Back
गजेन्द्र सिंह शेखावत और मदन दिलावर ने शेरगढ़ में विकास कार्यों का लोकार्पण किया
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Nov 15, 2025 15:54:35
Jodhpur, Rajasthan
_बालेसर केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और जोधपुर के प्रभारी मंत्री और शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर आज शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे और शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ के जन्मदिन के मौके पर सेखाला में आयोजित हुऐ सक्षम शेरगढ़ अभियान कार्यक्रम में भाग लिया। शनिवार को केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और जोधपुर के प्रभारी मंत्री और शिक्षा और पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ,ओसियां विधायक भेराराम सियोल सेखाला में श्री बाबूसिंह राठौड़ फाउंडेशन के द्वारा आयोजित हो रहे सक्षम शेरगढ अभियान के तहत आयोजित विशाल रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर और दिव्यांगजन शिविर में हिस्सा लिया । वही वे जोधपुर से रवाना होने के बाद उन्होंने आगोलाई से लेकर बालेसर तक दर्जनों विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास किया। कुई इंदा में सरपंच तिलोकसिंह इंदा ,कुई जोधा के पुष्पा जुगताराम मेघवाल एवं प्राचार्य सुनिता वर्गी के द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके बाद सेखाला में जनजातीय गौरव दिवस पखवाड़ा के तहत पीएम नरेन्द्र मोदी के लाइव प्रसारण को सुना। इस मौके कई गांवों से आए लोक कलाकारों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी। इसके बाद अतिथियों ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन दर्शन पर विचार प्रकट किए। इसके केंद्रीय मंत्री शेखावत ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन दर्शन पर विचार प्रकट करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। वही उन्होंने पीएम मोदी के द्वारा देश में करवाए गए ऐतिहासिक कार्यों की जानकारी दी। वही उन्होंने कहा की परिसीमन का कार्य लगभग पूरा हो गया। और अब जल्द ही पंचायती राज और निकायों के चुनाव होंगे। वही प्रभारी मंत्री मदन दिलावर ने धर्मानंतरण विरोधी बिल के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल, सीईओ आशीष मिश्रा, ओसियां विधानसभा के भेराराम सियोल , जिला अध्यक्ष त्रिभुवन सिंह , पूर्व प्रधान भंवर सिंह इंदा, बाबूसिंह इंदा, पूर्व मंडल अध्यक्ष गुलाबसिंह सोलंकियातला , सेखाला मंडल अध्यक्ष नाथू सिंह गोगादेव, बालेसर मंडल अध्यक्ष भंवर लाल , चामू सयोजक मनोहर सिंह ठाडिया , बालेसर रूप सिंह इंदा ,कुई इंदा सरपंच तिलोकसिंह इंदा, पृथ्वीसिंह इंदा , सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे । सक्षम शेरगढ अभियान के तहत आयोजि हुऐ कई कार्यक्रम- इस मौके आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को 53 पेट्रोल से चलने वाली स्कूटी का वितरण , 60 मानसिक मंदता किट, तीन इलेक्ट्रिक व्हील चेयर,30 स्मार्ट फोन,4 स्मार्ट केन का वितरण एवं,मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 3 लाभार्थियों को लाभ दिया दिया । इस मौके भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति की तरफ से कटे हुई पांवो के लोगो को पैर बनाकर दिये। विशाल रक्तदानान शिविर आयोजित- वही इस मौके आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में एक हजार से ज्यादा लोगो ने रक्तदान किया । रक्तदाताओं का रक्त संग्रहण शहर के सरकारी अस्पतालों से आयी हुई टीमों ने रक्त संग्रहण किया । इन विकास कार्यो के किये लोकार्पण- केंद्रीय पर्यटन संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ जोधपुर से रवाना होने के बाद दौरे की शुरुआत आगोलाई से की जहाँ उप तहसील आगोलाई के नवीन भवन का शिलान्यास, राजकीय विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा-कक्षों का लोकार्पण, सार्वजनिक प्याऊ, टांका एवं वाचनालय निर्माण कार्यों का शुभारंभ, बाबा रामदेव गौशाला में चारा एवं गुड़ वितरण कार्यक्रम,ग्राम पंचायत उदयसर में पेयजल और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार,उदयसर में क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना का शिलान्यास उप स्वास्थ्य केंद्र के नवीन भवन का शिलान्यास किया। इसके बाद ग्राम पंचायत ढाढ़णियां सांसण में पंचायत भवन की चारदीवारी, सरपंच कक्ष एवं स्टाफ कक्ष का लोकार्पण,क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना शुभारंभ, खारी बेरी में क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया। इसके बाद बालेसर कस्बे में बार काउंसिल की तरफ से उनक स्वागत समारोह रखा गया । इसके बाद बालेसर सता में—नया सुलभ कॉम्प्लेक्स, 33/11 केवी सब स्टेशन, क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना का लोकार्पण ,माँ चामुंडाराय बाड़ी में दर्शन करने के बाद कुई ईन्दा एवं कुई जोधा में जल परियोजनाएँ दोनों स्थानों पर—प्रमुख जल परियोजनाओं का लोकार्पण, विद्यालय भवनों के मरम्मत कार्यों का शुभारंभ किया,ग्राम पंचायत धीरपुरा में—पौधारोपण संपर्क सड़क नवीनीकरण नव-क्रमोन्नत पशु चिकित्सालय सहित अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण किया चामू–चाबा–खोखर सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य का शुभारंभ, बावड़ी में—तहसील परिसर में पौधारोपण चारागाह विकास कार्य एनएच–125 से सेखाला तक टू-लेन सड़क का लोकार्पण सेखाला में— ब्लॉक आयुष चिकित्सालय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय 132 केवी जीएसएस ITI भवन क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना,चारागाह एवं स्वास्थ्य संस्थानों के नए भवन का लोकार्पण और शिलानायस किया।
114
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowNov 15, 2025 17:32:230
Report
KYKaniram yadav
FollowNov 15, 2025 17:32:100
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowNov 15, 2025 17:31:510
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowNov 15, 2025 17:31:400
Report
SLSanjay Lohani
FollowNov 15, 2025 17:31:290
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowNov 15, 2025 17:31:120
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowNov 15, 2025 17:30:530
Report
RMRakesh Malhi
FollowNov 15, 2025 17:30:230
Report
34
Report
ATAlok Tripathi
FollowNov 15, 2025 17:26:0951
Report
SKSundram Kumar
FollowNov 15, 2025 17:17:4176
Report
AGAdarsh Gautam
FollowNov 15, 2025 17:17:2677
Report
VSVishnu Sharma
FollowNov 15, 2025 17:17:15166
Report
SASARWAR ALI
FollowNov 15, 2025 17:16:48115
Report
PSPrashant Shukla
FollowNov 15, 2025 17:16:35115
Report