Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kamrup Metropolitan781035

गायक ज़ुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर पहुंचा गुवाहाटी, स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में हुई थी मौत

Sept 21, 2025 04:05:04
Guwahati, Assam

गायक ज़ुबीन गर्ग का पार्थिव शरीर दिल्ली से गुवाहाटी हवाई अड्डे पर लाए जाने के बाद उनके आवास पर ले जाया जा रहा है.19 सितंबर को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग दुर्घटना के बाद गायक का निधन हो गया.

2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 21, 2025 05:38:09
New Delhi, Delhi:

उत्तर प्रदेश में आज हर जिले में महिला पुलिसकर्मियों की बाइक रैली आयोजित की जाएगी। यह रैली राज्य सरकार के मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत निकाली जा रही है, जिसका उद्देश्य महिलाओं में सुरक्षा और सशक्तिकरण की भावना बढ़ाना है। पुलिस विभाग ने बताया कि रैली में महिला कांस्टेबल, सब-इंस्पेक्टर और अधिकारी शामिल होंगी। यह रैली विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए लोगों को महिलाओं की सुरक्षा के प्रति जागरूक करेगी। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग और रैली मार्ग में वाहन सावधानी से चलाने की अपील की है। यह कदम महिलाओं की सुरक्षा और समाज में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।

0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Sept 21, 2025 05:35:14
Patna, Bihar:Patna रिपोर्टर: Sunny तेजस्वी के सभा में प्रधानमंत्री की मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी पर जदयू बिहार विधान परिषद के सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि नरेंद्र मोदी इस देश के प्रधानमंत्री है उनके माँ पर इस तरह की चीज दूसरी बार घटना हुई राजनीति में लम्पट के बदौलत राजनीति कर रहे हैं क्या? पितृ पक्ष का अभी दौड़ है पितर का सम्मान करते हैं लेकिन आखिर हो क्या गया है तेजस्वी जी उसकी पहचान कीजिए... पहचान करके पार्टी कार्रवाई नहीं करती है या आपके समर्थन आपके नियंत्रण में नहीं है....जैसे आपका परिवार नियंत्रण में नहीं है उसी तरह पार्टी नियंत्रण में नहीं है किसी की मां को कोई गाली दे देगा वह भी नेता की उपस्थिति में कितनी गंदी पड़ी पार्टी का परिचालन प्रारंभ हो गया है... आज दूसरे के सर पर है भविष्य में आपके सर पर यह मामला आएगा... तेज प्रताप यादव के बयान पर नीरज कुमार ने कहा कि उनके परिवार का आंतरिक मामला है लेकिन मूल प्रश्न नहीं है रोहिणी आचार्य बेटी है उस बेटी ने किडनी दान कर दिया पिता का प्राण रक्षा किया पिता के प्राण रक्षा करने के बाद उस परिवार के न्यायाधीश कौन है लालू जी है आपके परिवार में आंतरिक कलह हो रहा है बेटी की आंतरिक पीड़ा उभरकर... बेटी की पीड़ा का एहसास लालू जी आपको नहीं हो रहा है...क्या तेजस्वी यादव नियंत्रण से बाहर चले गए हैं मुझे लगता है लालू जी को इस मुद्दे पर बोलना चाहिए.... प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए उसको लेकर नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार के सुशासन पर किस बात का पलीता लगेगा नीतीश कुमार देश ऐसे राजनेता हैं जिनके सार्वजनिक जीवन पर कभी दाग लगा है वह अपने जीवन में यह बात करते रहे हैं मैंने कोई काम नहीं किया है जिससे सर झुक जाए जिस पर आरोप लगा है बिंदु और सफाई दीजिए... ट्रैक रिकार्ड रहा है तेजस्वी पर आरोप लगा पार्टी ने कहा साफ-साफ जवाब दीजिए विजेंद्र यादव विजय चौधरी ललन बाबू संजय झा महेश्वर हजारी मदन सहनी इतने नेता रहे हैं किसी पर आज तक दाग़ नहीं लगा है कितना बड़ा गौरव का विषय है मुख्यमंत्री जी अपनी संपत्ति सहित मंत्रियों का संपत्ति वेबसाइट पर डलवाते हैं मानस पिता कहते हैं यही पुत्र का काम होता है पुत्र तो अपने पिता के काम का गौरव गाथा लिखता है..नीतीश कुमार के पार्टी को कार्यकर्ताओं ने अपनी कुर्बानी से बनाया है..... हमारी उम्मीद है बहुत विलंब हो रहा है जल्द से जल्द बिंदुवार सफाई दीजिए अगर गलत आरोप है तो जो भी करवाई है वह कीजिए लेकिन पार्टी को संकट में नहीं डालने देंगे कोई हमारी पार्टी की पूरी पूंजी को हरण करने की कोशिश करेगा पार्टी के कार्यकर्ता एकजुट है नेता की साख पर बटा नहीं लगने देंगे.... Iv: नीरज कुमार सदस्य बिहार विधान परिषद जदयू....
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 21, 2025 05:35:06
Ajmer, Rajasthan:आई लव मोहम्मद ( सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ) पर मुल्क भर मे आशिके रसूल खुल कर इज़हारे इश्के मुस्तफा पेश कर रहे है। इसी तरह गुलामे मुस्तफा कमेटी अजमेर की जानिब से आई लव मोहम्मद ( सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ) की मुहीम को स्पोर्ट करते हुए जश्ने मुस्तफा का इनेकाद किया गया। जिसमे संभल के खूसूसी ख़तिब मुकररीर मौलाना तौसीफ़ रज़ा ने नबी पाक से मोहब्बत पर ख़िताब फरमाया। इश्के मुस्तफा की अहमियत और ईमान की निशानिया समझाई गई । जहाँ उन्होंने सामाईन को सीरते मुस्तफा से अपने किरदार और ईमान को सलामत रखने के लिए कुरआन मज़ीद और हदीस पाक पर अमल करने की बात कही। इसी तरह नाते मुस्तफ़ा से हैदर अली, मोहम्मद शरीफ,जावेद कादरी ने सामाईन को झूमने पर मजबूर कर दिया। आई लव मोहम्मद ( सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ) के उनवान पर सोलहा खम्बा इलाके मे मिलाद की महफिल हुई। आशिके मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इस नूरानी महफिल का फैज़ हासिल किया। आशिके मुस्तफा सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का कहना था की नबी पाक की मोहब्बत हर उम्मती के दिलों मे ता क़यामत तक रहेगी। कानपुर हो या दुनिया का कोई भी खित्ता, उन्हें नबी पाक की मोहब्बत से नहीं रोक सकता। इसी लिए अब हर शहर, हर रियासत और बर्रे सगीर मे एक ही गूंज सुनाई देगी "आई लव मोहम्मद "। सारे आलम मे उम्मते मुस्तफा हर ज़ुल्म सितम बर्दास्त कर सकती है पर अपने आका नबी पाक की शान मे गुस्ताखी कभी बर्दाश्त नहीं करेंगी। बाईट, आबिद अहमद, मेंबर, गुलामे मुस्तफ़ा कमेटी, अजमेर (क्लीन शेव -कत्थई गमछा, पिली टोपी) बाईट,हाफ़िज़ सुहेल कादरी, राजकोट, गुजरात ( काली दाढ़ी )
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 21, 2025 05:34:29
Nawada, Bihar:नवरात्र से पहले नवादा में डांडिया की धूम नूतन उदय फाउंडेशन के कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं ने की मां दुर्गा की आराधना नवादा के सदर अस्पताल रोड पर नूतन उदय फाउंडेशन की ओर से डांडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। महिलाओं ने डांडिया नृत्य के माध्यम से मां दुर्गा से सुख-समृद्धि की कामना की। नूतन उदय फाउंडेशन 2019 से महिलाओं के कल्याण और उनकी क्षमता के अनुसार रोजगार देने के लिए कार्यरत है। संस्था की संस्थापक प्रगति श्रीवास्तव ने कहा कि महिला विकास के लिए उनका प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि कला, संस्कृति और शिक्षा के विकास से ही महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि वे जनप्रतिनिधियों से पिछले 5 वर्षों में महिलाओं के लिए किए गए विकास कार्यों का हिसाब मांगेंगी। महिलाओं ने शहर में महिला शौचालयों की कमी का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने इस बार योग्य उम्मीदवार को ही वोट देने का संकल्प लिया। महिलाओं ने कहा कि आज देश में उनका सम्मान बढ़ा है और वे नई ऊंचाइयों को छू रही हैं। शारदीय नवरात्र के आगमन से पूर्व आयोजित इस कार्यक्रम में महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Sept 21, 2025 05:33:39
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-खंडार स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा Mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता-अरविंद सिंह चौहान। हैडलाइन:- नगर रामलीला में सुनाया भगवान शिव और नारद मुनि का प्रसंग,उमड़ी ग्रामीणों की भीड़। एंकर इंट्रो:- सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में दशहरे से पूर्व अलग अलग जगहों पर रामलीला कार्यक्रम आयोजित किये जा रहें।जिसमें स्थानीय कलाकार अभिन्न भेषभूषा धारण कर रावण, नारद मुनि, राम सीता सहित भगवान शिव का किरदार निभा कर श्रोताओं की खूब तालियां बटोर रहें है।वहीं भगवान राम का जन्मोत्सव सहित विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकिया सजाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर रहें है नगर रामलीला देखने के लिए आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से लोगों की भीड़ उमड़ रहीं हैं। खबर:- उपखण्ड क्षेत्र के बहरावंडा खुर्द कस्बे में नगर रामलीला मंडल द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है स्थानीय कलाकर अलग अलग किरदार और रामायण के अनुरूप अभिनय करके मौजूद जनसमूह को आकर्षित कर जमकर तालिया बटोर रहें है नगर रामलीला का मंचन का कार्यक्रम रावण दहन के बाद समाप्त होगा।वहीं आगामी दिनों में भगवान राम का जनकपुरी में जाना, राम विवाह, वनवास, माता सीता का रावण द्वारा हरण, भगवान राम हनुमान का मिलन, लंका पर चढ़ाई सहित विभिन्न प्रसंग अभिनय द्वारा प्रस्तुत किये जायेंगे। विजुअल/फोटो अटैच।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Sept 21, 2025 05:33:30
Alwar, Rajasthan:एंकर, विजुअल ,बाइट अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम खुडीयाना के पास शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया. लोडिंग टेंपो चला रहे रामदयाल को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में रामदयाल गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत लक्ष्मणगढ़ अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल अलवर के लिए रेफर कर दिया. घायल के परिजन शिवदयाल ने बताया कि रामदयाल लोडिंग टेंपो में सामान ढोने का काम करता है .और हादसे के समय वह अलवर से लक्ष्मणगढ़ की ओर जा रहा था. तभी अचानक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में रामदयाल के चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आईं. फिलहाल डॉक्टरों ने उनकी स्थिति स्थिर बताई है. रामदयाल अलवर शहर के पुलिस लाइन क्षेत्र का रहने वाला है.इस हादसे से परिजनों व परिचितों में चिंता का माहौल है. बाईट___शिवदयाल, घायल का भाई
0
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 21, 2025 05:33:21
Tonk, Rajasthan:TONK टोंक में पूर्वजो के साथ ऑपरेशन सिन्दूर के शहीदों को भी किया तर्पण... तर्पण के दौरान हरियालो राजस्थान और एक पेड़ मां के नाम के लिए निशुल्क पौधे वितरण किये गए TONK बनास नदी पर सर्व समाज का 11 वा सामूहिक तर्पण कार्यक्रम आयोजित एंकर :- सनातन मान्यताओं के अनुसार हिन्दू धर्म मे श्राद पक्ष के 15 दिनों का बड़ा महत्व है और इस दौरान लोग अपने घरों में पूर्वजो को भोग लगाकर ब्राह्मणों को भोजन कराने के साथ ही दान-पुण्य करते है वही सरोवर पर जाकर तर्पण करते है टोंक में पिछले 11 सालों से सर्व समाज के महिला-पुरुष और युवा एक साथ एकत्र होकर बनास नदी पर सामूहिक रूप से तर्पण करते है इस साल ऑपरेशन सिन्दूर के शहीदों को तर्पण के साथ ही हरियालो राजस्थान और एक पेड़ मां के नाम अभियान में प्रकृति और पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देने को निशुल्क पौधे वितरित किये गए टोंक में सामूहिक रूप से तर्पण के इस कार्यक्रम में सर्व समाज के सभी जातियों के लोग अपने अपने पूर्वजों के साथ ही देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देकर वीर गति को प्राप्त करने वाले शहीदों को भी तर्पण करते है । BITE 01 पंडित पवन सागर,आयोजक BITE 02 लेखराज महावर हिन्दू धर्म मे श्राद्ध पक्ष के दौरान 15 दिनों में अपने पूर्वजों अर्थात पितरों को तर्पण करने की परम्परा है और इस दौरान लोग धार्मिक महत्व के स्थलों हरिद्वार, गया, सोरोजी, पुष्कर सहित कई धार्मिक स्थानों पर जाकर तर्पण करते है वही टोंक में पिछले 11 सालों से बनास नदी पर तर्पण के रूप में अमावस्या पर विशेष आयोजन होता है जिसमे सामाजिक सद्द्भावना का प्रमाण देखने को मिलता है तो वही देशभक्ति भी देखने को मिलती है टोंक में बनास नदी पर पिछले 11 सालों से निरन्तर जारी सर्वजातीय निशुल्क सामूहिक शहीद व पितृ तर्पण का कार्यक्रम अपनी अलग छाप छोड़ रहा है। टोंक में जगदीश नारायण स्मृति मंच व वैदिक शोध संस्थान करता है आयोजन :- टोंक में सर्व समाज के लिए पिछले 11 सालो से आश्विन कृष्णा अमावस्या (सर्व पितृ श्राद्ध) पर सर्व समाज के लिए सामूहिक तर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। संयोजक डॉ. पंडित पवन सागर ने बताया कि जाति, धर्म में बंटें भारतीय समाज को एकजुट करने के लिए 2016 में ब्राह्मण विद्वानों की ओर से इस अनूठी परम्परा की शुरुआत की थी। पहले साल करीब 350 लोगों ने अलग-अलग चरण में विद्वान पंडितों के सानिध्य व मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से अपने-अपने पितरो को याद कर तर्पण किया था। इसके बाद हर साल संख्या में बढ़ोत्तरी होती गई और अब हजारों की संख्या में लोग इसमें जुट रहे है। टोंक बनास नदी पर आयोजित बुधवार को सर्व समाज के सामूहिक तर्पण कार्यक्रम में बनास नदी पर सर्वजातिय नि:शुल्क सामूहिक तर्पण का आयोजन किया गया, जिसमें सामाजिक समरसता का संगम देखने को मिला। तर्पण में लगभग एक हजार से अधिक महिला-पुरुषों ने देश के वीर अमर शहीदों और राष्ट्रनायकों सहित अपने पूर्वजों को वैदिक रीति से जलांजली अर्पण कर उनके प्रति अपनी श्रद्धा-भाव प्रकट किया। सर्व समाज के सामूहिक तर्पण की परंपरा अब अन्य जिलों में भी शुरू हुई :- सामाजिक सद्द्भावना को दर्शाती सामूहिक रूप से सर्व समाज के लोगो द्दारा एक साथ बनास नदी पर 2016 से शुरू हुई सामूहिक तर्पण के साथ शहीदों को तर्पण करने की यह अनोखी आज प्रदेश के कई अन्य जिलों में भी प्रचलित हो चली है वह टोंक में सामूहिक तर्पण के सफल आयोजन से प्रेरित होकर अब प्रदेश के कोटा,बीकानेर और पुष्कर समेत कई हिस्सों में सामूहिक निशुल्क तर्पण का आयोजन होने लगा है। श्राद्ध पक्ष के अंतिम दिन सर्व पितृ तर्पण श्राद्ध करने से धार्मिक एवं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार मानव जीवन में आने वाले कष्टों एवं अवरोधों का निवारण होता है और सुख शांति सम्पन्नता, वैभव, आरोग्यता मिलने के साथ ही पूर्वजों का आशिर्वाद मिलता है।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Sept 21, 2025 05:32:43
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनमिया अंतर्जनपदीय गौ तस्कर हॉफ एनकाउंटर में हुआ गिरफ्तार Date: 21-092025 लोकेशन : गोरखपुर गोरखपुर में पुलिस से हुई मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनमिया अंतर्जनपदीय गौ तस्कर हॉफ एनकाउंटर में हुआ गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध गोरखपुर पुलिस का ऑपरेशन लँगड़ा जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के मार्गदर्शन में क्षेत्राधिकारी खजनी के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष बेलघाट की पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय मु0अ0सं0 260/24 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम व 11 पशु निवारण अधि0 में वांछित अभियुक्त इमरान अली को पुलिस मुठभेड़ के दौरान हॉफ एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त गौ तस्कर के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा,एक खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। बता दें कि आरोपी के विरुद्ध दिनांक 03.11.2024 को चेकिंग के दौरान 1 पिकअप से 1 राशि गोवंश ले जा रहे वाहन को बरामद किया गया जिसके आधार पर बेलघाट थाने पर मुकदमा उपरोक्त पंजीकृत किया गया था। और यह तभी से पुलिस को चकमा देते हुए फरार चल रहा था। वहीं बीती रात 12: 25am के करीब पुलिस को मुखबिर तंत्र के जरिए आरोपी के क्षेत्र में आने की सूचना मिली जिसके आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार शातिर अभियुक्त इमरान अली पुत्र अफसर अली निवासी खिजरपुर थाना अजीम नगर जनपद रामपुर हाल मुकाम मस्जिद कोहना ईदगाह के सामने थाना टांडा जनपद रामपुर का निवासी है। पुलिस की फाइलों में इस शातिर अपराधी के विरुद्ध पूर्व में भी आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज कराया गया है। जिनमें इसके विरुद्ध जनपद रामपुर के थानों में 11 आपराधिक मुकदमा दर्ज है। जबकि 12 मुकदमा गोरखपुर के बेलघाट थाने पर दर्ज किया गया है। इसका काफी लम्बा आपराधिक इतिहास रहा है। जिनमें मु0अ0सं0 30/2017 धारा 25 आर्म्स एक्ट थाना अजीमनगर जनपद रामपुर,मु0अ0सं0 193/2018 धारा 147, 148, 149, 224, 307, 323, 332, 353, 504 भादसं थाना अजीम नगर जनपद रामपुर, मु0अ0सं0 202/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना अजीम नगर जनपद रामपुर, मु0अ0सं0 215/2021 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना अजीम नगर जनपद रामपुर,मु0अ0सं0 215/2023 धारा 3/11 पशुक्रुरता अधिनियम थाना बिलासपुर जनपद रामपुर, मु0अ0सं0 137/2022 धारा 307 भादसं थाना टांडा जनपद रामपुर,मु0अ0सं0 138/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम थाना टांडा जनपद रामपुर,मु0अ0सं0 139/2022 धारा 3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधिनियम थाना टांडा जनपद रामपुर, मु0अ0सं0 442/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप नि0 अधि0 थाना टांडा जनपद रामपुर, मु0अ0सं0 494/2023 धारा 8/20 एऩडीपीएस एक्ट थाना टांडा जनपद रामपुर,मु0अ0सं0 175/2024 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप नि0 अधि0 थाना टांडा जनपद रामपुर, मु0अ0सं0 260/2024 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवा0अधि0 व 11 पशुक्रुरता अधि0 थाना बेलघाट जनपद गोरखपुर पर दर्ज किया गया है।
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 21, 2025 05:32:33
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 21, 2025 05:32:24
Bikaner, Rajasthan:Assign desk exclusive Rounak vyas bikaner Story - बीकानेर के महाजन से खबर देश के जवानों की ताकत से थर्राया थार का मरुस्थल, थार मरुस्थल के महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में सप्त शक्ति कमान का भव्य ‘अमोघ फ्यूरी’ महा-अभ्यास सफलतापूर्वक सम्पन्न। इस हाई-इंटेंसिटी इंटीग्रेटेड फायर पावर एक्सरसाइज में टैंक, इन्फैंट्री कॉम्बैट वाहन, आक्रमणकारी हेलीकॉप्टर, लंबी दूरी की आर्टिलरी और ड्रोन्स ने दिखाया दम। भारतीय सेना ने बहु-क्षेत्रीय युद्ध परिदृश्य में अपनी आक्रामक कार्रवाई और संयुक्त युद्धक अभियानों की क्षमता का शानदार प्रदर्शन किया। नेटवर्क आधारित संचार और रियल-टाइम मॉनिटरिंग के साथ साझा परिचालन चित्रण तैयार कर आधुनिक युद्धक्षेत्र की तैयारी को परखा गया। इस अभ्यास ने भारतीय सेना की समन्वय क्षमता, तकनीकी एकीकरण और ऑपरेशनल रेडीनेस को और मजबूत किया। ‘अमोघ फ्यूरी’ आधुनिक युद्ध की चुनौतियों से निपटने में सेना की पूरी तत्परता का सशक्त प्रमाण बनकर उभरा। intro - राजस्थान के थार मरुस्थल स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज (एमएफएफआर) में सप्त शक्ति कमान ने ‘अमोघ फ्यूरी’ नामक इंटीग्रेटेड फायर पावर एक्सरसाइज का सफल आयोजन किया। इस उच्च तीव्रता वाले फायर पावर एक्सरसाइज में विभिन्न फायरिंग प्लेटफार्मों के बीच बेहतरीन समन्वय और तालमेल प्रदर्शित किया गया। भारतीय सेना ने बहु-क्षेत्रीय युद्ध परिदृश्य में अपनी तत्परता दिखाते हुए सैनिकों की त्वरित तैनाती, आक्रामक जमीनी कार्रवाइयों और संयुक्त युद्धक अभियानों का प्रदर्शन किया। ‘अमोघ फ्यूरी’ का उद्देश्य वास्तविक युद्ध परिस्थितियों में सेना की युद्ध क्षमता, समन्वय और परिचालन तैयारियों का परीक्षण करना था। इसमें युद्धक टैंक, इन्फैंट्री कॉम्बैट वाहन, आक्रमणकारी हेलीकॉप्टर, लंबी दूरी की क्षमता वाले आर्टिलरी सिस्टम्स, ड्रोन्स तथा सहित अत्याधुनिक हथियार प्रणालियाँ शामिल रहीं। अभ्यास के दौरान नेटवर्क आधारित संचार, कमान एवं नियंत्रण संरचना तथा वास्तविक समय निगरानी और लक्ष्य साधन प्रणालियों का प्रयोग कर साझा परिचालन चित्रण (कॉमन ऑपरेटिंग पिक्चर) तैयार किया गया, जिसे सभी स्तरों पर सहजता से साझा किया गया। इन क्षमताओं के परीक्षण से आधुनिक युद्धक्षेत्र में उभरते खतरों का प्रभावी रूप से सामना करने की क्षमता और अधिक सुदृढ़ हुई। ‘अमोघ फ्यूरी’ भारतीय सेना की संयुक्तता, तकनीकी एकीकरण और बहु-क्षेत्रीय युद्ध परिदृश्यों में उच्च स्तरीय ऑपरेशनल रेडीनेस का सशक्त प्रमाण है।
0
comment0
Report
Sept 21, 2025 05:32:18
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top