Back
Ajay Kumar Singh
Kaimur821109blurImage

सदासपुर में जमीनी विवाद मे दो पक्षों में मारपीट दोनों पक्ष से पांच घायल।

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Aug 12, 2024 19:10:29
Bihar:
मोहनिया थाना क्षेत्र के सदसपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से पांच लोग घायल हो गए जहां एक पक्ष से अजय कुमार,नारायण बिंद,कामेश्वर बिंद बताए जाते हैं वहीं दूसरे पक्ष से बटेश्वर बिंद व विजय प्रकाश बिंद बताए जाते हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए कुछ लोगों को चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।
0
Report
Kaimur821109blurImage

कैमूर जिले में समाजसेवी की पहल पर नहर का बांध तोड़ा, गांवों को मिला पानी

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Aug 08, 2024 12:00:34
Bihar:

कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के बघिनी नहर से दशौती तक बनाए गए बांध को पानी रोकने के कारण कई गांवों को पानी नहीं मिल रहा था। समाजसेवी लवकुश सिंह की पहल पर सिंचाई विभाग के एसडीओ और जेईई मौके पर पहुंचे और बांध को तोड़ दिया। इसके बाद नहर का पानी आसानी से गांवों तक पहुंच सका।

2
Report
Kaimur821109blurImage

मोहनिया के विद्यालय में छात्र धोते हैं थालियां जिसके चलते एसडीएम करेंगे जांच

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jul 31, 2024 05:24:09
Bihar:

मोहनिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 15 स्थित संस्कृत मध्य विद्यालय में छात्रों से रसोईया का काम करवाया जा रहा है। बच्चों को भोजन से पहले और बाद में अपनी थालियां खुद धोनी पड़ती हैं। छात्रों ने बताया कि यह प्रक्रिया रोज होती है। मोहनिया के एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि वे स्वयं मामले की जांच करेंगे।

0
Report
Kaimur821102blurImage

मोहनिया प्रखंड के स्कूल में दूषित पानी की समस्या, एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jul 26, 2024 11:11:48
Kaimur, Bihar:

कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरेज में लगे चापाकल से निकलने वाले पानी से दुर्गंध आती है और थोड़ी देर में पानी का रंग पीला हो जाता है। शिक्षक और छात्र बाहर से पानी पीने को मजबूर हैं। छात्र वाहिद ने बताया कि चापाकल का पानी बदबूदार है और बोतल में रखने पर पीला हो जाता है, जिससे बीमारियों का खतरा है। एसडीएम राकेश कुमार ने पीएचईडी को जांच के निर्देश दिए हैं।

0
Report
Kaimur821109blurImage

भभुआ में कारगिल विजय दिवस पर भाजपा का मशाल जुलूस

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jul 25, 2024 17:44:15
Bihar:

कारगिल विजय दिवस पर भभुआ में भाजपा ने मशाल जुलूस निकाला। जुलूस भाजपा कार्यालय से एकता चौक तक गया। कार्यकर्ताओं ने बैनर-पोस्टर के साथ शहीदों के नाम पर दीपक जलाए। भाजयुमो जिलाध्यक्ष जगदानंद कुशवाहा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। जिलाध्यक्ष सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।

1
Report
Kaimur821101blurImage

कैमूर के थाना में बहन और बहनोई की पिटाई, एसपी ने जांच के दिए आदेश

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jul 25, 2024 03:45:37
Bhabua, Bihar:

कैमूर जिले के चैनपुर थाना में साली के घर से भागने के मामले में पुलिस ने बहन और बहनोई को थाने बुलाकर डंडे से पिटाई कर दी। दोनों को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया में इलाज के लिए भेजा गया। इस घटना के बाद कैमूर एसपी ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

0
Report
Kaimur821109blurImage

रामगढ़ में मारपीट के वायरल वीडियो में एक गिरफ्तार, छापेमारी जारी

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jul 24, 2024 04:50:24
Bihar:

रामगढ़ के ईसरी गांव में चार दिन पहले एक व्यक्ति की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। घटना खेत पटाने के दौरान हुई। पीड़ित संदीप सिंह ने रामगढ़ थाने में शिकायत दर्ज कराई। मोहनिया डीएसपी दिलीप कुमार ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

1
Report
Kaimur821109blurImage

मामादेव में तालाब में बहने से 2 नाबालिग की गई जान, पुलिस कार्यवाई में जुटी

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jul 16, 2024 11:51:15
Bihar:

मोहनिया के मामादेव गांव निवासी के 2 पुत्र 6 वर्षीय व 5 वर्षीय नाबालिग बच्चे सोमवार की देर शाम खेलने समय लापता हो गए। जहां काफी खोजबीन के बाद मंगलवार की सुबह गांव के बाहर तालाब में दोनों बच्चों का शव बरामद हुआ। घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा छा गया। जहां सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण तालाब के समीप इकट्ठा रहे, वहीं परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

0
Report
Kaimur821109blurImage

कैमूर जिले के मोहनिया के बकरों से भरी BJP झंडे वाली सफारी हुई दुर्घटनाग्रस्त

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jul 12, 2024 09:16:39
Bihar:

कैमूर जिले के मोहनिया में भाजपा का झंडा लगी एक सफारी गाड़ी, जिसमें बकरे भरे थे, रेलवे ओवरब्रिज के बैरिकेड से टकरा गई। सूचना के अनुसार दुर्घटना के बाद तस्कर मौके से फरार हो गए। वहीं सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बकरों को मुक्त कराया। आपको बता दें कि जांच में पता चला कि बकरों के मुंह बांधकर उन्हें गाड़ी में ठूंसा गया था और स्थानीय अधिकारियों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

0
Report
Kaimur821109blurImage

बघिनि में गार्ड के हांथ पैर बांध कर राइस मिल से गेहूं की लूट

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jul 11, 2024 08:08:16
Mohania, Bihar:

मोहनिया थाना क्षेत्र के बघिनी गांव में एक घटना में आधा दर्जन से अधिक अपराधी ने राइस मिल के पिछले हिस्से पर सीढ़ी लगाकर चढ़कर गार्ड को हाथ-पैर बांधकर खेत में ले जाकर मिल में रखे 286 बोरे डीएसएम ट्रक से गेहूं को लूटा। इसके बाद कुछ दूरी पर गार्ड को साथ लेकर मोबाइल छीनते हुए उसे रास्ते पर छोड़ दिया। घटना की सूचना प्राथमिकी देते हुए अधिकारियों की जांच में जुटी है।

1
Report
Kaimur821109blurImage

बिहार में पुल गिरने पर श्रम संसाधन मंत्री ने की कार्रवाई की मांग

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jul 11, 2024 01:17:01
Bihar:

बिहार में गिरते पुलों के मामले में कई अधिकारियों के निलंबन के बाद, श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि कार्रवाई से ही पता चलता है कितने लोग भ्रष्ट हैं, चाहे वे खादी या खाकी वाले हों। साथ ही उन्होंने कहा यह सुशासन की सरकार है, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के नेतृत्व में चल रही है।

1
Report
Kaimur821109blurImage

मोहनिया में 1 घंटे की बारिश में अनुमंडल अस्पताल हुआ जलमग्न

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jul 08, 2024 04:27:21
Barej, Bihar:

मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में मात्र एक घंटे की बारिश ने गंभीर स्थिति पैदा कर दी थी। सूचना के अनुसार अस्पताल परिसर, इमरजेंसी वार्ड और डॉक्टर रूम सहित कई कमरे जलमग्न हो गए। साथ ही पानी निकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण यह समस्या लगातार बनी हुई है। वहीं प्रशासन और नगर पंचायत की ओर से कोई ठोस कदम न उठाए जाने से डॉक्टर और मरीज परेशान हैं।

0
Report
Kaimur821101blurImage

राष्ट्रपति मुर्मू ने कैमुर के लाल विभोर सिंह को दिया शौर्य चक्र

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jul 06, 2024 12:55:34
Bhabua, Bihar:

कैमूर जिले के कुदरा के वीर बिभोर सिंह को राष्ट्रपति ने उनके बहादुरी बीरतापूर्व सेवाओं और साहसी कार्यों के लिए राष्ट्रपति भवन के अलंकार समारोह में उन्हें शौर्य चक्र प्रदान किया। बता दें कि सीआरपीएफ के 205 कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट बिभोर सिंह 25 फरवरी 2022 को औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में घने पहाड़ी और पत्थरों के बीच अपनी टीम के साथ सर्च ऑपरेशन कर रहे थे तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उनके और उनकी टीम के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग और गोला बारूद फेंकना शुरू कर दिया।

0
Report
Kaimur821109blurImage

मोहनिया में विधायक संगीता कुमारी ने अनुमंडल अस्पताल का किया निरीक्षण

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jul 05, 2024 06:18:45
Barej, Bihar:
अनुमंडल अस्पताल मोहनिया का औचक निरीक्षण करने के लिए विधायक संहिता कुमारी पहुंची,इस दौरान एसडीएम राकेश कुमार सिंह भी मौजूद है निरीक्षण के दौरान अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने का दिशा निर्देश देते हुए ट्रामा सेंटर की व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
0
Report
Kaimur821109blurImage

कैमुर जिले में एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने विद्यालय का किया निरीक्षण

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jul 04, 2024 12:23:09
Bihar:

कैमुर जिले में शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातारा मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह द्वारा विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी दौरान गुरुवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरेज के निरीक्षण के दौरान छात्रों के उपस्थिति कम रही। प्रिंसिपल और शिक्षकों को एसडीएम ने दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि अभिभावकों के साथ बैठक कर बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाएं क्योंकि शिक्षा सबसे जरूरी है।

0
Report
Kaimur821101blurImage

कैमूर जिले में बनने के एक माह बाद ही धंस गई सड़क और नाला, एसडीएम ने कहा होगी कार्यवाई

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jul 04, 2024 11:24:48
Bhabua, Bihar:

कैमूर जिले के मोहनिया नगर के वार्ड नंबर 7 में एक माह पूर्व बनी सड़क और नाला धंस गया है जिसके बारे में स्थानीय लोगों ने ठेकेदार और संबंधित विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं इस पूरे मामले में मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कहा कि मैं खुद घटनास्थल का निरीक्षण करूंगा और जनक के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे कार्रवाई होगी।

0
Report
Kaimur821109blurImage

पहली बारिश में खुली मोहनिया नगर पंचायत और एनएचएआई की पोल

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jul 04, 2024 06:13:52
Mohania, Bihar:

मोहनिया में बुधवार को हुई पहली बारिश ने मोहनिया नगर पंचायत की पोल खोल दी। इसके लिए केवल नगर पंचायत ही नहीं बल्कि एनएचएआई भी जिम्मेदार है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान एनएचएआई ने नाले की आधी खुदाई कर उसे खुला छोड़ दिया जिससे बारिश के बाद जल जमाव हो गया और बाइक सवार नाली में गिरकर घायल हो रहे हैं। इस मामले को लेकर मोहनिया एसडीओ राकेश कुमार सिंह ने एनएचएआई और नगर पंचायत को फटकार लगाई और कई दिशा निर्देश भी दिए हैं।

0
Report
Kaimur821109blurImage

कैमूर में डीएम के निर्देश पर साइबर कैफे में हुए छापेमारी

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jun 30, 2024 12:16:59
Bihar:

कैमूर जिला अधिकारी सावन कुमार के निर्देश पर जिले भर के साइबर कैफे में निरीक्षण किया गया। सूचना के अनुसार इस दौरान कई अवैध दस्तावेज और मार्कशीट बरामद हुए। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने साइबर कैफे मालिकों को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसे किसी भी दस्तावेज के लिए पहले पुलिस को सूचित करना होगा।

0
Report
Kaimur821109blurImage

मोहनिया में NH-2 पर खड़े ट्रक से लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jun 30, 2024 12:12:59
Bihar:

कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में NH-2 स्थित पटना मोड़ के पास खड़े एक ट्रक से चोरी की घटना हुई। सूचना के अनुसार चोरों ने ट्रक का टायर, गेट का ताला तोड़कर केबिन से बैटरी और अन्य सामान चुरा लिए। साथ ही करीब 1 लाख रुपये की चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

0
Report
Kaimur821109blurImage

अनुमंडल अस्पताल मोहनिया का एसडीएम ने किया निरीक्षण, मिली खामियां

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jun 29, 2024 10:43:51
Mohania, Bihar:

कैमूर जिले के मोहनिया एसडीएम राकेश कुमार सिंह द्वारा मोहनिया अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एक चिकित्सक नर्स और एक स्टाफ अनुपस्थित मिले। इसके बाद जिला पदाधिकारी को उनकी रिपोर्ट भेजी जाएगी। वहीं अस्पताल के चिकित्सकों को निर्देश दिया गया कि जो अस्पताल में दवाई मौजूद है वही दवाई मरीजों को लिखा जाए।

0
Report
Kaimur821109blurImage

कैमूर के मोहनिया में निरीक्षण के दौरान SDM ने छात्राओं को पढ़ाया गणित

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jun 29, 2024 10:14:13
Bihar:

कैमूर जिले के मोहनिया में प्रोजेक्ट शांति बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम राकेश कुमार सिंह को छात्राओं ने गणित और विज्ञान शिक्षकों की कमी बताई है। वहीं इस पर एसडीएम ने स्वयं हाथ में गणित की किताब लेकर लगभग 20 मिनट तक छात्राओं को पढ़ाया था। साथ ही उन्होंने कहा कि वे इस मामले को जिलाधिकारी के जानकारी में लाएंगे।

1
Report
Kaimur821109blurImage

मझाड़ी में मामा के घर आया 17 वर्षीय किशोर हुआ लापता

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jun 28, 2024 10:11:31
Bihar:

रोहतास जिले के अकोढ़ी गोला गांव निवासी का 17 वर्षीय पुत्र अपने मामा के गांव मझाड़ी में लापता हो गया है। सूचना के अनुसार वह 17 जून को मामा की बेटी के जन्मदिन समारोह में शामिल होने आया था। जिसके चलते रात में सोते समय 17 वर्षीय लड़का गायब हो गया। आपको बता दें कि परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है और 2 दिन से परिजन थाने के चक्कर लगा रहे है लेकिन पुलिस द्वारा मामले की जांच की नसीहत दी जा रही है और कोजबिन में भी देरी की जा रही है।

0
Report
Kaimur821109blurImage

डड़वा से पुलिस ने शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jun 28, 2024 09:45:06
Mohania, Bihar:

मोहनिया थाना क्षेत्र के डड़वा निवासी प्रमोद कुमार चंद्रवंशी को पुलिस ने 3.42 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। उसके बाद मेडिकल जांच के बाद उसे मोहनिया के अनुमंडलीय अस्पताल में ले जाया गया और फिर जेल भेज दिया गया। मोहनिया थाना के अध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी ने इस बारे में जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी के बाद शराब सहित गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।

0
Report
Kaimur821109blurImage

मोहनिया में न्यू प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील के सामान चोरी

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jun 28, 2024 09:39:20
Mohania, Bihar:

मोहनिया थाना क्षेत्र के न्यू प्राथमिक विद्यालय तोरवा में अज्ञात चोरों ने विद्यालय में मिड डे मील के लिए रखे हुए चावल दाल प्लेट सहित कई सामानों की चोरी कर ली गई है। इसकी जानकारी स्थानीय लोगों ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार चौबे को फोन के माध्यम से दी। अशोक कुमार चौबे ने विद्यालय पहुंचकर देखा कि कई सामान चोरी हो गए हैं। इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करने के लिए मोहनिया थाने में प्रधानाध्यापक ने आवेदन दिया है।

0
Report
Kaimur821109blurImage

कैमूर में मंत्री प्रेम कुमार बोले - बिहार का व्यंजन अब देश की थाली में होगा

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jun 25, 2024 11:24:45
Bihar:

बिहार के सहकारिता, वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रेम कुमार ने कैमूर में कहा कि मुख्यमंत्री का सपना है बिहार के व्यंजन देश भर की थालियों में हों, जिसे राज्य साकार कर रहा है। साथ ही उन्होंने राजद शासन की आलोचना करते हुए कहा कि उस समय लोग बिहार छोड़ रहे थे, कानून व्यवस्था खत्म हो गई थी। लेकिन उनकी सरकार बनने के बाद से पलायन रुक गया है। मंत्री प्रेम कुमार ने बिहार में हुए सकारात्मक बदलावों पर जोर दिया और राज्य के विकास की बात की।

1
Report
Kaimur821101blurImage

कठेज गांव में विवाहिता का शव जलाने के दौरान पहुंची पुलिस

Ajay Kumar Singh Ajay Kumar Singh Jun 23, 2024 08:39:13
Bhabua, Bihar:

कैमुर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के कठेज गांव में एक विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक, इस घटना के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया था जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सदर अस्पताल में बचे शेष अवशेष को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना के मुताबिक मोहनियां थाना क्षेत्र के कठेज गांव की निवासी की हत्या हुई है। इस मामले में लड़की के पिता बहादुर यादव ने बताया कि दहेज के लिए हत्या कर उनकी पुत्री को बिना जानकारी दी हुई शव को जलाया जा रहा था।

0
Report