भोजपुर जिले के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गंगा घाट पर आज गंगा स्नान के दौरान चार युवकों की जाल चली गई जिससे इलाके में हाहाकार मच गया। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारी भोजपुर राजकुमार को पत्र के माध्यम से सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश जारी किया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिलाधिकारी भोजपुर ने सभी मृत युवकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा जारी कर दिया। सभी मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के बताए जा रहे हैं।
0
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
बहादुरगढ़ में 150 लोगों ने नेत्रदान करने का लिया संकल्प।
नागरिक अस्पताल में बनाया गया नेत्रदान पखवाड़ा।
पीजीआई रोहतक के वाइस चांसलर डॉक्टर एच के अग्रवाल ने कार्यक्रम में की शिरकत।
लोगों को नेत्रदान करने के लिए किया प्रेरित।
नेत्रहीन लोगों को नया जीवन दे सकती है मृत्यु उपरांत दान की गई आंखें।
हम सभी को नेत्रदान का लेना चाहिए संकल्प।
एंकर:-
बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 150 लोगों ने नेत्रदान करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि तौर पर रोहतक पी.जी.आई.एम.एस के वाइस चांसलर डा. एच.के. अग्रवाल ने शिरकत की और लोगों को नेत्रदान करने के लिए प्रेरित भी किया। उन्होंने स्वयं भी नेत्रदान संकल्प फार्म भी भरा।
बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में नेत्रदान जागरूकता संगोष्ठी में मुख्यातिथि रोहतक पी.जी.आई.एम.एस. के वाइस चांसलर डा. एच.के. अग्रवाल ने कहा कि नेत्रदान वास्तव में एक दिव्य कार्य है। किसी को प्रकाश का उपहार देने और उन्हें दुनिया के रंगों में देखने देने से ज्यादा महान क्या हो सकता है। हालांकि उन्होंने कहा कि नेत्रदान को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतिया रहती है मगर हमें इन भ्रांतियों को दूर करते हुए कॉर्निया डोनेशन के प्रति अधिक से अधिक जागरूकता लानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जीवन का मूल्य वरदान नेत्रहीन को नेत्रदान है। उन्होंने कहा कि नेत्रदान पखवाड़े के जरिये लोगों को मृत्यु के बाद अपनी आंखें दान करने की शपथ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। कार्निया दान करने से नेत्रहीन के जीवन का अंधकार भी दूर हो सकता है। वह दान की हुई आंखों से इस दुनिया को देख सकता है।
उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद युवाओं व अन्य व्यक्तियों ने स्वच्छता व नशा मुक्ति के प्रति भी जागरूकता का संदेश दिया।
बाइट:- डाक्टर एच के अग्रवाल वाइस चांसलर पीजीआई रोहतक।
झज्जर
सुमित कुमार
जिला डूंगरपुर
विधानसभा चौरासी
अखिलेश शर्मा
लोकेशन चौरासी
हेडलाइन - अंबाजी पदयात्रा की धूम, डूंगरपुर से गुजरात की सड़को पर गूंज रहे मां अंबा के जयकारे
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में गुजरात के प्रसिद्ध शक्तिपीठ अंबाजी धाम के लिए पदयात्रियों का कारवां बढ़ता जा रहा है। शहर से लेकर गांवों से विभिन्न पदयात्री संघ अंबाजी शक्ति पीठ के लिए रवाना हो रहे है। इसी के तहत आज बांसिया गांव से आरासुरी पदयात्रा संघ के 41 पदयात्रियों का जत्था बोल मारी अम्बे जय जय अंबे... के जयकारों के साथ रवाना हुआ। लंबी धर्म ध्वजा लेकर ये पदयात्री 200 किमी का सफर तय करके 5 सितंबर को अंबाजी धाम पहुंचेंगे।
बॉडी - गुजरात के अंबाजी धाम पर भाद्रपद पूर्णिमा के दिन मुख्य मेला भरेगा। अंबाजी धाम दर्शनों के लिए कई भक्त पदयात्रा करते हुए पहुंच रहे है। डूंगरपुर शहर से लेकर गांवों तक अंबाजी पदयात्रियों के जत्थों की रवानगी हो रही है। इसी के तहत बांसिया गांव में आरासुरी पदयात्रा संघ की ओर से 24वी अंबाजी पदयात्रा रवाना हुई। बांसिया के मुख्य गांव में गणपति महोत्सव पांडाल में प्रथम पुजेश्वर गणपति एवं अंबाजी की आरती कर संघ को रवाना किया गया। ग्रामीणों ने एक किमी पैदल संघ के साथ चल कर कल्याण मंदिर, हनुमान मंदिर में दर्शन कर संघ को शक्तिपीठ अंबाजी के लिए रवाना किया। गांव से संघ रवाना होते समय माता रानी के जय जयकारों से वातावरण भक्तिमय बन गया। पदयात्रा 200 किमी की यात्रा करते हुए 5 सितंबर को अंबाजी शक्तिपीठ पहुंचेंगी। जहां माता के दरबार में ध्वजा चढ़ा कर दर्शन करते क्षेत्र की खुशहाली की कामना की जायेगी।
बाइट - विकास कलाल प्रतिनिधि आरासुरी संघ
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
फतेहाबाद।
फतेहाबाद जिले आज सुबह से हो रही बरसात के बाद, पानी पानी हुए शहर
भूना और टोहाना में भारी बरसात के कारण जलभराव
सड़को गलियों के बाद अब घरों में पहुंचा पानी
स्ट्रोम वाटर ड्रेनेज सिस्टम न होने के कारण जलभराव की समस्या
बरसात की स्थिति देखते हुए प्रशासन भी आह अलर्ट मोड़ पर
डीसी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को फील्ड में रहकर, जल निकासी प्रबंध करने के दिये आदेश
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
बीजेपी कार्यालय में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, पर्यटन मंत्री राजू सिंह, सहित कई नेता शामिल हुए प्रधानमंत्री ने आज मन की बात में कई बातों का जिक्र किया जहां फेस्टिवल का जिक्र किया सबसे बड़ी बात है कि स्वदेशी जोड़ देने पर प्रधानमंत्री ने जोर दिया वहीं प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री के मन् के बाद की तारीफ की।
दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा मन की बात मे अपने देश के और देश के प्रतिभा की चर्चा की. आज उन्होंने उड़ीसा की बात की. एक गरीब घर की लड़की का भी इक्षाशक्ति मजबूत हो तो खेल की दुनिया में पूरे दुनिया में वो परचम लहराने का काम की.
आज प्रधानमंत्री जी ने जो एक बात बहुत बड़ी बताइ इस देश का जो सर्वोच्च परीक्षा होता है यूपीएससी का जिससे हमारे देश में सर्वोच्च पदाधिकारी बनते हैं उसमें ऐसा देखा जाता है कि सभी क्राइटेरिया पूरा करने के बाद भी अंतिम चरण में बहुत लोग यूपीएससी के मेरिट लिस्ट में नहीं आ पाते हैं और उन्होंने कहा कि ऐसे 10000 लोगों से ज्यादा पोर्टल पर नाम दिया गया है.
प्रधानमंत्री जी ने पहले भी और आज भी वोकल फोर लोकल की चर्चा की है. और आत्मनिर्भर भारत की बात कही है
बाइट : डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष,बिहार बीजेपी
दिल्ली के होटल ताज पैलेस के दरबार हॉल में कार्यक्रम का आयोजन।
कुमार अरिहंत सिंह के 18वें जन्मदिवस पर आयोजन
भारत के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और राष्ट्र निर्माण में राज दरभंगा के योगदान पर एक विशेष संगोष्ठी
यह कार्यक्रम राज दरभंगा के कुमार कपिलेश्वर सिंह और कविता कुमारी सिंह द्वारा अपने पुत्र कुमार अरिहंत सिंह के 18वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में दत्तात्रेय होसबाले - सरकार्यवाह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ
भूपेंद्र यादव - केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, भारत सरकार शामिल हुए।
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-ROAD JAAM
DATE:-31.08.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। इस वक्त की बड़ी खबर लखीसराय से आ रही है जहां लापता युवक की बरामदगी को लेकर सड़क जाम कर आगजनी कर प्रदर्शन किया जा रहा है। दरअसल कबैया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 25 से लगभग एक सप्ताह से लापता युवक सिकंदर कुमार का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। जिससे परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे हुए है। पुलिस कार्रवाई से नाराज होकर परिजन और स्थानीय लोगो ने पचना रोड़ चौक को घंटों जाम कर दिया है।और.पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।परिजनों की माने तो 25 अगस्त की देर शाम फोन पर बात कर घर से सिकंदर निकला था जिसके बाद घर वापस नहीं आया।लापता होने की सूचना कबैया थाना से लेकर एसपी तक को दी गई है।वावजूद पुलिस अब तक लापता सिकंदर को सकुशल वापस नहीं करवाया पाया है।परिजन अनहोनी की आशंका से सहमे है,और सकुशल बरामद करने की मांग कर रहे है।हालांकि कबैया पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने मे जूटी है।
बाइट - दीपक कुमार।
बाइट - पंकज कुमार, स्थानीय।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
ब्रेकिंग- बलरामपुर
******************
* संदीग्द्ध परिस्थितियों में नदी में मिली युवक की लाश
* युवक के शरीर पर हैं गहरे चोट के निशान
* परिजन जता रहे हत्या की आशंका, सिधी जिले का बताया जा रहा युवक
* फारेंसिक टीम मौके पर मौजूद, सभी एंगल से जांच जारी
* बलंगी पुलिस चौकी क्षेत्र के चौपाता गांव की घटना
स्लग।मर्डर न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:नालंदा जिले में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। सरमेरा थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव मोड़, जो एसएच-78 मार्ग पर स्थित है, वहां दिनदहाड़े बदमाशों ने एक 18 वर्षीय युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान चुहरचक गांव निवासी बृज यादव के पुत्र शिशुपाल कुमार उर्फ़ कारु के रूप में हुई है।ग्रामीणों की माने तो यह हत्या आपसी रंजिश और पुरानी दुश्मनी का नतीजा हो सकती है। बताया जा रहा है कि बीते 12 और 13 जुलाई की रात चुहरचक गांव में किशोरी यादव की निर्मम हत्या कर दी गई थी। उस मामले में शिशुपाल का नाम सामने आया था। आशंका जताई जा रही है कि उसी घटना का प्रतिशोध लेने के लिए अपराधियों ने मौका पाकर शिशुपाल को गोली मार दी और फरार हो गए। घटना उस वक्त घटी जब पिता पुत्र अपने खेतों में काम करने गए थे। घटना की सूचना मिलते ही सरमेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।सदर डीएसपी नुरुल हक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि चुहरचक मोड़ पर एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने की कार्रवाई तेज कर दी गई है।
बाइट।नुरुल हक सदर डीएसपी
बाइट।मृतक के पिता
बाइट।परिजन
ऋषिकेश संवाददाय नालंदा
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर के राजद विधायक का नहीं रुक रहा अपने ही विधानसभा क्षेत्र में विरोध का सिलसिला पुल के लिए चंदा देने पहुंचे विधायक को लोगो ने सुनाया खरी खोटी, कहा चले जाइए वापस, विडियो हो रहा वायरल
Anchor - मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक निरंजन राय का अपने ही विधानसभा क्षेत्र में विरोध का सिलसिला जारी है,कभी धरने पर बैठे लोगो से मिलने पहुंचते ही विधायक का विरोध शुरू हो जाता है तो कभी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के सामने ही विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा लगा दिया जाता है अब तो हद हो गई इस बार तो लोगों ने ही पुल के लिए चंदा देने पहुंचें विधायक का विरोध कर गांव में आने से मना कर दिया. जिसका अब शोसल मिडिया पर विडियो वायरल हो रहा है.
दरअसल गायघाट विधासभा क्षेत्र के वर्तमान राजद विधायक निरंजन राय इन दिनों अपने ही विधानसभा क्षेत्र में सुर्खियों में बने हुए हैं कारण जनता का आक्रोश लगातार विधायक का अपने ही विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा क्षेत्र के लोगों के द्वारा विरोध का सामना करना पड़ रहा है अभी हाल ही के दिनों में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जब राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का काफिला विधायक के विधानसभा क्षेत्र में पहुंचा था तभी विधायक के खिलाफ वहां के स्थानीय लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाए थे जिससे नाराज राहुल गांधी ने स्थानीय विधायक का अंग वस्त्र भी स्वीकार नहीं किया और मिलने से भी मना कर दिया और अब इस बार फिर गायघाट के राजद विधायक निरंजन राय अपने विधानसभा क्षेत्र के धोबौली गांव में पहुंचे थे जहां के स्थानीय लोग पुरानी बागमती नदी के धार पर गांव से चंदा इकट्ठा कर पुल का निर्माण कार्य कर रहे थे उसी पुल में चंदा देने पहुंचे थे राजद विधायक निरंजन राय पहुंचें तभी वहां के स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और नेताजी को गांव से बाहर जाने का फरमान सुना दिया लोगों ने कहा कि जिस पुल के लिए 30 साल से लोग मांग कर रहे हैं वह आज तक किसी भी नेताओं के द्वारा नहीं बनाया गया हर बार जब चुनाव नजदीक आता है तो विधायक और नेताजी वोट मांगने चले आते हैं और जब चुनाव हो जाता है तो फिर नेता जी का कोई पता नहीं चल पाता है
वायरल वीडियो
*इनपुट - मणितोष कुमार*
RAVI KUMAR/ARARIA
ACCIDENT
ANCHOR: अररिया आरएस थाना
क्षेत्र के हरियाबाड़ा टोल प्लाजा के समीप ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे बेहतर ईलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया गया घायल युवक का नाम हन्नान बताया जा रहा है. घटना के बाद आक्रोशित लोगो ने अररिया दरभंगा फोर लेन NH -27 मार्ग को कई घंटो तक जाम कर दिया. घटना की सुचना पर अररिया SDPO पहुँचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.
बाइट : सुशील कुमार एसडीपीओ अररिया
इंदौर और कैचमेंट एरिया में लगातार बारिश के चलते गंभीर बांध में पानी की तेज आवक बनी हुई है। शनिवार को बांध में करीब 1400 एमसीएफटी पानी आया। वहीं, रविवार सुबह बांध के लबालब हो जाने के बाद एक गेट को डेढ़ मीटर तक खोला गया।
अभी भी बांध में पानी की आवक जारी है। वहीं इंदौर के यशवंत सागर डेम से गेट खुलने के बाद बड़ी मात्रा में पानी गंभीर बांध में पहुंचा, जिससे जलस्तर तेजी से बढ़ा।
बिग_ब्रेकिंग
कवर्धा में चिल्फी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: ट्रक से दो क्विंटल गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
एंकर
कबीरधाम जिले की चिल्फी पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी सफलता हासिल की है। मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित चिल्फी थाना क्षेत्र में एक ट्रक से लगभग दो क्विंटल गांजा बरामद किया गया है। जब्त किए गए गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है।
पुलिस के अनुसार, यह गांजा उड़ीसा से दिल्ली तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। रायपुर-जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियमित जांच के दौरान चिल्फी पुलिस ने एक संदिग्ध ट्रक को रोका। ट्रक की तलाशी लेने पर पाया गया कि हाइड्रोलिक ट्रॉली के नीचे गांजे की खेप को बेहद चालाकी से छिपाया गया था। पुलिस ने ट्रॉली उठाकर जांच की, जिसके बाद यह अवैध सामग्री बरामद हुई।
घटना में संलिप्त दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी उड़ीसा से गांजा लाकर दिल्ली में बेचने की फिराक में थे।
जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और जिले में नशे के कारोबार को पूरी तरह खत्म करने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
कबीरधाम जिले के एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है और इस तस्करी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।