
सदासपुर में जमीनी विवाद मे दो पक्षों में मारपीट दोनों पक्ष से पांच घायल।
कैमूर जिले में समाजसेवी की पहल पर नहर का बांध तोड़ा, गांवों को मिला पानी
कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के बघिनी नहर से दशौती तक बनाए गए बांध को पानी रोकने के कारण कई गांवों को पानी नहीं मिल रहा था। समाजसेवी लवकुश सिंह की पहल पर सिंचाई विभाग के एसडीओ और जेईई मौके पर पहुंचे और बांध को तोड़ दिया। इसके बाद नहर का पानी आसानी से गांवों तक पहुंच सका।
मोहनिया के विद्यालय में छात्र धोते हैं थालियां जिसके चलते एसडीएम करेंगे जांच
मोहनिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 स्थित संस्कृत मध्य विद्यालय में छात्रों से रसोईया का काम करवाया जा रहा है। बच्चों को भोजन से पहले और बाद में अपनी थालियां खुद धोनी पड़ती हैं। छात्रों ने बताया कि यह प्रक्रिया रोज होती है। मोहनिया के एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि वे स्वयं मामले की जांच करेंगे।
मोहनिया प्रखंड के स्कूल में दूषित पानी की समस्या, एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश
कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरेज में लगे चापाकल से निकलने वाले पानी से दुर्गंध आती है और थोड़ी देर में पानी का रंग पीला हो जाता है। शिक्षक और छात्र बाहर से पानी पीने को मजबूर हैं। छात्र वाहिद ने बताया कि चापाकल का पानी बदबूदार है और बोतल में रखने पर पीला हो जाता है, जिससे बीमारियों का खतरा है। एसडीएम राकेश कुमार ने पीएचईडी को जांच के निर्देश दिए हैं।
भभुआ में कारगिल विजय दिवस पर भाजपा का मशाल जुलूस
कारगिल विजय दिवस पर भभुआ में भाजपा ने मशाल जुलूस निकाला। जुलूस भाजपा कार्यालय से एकता चौक तक गया। कार्यकर्ताओं ने बैनर-पोस्टर के साथ शहीदों के नाम पर दीपक जलाए। भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदानंद कुशवाहा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिलाध्यक्ष सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।