Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Buxar802101

बक्सर स्टेशन पर छठ गीतों से भक्तिमय माहौल, घर लौटने की खुशी बढ़ी

AKAjay Kumar Rai
Oct 26, 2025 06:02:17
Buxar, Bihar
बिहार की लोकआस्था का महापर्व छठ पूजा की शुरुआत होते ही बक्सर में रौनक लौट आई है। अब लोग दूसरे प्रदेशों से अपने घरों की ओर लौटने लगे हैं ताकि इस पर्व को अपने परिजनों के साथ मना सकें। दिल्ली, मुंबई, सूरत, पंजाब जैसे शहरों से घर वापसी की लहर उमड़ पड़ी है। ट्रेनों में भारी भीड़ देखने को मिल रही है। रेल यात्रियों को खड़े होकर सफर करना पड़ रहा है, लेकिन चेहरे पर अपने गांव-घर पहुंचने की खुशी साफ झलक रही है। रेल मंत्रालय ने खास पहल करते हुए बक्सर रेलवे स्टेशन पर छठ गीत बजाने का निर्देश जारी किया है। स्टेशन पर ‘उग हे सूर्य देव’ और ‘केरवा जे फरेला घवद से’ जैसे पारंपरिक गीतों की गूंज से पूरा माहौल भक्ति और आस्था में डूब गया है। छठ गीतों की मधुर धुन के बीच बक्सर स्टेशन पर यात्रियों में उत्साह और भावनाओं का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Oct 26, 2025 08:19:42
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा काजी वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से आज भीलवाड़ा में दाई हलीमा हॉस्पिटल में पहला ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया गया। सोसायटी के प्रवक्ता मोहम्मद नदीम काजी ने बताया कि इस कैंप में समाज के 51 लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और ब्लड डोनेट किया, जिससे समाज की भविष्य में आने वाले ब्लड संबंधी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति की सकेगी। रक्त संग्रहण के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय की 14 सदस्य टीम ने सहयोग किया। प्रवक्ता नदीम ने बताया कि इस कार्यक्रम के सफल संचालन में समिति के सदर कलीम काजी, नायब सदर मोहम्मद यूसुफ काजी, सेक्रेटरी नजमुद्दीन काजी, नायाब सेक्रेटरी मोहम्मद मुस्तकीम काजी, खजांची तुफैल अहमद काजी, मुन्ना काजी, अदनान अली काजी, जावेद काजी, अमीनुद्दीन काजी, शाकिर अहमद काजी सुहेल अहमद काजी और मुमताजुद्दीन काजी, अमानुद्दीन काजी आदि का सहयोग रहा।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Oct 26, 2025 08:19:28
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा बदमाशों द्वारा पुलिस पर हमला कर गाड़ी को टक्कर मारने का प्रकरण मामले में फरार आरोपी दिलखुश दांतली उर्फ डीके गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल के लिए ले जाते समय गाड़ी हुई खराब तो पुलिस आरोपी को पैदल लेकर हुई रवाना इस दौरान आरोपी हाथ जोड़कर दिखा मिन्नतें करते प्रकरण में दो आरोपी पूर्व में हो चुके गिरफ्तार, एसएचओ सुरेश कुमार सहित पुलिस जाब्ता रहा मौजूद एसपी सागर राणा के निर्देश पर हुई कार्रवाई दौसा की मेहंदीपुर बालाजी थाना पुलिस पर हमला कर और गाड़ी के टक्कर देकर भागने के प्रकरण में पुलिस ने फरार आरोपी टोडाभीम के दांतली निवासी दिलखुश मीणा उर्फ डीके को गिरफ्तार किया है आरोपी को पुलिस जब मेडिकल के लिए लेकर रवाना हुई तो गाड़ी खराब होने की चलते पैदल ही बाजार में होकर ले जाना पड़ा इस दौरान आरोपी हाथ जोड़कर मिन्नतें करता रहा और कहता रहा अब जीवन में कभी भी अपराध नहीं करूंगा अपराध नहीं करना चाहिए आरोपी के खिलाफ तीन आपराधिक प्रकरण पहले से ही दर्ज है जो न्यायलय में पेंडिंग हैं आरोपी के दो साथी पूर्व में गिरफ्तार हो चुके हैं एसपी सागर राणा के निर्देश पर पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया इस दौरान थाना अधिकारी सुरेश कुमार सहित पुलिस का जाता मौजूद रहा
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Oct 26, 2025 08:19:16
Jaipur, Rajasthan:स्वर्णनगरी जैसलमेर इन दिनों देशी-विदेशी सैलानियों से गुलजार है। दीपावली के बाद से जैसलमेर में पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है और सोनार फोर्ट, पटवा हवेली, सालमसिंह हवेली, नथमल हवेली, गढ़ीसर लेक पर सैलानियों की भीड़ से यातायात और रौनक बढ़ी है। दीपावली की छुट्टियां ختم होने के कारण परिवार के साथ अधिक संख्या में ziyaretकार आ रहे हैं, जिससे होटल-रेस्टोरेंट और रिसोर्ट बुक हो चुके हैं और दाम भी चार गुना बढ़े हैं। पर्यटन स्थल अब हाउसफुल बताए जा रहे हैं, जिससे पर्यटन व्यवसायियों के चेहरों पर खुशी है और स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ने की संभावना है। देशी और विदेशी पर्यटकों की आवाक़ से सोनार फोर्ट, गड़ीसर लेक, पटवा हवेली, बड़ाबाग पर सैलानियों का मेला लगा है। दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश आदि से हजारों सैलानी जैसलमेर पहुँच रहे हैं। इनकी भीड़ से होटल, रेस्टोरेंट और रिसॉर्ट-परिसरों पर रोशनियाँ और गतिविधियाँ veteran रूप में जारी हैं। मौजूदा दौर में नववर्ष व उसके बाद भी इसी प्रवाह के जारी रहने की उम्मीद है।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Oct 26, 2025 08:18:55
Bettiah, Bihar:बेतिया से खबर है जहां महापर्व छठ की तैयारी अंतिम चरण में है बेतिया नगर निगम के द्वारा 72 छठ घाटों का निर्माण कराया गया है आठ छठ घाट संवेदनशील चिन्हित किए गए है शहर में संतघाट सागर पोखरा दुर्गबाग उतरवारी पोखरा घाट सहित आठ घाट मॉडल घाट बनाए गए है संत घाट दुल्हन की तरह सजाया गया है बैरिया घाट पर नवलखा मंदिर का पंडाल बनाया गया है चंद्रावत नदी के एक तरफ बैरिया घाट दूसरी तरफ संत घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है पुल को हावड़ा ब्रिज की तरह सजावट की गई है सागर पोखरा की सजावट भी दुल्हन की तरह है दुर्गाबाग उतरवारी पोखरा की सजावट भी काफी खास है सभी घाट सीसीटीवी कैमरे से कैद है छठव्रती महिलाओ के लिए चेंजिग रूम मेडिकल टीम प्याऊ की व्यवस्था की गई है नगर निगम जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन महापर्व छठ को लेकर अलर्ट मोड़ पर है सुरक्षा के कड़े इंतزाम किए गए है सभी छठ घाट पर पुलिस बल महिला पुलिस बल की तैनाती की गई है सादे वर्दी में पुलिस बल की तैनाती सभी घाटों पर की गई है उड़नदस्ता टीम सभी घाट पर मौजूद रहेंगे सभी घाटों पर एसडीआरएफ की टीम सुरक्षा को लेकर तैनात रहेंगे सभी घाटों को बैरिकेटिंग किया गया है इस बार छठव्रतियों को ले जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किए है नगर निगम के द्वारा व्रतियों के आने जाने वाले मार्ग पर चुना ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया सभी रास्तों की सफाई की गई है सभी पोल पर बल्ब लगाए गए है दूधिया रौशनी से रास्ते से लेकर छठ घाट व्रतियों के आने जाने की व्यवस्था की गई है सभी घाट को पंडालो से ऐसा सजाया गया है जो देखते ही मन मोह ले रहा है जिला में पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है छठी मैया की गीतों से जिला में आस्था महापर्व छठ में जिलावासी सराबोर है
0
comment0
Report
NMNITESH MAHAJAN
Oct 26, 2025 08:17:41
Jalna, Maharashtra:छत्रपती संभाजीनगर आता रेल्वे स्थानकावर देखील औरंगाबाद ऐवजी छत्रपती संभाजीनगर नावाचा अधिकृत बोर्ड अँकर औरंगाबाद रेल्वे स्थानकाचं नामकरण छत्रपती संभाजीनगर करण्यात आलं आहे. रेल्वे विभागाकडून हे नामकरण करण्यात आलं आहे. आता रेल्वे स्थानकावरील बोर्डवर औरंगाबाद ऐवजी छत्रपती संभाजीनगर असा उल्लेख करण्यात आला आहे. तर याच बोर्डवर खाली इंग्रजीत छत्रपती संभाजीनगर असा उल्लेख करण्यात आला आहे. शहराचं नाव औरंगाबाद बदलून छत्रपती संभाजीनगर केल्यानंतर रेल्वे स्थानकाच्या बोर्डवर देखील छत्रपती संभाजीनगर असा उल्लेख करण्यात यावा अशी मागणी करण्यात येत होती. अखेर ही मागणी रेल्वे विभागाकडून आता पूर्ण करण्यात आल्यानं शहरातील नागरीकांमधून समाधान व्यक्त करण्यात येत आहे
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 26, 2025 08:17:24
Jaipur, Rajasthan:जिला-जयपुर लोकेशन-जमवारामगढ़ आजादी के बाद ग्रामीणों को ताला- तिलक नगर (छोटी बिलोद) सड़क निर्माण की सौगात मिलेगी। पिछले कई सालों से वन विभाग की NOC नहीं मिलने से सड़क निर्माण कार्य अटका पड़ा था। जमवारामगढ़ विधायक महेन्द्रपाल मीणा के प्रयास से सड़क निर्माण की NOC मिली। सड़क निर्माण का रास्ता साफ होने के बाद ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया। सरपंच ममता मीणा, पूर्व सरपंच गिरिराज खंडेलवाल व पूर्व सरपंच पिंकी देवी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण विधानसभा आवास पहुंचे। विधायक को 100 मीटर का साफा बांध व माला पहनाकर आभार जताया। विधायक ने भी विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित करने के लिए जनता को आश्वस्त किया।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 26, 2025 08:17:12
Banswara Rural, Rajasthan:राजस्थान का आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिला 100 टापूओ के नाम से मशहूर है... और अब इस जिले की पहचान सोने के खजाने के रूप मे होने जा रही है ... जी हाँ बांसवाड़ा में एक बार फिर सोने का खजाना मिलने की पुष्टि हुई है. यह खजाना एक बार फिर इसी बांसवाड़ा जिले में मिला है. सोने का खजाना मिलने से यह जिला चर्चा में बना हुआ है. इसके साथ ही, बांसवाड़ा जिला अब देश में ‘सोने के गढ़’ के रूप में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है. जिले के घाटोल विधानसभा के कांकरिया गांव में तीसरी सोने की खान के ब्लॉक होने की आधिकारिक पुष्टि हुई है. भूवैज्ञानिकों को कांकरिया में लगभग 3 किलोमीटर के विशाल क्षेत्र में स्वर्ण अयस्क के संभावित भंडार के पुख्ता संकेत मिले हैं. जल्द ही माइनिंग लाइसेंस जारी होने के बाद यहां खनन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले भी बांसवाड़ा के घाटोल में स्थित जगपुरिया और भूकिया में सोने की खानों की पुष्टि हो चुकी है. हालाँकि इस क्षेत्र के लोग इस मामले का विरोध कर रहे है, ग्रामीणों का कहना है कि इस क्षेत्र में सोने की पुष्टि हुई है पर हम यहां खनन नहीं करने देंगे, क्योंकि यहां किसानों और ग्रामीणों के पास जमीन वैसे ही कम है और फिर यहां सोने की खदान बनाना उचित नहीं है इसलिए इसका इस क्षेत्र के ग्रामीण विरोध करते हैं.
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top