Back
पंचायत समिति द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराने की मांग
Ghurna, Bihar
भारत नेपाल सीमा से सटे पथराहा पंचायत के वार्ड-13 स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में दो माह पूर्व 15वीं वित्त आयोग योजना मद से पंचायत समिति के द्वारा चहारदीवारी का निर्माण कार्य कराया गया था। दरअसल दीवार में दरारे पड़ रहीं है जिससे कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। स्थानीय ग्रामीण ने जानकारी देते हुए बताया कि दो माह पूर्व चहारदीवारी निर्माण में पंचायत समिति सदस्य के द्वारा घटिया ईंट, लोकल नदी का बालू और घटिया सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा था, जिसका ग्राणीणों ने विरोध किया था।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर लक्की अग्रवाल
9784203178
@lakkyagarwal78
अण्डरपास में भरा बारिश का पानी बना सिरदर्द,स्कूली बच्चों,वार्डवासियों, डाकघर
विधुत विभाग के कर्मचारियों का विरोध
प्रदर्शन, पानी निकासी तथा स्थाई समाधान की मांग को लेकर धरने पर बैठकर जता रहें विरोध,अण्डरपास में पानी भरने पर आमजन को करना पड़ता है काफी परेशानी का सामना,करीब आधे घंटे से विरोध जारी,नगरपालिका व प्रशासनिक अधिकारियों ने नहीं ली सुध
पंच्यावाली अण्डरपास का है मामला
एंकरः सीकर जिले के श्रीमाधोपुर में आज
पंच्यावाली अण्डरपास में बारिश के बाद पानी भरने व जगह जगह गड्ढे से परेशान होकर वार्डवासियों, स्कूली विद्यार्थियों डाकघर तथा विधुत विभाग के कर्मचारियों का गुस्सा फुट पड़ा और बाईक व गाड़ियां लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। और प्रशासन के खिलाफ स्थाई समाधान के मांगी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। नगरपालिका क्षेत्र के पंच्यावाली अण्डरपास में बारिश के चलते जलभराव की समस्या ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है। सुबह से अण्डरपास में भरे बारिश के पानी को लेकर स्कूली बच्चों, स्थानीय वार्डवासियों, डाकघर और विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारी धरने पर बैठ गए और पानी निकासी की उचित व्यवस्था व स्थाई समाधान की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने बताया कि हर बारिश में अण्डरपास में काफी हद तक पानी भर जाता है, जिससे स्कूली बच्चों और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, डाकघर और विद्युत विभाग के कर्मचारी भी अपने कार्यालय तक पहुंचने में असमर्थ हो जाते हैं। करीब आधे घंटे से अधिक समय से जारी विरोध प्रदर्शन के बावजूद नगरपालिका और प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कोई समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने समस्या का स्थायी हल निकालने की मांग की है।
01_BITE_अनिता कुमारी
02_BITE_सुरेश कुमार
0
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
जौनपुर घटना की जानकारी देते हुये सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि थाना खुटहन अतंर्गत ग्राम सधनपुर के ताजियादार सलीम ताजिया लेकर ग्राम पटैला गये थे वापस आते समय गांव के नजदीक हाईटेंशन के तार से ताजिया टकरा जाने से तीन युवक झुलस गये जिसमे 02 युवको की मृत्यु हो गई। घायल युवक का इलाज अस्पताल में चल रहा है मौके पर शांति व्यवस्था कायम है
बाईट अजीत सिंह चौहान क्षेत्राधिकारी शाहगंज,
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 0707ZUP_AMR_SANGHRSH_R
एंकर अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में खूनी संघर्ष: पुराने रंजिश ने भड़काई हिंसा, लाठी-डंडों से हमला, कई घायल
अमरोहा। जिले में आपसी रंजिश ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया। दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया और मेडिकल परीक्षण के बाद दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है और मामले की तह तक पहुंचने के प्रयास कर रही है। इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
Share
Report
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा
स्थान - Azamgarh
तांत्रिक ने ली महिला की जान, विवाहिता को बच्चा ना होने पर तंत्र-मंत्र के चक्कर में हुई घटना, आरोपी तांत्रिक हिरासत में।
Anchor :- जनपद आजमगढ़ में कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहलवानपुर गांव में तंत्र मंत्र के चक्कर में एक तांत्रिक ने विवाहिता महिला की जान ले ली। मृतक महिला अनुराधा यादव उम्र 35 वर्षीय की शादी 11 वर्ष पूर्व हुई थी, उसका पति हरियाणा में रहकर नौकरी करता है। बताया जा रहा की विवाहिता को शादी के बाद से बच्चा नहीं हो रहा था, वह दो माह पूर्व अपने मायके पहलवानपुर में आई थी। घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
V.O. 1 :- आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहलवानपुर गांव की शादीशुदा महिला मायके में दो माह से रह रही। उसकी शादी जिले के तहबरपुर थाना क्षेत्र के नैपूरा किशुनदासपुर में 2014 में हुई थी। उसे बच्चा ना होने से वह मानसिक रूप से तनाव में होना बताया गया। उस गांव के ही एक तांत्रिक चंदू राम के अंधविश्वास के चलते बहला फुसलाकर जादू टोना से सब ठीक कर देने के झांसे में आ गई। जहां कल बीते देर शाम अनुराधा अपनी मां के साथ पड़ोस में रह रहा तांत्रिक के घर गई थी। आरोप है कि तंत्र मंत्र के चक्कर में तांत्रिक चंदू राम ने अनुराधा की मां को पहले कुछ खिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद तांत्रिक व अन्य सहयोगियों ने अनुराधा के साथ तंत्र-मंत्र के चक्कर में कुछ गलत करना चाहा, जिसका विरोध करना उसको भारी पड़ गया और विवाहित महिला की मौत हो गई। बताया यह भी गया उस दौरान तांत्रिक विवाहिता महिला को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। वह वापस लेकर आया और घर के पास मंदिर के निकट उसका शव रख दिया। जब ग्रामीणों की भीड़ देखा तो त्रांत्रिक वहां से फरार हो गया और कंधरापुर थाने में जाकर हाजिर हो गया। वहीं परिजन गांव के मंदिर के पास डेड बॉडी रखी की सूचना पुलिस को दी, जहां जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचे। इस घटना के बाद परिजन कार्रवाई को लेकर अड़े रहे, उनका आरोप है कि उसका गला दबाकर मारा गया है। हालांकि मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में लगी और पुलिस इस मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है। आज सुबह काफी मशक्कत के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
Bite :- 1. बलराम यादव, मृतक महिला के पिता
2. सुधीर यादव, मृतक महिला का भाई
V.O. 2 :- वहीं इस मामले में एसपी सिटी ने बताया कि अनुराधा की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हुई है। मृतका के पिता का आरोप है कि गांव का चंदू जो तंत्र मंत्र का करता है। उसकी पत्नी साथ अनुराधा को घर से बुलाकर ले गया था, जहां पर चंदू व उसकी पत्नी और उनके दो अन्य साथियों द्वारा तंत्र-मंत्र के बहाने उसकी पुत्री अनुराधा की गला दबाकर हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा गया। मृतका के पिता द्वारा तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है।
Bite :- मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-नगर, आजमगढ़
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
रांची के राजकुमार और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी आज अपना 44 व जन्मदिन मना रहे हैं। देशभर में उनके प्रशंसक उन्हें हैप्पी बर्थडे विश कर रहे हैं तो हर किसी को उम्मीद है कि उनकी एक झलक देखने को मिल जाए। ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी आज सुबह रांची के जेएससीए स्टेडियम पहुंचे जहां जेएससीए के अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव और टेनिस के कोच काका ने उनका जन्मदिन मनाया। महेंद्र सिंह धोनी ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया और इस दौरान कई उनके फैंस भी मौजूद रहे। वीडियो में साफ दिख रहा है कि धोनी ने केक काटकर सभी को खिलाया और हर किसी ने उनके लिए बर्थडे सॉन्ग भी गया।
0
Share
Report
Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर
हाथ में हथियार लेकर किया हंगामा
टोल कर्मियों को धमकाने का भी आरोप
बिनावास टोल नाके की है घटना
कापरड़ा थाने में दर्ज करवाई गई नामजद रिपॉर्ट
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने
पुलिस जुटी आरोपी की तलाश में
0
Share
Report
Bahraich, Uttar Pradesh:
बहराइच में पकड़ा गया मासूम बच्चियों का सीरियल रेपिस्ट,कतर्निया जंगल क्षेत्र में फैला था इस साइको रेपिस्ट का कहर,
अब तक 4 बच्चियों के साथ रेप करने की हुई पुष्टि,
रात में अगवा कर ले जाता था अविनाश पाण्डेय नाम का साइको रेपिस्ट,थाना सुजौली की पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट,
SP के निर्देश पर आरोपी गिरफ्तार, घटना का मोबाईल में बनाता था पोर्न वीडियो, आरोपी के मोबाईल में बरामद हुई कई वीडियो,
5 से 7 वर्ष की बच्चियों को बनाता था हवस का शिकार,घटनाकाण्ड से सुजौली इलाके में छाया था दहशत का माहौल, आरोपी के बदन पर बने टैटू से आरोपी के गिरेबान तक पहुंचे पुलिस के हाँथ,मासूम बच्चियों के साथ रेप की घटना का आरोपी बनाता था वीडियो, बलात्कार करने के बाद साइकिल से सुनसान जगह छोड़ कर हो जाता था फरार,सुजौली पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,
0
Share
Report
Patna, Bihar:
पटना ब्रेकिंग
गोपाल खेमका हत्याकांड मामले में DGP विनय कुमार का बयान....
पटना पुलिस की टीम एसटीएफ की टीम काफी कारगर ढंग से सभी पहलुओं पर अनुसंधान कर रही है जल्द ही इसमें निर्णय तक पहुंच पाएंगे कल भी काफी देर तक एसटीएफ में जाकर अनुसंधान की समीक्षा की गई है....
काफी सारी प्रगति हुई है लेकिन अभी यह साँझा नहीं किया जा सकता है जल्द ही इस कांड का उद्वेदन होगा अपराधी पर कारगर कार्रवाई होगी...
एक दर्जन के आसपास लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पूछताछ चल रही है...
उनकी सुरक्षा क्यों हटाई गई इसको लेकर भी जांच की जा की जा रही है... क्या उन्होंने सुरक्षा हटाने का अनुरोध किया था मुख्यालय स्तर पर क्या पत्राचार हुई सभी बिंदुओं पर जांच हो रही है जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई होगी....
मैं मानता हूं कि पुलिस लेट पहुंची लेकिन पुलिस को जानकारी देर से मिली थी... अस्पताल में पुलिस तुरंत पहुंच गई थी प्राथमिकता यह थी कि उनका इलाज कराया जाए....
मोहर्रम पर कई जगहों पर झड़प की घटना को लेकर कहा कि कई जगहों पर ताजिया के दो ग्रुप ही उलझ गए कटिहार में मंदिर के सामने से जुलूस गुजर रहा था उस समय जो घटनाएं हुई हैं पुलिस प्रशासन SP DM स्वयं वहां पहुंचकर मामले को देख रहे हैं भारी संख्या में बल की प्रतिनियुक्ति की गई है... 1000 से अधिक बल को लगाया गया है कड़ी सुरक्षा उन जगहों पर है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिन्होंने यह घटना को किया है कार्रवाई की जा रही...
Byte : विनय कुमार DGP बिहार....
0
Share
Report
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 0707ZRJ_PRTP_HADSA_R
जिला : प्रतापगढ़
विधानसभा : प्रतापगढ़
खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़
जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796
हेडर/हेडलाईन : बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार खाई में गिरी, दंपति और दो साल का मासूम घायल
एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ जिले में आज सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब एक कार चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाने की कोशिश में वाहन पर नियंत्रण खो दिया। यह घटना गौतमेश्वर-सालमगढ़ मार्ग पर कनाड़ गांव के पास घाटी क्षेत्र में हुई। अनियंत्रित कार गहरी खाई में जा गिरी, जिससे कार में सवार दंपति और उनका दो वर्षीय मासूम बच्चा घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 7 बजे शिक्षिका अनीता रैदास अपने पति और बच्चे के साथ खरखड़ा स्कूल के लिए निकली थीं। रास्ते में कनाड़ गांव के आगे अचानक सामने एक बाइक सवार आ गया। उसे बचाने के प्रयास में कार चालक ने वाहन मोड़ा, जिससे कार सड़क से नीचे खाई में जा गिरी और पलट गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सकों के अनुसार तीनों को प्राथमिक उपचार दिया गया और उनकी स्थिति सामान्य है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क अत्यंत संकरी और मोड़दार है, जिससे यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
फतेहपुर सीकर
ट्रक चालक ने की तोड़फोड़, परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर की शिकायत पर कोतवाली में मामला दर्ज
एंकर
सीकर के फतेहपुर-चूरू रोड पर वाहनों की चेकिंग के दौरान ट्रक चालकों के विवाद के मामले में परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर ने द् राजकार्य में बाधा पहुंचाने व सरकारी वाहन में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज कराया है।
फतेहपुर कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र देगड़ा ने बताया कि परिवहन विभाग के सतवीर विश्नोई अपने कर्मचारियों के साथ फतेहपुर - चूरू मार्ग पर वाहनों की जांच कर रहे थे। इस दौरान दो ट्रकों को रुकवाया गया, लेकिन ट्रक चालकों ने वाहन नहीं रोके। जब दोबारा ट्रकों को रोका गया तो चालकों ने विरोध करते हुए आरटीओ की सरकारी वाहन में तोड़फोड़ कर दी।
घटना की सूचना पर कोतवाली थाना अधिकारी मय पुलिस जाप्ते के साथ घटना स्थल पहुंचे तथा मामले में एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है और दोनों ट्रकों को जप्त कर लिया गया है। कोतवाली थाना पुलिस में इस संबंध में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
बाइटफतेहपुर कोतवाली प्रभारी सुरेन्द्र देगड़ा
0
Share
Report