यात्रियों के फंसे होने की सूचना मिली थी. पुलिस व SDRF टीम ने खोजकर तीनों यात्रियों को माणा गांव से लगभग दो किमी दूर चट्टान के नीचे पाया; उन्हें गर्म पानी, रेनकोट दिए गए और बदरीनाथ वापस लाया गया.
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 09, 2025 08:25:54
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद हवाई पट्टी पर प्राइवेट प्लेन अनियंत्रित होकर रनवे से उतरा कोई दुर्घटना नहीं हुआ। फर्रुखाबाद में बियर फैक्ट्री लगाने आए निवेशक उनकी पर्सनल चार्टर प्लेन रनवे पर उतरा। जिले के आला अधिकारी मौके पर प्लेन को रनवे पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। निजी चार्टर प्लेन के पायलट के अनियंत्रित होने से प्लेन नीचे उतर गया। कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई बल्कि पायलट ने सभी को सुरक्षित रखा। बियर फैक्ट्री निवेशक अपनी पर्सनल चार्टर से लखनऊ के लिए रवाना हो रहे थे। फर्रुखाबाद हवाई पट्टी पर बड़ा हादसा टला, निवेशकों का विमान रनवे से उतरा। फर्रुखाबाद में एक निजी चार्टर प्लेन आज दोपहर हवाई पट्टी पर अनियंत्रित होकर रनवे से नीचे उतर गया। लैंडिंग के दौरान पायलट ने विमान पर नियंत्रण खो दिया, जिससे प्लेन रनवे के किनारे नीचे आ गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी और तकनीकी टीम मौके पर पहुंची। प्लेन को دوبारा रनवे पर लाने की कोशिशें जारी हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल आए हैं। टेकऑफ के वक्त हलकी तकनीकी खराबी थी, लेकिन पायलट ने स्थिति पर नियंत्रण रखा। सभी लोग सुरक्षित हैं, किसी भीजनहानि नहीं हुई है। विमान में सवार निवेशक फर्रुखाबाद में बियर फैक्ट्री लगाने की ओर 570 करोड़ की परियोजना लेकर आए थे। घटनास्थल पर अधिकारियों ने सुरक्षा घेरा बना लिया और प्लेन की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। 570 करोड़ रुपये की बियर फैक्ट्री का प्रोजेक्ट वुडपेकर ग्रीनएग्री न्यूट्रिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी लगा रही है, जो बीयर, एक्स्ट्रा न्यूट्रल अल्कोहल और मक्का आधारित उत्पाद तैयार करेगी।
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Oct 09, 2025 08:25:39
Ayodhya, Uttar Pradesh:अयोध्या में आज उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के स्वागत में हिस्सा लिया। इस दौरान सुरेश खन्ना ने कई राजनीतिक मुद्दों पर बयान देते हुए अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की आजम खान से मुलाकात केवल वोट बढ़ाने की नौटंकी है। जब आजम खान 23 महीने तक जेल में रहे, तब अखिलेश ने कोई हमदर्दी नहीं दिखाई। अब चुनाव नजदीक आते ही दिखावा किया जा रहा है। सुरेश खन्ना ने कहा कि आजम खान की नाराज़गी पहले से ही साफ दिखती रही है और अखिलेश यादव को डर है कि कहीं आजम खान, शिवपाल यादव के साथ मिलकर कोई नया गठबंधन न बना लें। आजम खान को फंसाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां जरूरत होगी, कानून अपना काम करेगा। बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने दावा किया कि वहां का माहौल एनडीए के पक्ष में है और निश्चित तौर पर बिहार में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर उन्होंने कहा कि आज जो हम यहां आए हैं, यह उसी का क्रिएशन है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top