
मोतिहारी के कल्याणपुर में BRC लेखापाल पर हुआ हमला
मोतिहारी के कल्याणपुर के सेमरा बाजार के पास रोहुआरा पुल पर तीन अज्ञात आरोपियों ने बीआरसी लेखापाल रितेश कुमार शर्मा पर हमला किया। सूचना के अनुसार उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर लेखापाल की मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट लिया था। साथ ही घायल लेखापाल को पहले कल्याणपुर अस्पताल ले जाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर किया गया। आपको बता दें कि घटना उस समय हुई जब लेखापाल काम निपटाकर घर लौट रहे थे और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोतिहारी में लोन फाइनेंसर से लूट, ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ा
मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शम्भूचक पंचायत के मुसहर टोली के पास तीन अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर लोन फाइनेंसर से 32,640 रुपये लूट लिए। भागते समय ग्रामीणों ने तीनों अपराधियों को पकड़कर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया। घायल फाइनेंसर ने बताया कि वे समूह का पैसा लेकर सिसवा पटना से शम्भूचक आ रहे थे तभी अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर रुपये छीन लिए। भागते समय ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
मोतीहारी में डीआईजी ने किया नगर थाने का निरीक्षण
मोतीहारी के चंपारण क्षेत्र के डीआईजी जयंतकांत ने पूर्वी चंपारण के नगर थाने का निरीक्षण किया। सूचना के अनुसार उन्होंने अधिकारियों को नए अपराधिक कानून की जानकारी दी और इसे आम जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया। वहीं शहर की कानून व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। आपको बता दें कि डीआईजी ने इसे रुटीन निरीक्षण बताया और सब कुछ संतोषजनक पाया। सूचना के अनुसार निरीक्षण के दौरान एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा, एएसपी शिखर चौधरी, ट्रैफिक डीएसपी अभिषेक कुमार और नगर थाना इंस्पेक्टर उपस्थित थे।
मोतीहारी के हरसिद्धि में नकली नमक बरामद, पुलिस ने की छापेमारी
मोतीहारी के हरसिद्धि में पुलिस ने छापेमारी कर नकली नमक बरामद किया है। टाटा कंपनी के फील्ड ऑफिसर विशाल मंडल ने हरसिद्धि थाने में आवेदन देकर शिकायत की थी कि टाटा कंपनी के नाम पर इलाके में नकली नमक की बिक्री हो रही है। आवेदन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कृष्णा किराना स्टोर की गोदाम में बड़ी मात्रा में नकली नमक का भंडारण पाया। पुलिस ने नमक को बरामद कर प्राथमिक दर्ज की और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस के पहुंचते ही दुकान मालिक फरार हो गया लेकिन उसके कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।
पुर्वी चंपारण में 19 वर्षीय युवती का मिला शव
पुर्वी चंपारण जिले के घोरासहन थाना क्षेत्र में सिंगरहिया गांव के 19 वर्षीय युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतका बीते गुरुवार की रात्रि करीब 9 बजे से ही घर से लापता थी। घटना की सूचना पर पहुंची घोड़ासहन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवती की पहचान सिंगरहिया गांव के ही निवासी अब्बास राय के रूप में की गई हैं।