Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,,
Mrityunjai Mishra ----
बोकारो के बालीडीह थाना की कार्रवाई: सुंदरम स्टील कंपनी से स्पंज आयरन चोरी का उद्भेदन, तीन गिरफ्तार।
बोकारो :बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र स्थित सुंदरम स्टील कंपनी से स्पंज आयरन की चोरी का मामला सामने आया है। कंपनी के मालिक अनुराग सिंघानिया द्वारा 28 जून 2025 को बालीडीह थाना में दिए गए एक लिखित आवेदन में आरोप लगाया गया कि कंपनी के ही कुछ स्टाफ लंबे समय से योजनाबद्ध ढंग से स्पंज आयरन की चोरी कर बाजार में बेच रहे हैं, जिससे कंपनी को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
आवेदन के आधार पर थाना में मामला दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया गया। जांच के क्रम में पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त गोपाल भंडारी और मुकेश रवानी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि चोरी की गई स्पंज आयरन को टुंडी, धनबाद स्थित एक कबाड़ी दुकान में छिपाकर रखा गया है।
पुलिस ने दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए टुंडी बाजार से चोरी गई 13,730 किलोग्राम स्पंज आयरन पिलेट्स बरामद की। साथ ही, इस गोरखधंधे में शामिल तीसरे आरोपी काशीनाथ रवानी उर्फ रोहित रवानी को भी टुंडी बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नवंबर महीने से यह गिरोह सक्रिय था। कांटा मशीन ऑपरेटर गोपाल भंडारी की मिलीभगत से ट्रकों में अधिक मात्रा में माल लोड कर उसे कम वजन का दिखाया जाता था। इसके लिए कांटा करते समय वाहन का चक्का आगे बढ़ा दिया जाता था ताकि स्केल पर कम वजन दिखे। इसके बाद अतिरिक्त माल को टुंडी ले जाकर कबाड़ी दुकानों में स्टॉक कर बेच दिया जाता था।
पुलिस ने इस मामले में जिन सामानों को ज़ब्त किया है, उनमें दो ट्रक शामिल हैं — एक ट्रक में 75 टन लोड को 67 टन बताया गया था, जबकि दूसरे ट्रक में 81 टन लोड को 72 टन बताया गया। इसके अलावा टुंडी बाजार स्थित काशीनाथ रवानी की कबाड़ी दुकान से 13,730 किलोग्राम स्पंज आयरन पिलेट्स और 20,000 रुपये नकद जब्त किए गए। आरोपी गोपाल भंडारी के जैनामोड़ स्थित किराए के मकान से 26,540 रुपये, कंपनी का एक मोबाइल फोन और कांटा मशीन की पर्चियाँ भी बरामद की गईं।
गिरफ्तार आरोपियों में गोपाल भंडारी (32 वर्ष), निवासी सोहनाद, थाना पूर्वी टुंडी, धनबाद; मुकेश गोराई (26 वर्ष), निवासी चितमु, थाना कोटशिला, जिला पुरुलिया; और काशीनाथ रवानी उर्फ रोहित रवानी, निवासी टुंडी बाजार, धनबाद शामिल हैं।
बालीडीह पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिसने औद्योगिक क्षेत्र में चोरी के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संभावित सहयोगियों की तलाश में जुटी है।