गोपालगंज में बस स्टैंड की जमीन पर फर्जी जमाबंदी का मामला सामने आया
गोपालगंज में अंचल कर्मियों की मिलीभगत से भूमाफियाओं ने सरकारी बस स्टैंड की जमीन की जमाबंदी अपने नाम पर करा ली है। इस मामले में जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। नगर परिषद के बस स्टैंड की जमीन की जमाबंदी अजय दुबे के नाम पर कर दी गई, जबकि यह जमीन नगर परिषद के अंतर्गत आती है और इसका डाक एक साल के लिए नगर परिषद द्वारा किया जाता है। सदर सीओ की जांच में जमाबंदी की रिपोर्ट में अजय दुबे का नाम आया। डीएम के आदेश पर सदर एसडीएम प्रदीप कुमार मामले की जांच कर रहे हैं और इसे फर्जी करार दिया है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|