लोकसभा चुनाव को सफता पूर्वक संपन्न कराने के लिए विधानसभा के बहार एक डिस्पैच सेंटर बनाया गया है जिसका निरीक्षण करने के लिए DM व SP पहुंचे। साथ ही उन्होंने एक बैठक को संबोधित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डिस्पैच सेंटर का DM एवं SP ने किया निरीक्षण
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
सर्द हवाओं और घने कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर दिख रहा है। यात्रियों को कई घंटों तक ठंड में इंतजार करना पड़ रहा है। बुधवार रात शक्ति नगर से टनकपुर जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस, बनारस से देहरादून जाने वाली जनता मेल और नई दिल्ली से बनारस लौटने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस रद्द रहीं। यात्रियों को इससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रायबरेली के धौरहरा गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। DM हर्षिता माथुर के निर्देश पर जॉइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा, तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी और नायब तहसीलदार की टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। नगर पालिका की करोड़ों की बेशकीमती जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया। यह जमीन भूमाफियाओं द्वारा कब्जा की गई थी। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कब्जेदारों में हड़कंप मच गया है।
रायबरेली डिपो ने महाकुंभ में बस सेवा सुचारू रखने के लिए चालकों और परिचालकों को निर्देश दिए हैं। सभी को वर्दी पहनकर ड्यूटी करनी होगी। वर्दी के लिए चालकों और परिचालकों के खाते में 1800-1800 रुपये भेजे गए हैं। चालकों को खाकी रंग की पैंट-शर्ट पहनना अनिवार्य। परिचालकों को स्लेटी रंग की पैंट-शर्ट पहननी होगी। डिपो में 154 चालक और 299 परिचालक हैं जो 232 बसों का संचालन कर रहे हैं। बिना वर्दी ड्यूटी करने पर 100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
हाथरस की कोतवाली जंक्शन पुलिस ने हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने एक युवक के साथ मारपीट की थी जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। युवक की आगरा के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
हाथरस की कोतवाली सिकंदरा राव क्षेत्र के अलीगढ़ एटा नेशनल हाईवे पर मुगलगढ़ी गांव के पास कम कर अपने घर लौट रहे तीन मजदूरों को तेज रफ्तार डंफर ने टक्कर मार दी। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई। वहीं एक मजदूर ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसे को देख मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही इलाका पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घेराबंदी का डंपर को भी पकड़ लिया है।
श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के पवा गांव के रहने वाले निरपत राजपूत खेत में काम करने के लिए घर से निकला थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। उनकी पत्नी जब उसे देखने गई तो वह खेत में मृत अवस्था में पड़ा मिला जिससे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने को लेकर पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। परिजन कहते हैं की मौत किस वजह से हुई है। उन्हें नहीं पता, ठंड लग गई या फिर किसी कीड़े के काटने से जान गई। ये अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पाएगा।
खन्ना थाना क्षेत्र के चिचारा में संचालित सरकारी खरीद केंद्र पर पिछले आठ दिनों से किसान अपनी मूंगफली बेचने के लिए परेशान हैं। किसानों ने इस बाबत नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध भी जताया है। किसानों का आरोप है खून पसीने से तैयार की गई उपज को सरकारी खरीद केंद्र में नहीं खरीदा जा रहा बल्कि उनसे सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। ना देने पर मूंगफली खरीद नहीं खरीदी जा रही। आरोप है कि केंद्र प्रभारी द्वारा सांठगांठ कर व्यापारियों से माल खरीदा जा रहा है जिससे किसानों में खासी नाराजगी है।
बुन्देलखण्ड में जमीन के विवाद में होते परिवारिक-आपराधिक मामलों को रोकने के लिए सरकार ने प्रभावी कदम उठाते हुए ग्रामीण परिवार प्रमाण पत्र (घरौनी) योजना की शुरुवात की है जिससे शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में लोग स्थाई संपत्ति में इस योजना के जरिए स्वामित्व को दर्शा सकेंगे। उन्हें भी शहरीय जैसी योजनाओं का लाभ मिलेगा। इसकी जानकारी एमएलसी जितेंद्र सिंह स्नेगर और पूर्व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल सहित बीजेपी नेताओं ने प्रेस वार्ता करते हुए दी।
कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के रगौलिया खुर्द गांव निवासी भुमानीदीन कुशवाहा अपने परिवार के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। प्रार्थना पत्र में उसने बताया कि कि जब परिवार के लोग अपने खेत पर थे, तभी चोर घर में घुसकर रखी नगदी और सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। नामजद चोरी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर देने के बावजूद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही। ऐसे में पूरा परिवार शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा और मामले में कार्रवाई कर चोरी किए गए माल की बरामदगी की मांग की है।
चरखारी कोतवाली क्षेत्र के रिवई गांव की रहने वाली लाड़कुंवर अपनी पुत्री के साथ शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और प्रार्थना पत्र देखकर बताया कि बीती 14 दिसंबर को जब उसका पुत्र सत्येंद्र खेत की रखवाली कर रहा था तभी जमीनी विवाद में देवर और उसके पुत्रों ने जानलेवा हमला कर दिया। सत्येंद्र को बेरहमी से मारा पीटा और अवैध तमंचे से उस पर फायर कर दिया जिससे गोली लगने से वह घायल हो गया था जिसका इलाज अभी भी चल रहा है।