Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226001
दिनेश शर्मा ने लखनऊ पतंग महोत्सव में गंगा-जमुनी तहजीब का संदेश दिया
MSMAYUR SHUKLA
Oct 22, 2025 07:20:41
Lucknow, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने लखनऊ में जमघट के दिन पतंग महोत्सव का उद्घाटन किया इस मौके पर दिनेश शर्मा ने 8 पतंगे काटी उन्होंने कहा कि लखनऊ में गंगा जमुनी तहजीब और हिंदू मुस्लिम एकता को यह त्यौहार दर्शाता है हम सब एक साथ मिलकर देश को आगे ले जाएंगे। दिनेश शर्मा ने कहा कि बिहार में जो पतंगे लड़ रही हैं उसमें तेजस्वी की पतंग कटने वाली है और एनडीए गठबंधन की पतंग हवा में लहराएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के अखिलेश यादव को बचपन वाले बयान पर दिनेश शर्मा ने कहा कि बचपन का अनुभव और जवानी का अनुभव अलग-अलग होता है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगर अखिलेश यादव को कुछ बोला है तो अपने अनुभव के आधार पर ही बोला है。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNarendra Jaiswal
Oct 22, 2025 09:21:51
Jasa, Bihar:मोहनिया में महागठबंधन को झटका: श्वेता सुमन का नामांकन रद्द बीजेपी की शिकायत पर निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश डोमिसाइल के आधार पर श्वेता सुमन का नामांकन रद्द किया; उसने कहा 20 वर्षों से मोहनिया में रहती और अदालत जाएगी। कैमूर जिले की मोहनिया विधानसभा सीट पर महागठबंधन के लिए बड़ा झटका लगा है — राजद प्रत्याशी श्वेता सुमन का नामांकन निर्वाचन आयोग द्वारा रद्द कर दिया गया है। आयोग ने यह कार्रवाई भाजपा द्वारा दाखिल शिकायत के बाद की जांच के आधार पर की, जिसमें दावा किया गया था कि श्वेता सुमन ने 2020 में उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का पता दाख़िल किया था जबकि इस बार अपना पता बिहार दिखाया गया था। निर्वाचन अधिकारियों ने उपलब्ध दस्तावेज़ों और पिछले नामांकन रिकॉर्ड की पड़ताल कर यह फैसला किया। श्वेता सुमन ने पत्रकारों से कहा कि जब वे स्क्रूटिनी के लिए आईं तो उन्हें सुनवाई का समय दिया गया था, लेकिन बाद में उनके नामांकन को रद्द कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि उसी अंचलाधिकारी ने उनका प्रमाणपत्र बनाया था जिसने अब उनका नामांकन खारिज किया — और कहा कि भाजपा उनसे डरती है। श्वेता ने यह भी दावा किया कि वे लगभग बीस वर्षों से मोहनिया में रह रही हैं और वह इस फैसले के खिलाफ अदालत जाने का इरादा रखती हैं। क्षेत्रीय राजनीतिक गलियारे में इस घटनाक्रम ने हलचल मचा दी है। राजद और महागठबंधन के नेताओं ने फैसले पर सवाल उठाए हैं और बताया है कि ऐसे मामलों से चुनावी माहौल प्रभावित होता है। वहीं भाजपा ने शिकायत दर्ज कराई और कहा कि आरक्षित सीटों पर केवल वही प्रत्याशी खड़े हो सकते हैं जिनका सम्बंधित राज्य/जिला से वैध डोमिसाइल हो। निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार दस्तावेज़ों में विसंगति के चलते नामांकन अमान्य किया गया। इस मुद्दे पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों ने अभी तक सार्वजनिक रूप से विस्तृत टिप्पणी से परहेज किया है। श्वेता सुमन की अपील या याचिका दायर होने पर अगले कदमों और अदालत की सुनवाई से ही मामला स्पष्ट होगा — जो मोहनिया की राजनीति और महागठबंधन की रणनीति दोनों पर असर डाल सकता है。
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 22, 2025 09:21:04
Munger, Bihar:कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हसनपुर से काली प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई मुंगेर : क Kali प्रतिमा विसर्जन के लिए अति संवेदनशील मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हसनपुर में स्थापित मां काली की प्रतिमा शनिवार की सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकली- जिले के सभी वरीय पदाधिकारी की मौजूदगी में हसनपुर की काली प्रतिमा मिर्जापुर बरदह होते हुए आरती के लिए सीता कुंड पहुंची । आरती के बाद सीताकुंड से पुनः सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रतिमा शीतलपुर चौक पहुंची।अति संवेदनशील हसनपुर की काली प्रतिमा को लेकर हसनपुर से सीताकुंड तक अर्धसैनिक बल की मौजूदगी में पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील रहा। काली प्रतिमा विसर्जन के लिए शहरी क्षेत्र के विसर्जन रूट और विसर्जन स्थल सोझीघाट पर भी सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है。 अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पेश की मिसाल -------------------------------------------------------- इस अवसर पर अल्पसंख्यक समुदाय के गणमान्य लोगों ने काली पूजा समिति के सदस्यों तथा जिले के सभी अधिकारियों को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया.साथ ही पानी शरबत की व्यवस्था कर कौमी एकता का मिसाल कायम किया। शांति समिति के सदस्यों के साथ प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस बल के लोगों का बरदह गांव में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने भव्य स्वागत किया. लोगों ने सामाजिक सद्भाव का नजारा पेश किया. डीएम और एसपी विसर्जन में हुए शामिल -------------------------------------------- इस अवसर पर डीएम अवनीश कुमार सिंह ,एसपी सैयद इमरान मसूद , डीडीसी अजीत कुमार एसडीएम शैलेंद्र कुमार सिंह एसडीपीओ राजेश कुमार, सुरक्षा व्यवस्था की खुद निगरानी करते रहे. इमली गाछ से लेकर सीता कुंड तक चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल मुस्तैद दिखे. काली प्रतिमा को निर्धारित समय पर मंदिर परिसर से निकाल कर इमली गाछ चौक दस बजे पहुंचाया गया. जिला प्रशासन के आला अधिकारियों की मौजूदगी में विसर्जन समिति और शांति समिति के सदस्यों के साथ प्रतिमा को सीता कुंड के लिए रवाना किया गया.
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Oct 22, 2025 09:20:43
Latehar, Jharkhand:लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के बेतर गांव में निर्माणाधीन एक निजी कॉलेज में खड़ी जेसीबी और ट्रैक्टर में आग लगा दी गई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना को नक्सलियों ने अंजाम दिया या अपराधियों ने। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, बीती रात अज्ञात लोग अचानक कॉलेज परिसर में घुस आए और那里 खड़ी जेसीबी और ट्रैक्टर में आग लगा दी। कुछ ही देर में आग भड़क गई और दोनों वाहन पूरी तरह से इसकी चपेट में आ गए। वाहनों में आग लगते देख पुलिस को सूचना दी गई। बेतर गांव स्थित पुलिस पिकेट पर तैनात पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी भाग चुके थे। कॉलेज परिसर में काम कर रहे मजदूरों और अन्य लोगों ने पानी और बालू डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो चुके थे। सूत्रों से पता चला है कि नक्सली कुछ समय से रंगदानी मांगने की धमकियां दे रहे थे। हालांकि, घटना के बाद कोई पर्चा या पोस्टर नहीं फेंके जाने के कारण यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घटना को किसने अंजाम दिया। लातेहार के डीएसपी अरविंद कुमार ने बताया कि घटना को किसने अंजाम दिया, इसकी जांच की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि इस घटना में जो लोग भी शामिल हैं, पुलिस उन्हें जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजेगी।
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Oct 22, 2025 09:20:23
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:रामगढ़ के RBPR कंपनी के ड्राइवर सत्यदेव ने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रामगढ़ के पतरातू बाजार के समीप RBPR कंपनी के ड्राइवर सत्यदेव ने फांसी लगाकर अपने रूम में पंखे से आत्महत्या कर ली। ड्राइवर सत्यदेव शादीशुदा नहीं है। पीवीयूएनएल अंतर्गत RBPR कंपनी कंस्ट्रक्शन का काम कर रहा है। परिजनों का कहना है कि कोई टेंशन नहीं था। पतरातु पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। कुछ परिजनों ने कहा कि प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर आत्महत्या की। आत्महत्या करने से पहले सत्यदेव ने खिड़की और कमरे को अंदर से लॉक कर दिया था; पुलिस पहुंची तो दरवाजा तोड़कर शव देखा गया और शरीर के सामने मोबाइल पाया गया। मृतक सत्यदेव ललपनिया का रहने वाला है।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Oct 22, 2025 09:20:01
Kishanganj, Bihar:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तीसरे मोर्चे के उभरते दावेदार - ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायन्स (जीडीए) गठबंधन 62 सीटों पर अपनी ताकत आजमा रहा है, जिसमें एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) इसका प्रमुख घटक दल है। एआईएमआईएम अकेले ही 30 सीटों पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा है, जो मुख्य रूप से सीमांचल, मिथिलांचल और अन्य संवेदनशील इलाकों में केंद्रित हैं। बिहार एआईएमआईएम प्रमुख अख्तरुल ईमान ने दावा किया है कि जीडीए गठबंधन इन 62 सीटों पर धमाकेदार जीत हासिल करेगा। जीडीए गठबंधन के तहत एआईएमआईएम, आजाद समाज पार्टी और अपना जनता पार्टी का संयुक्त मोर्चा है। इसका लक्ष्य दलित, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों की आवाज बनना है। अख्तरुल ईमान के नेतृत्व में यह गठबंधन एनडीए और महागठबंधन दोनों को चुनौती दे रहा है। 2020 के चुनावों में एआईएमआईएम ने सीमांचल में पाँच सीटें जीती थीं, लेकिन चार विधायक आरजेडी में चले गए। अब 2025 में पार्टी विस्तार पर जोर दे रही है - चार हिंदू उम्मीदवारों को टिकट देकर अपनी छवि को व्यापक बनाने की कोशिश कर रही है। अख्तरुल ईमान ने कहा, जीडीए की 62 सीटों पर हमारी जीत का दावा करता हूं। हमने महागठबंधन में शामिल राजद से गठबंधन की कोशिश की, लेकिन जवाब नहीं मिला। अब तीसरा मोर्चा अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ेगा। 1.पूर्णिया के अमौर विधानसभा (56) से - अख्तरुल ईमान। 2.कटिहार के बलरामपुर विधानसभा (65) से - आदिल हसन। 3.पूर्वी चंपारण के ढाका विधानसभा (21) से - राणा रणजीत सिंह। 4.पूर्वी चंपारण के मोतिहारी-नरकटिया विधानसभा (12) से - शमीमुल हक। 5.गोपालगंज विधानसभा (101) से - अनस सलाम। 6.अररिया के जोकी विधानसभा से - मुर्शिद आलम। 7.किशनगंज के बहादुरगंज विधानसभा से - तौसीफ आलम। 8.किशनगंज के ठाकुरगंज विधानसभा से - गुलाम हसनैन। 9.किशनगंज विधानसभा से - अधिवक्ता शम्स आगाज। 10.वैशाली के महुआ विधानसभा से - अमित कुमार। 11.पूर्णिया जिले के बायसी विधानसभा से - गुलाम सरवर। 12.गया के शेरघाटी विधानसभा से - शान-ए-अली खान। 13.भागलपुर के नाथनगर विधानसभा से - मोहम्मद इस्माईल। 14.सीवान विधानसभा से - मोहम्मद कैफ। 15.दरभंगा के केवटी विधानसभा से - अनीसुर रहमान। 16.दरभंगा जिले के जाले विधानसभा से - फैसल रहमान। 17.जमुई जिले के सिकंदरा विधानसभा से - मनोज कुमार दास। 18.मुंगेर विधानसभा से - डॉ. मुनाजिर हसन। 19.नवादा विधानसभा से - श्रीमती नसीमा खातून। 20.मधुबनी विधानसभा से - राशिद खलील अंसारी। 21 दरभंगा से मुहम्मद जलील 22 गोरबोराम से अख्तर शहंशाह 23 पूर्णिया के कस्बा विधानसभा सीट से शाहनवाज आलम, 24 अररिया विधानसभा सीट से मुहम्मद मंजूर आलम 25. कटिहार के बरारी विधानसभा सीट से मतियुर रहमान शेरशाहवादी 26.कटिहार जिले के कदुआ विधानसभा सीट से शकीर रेजा 27 .किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा सीट से मुहम्मद सरवर आलम। 28 .कटिहार जिले के परानपुर विधानसभा सीट से मुहम्मद आफताब आलम। 29. पूर्णिया जिले के धमदाह विधानसभा सीट से इस्तियाक आलम। 30.गया जिले के इमामगंज विधानसभा से - पार्वती देवी का नाम शामिल है। बाइट : अख्तरुल ईमान प्रदेश अध्यक्ष AIMIM बिहार。
0
comment0
Report
Oct 22, 2025 09:16:53
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Oct 22, 2025 09:16:39
Delhi, Delhi:दिवाली के बाद अब राजधानी दिल्ली से पूर्वांचल और बिहार जाने वालों की भीड़ बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर नजर आ रही है. एक ओर जहां रेलवे ने पूर्वांचल और बिहार के लिए कई स्पेशल ट्रेन भी चलाई है बावजूद इसके आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन में घुसने तक का इंतजार कर रहे हैं, दरअसल जिन लोगों की टिकट कंफर्म नहीं हुई या जो जनरल टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं उनके लिए बिहार जाने वाली ट्रेनों में इतनी भीड़ है कि उन्हें बैठने तक की जगह नहीं मिल रही है. रेलवे स्टेशन पर बैठे यात्रियों ने बताया कि अगर भीड़ इतनी ही रही और ट्रेन में बैठने की जगह नहीं मिलती तो वो वापस अपने घर चले जाएंगे लेकिन कोशिश रहेगी कि कैसे भी एंट्री मिल जाए
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Oct 22, 2025 09:16:15
Patran, Punjab:पातड़ां से सतपाल गर्ग भगवान श्री विश्वकर्मा जी के पावन पूजन दिवस के अवसर पर श्री विश्वकर्मा भवन, संगरूर रोड, पातड़ां में एक भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पावन श्री अखंड पाठ साहिब का भोग डाला गया। समागम में हल्का शुत्राना विधायक कुलवंत सिंह बाजीगर, करण सिंह, रिटायर्ड डी.टी.ओ. एवं मुख्य सेवादार, शिअद (पुनर सुरजीत), दरबारा सिंह, हल्का इंचार्ज, कांग्रेस पार्टी और जगमीत सिंह हरियाऊ, जिला प्रधान, शिअद ने गुरू महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करते सभी संगतों को भगवान श्री विश्वकर्मा जी के पावन दिवस की बधाई देते हुए नव निर्माण भवन में आपना पुरा सहियोग देने का विश्वास दिलाया। भवन के सेवादार गोबिंद सिंह विरदी ने सभी महिमानो और संगत का धन्यवाद किया। इस मौके पर गुरु का लंगर बाटा गया
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top