Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kishanganj855107

बिहार चुनाव 2025: जीडीए 62 सीटों पर धमाकेदार चुनौती देगा AIMIM

ASAmit Singh
Oct 22, 2025 09:20:01
Kishanganj, Bihar
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में तीसरे मोर्चे के उभरते दावेदार - ग्रैंड डेमोक्रेटिक अलायन्स (जीडीए) गठबंधन 62 सीटों पर अपनी ताकत आजमा रहा है, जिसमें एआईएमआईएम (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) इसका प्रमुख घटक दल है। एआईएमआईएम अकेले ही 30 सीटों पर उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा है, जो मुख्य रूप से सीमांचल, मिथिलांचल और अन्य संवेदनशील इलाकों में केंद्रित हैं। बिहार एआईएमआईएम प्रमुख अख्तरुल ईमान ने दावा किया है कि जीडीए गठबंधन इन 62 सीटों पर धमाकेदार जीत हासिल करेगा। जीडीए गठबंधन के तहत एआईएमआईएम, आजाद समाज पार्टी और अपना जनता पार्टी का संयुक्त मोर्चा है। इसका लक्ष्य दलित, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों की आवाज बनना है। अख्तरुल ईमान के नेतृत्व में यह गठबंधन एनडीए और महागठबंधन दोनों को चुनौती दे रहा है। 2020 के चुनावों में एआईएमआईएम ने सीमांचल में पाँच सीटें जीती थीं, लेकिन चार विधायक आरजेडी में चले गए। अब 2025 में पार्टी विस्तार पर जोर दे रही है - चार हिंदू उम्मीदवारों को टिकट देकर अपनी छवि को व्यापक बनाने की कोशिश कर रही है। अख्तरुल ईमान ने कहा, जीडीए की 62 सीटों पर हमारी जीत का दावा करता हूं। हमने महागठबंधन में शामिल राजद से गठबंधन की कोशिश की, लेकिन जवाब नहीं मिला। अब तीसरा मोर्चा अल्पसंख्यकों, दलितों और पिछड़ों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ेगा। 1.पूर्णिया के अमौर विधानसभा (56) से - अख्तरुल ईमान। 2.कटिहार के बलरामपुर विधानसभा (65) से - आदिल हसन। 3.पूर्वी चंपारण के ढाका विधानसभा (21) से - राणा रणजीत सिंह। 4.पूर्वी चंपारण के मोतिहारी-नरकटिया विधानसभा (12) से - शमीमुल हक। 5.गोपालगंज विधानसभा (101) से - अनस सलाम। 6.अररिया के जोकी विधानसभा से - मुर्शिद आलम। 7.किशनगंज के बहादुरगंज विधानसभा से - तौसीफ आलम। 8.किशनगंज के ठाकुरगंज विधानसभा से - गुलाम हसनैन। 9.किशनगंज विधानसभा से - अधिवक्ता शम्स आगाज। 10.वैशाली के महुआ विधानसभा से - अमित कुमार। 11.पूर्णिया जिले के बायसी विधानसभा से - गुलाम सरवर। 12.गया के शेरघाटी विधानसभा से - शान-ए-अली खान। 13.भागलपुर के नाथनगर विधानसभा से - मोहम्मद इस्माईल। 14.सीवान विधानसभा से - मोहम्मद कैफ। 15.दरभंगा के केवटी विधानसभा से - अनीसुर रहमान। 16.दरभंगा जिले के जाले विधानसभा से - फैसल रहमान। 17.जमुई जिले के सिकंदरा विधानसभा से - मनोज कुमार दास। 18.मुंगेर विधानसभा से - डॉ. मुनाजिर हसन। 19.नवादा विधानसभा से - श्रीमती नसीमा खातून। 20.मधुबनी विधानसभा से - राशिद खलील अंसारी। 21 दरभंगा से मुहम्मद जलील 22 गोरबोराम से अख्तर शहंशाह 23 पूर्णिया के कस्बा विधानसभा सीट से शाहनवाज आलम, 24 अररिया विधानसभा सीट से मुहम्मद मंजूर आलम 25. कटिहार के बरारी विधानसभा सीट से मतियुर रहमान शेरशाहवादी 26.कटिहार जिले के कदुआ विधानसभा सीट से शकीर रेजा 27 .किशनगंज जिले के कोचाधामन विधानसभा सीट से मुहम्मद सरवर आलम। 28 .कटिहार जिले के परानपुर विधानसभा सीट से मुहम्मद आफताब आलम। 29. पूर्णिया जिले के धमदाह विधानसभा सीट से इस्तियाक आलम। 30.गया जिले के इमामगंज विधानसभा से - पार्वती देवी का नाम शामिल है। बाइट : अख्तरुल ईमान प्रदेश अध्यक्ष AIMIM बिहार。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PPPraveen Pandey
Oct 22, 2025 11:33:45
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर भैया दूज पर परिवहन निगम की विशेष तैयारी - कानपुर झकरकटी बस अड्डे से 350 बसों का संचालन - प्रदेश के विभिन्न शहरों के लिए 100 अतिरिक्त बसों का संचालन - आम दिनों में 250 की संख्या में बसों का संचालन - आगरा, दिल्ली सहित कई रूटों पर चलेंगी अतिरिक्त बसें एंकर-कानपुर में भैया दूज पर्व के लिए परिवहन निगम (रोडवेज) ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बहनों को अपने भाइयों के घर जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि 250 की संख्या में कुल बसों का संचालन झकरकटी बस अड्डे से किया जा रहा है आम दिनों की अपेक्षा भैया दूज के अवसर पर 100 अतिरिक्त बसे चलाई जा रही हैं। कुल 350 की संख्या में बसों का संचालन किया जा रहा है। आगरा, अलीगढ़, हाथरस, गोरखपुर और दिल्ली के लिए अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इन रूटों पर बसों के अतिरिक्त फेरे भी लगाए जाएंगे। लंबी दूरी के रूटों पर भी पर्याप्त बसों की व्यवस्था की गई है। विभाग का उद्देश्य यात्रियों को सुगम यात्रा प्रदान करना है। इसी क्रम में, सभी संबंधित कर्मचारियों को तैनात कर दिया गया है ताकि किसी भी यात्री को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
0
comment0
Report
PPPrakash Pandey
Oct 22, 2025 11:33:27
Mau, Uttar Pradesh:संयुक्त राष्ट्र संघ में संबोधन के बाद घोसी पहुंचे सांसद राजीव राय का भव्य स्वागत… राजीव राय घोसी लोकसभा तथा पूर्वांचल के इतिहास के अब तक के पहले सांसद जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र को संबोधित किया इस बार संयुक्त राष्ट्र संघ के महाधिवेशन में जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में पूरे उत्तर प्रदेश से राजीव राय एकमात्र रहे घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय संयुक्त राष्ट्र संघ के 80वें सत्र में हिस्सा लेकर भारत की तरफ से संबोधन देने के बाद घोसी लोकसभा में पहली बार आए, जहां कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने महबूब नेता को हाथों-हाथ लेकर भव्य स्वागत किया। आपको बताते चलें, राजीव राय घोसी लोकसभा के इतिहास के एकमात्र सांसद हैं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ जैसी विश्व की प्रतिष्ठित संस्था में न सिर्फ भारत का प्रतिनिधित्व किया, बल्कि भारत की तरफ से यूनाइटेड नेशन को संबोधित भी किया है। घोसी सांसद राजीव राय इस बार पूरे उत्तर प्रदेश से इकलौते सांसद रहे, जिन्हें भारत सरकार द्वारा 15 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल करके संयुक्त राष्ट्र संघ के महाधिवेशन में भारत की तरफ से संबोधन करने के लिए भेजा गया। जहां घोसी सांसद राजीव राय ने संयुक्त राष्ट्र संघ की महा अधिवेशन को 193 देशों के सामने संबोधन दिया तथा तमाम देशों के डेलिगेट्स के समक्ष भारत का मजबूती से पक्ष भी रखा। घोसी सांसद राजीव राय पूरे पूर्वांचल के अब तक के इतिहास के एकमात्र सांसद हैं जिन्होंने संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा में भारत की तरफ से संयुक्त राष्ट्र को संबोधित भी किया है, जो अपने आप में ही एक गर्व का विषय है। मीडिया से बातचीत के क्रम में घोसी सांसद राजीव राय ने कहा- "संयुक्त राष्ट्र संघ के महा अधिवेशन में हिस्सा लेने वाले प्रतिनिधि मंडल में शामिल किए जाने पर सबसे पहले मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी तथा अपनी पूरी पार्टी का आभारी हूं, जिसके कारण मुझे यह अवसर मिला। संयुक्त राष्ट्र के महा अधिवेशन में दिया गया मेरा संबोधन अपने घोसी लोकसभा के मालिकों को समर्पित करता हूं। आज मैं जो कुछ भी हूं अपने घोसी लोकसभा के मालिकों के वजह से और उनके आशीर्वाद से ही हूं। मैं विश्व के किसी भी बड़े से बड़े कार्यक्रम में शामिल हो जाऊं, लेकिन अपने घोसी लोकसभा के मालिकों की बुनियादी समस्याओं को भी उतनी ही गंभीरता से उठाऊंगा, जितनी गंभीरता से वैश्विक स्तर तथा राष्ट्रीय स्तर के बड़े मुद्दों को उठाता हूं। यूनाइटेड नेशन का अपना कार्यक्रम समाप्त करने के बाद आज जब मैं घोसी आया हूं तो घोसी लोकसभा की सड़क-नाली जैसी बुनियादी मुद्दों से लगाए जनता के हर एक मुद्दे को उठाकर उनका भी निराकरण करने का प्रयास करता रहूंगा। जब मैं सदन में पहली बार गया था तब बहुत कम लोग घोसी लोकसभा को जानते थे, लेकिन मेरे प्रयास तथा विभिन्न अवसरों पर भारत का प्रतिनिधित्व करने के चलते अब ऐसे लोगों की संख्या कम हो गई है जो लोग घोसी को ना जानते हों।
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Oct 22, 2025 11:33:10
Sitapur, Uttar Pradesh:ANCHOR- यूपी के सीतापुर में नशे में धुत एक पिता की लापरवाही ने बेटी की जान ले ली। नशे की हालत में पिता ने बेटी को डराने के लिए हाथ पकड़ कर कुएं में लटकाया इसके बाद पिता से बेटी का हाथ छूट गया और बेटी की कुएं में गिरकर मौत हो गई। बेटी को बचाने के लिए पिता भी कुएं में कूदा लेकिन बेटी को बचा नहीं पाया। यह पूरा मामला मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र का है मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र फुल्हारूवा जगन्नाथपुर निवासी श्रवण कुमार शराब के नशे में था उसने डराने के लिए बेटी को कुएं में लटकाया इसके बाद बेटी का हाथ अचानक छूट गया और कुएं में गिरकर उसकी बेटी की मौत हो गई घबराकर पिता ने बेटी को बचाने के लिए कुएं में कूदा लेकिन तब तक बेटी की मौत हो चुकी थी ग्रामीणों की मदद से दोनों को बाहर निकला गया जहां बेटी लक्ष्मी को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया घटना के बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही आपको बता दें कि श्रवण की पत्नी की मौत करीब 6 साल पहले हो चुकी है परिवार में श्रवण और उसका 6 वर्षीय बेटा सत्यराम ही बचा है पत्नी की मौत के बाद से श्रवण नशा करने लगा था और और आए दिन नशे की हालत में घर में हंगामा करता था पिता ने बेटी को डराने के लिए यह खतरनाक हरकत की जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने आरोपी पिता श्रवण कुमार को हिरासत में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 22, 2025 11:32:44
Patna, Bihar:महागठबंधन में नामांकन के आखिरी घंटे तक सीटों को लेकर खीचतान चलती रही, नतीजा ये हुआ का सीट बटवारे पर महागठबंधन में सहमति नहीं बनी। करीब दर्जनभर सीटों पर महागठबंधन के घटक एक-दूसरे के खिलाफ मैदान में उतर आए हैं अब असमंजस की इस स्थिति में अशोक गहलोत पटना पहुंचे हैं गहलोत पहले तेजस्वी यादव से मुलाकात के करीब 1 घंटे मुलाकात चली और उसके बाद तेजस्वी यादव अशोक गहलोत लालू यादव के पास पहुंचे यहाँ भी आधे घंटे मुलाकात हुई उसके बाद अशोक गहलोत जब निकले तो उन्होंने कहा महागठबंधन में कोई झगड़ा नहीं है सब मिलकर कैंपेन करेंगे और जीत कर आएँगे  आरजेडी और कांग्रेस फ्रेंडली फाइट पर अशोक गहलोत ने कहा कुछ सीटों पर आपस में मसला है आज सुलझाने की कोशिश हुई  4 से 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो सकता है कोई समस्या नहीं, कल एक साथ प्रेस कांफ्रेंस कर सब बाते बताई जाएगी, हम सभी मिलकर प्रचार करेंगे और जीतेंगे बाइट---- अशोक गहलोत पूर्व मुख्यमंत्री राजस्थान
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 22, 2025 11:32:38
Patna, Bihar:बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने दिवाली और छठ पूजा की बधाई देते हुए माहागठबंधन पर जोरदार हमला बोला है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हर दिन बदलाव हो रहा है और निर्णायक जीत होगी एनडीए की बिहार में. माहागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर के पेज फंसा हुआ इसको लेकर के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा यह तो होना ही था जब स्वार्थ का गठबंधन बनता है तो यह होता है. जब दिलों का गठबंधन होता है तो यह नहीं होता है. इसलिए आज एनडीए के लोग काम में लग गए हैं. नेताओं प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ी घोषणा की है संविदा कर्मियों को सैलरी देंगे और जीविका देवियों को भी सम्मान देंगे इसको लेकर के रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उनको घोषणा करने दीजिए. 15 साल माता-पिता जी ने उनके क्या नौकरी दी थी. यह बात गृह मंत्री ने और मैं भी कितनी बार कही है. हर घर में नौकरी देने की बात करते हैं उस पर लगेगा लगभग 21 लाख करोड़ और पैसा कहां से लाएंगे. अब बिहार की जनता मूर्ख नहीं बनेगी इस तरह की हवाई वादों से.
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Oct 22, 2025 11:32:18
Noida, Uttar Pradesh:गुरुद्वारा बंगला साहिब के पास कनॉट प्लेस में लगे स्मॉग टावर के पास से वॉक थ्रू वॉक्स पॉप और गुरुद्वारा के सामने बने मार्केट से लोगों के साथ से बातचीत 1-कनॉट प्लेस में लगाया गया स्मॉग टावर ध्यान 22 करोड़ से ज़्यादा क़ीमत पर लगाया गया था। लेकिन ये कुछ महीनों चलने के बाद से बंद पड़ा हुआ है। हालात यह है कि कनॉट प्लेस इलाक़े में प्रदूषण की मात्रा बहुत ज़्यादा है। इसको लेकर तमाम लोग और आस पास के रहने वाले शिकायत कर रहे हैं। -वॉक थ्रू इसी पर गुरुद्वारा बंगला साहिब लेन कनॉट प्लेस से वॉक थ्रू 2-लोगों से बातचीत इसमें बहुत से लोग ये कह रहे हैं कि आम लोगों की गाढ़ी कमाई का पैसा बर्बाद हो गया और सरकार फ़िलहाल कोई एक्शन देने को तैयार नहीं है महाराष्ट्र से आए अनिल यादव जो हमेशा दिल्ली आते जाते रहते हैं उनका भी कहना है कि ये इसको ठीक होना चाहिए दिल्ली का एक परिवार जो अक्सर कनॉट प्लेस आता रहता है उस परिवार की महिला सदस्य और उनका बेटा और उनके पति सरकार से माँग कर रहा है कि इस टावर को ठीक कराया जाए -इसके अलावा डॉक्टर कंबोज की बाइट जो सरकार को इस पर फ़ौरन कार्रवाई करने के लिए कह रहे हैं टिकटैक में सरदार हरभजन सिंह जी संजय सिंह और किशन स्मॉग टावर को लेकर अपनी वेदना बता रहे है
0
comment0
Report
HKHitesh Kumar
Oct 22, 2025 11:32:10
Khagaria, Bihar:खगड़िया के गोगरी में स्थित भगवान हाई स्कूल मैदान में केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एनडीए उम्मीदवार के पक्ष मे चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे। जहां एनडीए के कार्यकर्ताओ ने चिराग पासवान को फूल का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। चिराग पासवान के साथ बी जे पी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल भी मौजूद थे। दौरान सभा में सैकड़ों की संख्या में लोग चिराग पासवान को सुनने के लिए पहुंचे थे। चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने महागठबंधन के घटक दलो पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके दल के लोगों में आपस में ही एक दुसरे को नीचा दिखाने का काम करते हैं। जबकि एनडीए गठबंधन के सभी साथी एक जुटाता के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि उनका मकसद है बिहार फस्ट और बिहारी फर्स्ट का। इसलिए सभी लोग परबता में लोजपा रामविलास पार्टी के उम्मीदवार बाबूलाल शौर्य को भारी मतों से चुनाव जीतबा कर बिहार विधान सभा में भेजने की अपील की।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Oct 22, 2025 11:31:51
Saharanpur, Uttar Pradesh:यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि "राजनीतिक इस्लाम” की चर्चा नहीं होती है, जिसने सनातन आस्था पर सबसे ज्यादा कुठाराघात किया। उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविंद सिंह, महाराणा प्रताप और महाराणा सांगा राजनीतिक इस्लाम के खिलाफ ही लड़ाई लड़ी थी. पूर्व में हमारे पूर्वजों ने राजनीतिक इस्लाम के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ी, जिसकी चर्चा नहीं होती. जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक कारी इश्हाक गोरा का का कहना है किसी इतिहास के पन्ने पर लिखी हुई है मैं नहीं जानता यह किस परपज से बात कही गई है किस मुजो पर कही गई है क्यों कही गई है इस बारे में कोई जानकारी रखता हूं। और इतिहास की जानकारी सभी को रहती है और इसका जवाब कोई राजनीतिक बंदा ही दे सकता है मैं धार्मिक बंदा हूं तो इसमें मेरा कुछ कहना उचित नहीं होगा और मेरे मिल में यह चीज नहीं है मुझे इस तरह की कोई जानकारी नहीं है और ना ही इस तरह का कोई सिलसिला हुआहो इसके कहने में और सुनने में दोनों में फर्क हो सकता है बहरहाल इसका बेहतर जवाब कोई राजनीतिज्ञ ही दे सकता है वही मौलाना चांद मियां का कहना है कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं भारत में सभी धर्म के लोग रहते हैं और सभी अपने धर्म का प्रचार प्रसार करते हैं यह ऐसा नहीं है की जबरन किसी को धर्म स्वीकार कराया गया हो यह खुद जिसने पूरी दुनिया को बनायाहै आप मूर्ति पूजा करते हैं इस्लाम ऐसा कोई धर्म नहीं है जो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचता हो अगर ऐसा होता तो दुनिया का कोई हिस्सा ऐसा नहीं है जहां मुसलमान नहीं है योगी आदित्यनाथ फिजूल के सवाल और जवाब कर रहे हैं इस तरह की बातें कर। इस्लाम प्यार मोहब्बत का मजा है इस्लाम किसी को कोई नुकसान नहीं देता। इस्लाम किसी की बादशाहत या राजनीति को खत्म नहीं करता इस्लाम सबसे आगे और पूरी दुनिया के लोग उसके पीछे हैं इससे महसूस होता है कि इस्लाम सबसे आगे हैं और उसके विरोधी उसके पीछे हैं हर मुल्क में हर धर्म के लोगों को अपनी बात रखने का अधिकार है सबसे पहले हमारा मुल्क है हम किसी को चोट नहीं पहुंचते हैं मुख्यमंत्री को ऐसी भाषा का उपयोग नहीं करना चाहिए आप मुख्यमंत्री हैं सार्वजनिक पद पर हैं आपको प्यार मोहब्बत की बात करनी चाहिए अखंडता की बात करनी चाहिए इस देश को आगे ले जाना है इसके बारे में आज सवाल करने की जरूरत नहीं है इस्लाम की कोई लड़ाई किसी से नहीं हुई कुछ लोग आए थे अंग्रेज आए लड़ाई हुई ऐसा नहीं है जो राजा महाराजाओं से लड़ाई हुई है वह अपने-अपने अधिकारों को लेकर हुई है ना कि इस्लाम को लेकर इस्लाम यहां फैला है और हम यही के resident हैं मुसलमान यही के रहने वाले हैं खुदा के रहमत और उनके पैगाम को देखते हुए ईमान लेकर आए हम एक खुदा की इबादत करते हैं जिसने पूरी दुनिया को बनाया सूरज चांद को बनाया
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Oct 22, 2025 11:31:13
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top