Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
यूपी: योगी आदित्यनाथ की IT-इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
NSNivedita Shukla
Nov 15, 2025 14:30:30
Noida, Uttar Pradesh
LUCKNOW (UP): UP CM YOGI ADITYANATH HOLDS REVIEW MEETING WITH IT & ELECTRONICS DEPARTMENT OFFICIALS
118
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Nov 15, 2025 16:12:33
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 15, 2025 16:01:03
Baran, Rajasthan:बारां के अटरू में बदमाशों ने दबंगाई के लिए ओर कस्बे में दबदबा बनाने के लिए युवक की बेरहमी से बीच सड़क पर पिटाई, विडीयो किया वायरल, लोगों में आक्रोश बारां के अटरू कस्बे मे बीच सड़क एक युवक के साथ बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने है बदमाशों ने कस्बे में अपना दबदबा बनाने के लिए एक युवक के साथ बीच सड़क पर पिटाई की वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया है अटरू के राधा कृष्ण मंदिर पुजारी सियाराम ने बताया की मेरा लड़का शिवम को 4-5 युवकों ने रेल्वे स्टेशन क्षेत्र में बदमाशों ने लाठी, पाइपो, लात घुसो से जमकर पिटाई कर घायल कर दिया, जिसकी रिपोर्ट अटरू थाने में दर्ज करवाई है, रिपोर्ट मे बताया गया की तरुण हरिजन, शाहिल, अनुराग एवं दो अन्य युवकों ने शिविम वैष्णव को लाठी, प्लास्टिक के पाइपो, लात घुसों से जमकर पिटाई की है आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों ने अपना दबदबा बनाने, एवं कस्बे मे दहशत पैदा करने की नियत से सरेआम पिटाई की एवं वीडियो बना कर सोशल मिडिया पर वाइरल किया है, पीड़ित शिवम् वैष्णव, पिता मंदिर का पुजारी होने से अपनी बेइज्जती होने पर अपने आप को अपमानित होने पर असहज महसूस कर रहा है पुलिस थाना अधिकारी कल्याण सिंह चौधरी ने बताया की पीड़ित ने 4-5 लड़को की नाम दर्ज रिपोर्ट करवाई है, पीड़ित का मेडिकल करवा लिया गया है अपराधियों को जल्द पकड़ कर उचित कार्यवाही की जायेगी।
62
comment0
Report
KSKartar Singh Rajput
Nov 15, 2025 16:00:36
Morena, Madhya Pradesh:ग्वालियर ब्रेकिंग हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपियों के खिलाफ ग्वालियर थाना पुलिस की कार्यवाही घासमण्डी क्षेत्र में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले 10-10 हजार के चार इनामी आरोपियों को पुलिस ने शीतला माता मंदिर के पास से किया गिरफ्तारी गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो 315 बोर के कट्टा मय 02 जिंदा राउण्ड तथा दो पिस्टल मय 02 जिंदा राउण्ड जप्त किये गए थाना ग्वालियर पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में फरार इनामी आरोपी रिंकू कमरिया, अन्नी कमरिया उर्फ अनिल तथा एक आरोपी राजीव उर्फ गुट्टे शर्मा को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मुखबिर की सूचना पर शीतला माता मंदिर के पास से पुलिस ने घेराबंदी कर छोटू उर्फ सत्येंद्र यादव कमरिया निवासी घासमंडी, कालू उर्फ जितेंद्र यादव.. निवासी घासमंडी.. चेतन उर्फ अभय पांडे....पिता सुधीर पांडे निवासी कोटेश्वर एवं प्रियांशु दुबे उम्र निवासी कोटेश्वर कॉलोनी ग्वालियर को लिया हिरासत में.. आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपी चेतन पांडे व कालू उर्फ जितेंद्र यादव से घटना में प्रयुक्त एक-एक 315 बोर का कट्टा मय 1-1 जिंदा राउण्ड एवं आरोपी छोटू उर्फ सत्येंद्र यादव व प्रियांशु से घटना में प्रयुक्त एक-एक पिस्टल व 1-1 जिंदा राउण्ड जप्त किया। बाइट : अनु वेनिवाल, ASP
93
comment0
Report
Nov 15, 2025 16:00:30
100
comment0
Report
UCUmesh Chouhan
Nov 15, 2025 16:00:13
Jhabua, Madhya Pradesh:थांदला क्षेत्र के ग्राम बोरवा में जो हुआ, उसने पूरे जिले की स्वास्थ्य और आंगनवाड़ी व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि आंगनवाड़ी में विषाक्त भोजन खाने के बाद 11 मासूम बच्चे तड़पते हुए बीमार पड़े, जिनमें से 1 बच्चे की हालत बेहद गंभीर है। जब बच्चों को सिविल हॉस्पिटल थांदला लाया गया, तब तक कई बच्चे उल्टी, चक्कर और पेट दर्द से तड़प रहे थे। डॉक्टरों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 5 से 6 बच्चों को झाबुआ जिला चिकित्सालय रेफर किया, जहां उनका इलाज जारी है। बीएमओ बीएस डावर ने माना कि बच्चे अस्पताल लाए गए थे और कुछ को झाबुआ भेजा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि फूड पॉयजनिंग की पुष्टि जांच में होगी, लेकिन जब बच्चे एक जैसी तकलीफ लेकर भर्ती हों, तो आखिर शक किस पर जाएगा..? क्या बच्चों के स्वास्थ्य को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है? आंगनवाड़ी – बच्चों की पोषाहार की जगह या हादसों का घर? आंगनवाड़ी उन मासूमों के लिए होती है? जो खुद अपनी रक्षा नहीं कर सकते, जिन्हें पोषण चाहिए, सुरक्षा चाहिए, ध्यान चाहिए। लेकिन बोरवा की यह घटना बता रही है? कि इनके नाम पर सिर्फ दिखावा, घोर लापरवाही और कचरा प्रबंधन हो रहा है। बच्चों का भोजन कौन बनाता है? किसकी देखरेख में परोसा जाता है? भोजन की गुणवत्ता कौन जांचता है? अगर यह सब हो रहा है? तो फिर बच्चे क्यों बीमार पड़ते जा रहे हैं? जिले में फूड पॉयजनिंग के मामले—कहीं ये लापरवाही का ‘सीरियल एपिसोड’ तो नहीं? यह पहली घटना नहीं है। जिले के कई छात्रावासों, स्कूलों और आंगनवाड़ियों में बार-बार फूड पॉयजनिंग के मामले सामने आ चुके हैं। कभी 8 बच्चे बीमार, कभी 15, कभी पूरा छात्रावास बीमार… और हर बार वही सरकारी बयान— “जांच की जाएगी, देखने में आया, निर्देश दिए गए…” लेकिन न जांच पूरी होती है, न कार्रवाई होती है, न ही व्यवस्था सुधरती है। क्या विभाग बच्चों की जान पर प्रयोग कर रहा है? क्यों हर बार घटना के बाद ही अधिकारी सक्रिय होते हैं? क्यों पहले से कोई निगरानी नहीं? बच्चों की थाली में जहर, और अधिकारी जिम्मेदारी से भाग रहे! जब बच्चे अस्पतालों में भर्ती हों, स्ट्रेचर पर पड़े हों, जब एक बच्चे की हालत गंभीर हो— तब भी विभागीय अधिकारी “अभी कुछ नहीं कह सकते” कहकर पल्ला झाड़ लेते हैं। क्या इस जिले में बच्चों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं रह गई? आंगनवाड़ी केंद्रों की निगरानी कौन कर रहा है? क्या भोजन सप्लाई में भ्रष्टाचार है? क्या सामग्री खराब आती है? या फिर निरीक्षण सिर्फ फाइलों में होता है? जब मासूमों की जान दांव पर हो तो विभाग की चुप्पी अपराध बन जाती है। अंत में सबसे बड़ा सवाल— छात्रावासों में बार-बार ज़हर, विभाग मौन, किसका इंतज़ार—एक बड़ी ट्रेजेडी का..? करीब 11 बच्चे एक साथ बीमार होना कोई छोटी घटना नहीं है। ये पूरे सिस्टम की नाकामी है। अगर आज सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो कल यह संख्या 11 नहीं, 50 या 100 भी हो सकती है। अब बस एक ही आवाज उठ रही है बच्चों की सेहत के साथ खिलवाड़ बंद करो। जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई करो और आंगनवाड़ी व्यवस्था की पूरी जांच कराओ।
73
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 15, 2025 15:54:35
Jodhpur, Rajasthan:_बालेसर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और जोधपुर के प्रभारी मंत्री और शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर आज शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे और शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ के जन्मदिन के मौके पर सेखाला में आयोजित हुऐ सक्षम शेरगढ़ अभियान कार्यक्रम में भाग लिया। शनिवार को केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और जोधपुर के प्रभारी मंत्री और शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ,ओसियां विधायक भेराराम सियोल सेखाला में श्री बाबूसिंह राठौड़ फाउंडेशन के द्वारा आयोजित हो रहे सक्षम शेरगढ अभियान के तहत आयोजित विशाल रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर और दिव्यांगजन शिविर में हिस्सा लिया । वही वे जोधपुर से रवाना होने के बाद उन्होंने आगोलाई से लेकर बालेसर तक दर्जनों विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास किया। कुई इंदा में सरपंच तिलोकसिंह इंदा ,कुई जोधा के पुष्पा जुगताराम मेघवाल एवं प्राचार्य सुनिता वर्गी के द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद सेखाला में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा के तहत पीएम नरेन्द्र मोदी के लाइव प्रसारण को सुना। इस मौके कई गांवों से आए लोक कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इसके बाद अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन दर्शन पर विचार प्रकट किए। इसके केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन दर्शन पर विचार प्रकट करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। वही उन्होंने पीएम मोदी के द्वारा देश में करवाए गए ऐतिहासिक कार्यों की जानकारी दी। वही उन्होंने कहा की परिसीमन का कार्य लगभग पूरा हो गया। और अब जल्द ही पंचायती राज और निकायों के चुनाव होंगे। वही प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने धर्मानंतरण विरोधी बिल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, सीईओ आशीष मिश्रा, ओसियां विधानसभा के भेराराम सियोल , जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह , पूर्व प्रधान भंवर सिंह इंदा, बाबूसिंह इंदा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गुलाबसिंह सोलंकियातला , सेखाला मंडल अध्यक्ष नाथू सिंह गोगादेव, बालेसर मंडल अध्यक्ष भंवर लाल , चामू सयोजक मनोहर सिंह ठाडिया , बालेसर रूप सिंह इंदा ,कुई इंदा सरपंच तिलोकसिंह इंदा, पृथ्वीसिंह इंदा , सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे । सक्षम शेरगढ अभियान के तहत आयोजि हुऐ कई कार्यक्रम- इस मौके आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को 53 पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी का वितरण , 60 मानसिक मंदता किट, तीन इलेक्ट्रिक व्हील चेयर,30 स्मार्ट फोन,4 स्मार्ट केन का वितरण एवं,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 3 लाभार्थियों को लाभ दिया दिया । इस मौके भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की तरफ से कटे हुई पांवो के लोगो को पैर बनाकर दिये। विशाल रक्तदानान शिविर आयोजित- वही इस मौके आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में एक हजार से ज्यादा लोगो ने रक्तदान किया । रक्तदाताओं का रक्त संग्रहण शहर के सरकारी अस्पतालों से आयी हुई टीमों ने रक्त संग्रहण किया । इन विकास कार्यो के किये लोकार्पण- केंद्रीय पर्यटन संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ जोधपुर से रवाना होने के बाद दौरे की शुरुआत आगोलाई से की जहाँ उप तहसील आगोलाई के नवीन भवन का शिलान्यास, राजकीय विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का लोकार्पण, सार्वजनिक प्याऊ, टांका एवं वाचनालय निर्माण कार्यों का शुभारंभ, बाबा रामदेव गौशाला में चारा एवं गुड़ वितरण कार्यक्रम,ग्राम पंचायत उदयसर में पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार,उदयसर में क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना का शिलान्यास उप स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का शिलान्यास किया। इसके बाद ग्राम पंचायत ढाढ़णियां सांसण में पंचायत भवन की चारदीवारी, सरपंच कक्ष एवं स्टाफ कक्ष का लोकार्पण,क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना शुभारंभ, खारी बेरी में क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया। इसके बाद बालेसर कस्बे में बार काउंसिल की तरफ से उनक स्वागत समारोह रखा गया । इसके बाद बालेसर सता में—नया सुलभ कॉम्प्लेक्स, 33/11 केवी सब स्टेशन, क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना का लोकार्पण ,माँ चामुंडाराय बाड़ी में दर्शन करने के बाद कुई ईन्दा एवं कुई जोधा में जल परियोजनाएँ दोनों स्थानों पर—प्रमुख जल परियोजनाओं का लोकार्पण, विद्यालय भवनों के मरम्मत कार्यों का शुभारंभ किया,ग्राम पंचायत धीरपुरा में—पौधारोपण संपर्क सड़क नवीनीकरण नव-क्रमोन्नत पशु चिकित्सालय सहित अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण किया चामू–चाबा–खोखर सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ, बावड़ी में—तहसील परिसर में पौधारोपण चारागाह विकास कार्य एनएच–125 से सेखाला तक टू-लेन सड़क का लोकार्पण सेखाला में— ब्लॉक आयुष चिकित्सालय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय 132 केवी जीएसएस ITI भवन क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना,चारागाह एवं स्वास्थ्य संस्थानों के नए भवन का लोकार्पण और शिलानायस किया।
82
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Nov 15, 2025 15:54:18
Jodhpur, Rajasthan:सीएसटी (कमिश्नरेट स्पेशल टीम) और पुलिस थाना लूणी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई में लगी गैंग का भंडाफोड़ किया है। तस्करों द्वारा पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से एम्बुलेंस जैसी दिखने वाली मारूति ईको वैन का उपयोग किया जा रहा था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते वाहन को रोककर बड़ी मात्रा में डोडा पोस्त की खेप जब्त कर ली गई। टीम ने उत्तेसर रोड पर नाकाबंदी करते हुए एम्बुलेंस वाहन को रोका, जिसमें सवार दो युवकों को दस्तयाब किया गया। वाहन की तलाशी में 15 काले कट्टों में भरा 303 किलो 945 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने अवैध तस्करी में प्रयुक्त चोरित मारूति ईको एम्बुलेंस को भी जब्त किया। दस्तयाब आरोपी की पहचान श्रीराम उर्फ सिकिया पुत्र देवाराम निवासी धवा तथा महेंद्र पुत्र श्रीराम निवासी हिरणों का टांका धवा, थाना झंवर के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे यह मादक पदार्थ शुभदण्ड निवासी गोरधनराम के कहने पर मंदसौर, मध्यप्रदेश से ला रहे थे। इसके बदले दोनों को 25-25 हजार रुपये मिलने थे। मुखबिर से मिली पुख़्ता सूचना पर सीएसटी प्रभारी Shyam सिंह की टीम एवं थाना लूणी पुलिस ने यह संयुक्त कार्रवाई की। मामले में पुलिस थाना लूणी ने NDPS एक्ट की धारा 8/15 तथा BNES की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है。
32
comment0
Report
MGManoj Goswami
Nov 15, 2025 15:54:05
Datia, Madhya Pradesh:दतिया जिले थाना जिगना क्षेत्र के ग्राम सलैया पमार गांव में एक अधेड़ की पीट-पीट कर हत्या कर दी । मृतक का नाम धनीराम लिटोरिया है हमले में मृतक के परिवार के 4 सदस्य भी घायल हे। बताया गया है ग्राम सलैया पवार के ही रहने वाले जीतू, दीनदयाल, नरेन्द्र, आशाराम, हरिमोहन, घनाराम, अमर सिंह और रामलाल कुशवाहा से पीड़ित के घर के बाहर शराब पीने से रोकने पर मुंहबाद हो गया था इसी पर पर आरोपियों ने पीड़ित परिवार को लाठियों से मारपीट के दी। थाना जिगना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया घायलों में धनीराम लिटोरिया की उपचारे दौरान मौत हो गई पुलिस ने मौके से तीन आरोपी नरेंद्र अमर सिंह हरिमोहन कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया है।
100
comment0
Report
NZNaveen Zee
Nov 15, 2025 15:52:41
Rewari, Haryana:रेवाड़ी में पति-पत्नी ने एक फंदे पर फांसी लगाई... 5 साल पहले की थी लव मैरिज... सुसाइड नोट भी छोड़ा, इंस्टाग्राम पर लिखा- सभी को आखिरी गुड नाइट... हरियाणा के रेवाड़ी जिले के धारुहेड़ा क्षेत्र के संतोष कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक कमरे में पति-पत्नी पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों मौके पर मौत हो गई। पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के सागर जिले के रहने वाले करीब 26 वर्षीय राजकुमार और उनकी पत्नी करीब 22 वर्षीय हाली के रूप में हुई है। महेंद्र ने बताया कि दोनों ने 2020 में प्रेम विवाह किया था। करीब 5 साल पहले वे धारुहेड़ा आए थे और निजी कंपनी में कार्यरत थे। दोनों बीती रात को पार्टी से लौटे थे। हालांकि पार्टी में क्या हुआ या आत्महत्या के पीछे का कारण क्या था, इसके बारे में कोई मालूम नहीं है। महेंद्र के अनुसार शनिवार सुबह करीब 8 बजे राजकुमार ने उनके साथ नाश्ता भी किया था। इसके बाद वे अपने कमरे में चले गए। सुबह करीब 10 बजे जब बड़ा भाई राजकुमार को बुलाने गए तो कमरे का गेट अंदर से बंद था। काफी देर तक आवाजे लगाई व दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आशंका होने पर उन्होंने खिड़की से झाँका तो दोनों पति-पत्नी एक ही फंदे पर फांसी के फंदे से लटके हुए थे। जिसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शवों के पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ, जिसमें लिखा हुआ था कि हमारी डेडबॉडी हमारे मां-बाप आए तो उनको दे देना, नहीं तो यहां पर ही दहासंस्कार कर देना। इसके बाद यह भी लिखा हमारा सामान भाई को सौंप देना। आत्महत्या के सटीक कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन जारी है।
45
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 15, 2025 15:51:49
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र - खूँटी स्लग - जनजातीय गौरव दिवस पर भाजपा का भव्य कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा भाजपा की देन है झारखण्ड प्रदेश। खूंटी में भारतीय जनता पार्टी आज जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया। इस दौरान खूंटी के कचहरी मैदान में आयोजित इस जनजातीय गौरव दिवस समारोह में केंद्र सरकार के जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री जुएल उराँव, लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुण्डा, भाजपा जनजातीय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उराँव, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा सहित अनेक लोग उपस्थित थे। इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे。 मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड बनने के बाद ही इस राज्य का विकास हो पाया है। और इस अलग झारखण्ड राज्य का निर्माण तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की देन है। उसके बाद मुझे झारखंड का पहला मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला। झारखंड बनने के पहले सड़कें तक सही ढंग के नहीं थे और विकास भी कोसों दूर था। फिर झारखंड राज्य बनने के बाद भाजपा इस राज्य के विकास के लिए सड़कों का निर्माण किया। और अब झारखण्ड 25 वर्ष का हो गया है।
18
comment0
Report
Advertisement
Back to top