Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
गुप्त बैठक: पूर्व अमेरिकी राजदूत और NCP नेताओं की मुलाकात को लेकर रहस्य!
ABAmit Bhardwaj1
Aug 05, 2025 14:30:26
Noida, Uttar Pradesh
Secret Meeting Between Former U.S. Ambassador Peter Haas and Top 5 NCP Leaders at a Hotel in Cox’s Bazar. A secret meeting is currently underway at the Royal Tulip Hotel (Sea Pearl Beach Resort) in Cox’s Bazar between former U.S. Ambassador Peter D. Haas and five top leaders of the NCP. The leaders attending the meeting are Sarjis Alam, Hasnat Abdullah, Dr. Zara, Khaled Saifullah, and Nasiruddin Patwari. According to sources, the meeting began shortly after 12 PM. The NCP leaders reportedly took a flight from Dhaka to Cox’s Bazar at 10:30 AM and arrived at the local airport at 11:35 AM. They were escorted to the hotel under police protection. Shortly after their arrival, the meeting with former U.S. Ambassador Peter Haas commenced. The NCP leaders were staying in rooms 5001, 5002, and 5003 of the hotel. Sources further reveal that the meeting is highly significant and holds major implications. One of the key topics under discussion is reportedly the issue of exerting pressure to postpone the upcoming national parliamentary election date, particularly targeting Interim Government Chief Adviser Dr. Muhammad Yunus, among 2-3 other special agendas. It has also been reported that the NCP leaders plan to return to Dhaka in time to attend the “July Declaration” event being held at the Parliament Plaza today. Meanwhile, leaders and activists from BNP and its allied organizations have also started gathering near the hotel.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 10, 2025 15:10:49
0
comment0
Report
Dec 10, 2025 15:08:18
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 10, 2025 15:03:27
Panna, Madhya Pradesh:लकवाग्रस्त किसान की चमकी किस्मत。 मिला 3.39 कैरेट का 'जैम क्वालिटी' उज्जवल हीरा。 बड़े हीरे की तलाश में खर्च करेंगे नीलामी के बाद मिलने वाली रकम。 भाग्य भी उन्हीं का साथ देता है जो धैर्य और लगन से काम करते हैं। लकवाग्रस्त किसान राजेन्द्र सिंह बुंदेला के साथ कुछ आज ऐसा ही हुआ है। वर्षों की मेहनत और लगन का फल उन्हें कृष्णा कल्याणपुर पटी की उथली हीरा खदान में चमचमाते हुए 3.39 कैरेट के जैम् क्वालिटी के हीरे के रूप में मिला है। खजुराहो निवासी बुंदेला करीब डेढ़ साल पहले लकवे से पीड़ित हुए थे। ठीक होने के बाद, उन्होंने मेहनत न कर पाने के कारण हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई। और जो हीरा उनको आज मिला है इसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये आंकी जा रही है। किसान राजेंद्र बुंदेला इसे अपने ईष्ट भगवान जुगल किशोर जू की कृपा मानते हैं। उनका सपना है कि नीलामी से मिलने वाली पूरी राशि को वह फिर से हीरे की खोज में लगाएंगे ताकि हीरा कार्यालय में लगी बड़े हीरों की सूची में उनका नाम सबसे ऊपर दर्ज हो सके। यह उनके लिए महज शुरुआत है। बुंदेला का यह विश्वास और ज़िद उन्हें सफलता की नई राह पर ले जा रहा है। उन्होंने आज इस हीरे को हीरा कार्यालय में जमा किया。
0
comment0
Report
AAANOOP AWASTHI
Dec 10, 2025 15:03:08
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में गुरुवार को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बस्तर ओलंपिक के फाइनल (संभाग स्तरीय) प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे, 11 दिसंबर से शुरू हो रहे बस्तर ओलंपिक का समापन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में 13 दिसंबर शनिवार को होगा, बस्तर ओलंपिक की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में 7 जिलों के 2676 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे इसके साथ ही आठवीं टीम के रूप में नक्सल हिंसा पीड़ित और आत्म समर्पित माओवादी भी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार नुआ बांट की टीम में 761 नक्सल हिंसा पीड़ित और आत्म समर्पित माओवादी हिस्सा लेंगे, फाइनल मुकाबले सीनियर एवं जूनियर 2 कैटगरी में होंगे, उद्घाटन कार्यक्रम में खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए अंतरराष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी मेरी कोम मौजूद रहेंगी。
0
comment0
Report
BPBramh Prakash Dubey
Dec 10, 2025 15:02:10
Delhi, Delhi:भारत निर्वाचन आयोग भारत निर्वाचन आयोग ने 12 SIR वाले राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के CEOs को निर्देश जारी किए हैं। निर्देश के अनुसार, बूथ-स्तरीय एजेंट (BLA) को अतिरिक्त सहायक दस्तावेज़ (ASD) की सूची उपलब्ध कराई जाएगी। यह सूची राजनीतिक दलों को भी साझा की जाएगी, जैसा कि बिहार SIR के दौरान किया गया था। CEOs/DEOs की निगरानी में ASD की सूची साझा की जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे। 12 SIR राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में अब तक लगभग 5 लाख BLOs ने राजनीतिक दलों के 12 लाख से अधिक BLAs के साथ बूथ स्तर पर बैठकें की हैं। इन बैठकों में BLAs को ASD की सूची समझाई गई और साझा की गई। ASD सूची का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक मतदाता की सही स्थिति (Status) का निर्धारण करना है। इससे मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पहले किसी भी प्रकार की त्रुटि को सुधारा जा सकेगा। यह प्रक्रिया सुनिश्चित करती है कि कोई भी योग्य मतदाता न छूटे। अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन से पहले, सभी 12 SIR राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में
0
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Dec 10, 2025 15:01:52
Katihar, Bihar:कटिहार नगर निगम ने शुरू किया होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के लिए वन टाइम सेटलमेंट कैंप महापौर उषा देवी अग्रवाल, उपमहापौर मंजूर खान, स्थानीय पार्षद एवं नगर आयुक्त संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर विशेष राजस्व वसूली अभियान की शुरुआत की 26 दिसंबर तक निगम क्षेत्र के अलग-अलग वार्डों में लगेगा शिविर कुल 45 वार्डों में से रेलवे क्षेत्र के तीन वार्डों को छोड़कर बाकी सभी वार्डों में ओटीएस शिविर आयोजित निर्धारित तिथियों में शिविरों पर पहुंचकर टैक्स जमा करने से नागरिकों को अतिरिक्त जुर्माना व ब्याज से पूरी तरह छूट मिलेगी जिन लोगों का टैक्स 5, 7 या 10 साल से बकाया है, वे भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क चिंता के अपना बकाया जमा कर सकते हैं होल्डिंग टैक्स कलेक्टरों को निर्देश दिया कि वे डोर-टू-डोर जाकर लोगों की सहायता करें ताकि करदाताओं को भुगतान में किसी प्रकार की असुविधा न हो नगर आवास विभाग के निर्देश पर कटिहार नगर निगम प्रशासन ने होल्डिंग टैक्स बकायेदारों के लिए बड़ी राहत देते हुए वन टाइम सेटलमेंट (ओटीएस) कैंप की शुरुआत कर दी। इसका शुभारंभ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 22 में स्थित दुर्गा स्थान सामुदायिक भवन में किया गया। महापौर उषा देवी अग्रवाल, उपमहापौर मंजूर खान, स्थानीय पार्षद एवं नगर आयुक्त संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर तथा दीप प्रज्वलित कर विशेष राजस्व वसूली अभियान की शुरुआत की। महापौर उषा देवी अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में जिन लोगों का होल्डिंग टैक्स वर्षों से बकाया है, वे इस विशेष अभियान का लाभ अवश्य उठाएं। ओटीएस के तहत लोगों को केवल मूलधन जमा करना होगा। बकाया पर लगने वाला अतिरिक्त ब्याज और अन्य शुल्क पूरी तरह माफ कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह सुविधा सीमित समय के लिए है, इसलिए सभी करदाता निर्धारित तिथियों में शिविर पहुंचकर अपना बकाया कर जमा करें। नगर आयुक्त संतोष कुमार ने जानकारी दी कि यह विशेष कैंप 26 दिसंबर तक लगातार नगर निगम क्षेत्र के लगभग सभी वार्डों में लगाया जाएगा। कुल 45 वार्डों में से रेलवे क्षेत्र के तीन वार्डों को छोड़कर बाकी सभी वार्डों में ओटीएस शिविर आयोजित होंगे । उन्होंने कहा कि जिन लोगों का टैक्स 5, 7 या 10 साल से बकाया है, वे भी बिना किसी अतिरिक्त शुल्क चिंता के अपना बकाया जमा कर सकते हैं। समय अवधि समाप्त होने के बाद यह सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी। उपमहापौर मंजूर खान ने लोगों से अपील की कि वे अभियान से जुड़कर अपनी बकाया राशि जल्द जमा करें। साथ ही उन्होंने होल्डिंग टैक्स कलेक्टरों को निर्देश दिया कि वे डोर-टू-डोर जाकर लोगों की सहायता करें ताकि करदाताओं को भुगतान में किसी प्रकार की असुविधा न हो。 बाइट -- उषा देवी अग्रवाल, महापौर, नगर निगम, कटिहार बाइट -- संतोष कुमार, नगर प्रशासक, नगर निगम, कटिहार -- विजुअल --
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Dec 10, 2025 15:01:28
Jasa, Bihar:स्लग -मोहनिया में युवक की पीटकर हत्या में तीन आरोपी गिरफ्तार मोहनिया थाना से 100 मीटर दूर बदमाशों ने युवक की थी हत्या। 20 नामजद पर एफआईआर, पुलिस ने तीन गिरफ्तार किए। पुरानी रंजिश की बात सामने आई。 वियो - कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी, जहां थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर अपराधी प्रवृत्ति के बदमाशों ने एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 9 निवासी खुर्शीद गद्दी के 28 वर्षीय पुत्र सलीम अली के रूप में हुई थी। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मोहनिया थाने में आवेदन देकर 20 लोगों को नामजद करते हुए मारपीट कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें रिंकू पाशी, विजयमल नोनिया पवन सूत पासी और उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है। बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमों द्वारा छापेमारी तेज कर दी गई है。 मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारम्भिक जांच में पुरानी रंजिश को हत्या का कारण माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है。 स्थानीय लोगों में घटना को लेकर दहशत का माहौल है, वहीं परिवार न्याय की मांग कर रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा और सभी आरोपी कानून की गिरफ्त में होंगे।
0
comment0
Report
OBOrin Basu
Dec 10, 2025 15:00:31
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश में अवैध घुसपैठ पर सख्ती के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों के तहत गोरखपुर से बड़ी खबर सामने आई है। गोरखपुर नगर निगम ने शाहपुर इलाके के रैन बसेरा को डिटेंशन सेंटर के रूप में चिन्हित कर लिया है। इस डिटेंशन सेंटर में चिन्हित किए गए बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों को रखा जाएगा जहां उन्हें भोजन और उपचार की सुविधा भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश अवैध घुसपैठ पर त्वरित और कठोर कार्रवाई इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में गोरखपुर नगर निगम ने बड़ा कदम उठाया है। गोरखपुर के शाहपुर स्थित वार्ड संख्या 34 आवास विकास कॉलोनी का रैन बसेरा गोरखपुर जनपद का डिटेंशन सेंटर बनकर तैयार हो गया है। नगर निगम ने 50 बेड क्षमता वाले इस रैन बसेरा को डिटेंशन सेंटर के लिए चिन्हित कर लिया है। यहां बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिकों को चिन्हित कर लाए जाने के बाद सुरक्षित रूप से रखा जाएगा। डिटेंशन सेंटर में भोजन इलाज और अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। पूरे परिसर की सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी। तीन मंजिला इमारत में बने इस डिटेंशन सेंटर में कुल 12 कमरे बनाये गए हैं। जिसमें प्रथम तल पर 4 कमरे, द्वितीय तल पर 4 कमरे और तृतीय तल पर भी 4 कमरे बनाये गए हैं। जबकि कमरों के अलावें यहां पर 4 टॉयलेट 4 वाशरूम की व्यवस्था की गई है। इन कमरों में रहने वाले लोगों के लिए कुल 50 बेड की व्यवस्था की गई है जिसमें महिलाओं के लिए 20 बेड तो पुरुषों के लिए 30 बेड की व्यवस्था की गई है। इन कमरों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई है। हर कमरे में फायर कट (अग्निशमन यंत्र) रखा गया है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि नियमीत और आउटसोर्सिंग पर नियुक्त सफाई कर्मचारियों का सत्यापन किया जा चुका है। अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार डूडा परियोजना अधिकारी राजू कुमार और सीएलसी प्रबंधक निसार खान की तीन सदस्यीय कमेटी द्वारा जांच की गई। सत्यापन में फिलहाल कोई बांग्लादेशी या रोहंग्या नहीं मिला है। हालांक ся नगर आयुक्त ने यह भी आशंका जताई कि महानगर में कचरा बीनने वाले या कबाड़ खरीद फरोख्त करने वालों के बीच अवैध घुसपैठिए हो सकती है। इसे लेकर पुलिस और प्रशासन संयुक्त अभियान चलाएगा। इस पूरी कार्रवाई की रिपोर्ट कमिश्नर और जिलाधिकारी कार्यालय को भेजी जाएगी। गौरतलब है कि 22 नवंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अवैध घुसपैठ पर सख्त और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसी कड़ी में गोरखपुर का यह डिटेंशन सेंटर एक अहम कदम माना जा रहा है। फिलहाल जैसे ही बांग्लादेशी और रोहिंग्या नागरिक चिन्हित होंगे शाहपुर का यह रैन बसेरा औपचारिक रूप से डिटेंशन सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
0
comment0
Report
Dec 10, 2025 14:55:24
0
comment0
Report
SSANDEEP
Dec 10, 2025 14:54:49
33
comment0
Report
Advertisement
Back to top