Back
कुन कुन देवी प्लस टू उच्च विद्यालय में नामांकन ना होने के चलते हुआ प्रदर्शन
Tope Nawabganj, Bihar
नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुन कुन देवी प्लस टू उच्च विद्यालय की सीमा से सटे पंचायत मानिकपुर गांव, अचरा पंचायत के तोपनवाबगंज, लक्ष्मीपुर गांव के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने मुख्य द्वार पर ताला लगाकर घंटों प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक के निर्देश में अन्य पंचायत के छात्र-छात्राओं का नामांकन कुन-कुन देवी प्लस टू उच्च विद्यालय में नहीं होने को लेकर हुआ।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bemetara, Chhattisgarh:
बेमेतरा जिला के बावा मोहतरा शासकीय स्कूल के बच्चे और पालक केंद्रीय विद्यालय के अस्थाई संचालन कें खिलाफ सड़क के उतरे,स्कूल में कमरों की कमी के चलते हो रहा विरोध,जिला पंचायत सदस्य हरीश साहू ने मौके पर पहुंचकर बच्चो और पालकों को दिया समर्थन,तहसीलदार जयंत पाटले मौके पर पहुंचे
0
Share
Report
Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ युवक के साथ मारपीट की घटनाओं को अंजाम दिया युवक के गंभीर हालत में इलाज करवाना हुई मौत पुलिस ने अभी तक तीन आरोपियों को किया गया था,
हरदा में रुपए के लेन-देन को लेकर 6 बदमाशों ने युवक का अपहरण कर लिया। उसे सिगरेट से दागा। बेसबॉल बैट, पाइप और बेल्ट से बेहोश होने तक 10 घंटे तक पीटा। अधमरी हालत में फेंककर भाग गए। अंदरूनी चोटों के चलते युवक को पहले हरदा जिला अस्पताल, फिर इंदौर रेफर किया गया। इंदौर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है
मौत होने से पहले युवक ने इस बारे में वीडियो जारी किया। कहा कि उसका आरोपियों से कोई विवाद नहीं था। उसके एक दोस्त का लेन-देन को लेकर उनसे झगड़ा चल रहा था। पुलिस ने आरोपी यूनुस उर्फ कट्टू, शाहरुख और नागेश को गिरफ्तार कर लिया है। उनका जुलूस निकाला। विवेक, फैजान और हैमर की तलाश की जा रही है।
म्रतक 1म्रतक ,युवक
बाइट 02प्रहलाद मस्कोल ,टीआई
0
Share
Report
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल, बाइट
एनईबी थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर निवासी एक सैलून संचालक ने पुलिस कांस्टेबल पर बार-बार जबरन सेवाएं लेने और भुगतान नहीं करने पर धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इस संबंध में पीड़ित दिनेश सैन, जो पूर्व में पुलिस मित्र भी रह चुके हैं. दिनेश ने पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत सौंपकर निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है.
पीड़ित दिनेश सैन ने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट नगर में वर्षों से सैलून संचालित कर रहे हैं. शिकायत में उन्होंने कहा है कि एनईबी थाना में तैनात कांस्टेबल नरेश बार-बार उनके सैलून पर आकर कटिंग, मसाज, फेशियल जैसी सेवाएं लेते हैं. लेकिन इसके बदले भुगतान नहीं करते. विरोध करने पर पुलिसिया रौब दिखाकर धमकी देने लगते हैं.
दिनेश के अनुसार, रविवार 6 जुलाई 2025 को सुबह कांस्टेबल नरेश उनके सैलून पर पहुंचे और जब उन्होंने व्यस्तता के चलते सेवा देने में असमर्थता जताई. तो कांस्टेबल ने अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौच की और धमकाया कि तू पुलिस में बंद हो जाएगा.
पीड़ित ने बताया कि यह पूरी घटना सैलून में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड है. और यदि आवश्यक हो तो वे संबंधित वीडियो पुलिस को उपलब्ध करवा सकते हैं. उनका कहना है कि वे वर्ष 2020 से व्यवसाय कर रहे हैं. और अब तक कभी किसी विवाद में नहीं पड़े हैं.परंतु अब खुद को और अपने व्यवसाय को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
पूर्व पुलिस मित्र होने के नाते उन्होंने हमेशा पुलिस की छवि को सम्मानजनक बनाए रखने में सहयोग किया है. लेकिन ऐसी घटनाएं आमजन का पुलिस पर से विश्वास कम करती हैं.
दिनेश सैन ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है. कि मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी कांस्टेबल के विरुद्ध निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई की जाए. ताकि कानून व्यवस्था में आमजन का विश्वास बढ़े ना कि प्रश्न चिन्ह लगे.
बाईट __ दिनेश कुमार सेन,पीड़ित सेलून संचालक
0
Share
Report
Patran, Punjab:
आज पी एम श्रीं सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल पातडा़ं में सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों को स्टूडेंट डायरी वितरित की गई। इस विशेष अवसर पर स्कूल में मुख्य अतिथि के तौर पर पातड़ंा के प्रसिद्ध व्यापारी एवं पातड़ा फूडज के प्रबंधक सुरेश गोयल, स्थानीय पार्षद एवं पुर्व सीनियर वाईस चेयरमैन सोनी जलूर उपस्थित ने समूलियत की । जिनका स्कूल प्रिंसिपल वव स्टाफ ने भव्य स्वागत किया । सटुडैटस को डायरी बांटने की रषम अदा करन उपरंत पातडा़ं फुडस की और से गर्मी के मौसम को देखते हुए दो एसी भेंट किए गए। जो पहले भी स्कूल को टर्मिनल गिफ्ट प्रदान किए जा चुके हैं। सोनी जलुर ने भी स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ की और बच्चों के बढ़ी या भविष्य के लिए शिक्षा के साथ बच्चों को समय समय-समय पर जरूरत के लिए समान महेईया करवाया जा रहा है।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@lakkyagarwal78
अण्डरपास में भरा बारिश का पानी बना सिरदर्द,स्कूली बच्चों,वार्डवासियों, डाकघर
विधुत विभाग के कर्मचारियों का विरोध
प्रदर्शन, पानी निकासी तथा स्थाई समाधान की मांग को लेकर धरने पर बैठकर जता रहें विरोध,अण्डरपास में पानी भरने पर आमजन को करना पड़ता है काफी परेशानी का सामना,करीब आधे घंटे से विरोध जारी,नगरपालिका व प्रशासनिक अधिकारियों ने नहीं ली सुध
पंच्यावाली अण्डरपास का है मामला
एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में आज
पंच्यावाली अण्डरपास में बारिश के बाद पानी भरने व जगह जगह गड्ढे से परेशान होकर वार्डवासियों, स्कूली विद्यार्थियों डाकघर तथा विधुत विभाग के कर्मचारियों का गुस्सा फुट पड़ा और बाईक व गाड़ियां लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। और प्रशासन के खिलाफ स्थाई समाधान के मांगी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। नगरपालिका क्षेत्र के पंच्यावाली अण्डरपास में बारिश के चलते जलभराव की समस्या ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है। सुबह से अण्डरपास में भरे बारिश के पानी को लेकर स्कूली बच्चों, स्थानीय वार्डवासियों, डाकघर और विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए और पानी निकासी की उचित व्यवस्था व स्थाई समाधान की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हर बारिश में अण्डरपास में काफी हद तक पानी भर जाता है, जिससे स्कूली बच्चों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, डाकघर और विद्युत विभाग के कर्मचारी भी अपने कार्यालय तक पहुंचने में असमर्थ हो जाते हैं। करीब आधे घंटे से अधिक समय से जारी विरोध प्रदर्शन के बावजूद नगरपालिका और प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कोई समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने समस्या का स्थायी हल निकालने की मांग की है।
01_BITE_अनिता कुमारी
02_BITE_सुरेश कुमार
0
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर घटना की जानकारी देते हुये सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि थाना खुटहन अतंर्गत ग्राम सधनपुर के ताजियादार सलीम ताजिया लेकर ग्राम पटैला गये थे वापस आते समय गांव के नजदीक हाईटेंशन के तार से ताजिया टकरा जाने से तीन युवक झुलस गये जिसमे 02 युवको की मृत्यु हो गई। घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है
बाईट अजीत सिंह चौहान क्षेत्राधिकारी शाहगंज,
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0707ZUP_AMR_SANGHRSH_R
एंकर अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में खूनी संघर्ष: पुराने रंजिश ने भड़काई हिंसा, लाठी-डंडों से हमला, कई घायल
अमरोहा। जिले में आपसी रंजिश ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया। दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और मेडिकल परीक्षण के बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है और मामले की तह तक पहुंचने के प्रयास कर रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
तांत्रिक ने ली महिला की जान, विवाहिता को बच्चा ना होने पर तंत्र-मंत्र के चक्कर में हुई घटना, आरोपी तांत्रिक हिरासत में।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ में कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में तंत्र मंत्र के चक्कर में एक तांत्रिक ने विवाहिता महिला की जान ले ली। मृतक महिला अनुराधा यादव उम्र 35 वर्षीय की शादी 11 वर्ष पूर्व हुई थी, उसका पति हरियाणा में रहकर नौकरी करता है। बताया जा रहा की विवाहिता को शादी के बाद से बच्चा नहीं हो रहा था, वह दो माह पूर्व अपने मायके पहलवानपुर में आई थी। घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
V.O. 1 :- आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहलवानपुर गांव की शादीशुदा महिला मायके में दो माह से रह रही। उसकी शादी जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के नैपूरा किशुनदासपुर में 2014 में हुई थी। उसे बच्चा ना होने से वह मानसिक रूप से तनाव में होना बताया गया। उस गांव के ही एक तांत्रिक चंदू राम के अंधविश्वास के चलते बहला फुसलाकर जादू टोना से सब ठीक कर देने के झांसे में आ गई। जहां कल बीते देर शाम अनुराधा अपनी मां के साथ पड़ोस में रह रहा तांत्रिक के घर गई थी। आरोप है कि तंत्र मंत्र के चक्कर में तांत्रिक चंदू राम ने अनुराधा की मां को पहले कुछ खिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद तांत्रिक व अन्य सहयोगियों ने अनुराधा के साथ तंत्र-मंत्र के चक्कर में कुछ गलत करना चाहा, जिसका विरोध करना उसको भारी पड़ गया और विवाहित महिला की मौत हो गई। बताया यह भी गया उस दौरान तांत्रिक विवाहिता महिला को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। वह वापस लेकर आया और घर के पास मंदिर के निकट उसका शव रख दिया। जब ग्रामीणों की भीड़ देखा तो त्रांत्रिक वहां से फरार हो गया और कंधरापुर थाने में जाकर हाजिर हो गया। वहीं परिजन गांव के मंदिर के पास डेड बॉडी रखी की सूचना पुलिस को दी, जहां जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचे। इस घटना के बाद परिजन कार्रवाई को लेकर अड़े रहे, उनका आरोप है कि उसका गला दबाकर मारा गया है। हालांकि मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में लगी और पुलिस इस मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है। आज सुबह काफी मशक्कत के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Bite :- 1. बलराम यादव, मृतक महिला के पिता
2. सुधीर यादव, मृतक महिला का भाई
V.O. 2 :- वहीं इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि अनुराधा की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है। मृतका के पिता का आरोप है कि गांव का चंदू जो तंत्र मंत्र का करता है। उसकी पत्नी साथ अनुराधा को घर से बुलाकर ले गया था, जहां पर चंदू व उसकी पत्नी और उनके दो अन्य साथियों द्वारा तंत्र-मंत्र के बहाने उसकी पुत्री अनुराधा की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया। मृतका के पिता द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
Bite :- मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-नगर, आजमगढ़
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
रांची के राजकुमार और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 44 व जन्मदिन मना रहे हैं। देशभर में उनके प्रशंसक उन्हें हैप्पी बर्थडे विश कर रहे हैं तो हर किसी को उम्मीद है कि उनकी एक झलक देखने को मिल जाए। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी आज सुबह रांची के जेएससीए स्टेडियम पहुंचे जहां जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव और टेनिस के कोच काका ने उनका जन्मदिन मनाया। महेंद्र सिंह धोनी ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया और इस दौरान कई उनके फैंस भी मौजूद रहे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि धोनी ने केक काटकर सभी को खिलाया और हर किसी ने उनके लिए बर्थडे सॉन्ग भी गया।
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
हाथ में हथियार लेकर किया हंगामा
टोल कर्मियों को धमकाने का भी आरोप
बिनावास टोल नाके की है घटना
कापरड़ा थाने में दर्ज करवाई गई नामजद रिपॉर्ट
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में
0
Share
Report