Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gorakhpur221002
PWD action in Varanasi Dalmandi sparks political drama
JPJai Pal
Nov 10, 2025 06:37:31
Haldwani, Uttar Pradesh
वाराणसी दालमंडी में चौथे दिन गरजा बाबा का हथौड़ा. आज सुबह सुबह PWD ने शुरू की ताबड़तोड़ कार्रवाई. तीन मंजिला फैंसी मार्केट हो रहा धराशायी दालमंडी की सभी दुकाने एहतियातन कराया गया बंद. आज PWD 14 दुकानों को तोड़कर कर रहा ध्वस्त. दालमंडी में देखने को मिल सकता है सियासी ड्रामा. आज सपा सांसद ने भी दालमंडी पहुंचने का किया ऐलान. मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात.
8
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 10, 2025 08:27:37
Sikar, Rajasthan:लोक परिवहन बस से बैग चोरी : बैग में लाखों रुपए के जेवरात थे,सीसीटीवी फुटेज में नजर आए 5 लड़के जयपुर से झुंझुनू जा रहे पति-पत्नी का लोक परिवहन बस से बैग चोरी हो गया। इस बैग में करीब 6 लाख रुपए के जेवरात सहित अन्य सामान रखा हुआ था। पति-पत्नी शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान बस में सवार पांच लड़कों ने बैग चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सभी चोरी करने के बाद रींगस में उतर गए। अब पुलिस उनकी तलाश कर रही है। झुंझुनू के रसूल गांव निवासी अशोक कुमार ने बताया कि वे 4 नवंबर को सुबह 9 बजे के करीब जयपुर से झुंझुनू जाने के लिए लोक परिवहन बस में सफर कर रहे थे। उनका बैग ऊपर लगेज में रखा हुआ था। जिसमें जेवरात सहित करीब 6 लाख रुपए कीमत का सामान रखा हुआ था। जब उन्होंने सीकर पहुंचने पर बैग संभाला तो बैग नहीं मिला। इसके बाद जब बस में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखे गए तो पता चला कि बस में सवार 5 लड़कों ने इस वारदात को अंजाम दिया। जिन्होंने बस में से बैग उतार लिया। इसके बाद सभी रींगस में भैरूजी मोड़ पर उतर गए। अशोक कुमार का कहना है कि घटना के बाद वह पहले सीकर में उद्योग नगर पुलिस थाने पहुंचे। जिन्होंने 6 तारीख को जवाब दिया की घटना क्षेत्र रींगस है तो आप वहां जाओ। इसके बाद अशोक कुमार रींगस पुलिस के पास आए तो उन्होंने भी 9 नवंबर की शाम को मुकदमा दर्ज किया है।
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Nov 10, 2025 08:26:55
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Nov 10, 2025 08:26:27
Bettiah, Bihar:Anchor बेतिया से खबर है जहां दूसरे चरण के मतदान के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है ईवीएम का वितरण किया जा रहा है कल पश्चिम चंपारण के नौ विधानसभा सीट के उम्मीदवारों का किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगा बता दे की पश्चिम चंपारण बेतिया में 9 विधानसभा सीट हैं सभी सीटों पर अबकी बार कांटे की टक्कर है 2020 में पश्चिम चंपारण के नौ विधानसभा सीटों में से एनडीए ने 8 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी लेकिन 2025 में 9 विधानसभा सीटों पर कांटे की टक्कर है एनडीए और महागठबंधन की आमने सामने की टक्कर है वही बेतिया विधानसभा सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार रोहित सिकारिया ने एनडीए उम्मीदवार और महागठबंधन के उम्मीदवार वसी अहमद का समीकरण बिगाड़ दिया है जहां त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है चनपटिया विधानसभा सीट पर जनसुराज के उम्मीदवार मनीष कश्यप ने एनडीए और महागठबंधन की लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है नौतन विधानसभा सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है इस सीट पर भी जनसुराज दोनों उम्मीदवारों के समीकरण को बिगाड़ दिया है लौरिया विधानसभा सीट पर एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है सिकटा नरकियागंज में भी जोरदार टक्कर है अबकी बार एक निर्दलीय और जनसुराज पार्टी एनडीए का दो सीटों पर खेल बिगाड़ सकते है 2025 में इस बार नौ विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर है नौ विधानसभा सीट में से चार विधानसभा बेतिया नौतन चनपटिया सिकटा हॉट सीट बन गया है
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Nov 10, 2025 08:20:16
Bettiah, Bihar:बेतिया से बड़ी खबर है बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है महागठबंधन इस बार बीस सीटों पर सिमट जाएगी प्रशांत किशोर का खाता भी पूरे बिहार में नहीं खुलेगा यह मैं कागज पर लिख कर दे रहा हूँ 2010 में जो एनडीए की हवा थी वही इस बार पूरे बिहार में है गरीबों और दलितों में इस बार काफी उत्साह है चुनाव से पहले महागठबंधन जीतती है चुनाव बाद एनडीए जश्न मनाती है 2010 ,2014 2015,2020,2024 में तेजस्वी और राहुल गांधी ने सरकार बनाने का दावा किया था लेकिन सरकार एनडीए की बनी चुनाव बाद एनडीए जश्न मनाएगी जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर पर संजय जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है प्रशांत किशोर की पार्टी का बिहार में खाता भी नहीं खुलेगा मैं लिख कर दे रहा हूँ एक सीट भी प्रशांत किशोर नहीं जीतेंगे संजय जायसवाल ने प्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए कहा की जो गलत लोग महात्मा गांधी के आश्रम में आशीर्वाद लेने जाते है उनका हश्र बुरा होता है 2004 में लालू यादव 2014 में राहुल गांधी भितिहरवा आश्रम गए थे तो उन लोगों की करारी हार हुई थी और अब प्रशांत किशोर भितिहरवा आश्रम पहुंचे है उनका भी राजनीतिक अंत हो जाएगा सांसद संजय जायसवाल से एक्सक्लूसिव साक्षात्कार किया हमारे संवाददाता धनंजय द्विवेदी ने
0
comment0
Report
STSharad Tak
Nov 10, 2025 08:19:44
Sirohi, Rajasthan:
0
comment0
Report
STSharad Tak
Nov 10, 2025 08:18:57
Sirohi, Rajasthan:सूर्य — सृष्टि की आत्मा, ऋग्वेद का ये श्लोक ‘सूर्य आत्मा जगतस्त’ हमें याद दिलाता है उस ऊर्जा की, जिससे जीवन संभव है। और जब बात होती है सूर्य भगवान की आराधना की, तो देशभर में कुछ ही ऐसे मंदिर हैं जो उनकी दिव्यता का प्रतीक हैं। राजस्थान के सिरोही जिले में भी ऐसा ही एक प्राचीन और पवित्र स्थान है — अनादरा गांव का करोड़ीध्वज सूर्य मंदिर। कहा जाता है, इस मंदिर में भगवान सूर्य स्वयं विराजमान हैं, और इसके हर पत्थर में आस्था की कहानी छिपी है। आइए, आपको लेकर चलते हैं इस आस्था और चमत्कार से भरे स्थल की ओर। अरावली की पहाड़ियों की गोद में बसा — अनादरा गांव का करोड़ीध्वज सूर्य मंदिर....जहां आस्था का सूरज हर रोज़ नई ऊर्जा के साथ उदित होता है। यह मंदिर भगवान सूर्य नारायण को समर्पित है, और इसकी स्थापना के पीछे जुड़ी हैं कई ऐतिहासिक और आध्यात्मिक कथाएं। कहा जाता है, 1356 ईस्वी में जगद्गुरु रामानंदाचार्य ने यहां रुककर कठोर तपस्या की थी और इसी स्थान पर वैष्णव पीठ की स्थापना की थी। यही कारण है कि यह स्थान सप्तऋषियों की तपोस्थली भी कहलाता है।” इस मंदिर का नाम ‘करोड़ीध्वज’ भी एक अनोखी घटना से जुड़ा हुआ है। कई वर्षों पहले एक बंजारा व्यक्ति को कोढ़ की बीमारी थी। मंदिर के कुंड से नहाकर निकले एक कुत्ते ने जब अपने शरीर का पानी उसके ऊपर झटका, तो उसके शरीर पर वह पवित्र जल गिरा और उसका कोढ़ ठीक होने लगा। भगवान सूर्य के प्रति आभार जताने के लिए उसने यहां एक करोड़ ध्वजाएं चढ़ाईं। तभी से इस मंदिर का नाम पड़ा — करोड़ीध्वज सूर्य मंदिर। मंदिर परिसर में बना सूर्यकुंड आज भी अत्यंत पवित्र माना जाता है। भक्तों का विश्वास है कि इस जल से स्नान करने पर सभी प्रकार के रोगों का नाश होता है। यहाँ दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं, और अपने जीवन में प्रकाश, ऊर्जा और स्वास्थ्य की कामना करते हैं। मंदिर में भगवान सूर्य के साथ-साथ भगवान महादेव, हनुमानजी और विष्णु भगवान की मूर्तियाँ भी स्थापित हैं। कुंड के पास बनी भगवान विष्णु की शयनावस्था में मूर्ति इस मंदिर की विशेष पहचान है। साथ ही यहाँ दो प्राचीन शिलालेख भी हैं, जो मंदिर के ऐतिहासिक महत्व को दर्शाते हैं। सिरोही जिले के अनादरा गांव में स्थित यह प्राचीन करोड़ीध्वज सूर्य मंदिर, सिर्फ आस्था का प्रतीक नहीं बल्कि इतिहास और संस्कृति का जीवंत प्रमाण है। कहा जाता है, यहाँ आने वाले हर भक्त को न सिर्फ आत्मिक शांति मिलती है, बल्कि सूर्य भगवान की कृपा से उसके जीवन में नई ऊर्जा का संचार होता है। सूर्यकुंड का पवित्र जल, मंदिर का शांत वातावरण और अरावली की गोद में बसी यह पवित्र भूमि हर व्यक्ति के मन को भक्ति भाव से भर देती है。
0
comment0
Report
Nov 10, 2025 08:18:14
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 10, 2025 08:16:57
Kota, Rajasthan:Kota मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 3 वर्षीय बालिका हुई गुम, अस्पताल कर्मचारियों ने तलाश कर माँ पिता को सोपा, SSB अस्पताल में मिली मासूम, कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज करवाने आये दम्पति की तीन वर्षीय बेटी अचानक गुम हो गयी जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी अस्पताल के कर्मचारी विकास शर्मा व प्रशांत शर्मा को लगने पड़ सुरक्षा गार्डों की सहायता से उसे तलाश किया तो 30 मिनट की मशक्कत के बाद बालिका सकुशल मिल गयी। सीसवाली निवासी धीरेंद्र सेन अपनी पत्नी के साथ मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दिखाने आये थे वह लाइन में खड़े होकर पर्ची कटवा रहे थे कि अचानक 3 वर्षीय बेटी शिवांशि हाथ छुड़ाकर इधर उधर हो गयी। बेटी के मिलने से दम्पति ने कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top