भोजपुर में गंगा स्नान के दौरान चार युवकों की गई जान, मुआवजे की घोषणा
भोजपुर जिले के बहोरनपुर थाना क्षेत्र के शिवपुर गंगा घाट पर आज गंगा स्नान के दौरान चार युवकों की जाल चली गई जिससे इलाके में हाहाकार मच गया। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिलाधिकारी भोजपुर राजकुमार को पत्र के माध्यम से सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश जारी किया। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद जिलाधिकारी भोजपुर ने सभी मृत युवकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा जारी कर दिया। सभी मृतक बिहिया थाना क्षेत्र के खरौनी गांव के बताए जा रहे हैं।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|