मोतिहारी के कल्याणपुर में BRC लेखापाल पर हुआ हमला
मोतिहारी के कल्याणपुर के सेमरा बाजार के पास रोहुआरा पुल पर तीन अज्ञात आरोपियों ने बीआरसी लेखापाल रितेश कुमार शर्मा पर हमला किया। सूचना के अनुसार उन्होंने धारदार हथियार से हमला कर लेखापाल की मोटरसाइकिल और मोबाइल लूट लिया था। साथ ही घायल लेखापाल को पहले कल्याणपुर अस्पताल ले जाया गया, फिर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी रेफर किया गया। आपको बता दें कि घटना उस समय हुई जब लेखापाल काम निपटाकर घर लौट रहे थे और अब पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोतिहारी में लोन फाइनेंसर से लूट, ग्रामीणों ने अपराधियों को पकड़ा
मोतिहारी के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के शम्भूचक पंचायत के मुसहर टोली के पास तीन अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर लोन फाइनेंसर से 32,640 रुपये लूट लिए। भागते समय ग्रामीणों ने तीनों अपराधियों को पकड़कर पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया। घायल फाइनेंसर ने बताया कि वे समूह का पैसा लेकर सिसवा पटना से शम्भूचक आ रहे थे तभी अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर रुपये छीन लिए। भागते समय ग्रामीणों ने उन्हें पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
मोतीहारी में डीआईजी ने किया नगर थाने का निरीक्षण
मोतीहारी के चंपारण क्षेत्र के डीआईजी जयंतकांत ने पूर्वी चंपारण के नगर थाने का निरीक्षण किया। सूचना के अनुसार उन्होंने अधिकारियों को नए अपराधिक कानून की जानकारी दी और इसे आम जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया। वहीं शहर की कानून व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। आपको बता दें कि डीआईजी ने इसे रुटीन निरीक्षण बताया और सब कुछ संतोषजनक पाया। सूचना के अनुसार निरीक्षण के दौरान एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा, एएसपी शिखर चौधरी, ट्रैफिक डीएसपी अभिषेक कुमार और नगर थाना इंस्पेक्टर उपस्थित थे।
मोतीहारी के हरसिद्धि में नकली नमक बरामद, पुलिस ने की छापेमारी
मोतीहारी के हरसिद्धि में पुलिस ने छापेमारी कर नकली नमक बरामद किया है। टाटा कंपनी के फील्ड ऑफिसर विशाल मंडल ने हरसिद्धि थाने में आवेदन देकर शिकायत की थी कि टाटा कंपनी के नाम पर इलाके में नकली नमक की बिक्री हो रही है। आवेदन के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कृष्णा किराना स्टोर की गोदाम में बड़ी मात्रा में नकली नमक का भंडारण पाया। पुलिस ने नमक को बरामद कर प्राथमिक दर्ज की और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस के पहुंचते ही दुकान मालिक फरार हो गया लेकिन उसके कर्मचारी मौके पर मौजूद थे।
पुर्वी चंपारण में 19 वर्षीय युवती का मिला शव
पुर्वी चंपारण जिले के घोरासहन थाना क्षेत्र में सिंगरहिया गांव के 19 वर्षीय युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतका बीते गुरुवार की रात्रि करीब 9 बजे से ही घर से लापता थी। घटना की सूचना पर पहुंची घोड़ासहन पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृत युवती की पहचान सिंगरहिया गांव के ही निवासी अब्बास राय के रूप में की गई हैं।
पुर्वी चंपारण जिले में नाबालिग लड़की को मानव तस्कर से मुक्त कराया गया
भारत नेपाल सीमा स्थित पुर्वी चंपारण जिले के रक्सौल बॉडर से एक नाबालिग लड़की को नेपाल ले जाते युवक पकड़ा गया। युवक फेसबुक माध्यम से नाबालिग लड़की को अपने जाल फासा कर नौकरी एवं शादी का झांसा दे कर नेपाल के जा रहा था। तभी भारत नेपाल बॉडर स्थित कस्टम कार्यालय रक्सौल पर पदस्थापित मानव तस्करी इकाई एसएसबी 47 बटालियन एवं प्रयास जुबेनाइल एंड सेंटर के संयुक्त कार्रवाई करते हुए युवक व नाबालिग युवती पर संदेह के आधार पर नेपाल घुसने से पहले रोक पूछताछ की तो नाबालिग लड़की ने आश्चर्यजनक बात बताई।
विद्यालय का ताला खोलकर चोरी छिपे चावल ले जाते ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकरा
घोरासहन प्रखंड क्षेत्र में विद्यालय से चोरी हुआ, पुरा मामला पूर्वी चम्पारण के घोड़ासहन प्रखंड अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है, जहां ताला खोलकर चोरी छिपे चावल ले जाते ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। हलाकि चोर भागने में सफल रहा। वहीं चोरी में प्रयुक्त साइकिल सहित चावल को लेकर ग्रामीणों ने आज आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने बताया कि हेड मास्टर और एक सहायक मास्टर के मिली भगत से चावल की चोरी कर बेचा जाता है।
शिवहर लोकसभा क्षेत्र के बसपा उम्मीदवार बिजेन्द्र ठाकुर ने जनसंपर्क अभियान में विकास के किए वादे
शिवहर लोकसभा क्षेत्र में छठे चरण का चुनाव होना है। जहां कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं और उम्मीदवार मतदाताओं के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं। प्रत्याशियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का माहौल है। बसपा के उम्मीदवार बिजेन्द्र ठाकुर ने जनसंपर्क अभियान के दौरान विकास के वादे किए। उन्होंने बताया कि शिवहर लोकसभा क्षेत्र को हमेशा बाहरी लोगों ने लूट खसोट का शिकार बना रखा है। उन्होंने कहा कि रमा देवी तीन बार शिवहर से एमपी रही वह भी बाहरी थी।
मोतीहारी के रेलवे निर्माण कार्य में गिट्टी से लदा ट्रेक्टर ट्रेलर हुआ चोरी
मोतीहारी में घोड़ासहन रेलवे स्टेशन परिसर से एक गिट्टी लदा ट्रेक्टर चोरी हो गया। जहां देर रात स्टेशन और प्लेटफॉर्म निर्माण कार्य में लगे एक गिट्टी से लदे ट्रेलर सहित ट्रेक्टर को अज्ञात चोर द्वारा चुरा लिया गया है। AK कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मी रंजन कुमार ने बताया की रात को जब वे ट्रेक्टर मालगोदाम के पीछे खड़ा करके सुबह जाकर देखने गए तो ट्रेक्टर और गिट्टी से लदा ट्रेलर गायब था।
JDU प्रत्याशी लावली आंनद और उनके बेटा आए आमने-सामने
JDU सांसद प्रत्याशी लवली आंनद व RJD के ऋतु जायसवाल की आमने-सामने है। इसी क्रम में जदयू सांसद प्रत्याशी लवली आंनद के छोटे पुत्र अंशुमान आनंद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है और आंनद मोहन की पत्नी लवली आनद के संग नामांकन में आये पुत्र पुत्री चर्चा में थे। वहीं जिले भर में राजनीति पंडित में अटकले तरह-तरह की लगाई जा रही है।
पिता, भाई समेत जीजा पर लगा हत्या का आरोप, तीनों हुए गिरफ्तार
केसरिया थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आई है जहां जीजा, भाई और पिता पर युवती को हत्या कर शव फेकने का आरोप लगा है। घटना में 27 अप्रैल की है जब एक अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया था। जिसकी पहचान प्रभुबन दास के पुत्री के रुप में हुई है। वहीं इस मामले की जांच करने पर पता लगा कि यह मामला प्रेम प्रंसग का है।
मोतीहारी में USA-ITALY निर्मित पिस्टल के साथ एक नेपाली युवक गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा पर लारेंस बिश्नोई गैंग की सक्रियता को बढ़ते देख SSB समेत बिहार पुलिस अलर्ट मोड पर है। जहां सोमवार दोपहर करीब रक्सौल के कस्टम रोड पर SSB टीम ने एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया। जिनके पास से दो पिस्टल व जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। बरामद पिस्टल Made in US-Italy निर्मित है। मामले में मिली जानकारी के अनुसार SSB को सूचना प्राप्त हुई कि दो नेपाली युवक हथियार के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश कर कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं। वहीं इस कार्रवाई में दूसरा आरोपी भागने में सफल रहा।
रक्सौल थाना क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल को ग्रामीणों ने गांव में प्रवेश करने से रोका
पश्चिमी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में लोगो की नाराजगी सांसद सह भाजपा प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल को झेलना पड़ा। रक्सौल थाना क्षेत्र के नोनियाडीह में सोमवार को पश्चिमी चंपारण लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी क्षेत्र भ्रमण के दौरान जब पहुंचे, तो वहां के ग्रामीणों ने रोड पर धरना प्रदशर्न करते हुए गॉव में जाने से रोक दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 15 वर्षों में नोनियाडीह पंचायत में कभी भी कोई नेता नहीं आया और गांव के रोड की हालत भी बहुत खराब है। इसलिए उन्होंने चुनाव के समय गांव में प्रवेश को रोक दिया।
वीआईपी के उमीद्वारा राजेश कुशवाहा ने नामांकन किया दाखिल
मोतीहारी में वीआईपी के उमीद्वारा राजेश कुशवाहा ने मोतिहारी समाहरणालय में अपना नामांकन दाखिल किया। नामंकन दाखिल करने से पहले राजेश कुशवाहा ने शहर में रोड शो का आयोजन किया। वहीं जिस वाहन पर प्रत्याशी राजेश कुशवाहा सवार थे उसपर राजद जिलाध्यक्ष मनोज यादव, वीआईपी जिलाध्यक्ष अशोक सहनी और शहर की मेयर प्रीति कुमारी मौजद थी। अंत में यह रोड़ शो समाहरणालय चौक पर समाप्त हुआ और वहां से राजेश कुशवाहा और उनके समर्थक नेता समाहरणालय में पहुचे और नामंकन पर्चा दाखिल किया।
एंडी गठबंधन से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया दाखिल
लोकसभा चुनाव को लेकर आज मोतिहारी में एंडी गठबंधन से दो प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। शिवहर से राजद प्रत्यासी के रूप में ऋतू जायसवाल और पूर्वी चंपारण लोकसभा छेत्र से वीआईपी के उमीद्वारा राजेश कुशवाहा ने अपना नामांकन दाखिल किया। इस नामंकन कार्यक्रम को लेकर मोतिहारी के गांधी मैदान में एक जनसभा आयोजित कि गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी मौजूद थे। हालांकि तेजस्वी यादव की तबियत खराब थी लेकिन वे सुरक्षा अधिकारी के कंधे का सहारा लेकर मंच पर पहुंचे।
मोतिहारी के एसएनएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी में पहला दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित
मोतिहारी के रघुनाथपुर स्थित एसएनएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी ने अपने पहले दीक्षांत समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में डॉ. विनोद कुमार, अजय कुमार द्विवेदी, चंद्र भूषण पांडेय, और आलोक शर्मा ने दीप प्रज्वलित किया। 60 छात्रों को सर्टिफिकेट भी दिए गए। इस मौके पर आगत अतिथियों ने छात्रों को इमानदारी के साथ लोगों की सेवा करने की नसीहत दी। आलोक शर्मा ने बताया कि एसएनएस विद्यापीठ तकनीकी लॉ और मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रही है।
बिहार मंत्री नितिन नवीन ने प्रेस वार्ता को किया संबोधित
बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने शुक्रवार को रक्सौल में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। नितिन नवीन ने कहा कि 2014 में जब देश में पीएम मोदी के नेतृत्व की सरकार बनी, तबसे देश सही दिशा में जा रहा है। गरीबों के उत्थान के लिए केन्द्र सरकार की कई योजनाएं चल रही है, जिसका सीधा लाभ उनको मिल रहा है। इसके साथ ही, केन्द्र सरकार के द्वारा चलायी जा रही आयुष्मान भारत योजना, उज्जवाला योजना, आवास योजना आदि जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से गरीबों का उत्थान किया जा रहा है।
मोतीहारी में बिजली शॉर्ट सर्किट से लगी घरों में भीषण आग
मोतीहारी में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के पानापुर रंजीता ढाब टोला गांव के वार्ड नंबर 4 में बीते शुक्रवार को दिन में 3 बजे बिजली शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण 3 लोगों की झोपड़ी सहित लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई है। पीड़ित ने बताया कि उसके बेटे की बारात आज सुबह वापस लौटी है और वे लोग घर में सोए हुए थे तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से घर में आग लग गई थी। कुछ पीड़ितों ने ये भी बताया की जिस घर में आग लगी थी उस घर में गैस सिलेंडर रखा हुआ था जिसके ब्लास्ट होने से आग और तेज हो गई।
मधुबनी के शुखल्हिया और खरवट नुनिया टोले में लगी भीषण आग
संग्रामपुर प्रखंड के उत्तरी मधुबनी पंचायत के वार्ड 15 मधुबनी के खरवट नुनिया टोला में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से सैकड़ों लोगों का घर जलकर राख हो गया। आग इतनी तेज थी कि जो जहां था वहीं जान बचाने के लिए भागने लगा। ग्रामीणों ने 4 पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। गैस सिलेंडर के विस्फोट से आग और बढ़ने लगी। उत्तरी मधुबनी पंचायत के मुखिया के साथ प्रखंड अध्यक्ष रवि सिंह की सूचना पर 3 बड़े और 2 छोटे दमकल पहुंची और आग पर काबू पाने में जुटी।
देसी कट्टा और गोली के साथ एक अपराधी हुआ गिरफ्तार
पुलिस ने देसी कट्टा और गोली के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया है। जिससे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया, वहीं SDPO रंजन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पहाड़पुर थाना क्षेत्र के एकडेरवा के पास कुछ अपराधी हथियार के साथ इकट्ठा हुए हैं। सूचना मिलने पर टीम बनाकर छापेमारी शुरू हुई इस दौरान पुलिस ने एक अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार किया वहीं कुछ अपराधी भागने में सफल रहे।
डिस्पैच सेंटर का DM एवं SP ने किया निरीक्षण
लोकसभा चुनाव को सफता पूर्वक संपन्न कराने के लिए विधानसभा के बहार एक डिस्पैच सेंटर बनाया गया है जिसका निरीक्षण करने के लिए DM व SP पहुंचे। साथ ही उन्होंने एक बैठक को संबोधित करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मोतीहारी में चलाया गया मलेरिया जागरूकता अभियान
मोतीहारी जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में मलेरिया के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है जिसका मकसद लोगों को मलेरिया के खिलाफ जागरूक करना है। डॉ शरत चंद्र शर्मा ने बताया कि मलेरिया भी एक जानलेवा बीमारी है जिससे भारत में हर साल हजारों लोग संक्रमित होते हैं। मलेरिया मादा एनोफिलिज मच्छर के काटने से फैलता है। मलेरिया से संक्रमित व्यक्ति को मच्छर के काटने के 6 से 8 दिन के बाद लक्षण दिखाई देते है।
बीजेपी नेता नितिन नवीन और राधामोहन सिंह की जनता से अपील
लोकसभा चुनाव के प्रथम चुनाव में एडीए की खराब प्रदर्शन के बाद BJP अलर्ट हो गई है। मोतीहारी में BJP ने एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार में BJP के नगर विकास मंत्री नितिन नविन पहुंचे और अपने प्रत्यासी को जिताने की अपील भी की। कार्यक्रम का आयोजन नगर भवन में किया गया जिसमें BJP प्रत्याशी राधामोहन सिंह भी शामिल थे। इस कार्यक्रम में निगम छेत्र से वार्ड पार्षद व चकिया, मेहसी, अरेराज सहित अन्य नगर पंचायत के पार्षद व अध्यक्ष उपाध्यक्ष सभी ने भाग लिया।
कुण्डवाचैनपुर में आग की तांडव ने ली एक ही परिवार के तीन बच्चे की जान
मोतीहारी के कुण्डवाचैनपुर थाना क्षेत्र के गोरगांवा गांव में दोपहर को एक घर में चुल्हे की चिंगारी से आग लग गई। तेज हवा के कारण आग और भी घरों और खेतों की ओर फैल गई। जिस कारण घर में रखा रसोई गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया। लगभग 50 घरों के जलने की सूचना मीली है। इस हादसे में एक निवासी के तीन बच्चों की जान चली गई। युवक की पत्नी भी गंभीर रुप से घायल हो गई। आग लगने के बाद वह घर में रखे रुपया और कुछ कीमती सामान निकालने के लिए घर में घुसी थी।
बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नविन ने अपने प्रत्याशी को जिताने की अपील की
बिहार सरकार के नगर विकास मंत्री नितिन नविन ने अपने प्रत्याशी को जिताने की अपील की। राम मंदिर के मुद्दे पर कहा कि कुछ लोग सोचते थे कि राम मंदिर के बनने से देश में हंगामा होगा लेकिन आज राम मंदिर राष्ट्र का मंदिर बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति इतनी मजबूत हो गई है कि भारत के अलावा पाकिस्तान के बच्चे भी तिरंगा लेकर रशिया यूक्रेन युद्ध से बाहर आए है। BJP ने मोतिहारी में एक कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें नितिन नविन ने भाग लिया।
बेगमपुर में आग के तांडव से लगभग 25 घर जल कर राख
मोतीहारी के ऑफिसर कॉलोनी के पीछे बेगमपुर में एक भीषण आग लग गई है। जिससे लगभग 25 घर जल कर राख हो गए है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की टीम लगी हुई है। आग जिस इलाके में लगी है वह झुगी-झोपड़ी वाले मुहल्ले में है जिसकी वजह से आग को रोकना बहुत मुश्किल हो रहा है। तेज हवाओं के कारण आग और भी बड़ी और भयानक हो गई है। घटना के स्थान पर कई बड़े अधिकारियों के आवास हैं जिन्हें बचाने का भी प्रयास किया जा रहा है।