Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shravasti271805
मथुरा में धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात
SKSANTOSH KUMAR
Oct 14, 2025 09:06:01
Shravasti, Uttar Pradesh
मथुरा -- धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Oct 14, 2025 12:17:22
Shahabad, Uttar Pradesh:बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के हुल्लपुर गांव में दहेज हत्या के आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। बेहटा गोकुल थाना में बिजेंद्र पुत्र बाबूराम निवासी पसगमा जनपद खीरी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। 11 अक्टूबर को श्यामा कुमार पुत्र नरेश तथा नरेश पुत्र रामदास निवासी हुल्लपुर ने उसकी पुत्री को दहेज के खातिर मारापीटा जिससे उसकी मौत हो गई । मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। बेहटा गोकुल थाना प्रभारी ने मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे बताया नामजद आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 14, 2025 12:16:47
Bikaner, Rajasthan:बीछवाल थाना क्षेत्र में महिला हत्या कांड में मुलजिम समीर खान को अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा, गला काटकर हत्या कर शव को आरसीपी कॉलोनी में फेंक दिया था आरोपी ने, न्यूज़ में फोटो देखकर पति ने की थी पत्नी की पहचान और दर्ज कराया था मुकदमा, बीछवाल थाना अधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने की थी मामले की जांच, मामले की पैरवी एडवोकेट संजय रामावत और एडवोकेट अशोक प्रजापत ने की, अदालत ने गंभीर अपराध मानते हुए आरोपी को आजीवन कारावास की सजा दी बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में हुए चर्चित महिला हत्या कांड में अदालत ने आरोपी समीर खान को उम्रकैद की सजा सुनाई है दरअसल, समीर खान ने महिला की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को आरसीपी कॉलोनी के सुनसान इलाके में फेंक दिया था। जब मीडिया में मृतका की तस्वीरें आईं, तो महिला के पति ने पहचान की और आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई जिस पर मामले की जांच बीछवाल थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने की अदालत में मृतका की ओर से एडवोकेट संजय रामावत और एडवोकेट अशोक प्रजापत ने पैरवी की जिस पर एडीजे कोर्ट नंबर-07 की न्यायाधीश रेणु सिंगला ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए आरोपी समीर खान को धारा 302 आईपीसी में आजीवन कारावास और 50 हज़ार रुपये जुर्माने की सज़ा सुनाई है। वहीं, धारा 201 आईपीसी में दो साल का कठोर कारावास और 10 हज़ार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है अदालत ने आदेश दिया है कि जुर्माने की पूरी राशि मृतका की दोनों बच्चियों को दी जाएगी।
0
comment0
Report
Oct 14, 2025 12:15:52
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद नगर क्षेत्र के मौलागंज बस स्टैंड पर मंगलवार की पूर्वाह्न खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी करके रोडवेज बस से लाया गया खोवा मिलावट के संदेह पर पकड़ा गया। यह खोवा अनुराग उधरनपुर और सर्वेश शाहजहांपुर के कब्जे से पकड़ा गया। टीम ने खोवा पर सैंपलिंग की कार्रवाई की है, और खोवा दोनों कारोबारियों की सुपुर्दगी में दे दिया है। खाद्य विभाग की टीम कुमार गुंजन सहायक आयुक्त के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानसिंह, निरंजन, ज्ञान प्रकाश पटेल आदि की टीम दीपावली पर्व के मद्देनजर मिष्ठान कारोबारियों के यहां औचक छापेमारी के लिए निकली थी। बस स्टैंड पर मिलावट के संदेह पर टीम ने अनुराग और सर्वेश के पास से खोवा पकड़ा।
0
comment0
Report
HCHEMANT CHAPUDE
Oct 14, 2025 12:15:43
Shirur, Maharashtra:उत्तर पुणे जिल्ह्यात बिबट्यांची संख्या 800 हुन अधिक झालीय पाळीव प्राण्यांसह माणसांवरील हल्ले वाढत असल्याने शिरूरचे खासदार अमोल कोल्हे आक्रमक झालेत. बिबट्याच्या नसबंदीचा प्रस्ताव लांबचा आहे, त्याचे परिणाम दिसायला वेळ लागेल. कबुतरासाठी तुम्हाला बैठका घेता येतात, पण आमच्या लेकरांचा जीव जातोय तुमच्या दस जाहिराती बंद करा तात्काळ राज्य आपत्ती घोषित करून वनविभागाला पुरेसं मनुष्यबळ, साधनसामग्री आणि निधी उपलब्ध करून द्या असं म्हणत ग्रामस्थांमध्ये असलेल्या या भीतीचा आवाज आज खासदार अमोल कोल्हे यांनी थेट सरकारपर्यंत पोहोचवला, बिबट्याच्या हल्ल्यात मृत पावलेल्या पाच वर्षीय चिमुकलीच्या कुटुंबीयांच्या भेटीसाठी आले असता खासदार अमोल कोल्हे माध्यमांशी बोलत होते.
0
comment0
Report
Oct 14, 2025 12:14:44
Shahabad, Uttar Pradesh:कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला लोथू में जल जीवन मिशन से नव निर्मित पानी की टंकी का छज्जा पुताई करते समय भरभरा कर गिर गया जिससे दो मजदूर घायल हो गए। जिन्हें ठेकेदार द्वारा अपने वाहन से इलाज के लिए ले जाया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला लोथू में जलजीवन मिशन के तहत ठेकेदार द्वारा पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया था। जो कि पूरी तरह से मानक विहीन करवाया गया था। मंगलवार को दोपहर तीन बजे ठेकेदार द्वारा पानी की टंकी की पुताई करवाई जा रही थी। दो मजदूर छज्जे पर खड़े होकर पुताई कर रहे थे।अचानक छज्जा भरभरा गिर गया जिससे दोनों मजदूर नीचे गिर कर घायल हो गए। घायलों में एक ओम पुत्र विश्राम निवासी थाना विरासत गंज बरेली है दूसरे का नाम नहीं पता चल सका।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Oct 14, 2025 12:08:11
Gonda, Uttar Pradesh:खबर गोंडा से है। कैसरगंज से पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आर्य नगर स्थित एक निजी महाविद्यालय में किया गया था। वहां उन्होंने रुपईडीह ब्लॉक के हजारों मेधावियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई इमरजेंसी बैठक को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि चुनाव का समय है, बैठकें होती रहती हैं, हरदौल की बैठक होती है; सीटों को लेकर थोड़ा-बहुत होता है। एनडीए गठबंधन में कोई झगड़ा नहीं है और नीतीश कुमार के अंदर कोई नाराजगी नहीं है, सारे मसाले हल हो चुके हैं, अब सारे मसाले हल हो जाएंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा लखनऊ में किए गए रैली को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि बसपा जब भी रैली करती है, उनकी रैली इसी तरीके से होती है। उनके कुछ समर्पित कार्यकर्ता हैं, उनके पास कैडर है, उनके पास संगठन है; वे चाहें तो इससे बड़ी रैली भी कर सकती हैं। इस रैली से किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है; इसका असर भाजपा पर भी कुछ नहीं है। लेकिन जो प्रयास था कि मायावती के मतदाता इधर-उधर जा सकते हैं, वह रुक गया है। गाजा और इजरायल के बीच समझौते को लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि शांति ही समाधान है; आज नहीं तो कल इसी रास्ते पर लोग आना ही होंगे। डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बारे में कहा गया कि भारत और पाकिस्तान एक साथ रहेंगे, पर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि संभव है कि एक हो जाए हमारा पाक अधिकृत कश्मीर जो आज विभाजन के बाद कब्जा कर लिया गया है; अगर छोड़ देंगे तो समस्या हल हो जाएगी, नहीं छोड़ेंगे तो हम लोग लेंगे। इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचातानी पर उन्होंने कहा कि पहली नामांकन की आखिरी तारीख बिहार में 17 अक्तूबर है; तारीख आते-आते सभी के झगड़े समाप्त हो जाएंगे। उनका टिकट मिला है, किसी को नहीं मिला है, सबका समाधान हो जाएगा। चुनाव आयोग द्वारा किए गए नियम के अनुसार बुर्के वालों की पहचान आंगनबाड़ी कार्यकत्री करेगी; समाजवादी पार्टी द्वारा चुनाव आयोग को लिखे गए पत्र पर उन्होंने कहा कि पहचान का नियम है; मतदान केंद्र पर हर पार्टी के एजेंट बैठाए जाते हैं; यह संवैधानिक व्यवस्था है। बुर्कों को लेकर कुछ सवाल पैदा होते हैं। कोई कार्यकर्ता नहीं चेक करेगा तो सरकार यह सुनिश्चित करेगी कौन सही है कौन गलत है। जनसूराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर की बिहार में आगामी भूमिका के बारे में उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने थोड़ा-थोड़ा सबको डिस्टर्ब किया है; अंत में वोट में कन्वर्ट होता है या नहीं होता है, यह देखने की बात है; मेरा मानना है कि वोट में कन्वर्ट होगा या नहीं, यह चुनाव के बाद स्पष्ट होगा; फर्स्ट और सेकंड में ही सिमट जाता है, लेकिन प्रशांत किशोर ने डिस्टर्ब किया है।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 14, 2025 12:07:49
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर में मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत आज बेटियों ने एक दिन के लिए जिले की कमान संभाली। इस विशेष अवसर पर बेटियों को जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी और अन्य प्रशासनिक पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई। कार्यक्रम के तहत निहारिका को जिलाधिकारी, नूतन को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), इशू को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ), रौनक को एडीएम प्रशासन, चीनू सैनी को एडीएम वित्त एवं राजस्व तथा अंशिका शर्मा को जिला प्रोबेशन अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया।इन सभी बाल अधिकारियों ने जनता दरबार में आम जनता की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए।बेटियों ने बताया कि एक दिन के लिए अधिकारी बनकर उन्हें बेहद अच्छा अनुभव हुआ। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य आईएएस और आईपीएस बनकर समाज में बदलाव लाना और जनता की समस्याओं का समाधान करना है।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना तथा समाज में सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा देना था। बाईट निहारिका 1 दिन की जिलाधिकारी बाईट मनीष बंसल जिलाधिकारी सहारनपुर बाईट:-नूतन 1 दिन की एसएसपी) बाईट:-आशीष तिवारी एसएसपी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top