Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
SC: दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण पर दीर्घकालीन योजना के बिना नियंत्रण संभव नहीं
HBHemang Barua
Dec 17, 2025 12:33:43
Noida, Uttar Pradesh
Supreme Court has orally observed that the measures taken by authorities so far have been a “total failure” in effectively curbing the rising levels of air pollution in the Delhi–NCR region. A Bench led by Chief Justice of India Surya Kant remarked that any meaningful reduction in pollution would require broader and long-term planning rather than ad-hoc responses. With respect to various petitions highlighting the inadequacy of recent measures aimed at protecting children, such as the Delhi government’s directives to shut schools or allow them to function in a hybrid mode, the Court noted that these were merely temporary policy decisions taken by the authorities to mitigate health risks. Thus, the bench refused to interfere with respect to the decision of Delhi government to direct shutting schools or hybrid model of schools. “The short-term measures are only to provide temporary protection to children and elderly persons. These are purely interim policy decisions. At best, they can be viewed as an extension of vacations, as schools are anyway scheduled to remain closed for 10 to 15 days during the winter,” the Court observed. Air pollution: Supreme Court says the air pollution crisis has become an annual feature, and a long term plan needs to be evolved by CAQM and given effect in phased manner. It asks CAQM to revisit its long term measures to deal with the air pollution issue.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 17, 2025 14:08:21
1
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Dec 17, 2025 14:07:19
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में कुएं में मिले सब के मामले में पुलिस ने किया आरोपी दोस्त को गिरफ्तार मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की घटना को आरोपी ने दिया था अंजाम पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भेजा जेल जांच में जुटी इटावा जनपद के थाना बसरेहर इलाके के अंतर्गत अकबरपुर गांव के रहने वाले चंद्रप्रकाश जिसका करीब एक सप्ताह बाद शव शेखूपुर सरैया गांव के कुएं में मिलने के बाद हड़कंप मच गया था हालांकि इस पूरे मामले को लेकर मृतक की पत्नी ने गांव के ही रहने वाले आरोप लगाया था हालांकि पूरे मामले को लेकर जब पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल की तो बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया पुलिस ने अकबरपुर गांव की रहने वाले बृजपाल उर्फ लुक्का को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की तो उसने बताया मृतक चंद्र प्रकाश उसका दोस्त है और वह एक साथ में ही मजदूरी का काम करते हैं जिसके चलते उसका घर पर आना-जाना था तभी घर पर आने जाने के दौरान चंद्रप्रकाश की पत्नी से उसका प्रेम प्रसंग बीते करीब 6 माह से हो गया था जिसकी जानकारी चंद्र प्रकाश को लग गई थी जिसके चलते चंद्रप्रकाश अपनी पत्नी को आए दिन मारपीट करता था यह बात उसके प्रेमी बृजपाल उर्फ लुक्का को नागवार गुजरी और शराब पिलाने के बहाने घर से ले गया शेखूपुर सरैया गांव में जब कुएं के पास पहुंचा तो उसके सर पर ईंट से हमला कर दिया और उसके कुएं में फेंक दिया हालांकि पुलिस ने आरोपी बृजपाल उर्फ लुक्का को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है
0
comment0
Report
NTNeeraj Tripathi
Dec 17, 2025 14:07:01
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Dec 17, 2025 14:06:20
0
comment0
Report
OBOrin Basu
Dec 17, 2025 14:06:05
Noida, Uttar Pradesh:SIR में पहली लिस्ट में दक्षिण २४ परगना के कुल्पी विधानसभा से 16000 वोटरों के नाम हटाए गए ..चुनाव आयोग के पोर्टल में ही 2002 में कुल्पी विधानसभा का नाम गायब था .बाद में 2003 के वोटर लिस्ट लिस्ट में SIR प्रक्रिया को कुल्पी विधानसभा के लिए शुरू किया गया था . पुरे बंगाल में SIR की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है जिसकी पहली सूची भी निकल गई है लेकिन इसी सूची में अब 16000 वोटरों के नाम हटा दिए गए हैं . इस लिस्ट में अपने नाम गायब होने के चलते अब वो तमाम लोग चिंतित हो चुके हैं. उदाहरण के तौर पर , गाजीपुर क्षेत्र के चमनबुनी गांव में रकीब हुसैन पाइक के घर के लिए एसआईआर फॉर्म भरने के बावजूद, पहली सूची में रकीब हुसैन का नाम शामिल नहीं किया गया है . इस विषय में रकीब के बड़े भैसड़ाम ने बताया - हमारे परिवार के बाकी लोगों के नाम टगो सूची में है लेकिन लेकिन मेरे भाई का नाम हटा दिया गया . इस सूची के आने से परिवार के लोग चिंतित हैं , हम चाहते हैं जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान हो . वहीँ दूसरी तरफ इसी इलाके के रेहनी वाली हबीबा बीबी शेख ने SIR फॉर्म भरा था लेकिन पहली सूची में हबीबा बीबी का नाम गायब है . लेकिन उनके पति का नाम लिस्ट में मौजूद है . हबीबा ने बताया मैं आपके सामने जीवीत हूँ और इसके बावजूद भी मेरे नाम के सामने लिख दिया गया की मैं लापता हूँ .हमारे इलाके के BLO ने घर घर जाकर फॉर्म बांटे , BLO की गलती के चलते मेरा नाम SIR की सूची से गायब है , मैं चाहती हूँ की मेरा नाम इस सूची में आए .
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Dec 17, 2025 14:05:44
Jalore, Rajasthan:जालोर।दिल्ली की अदालत द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट पर केस चलाने से इनकार किए जाने को लेकर जालोर में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के बाहर आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने इसे “सत्य की जीत” बताते हुए केंद्र सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध की राजनीति करने का आरोप लगाया। प्रदर्शनका नेतृत्वसंख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों ने ईडी की कार्रवाई, महात्मा गांधी नरेगा से नाम हटाने, रोजगार गारंटी योजना को कमजोर क जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रमीला मेघवाल ने किया। इस दौरान राज्य स्तरीय जन अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर, पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, आहोर प्रत्याशी सरोज चौधरी, प्रदेश महासचिव उमसिंह चांदराई सहित बड़ी रने और केंद्र सरकार की जिम्मेदारी से पीछे हटने जैसे मुद्दों पर विरोध जताया。 सभा को संबोधित करते हुए पुखराज पाराशर ने कहा कि जिस प्रकार अदालत ने ईडी की चार्जशीट पर केस चलाने से इनकार किया है, । उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के खिलाफ बोलने वालों को ईडी और सीबीआई के जरिए डराया-धमकाया जाता है, लेकिन अब सच्चाई सामने आ रही है। पाराशर ने नरेगा को कमजोर करने, कांग्रेस शासनकाल में स्वीकृत विकास कार्यों को रोकने और शिलान्यास पट्टिकाएं हटाने को लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ बताया। उन्होंने जवाई नदी पुनर्जीवन और माही नदी से जुड़े वादों को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा। जिलाध्यक्ष रमीला मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस बंद होना इस बात का प्रमाण है कि ईडी का दुरुपयोग किया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि नरेगा को कमजोर करने से गरीब और जरूरतमंद लोगों को सबसे ज्यादा नुकसान होगा और कांग्रेस इसका पुरजोर विरोध जारी रखेगी। पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल, प्रदेश महासचिव उमसिंह चांदराई, प्रदेश कांग्रेस सदस्य सवाराम पटेल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष कंवर, कामिनी शर्मा सहित अन्य नेताओं ने भी भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार और विकास कार्यों को रोकने के आरोप लगाए। वक्ताओं ने कहा कि भाजपा शासन के दो वर्षों में जनता को सिर्फ जश्न दिखाया जा रहा है, जबकि जमीनी स्तर पर समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं。 प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आहोर दौरे के दौरान कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल द्वारा जालोर के विकास कार्यों को रोकने, सांचौर जिले की पुनः स्थापना और लंबित योजनाओं को पूरा करने की मांग को लेकर ज्ञापन देने का प्रयास किया गया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पूर्व सूचना देने के बावजूद मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात नहीं की और प्रशासन ने जबरन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास किया। इस दौरान आहोर में 18 कांग्रेसजनों की गिरफ्तारी की गई, जिसकी कांग्रेस ने कड़ी निंदा की。 प्रदर्शन में गजेन्द्रसिंह डोडीयाली, विरेन्द्र जोशी, भोमाराम मेघवाल, सवाईसिंह चंपावत, रमेश सोलंकी, मुमताज अली सैय्यद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 17, 2025 14:05:18
Churu, Rajasthan:जिला, चूरू लोकेशन, बीदासर मूंगफली तुलाई को लेकर चल रहा विवाद थमा, चार दिनों से अटकी मूंगफली की तुलाई हुई शुरू, ठेकेदार और किसानों के बीच हुई सफल वार्ता, ऐंकर:- चूरू के बीदासर में सहकारी समिति के उपकेंद्र पर मूंगफली की तुलाई को लेकर ठेकेदार और किसानों के बीच चल रहा विवाद आज सफल वार्ता के बाद थम गया। इसके साथ ही किसानों की मूंगफली तुलाई शुरू हो गई। किसान मनफूल जाट और नरपत सिंह ने बताया कि पांच दिन पहले किसान और ठेकेदार के बीच मूंगफली तुलाई को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद किसी भी किसान की मूंगफली तुलाई नही हुई। इसको लेकर आज समिति के ठेकेदार और किसानों के बीच सफल वार्ता होने के बाद अब मूंगफली की तुलाई शुरू हुई है। सहकारी समिति के मुख्य व्यवस्थापक रामसिंह ने कहा कि मूंगफली तुलाई से संबंधित किसानों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है सभी टोकन धारकों की मूंगफली गुणवत्ता के अनुसार तुलाई की जाएगी उन्होंने कहा कि मूंगफली की तुलाई को लेकर कोई भी व्यक्ति पैसे की डिमांड करे तो मुझे अवगत कराएं जिससे उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की सके। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे। बाईट- मनसुख किसान.... चेक्स शर्ट पहने बाईट- नरपत सिंह किसान, दाड़ी मूंछे में बाईट- रामकरण प्रजापत, ब्लॉक मेम्बर...जैकेट पहने
0
comment0
Report
Dec 17, 2025 14:04:43
0
comment0
Report
HGHarish Gupta
Dec 17, 2025 14:04:26
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एसपी अगम जैन ने बरेठी में शुरू होने वाले सोलर पावर प्लाट मे चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही एनटीपीसी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने सोलर मॉड्यूल पाइलिंग कार्य, इन्वर्टर कंट्रोल स्टेशन तथा सबस्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही परियोजना का पूरा काम निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए और कब्जा हटाने संबंधी कार्यवाही के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने सांदनी ग्राम से आए कुछ ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को उचित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि परियोजना के कार्य में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से उनकी कौशल क्षमता अनुरूप रोजगार दिया जाए। बरेठी परियोजना 2809 एकड़ भूमि पर स्थापित की जा रही है। लगभग 2750 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह एक सौर ऊर्जा परियोजना है। जिसकी क्षमता 630 मेगावाट होगी। परियोजना के अंतर्गत सौर मॉड्यूल, पूलिंग सबस्टेशन का कार्य एवं ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण तीनों कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। इस संयंत्र से उत्पन्न बिजली की आपूर्ति ईशानगर सबस्टेशन को दी जाएगी। उन्होंने बताया कि परियोजना से बिजली उत्पादन 31 दिसंबर 2026 तक प्रारंभ हो जाएगा। निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि के अनुरूप प्रगति पर है। यह परियोजना न केवल प्रदेश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करेगी बल्कि हरित ऊर्जा उत्पादन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी सिद्ध होगी।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 17, 2025 14:04:03
Panna, Madhya Pradesh:पानी भरने गई गर्भवती महिला कुएं में गिरी, eight months के गर्भ में पल रहे शिशु के साथ गर्भवती की मौत एंकर:- Previous संवाद हटाकर खबर जारी की जा रही है। जमुनहाई तिलंगवा गाँव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। 40 वर्षीय आरती दहायत आठ माह की गर्भवती थी। वह घर के पास बने एक खुले कच्चे कुएं से पानी भरने गई थी। आरती के देवर ने बताया कि पानी खींचते समय पैर फिसला और आरती सीधे 10 फिट गहरे कुएं में जा गिरीं। दिन भर परिजन उसे तलाशते रहे, आज उसकी लाश कुएं में तैरती मिली। मृतिका के दो बच्चे हैं जिनकी उम्र 5 और 3 वर्ष है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कार्रवाई कर रही है।
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Dec 17, 2025 14:03:50
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडौरी में जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश और सीईओ के बीच विवाद हो गया। जिला पंचायत के सीईओ दिव्यांशु चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते के खिलाफ अभद्रता करने के आरोप लगाए है वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीईओ के खिलाफ अभद्रता के आरोप लगाए हैं। दोनो ने एसपी को शिकायत दर्ज कराई है। आपको बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते अपनी कार्यप्रणाली को लेकर अक्सर विवादों में रहे है । उनके खिलाफ शासकीय कार्य मे व्यवधान के आरोप में केस भी दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष धरने में बैठ गए हैं । विवाद की वजह एक बगिया मां के नाम योजना में सूखे पेड़ की सप्लाई को लेकर बताई जा रही है। वही विवाद को लेकर जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी,जनपद के अधिकारी कर्मचारी,उपयंत्री भी जिला सीईओ के समर्थन में रैली निकालकर ज्ञापन दिया है।
0
comment0
Report
PSPrashant Shukla
Dec 17, 2025 14:03:29
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Dec 17, 2025 14:03:09
Jhalawar, Rajasthan:भवानीमंडी (झालावाड़) झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना पुलिस ने सट्टे के लेनदेन को लेकर हुए मारपीट के मामले में एक सक्रिय हिस्ट्रीशीटर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि विगत 15 दिसंबर को एक पक्ष के साबिर व राजकुमार, तो वहीं दूसरे पक्ष के अनिल योगी ने थाने में उपस्थित होकर बताया कि उनका 3 लाख रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। मामले में जांच करने पर पुलिस ने पाया कि सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अनिल योगी, राजकुमार व शाबिर ने संगठित रूप से जुए सट्टे पर दाव लगाया था। जिसमें अनिल योगी के सट्टा राशि जीत जाने पर राजकुमार व शाबिर से प्रतिमाह जुआ राशि का ब्याज लेना तय हुआ था। जिसे लेकर विवाद हो गया था। मामले में आरोपियों द्वारा पुलिस को गुमराह किया गया। जिस पर पुलिस ने पूछताछ करते हुए तीन आरोपियों सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अनिल योगी, राजकुमार गुर्जर व शाबिर अहमद को गिरफ्तार किया है। साथ ही बताया कि आरोपी अनिल योगी पर हत्या, हत्या का प्रयास, एनडीपीएस, जुआ सट्टा सहित कुल आधा दर्जन प्रकरण दर्ज है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top