Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
Saudi Arabia ने Pahalgam और Red Fort हमलों की निंदा की; सहयोग बढ़ाने पर चर्चा
PKPushpender Kumar
Jan 28, 2026 15:46:52
Noida, Uttar Pradesh
New Delhi [India], January 28 Saudi Arabia condemned the Pahalgam terror attack and the Red Fort terror incident. In the 3rd meeting of India-Saudi Arabia Security Working Group under the Political, Consular and Security Cooperation Committee of Strategic Partnership Council, both parties condemned terrorism in all its forms and manifestations. The meeting was held on Wednesday in Riyadh. The meeting was co-chaired by Vinod Bahade, Joint Secretary (Counter Terrorism), Ministry of External Affairs and Ahmed Al-Eissa, Director General of Legal Affairs and International Cooperation, Ministry of Interior, Kingdom of Saudi Arabia, as per a statement by the Ministry of External Affairs. Both sides reiterated their condemnation of terrorism in all its forms and manifestations, including cross border terrorism and the dastardly terrorist attack on innocent civilians on 22 April 2025 in Pahalgam, Jammu and Kashmir, and the terror incident on 10 November 2025 near Red Fort, New Delhi, as per the statement. The two sides comprehensively reviewed the ongoing security cooperation. They discussed threats posed by terrorist groups globally and in their respective regions. Both sides shared views on enhancing cooperation in current and emerging challenges to counter-terrorism including countering extremism and radicalization, combating financing of terrorism. preventing use of technology for terrorist purposes, nexus between transnational organized crime and terrorism. They also deliberated upon measures to further strengthen bilateral legal and judicial cooperation and law enforcement cooperation. The next meeting of the Security Working Group will be held in India on a mutually convenient date, the statement added. Earlier on January 22, Spokesperson for the Ministry of External Affairs, Randhir Jaiswal said that Secretary (South), Neena Malhotra met resident Ambassadors of Arab countries to review ongoing cooperation between India and the Arab countries. In a post on X, the MEA said, "Secretary (South), Dr. Neena Malhotra met resident Ambassadors of Arab countries to review ongoing cooperation between India and the Arab countries and also preparations for forthcoming meetings. They also identified specific focus areas and activities in diverse sectors to drive the partnership forward." (ANI)
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 28, 2026 18:32:09
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाजीपुर के जखनिया विधानसभा क्षेत्र में आज उस वक्त माहौल गर्म हो गया, जब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरविंद राजभर को जनता के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा। मौका था शहीद जगपति राम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि का, लेकिन श्रद्धांजलि कार्यक्रम सवाल-जवाब और नाराजगी में तब्दील हो गया। दरअसल, महाराजा राष्ट्रीय सुहेलदेव स्टेडियम लखमनपुर डिहवा में आयोजित खेल प्रतियोगिता के बहाने अरविंद राजभर शहीद चौराहे पहुंचे थे। जैसे ही उन्होंने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की, स्थानीय लोगों ने उन्हें पुराने वादे याद दिलाने शुरू कर दिए। जनता का आरोप है कि शहीद जगपति राम के 25वें शहादत दिवस पर यहीं से हाई मास्ट लाइट और भव्य प्रवेश द्वार निर्माण का सार्वजनिक वादा किया गया था, लेकिन सालों बीत जाने के बावजूद वह वादा सिर्फ कागजों तक सीमित रह गया। लोगों के सवालों पर अरविंद राजभर ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि मैं वह नेता नहीं हूं जो सैफई-इटावा पैसा भेज दे। विकास देखना है तो घोसी और जहूराबाद जाकर देखिए, वहां मैंने 100 करोड़ रुपये का काम कराया है। हालांकि, इस जवाब से जनता संतुष्ट नहीं दिखी और विरोध और तेज हो गया। इसी दौरान क्षेत्रीय विधायक बेदी राम का एक बयान भी विवाद की वजह बन गया। शादियाबाद थाना चौराहे पर लगी हाई मास्ट लाइट के महज दो महीने में खराब होने पर विधायक द्वारा दिए गए बयान कि जब मैं चाहूंगा, तब लाइट जलेगी की बात को लोगों ने अहंकारपूर्ण बताया और इसे शहीदों व जनभावनाओं का अपमान करार दिया। मामला बढ़ता देख अरविंद राजभर ने विधायक को चुप कराते हुए जनता के मांगपत्र की ओर इशारा किया और कहा- देखिए, ऐसे पत्रों से कुछ नहीं होता, जब तक जनप्रतिनिधि के मन में इच्छाशक्ति न हो। स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि शहीदों के नाम पर केवल औपचारिकताएं निभाई जा रही हैं। करोड़ों रुपये की लागत से लगाई जाने वाली हाई मास्ट लाइटें कुछ ही हफ्तों में खराब हो जाती हैं और मरम्मत के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जाता है। जनता ने साफ शब्दों में कहा है कि अब केवल वादे नहीं, बल्कि धरातल पर विकास और शहीदों के सम्मान में ठोस काम चाहिए।
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 18:31:49
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Jan 28, 2026 18:30:56
Sheikhpura, Bihar:शेखपुरा जिले के नगर थाना क्षेत्र के पथलाफार गांव निवासी गौरव सहित पूरे परिवार की हत्या का सनसनी खेज मामला सामने आया है। मृतक पूरे परिवार सहित काम करने चेन्नई के आद्यार गया था, जहां दंपति सहित उसके डेढ़ साल के बच्चे की आद्यार थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में निर्माण तरीके से हत्या कर दी गई। मामला का खुलासा तब हुआ जब खून से सना बोरी को लोगों ने देखा जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया। पुलिस ने तलाश में पता लगाया कि मृतक बिहार के शेखपुरा जिले का निवासी है। जिसके बाद पुलिस परिजन से संपर्क किया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन चेन्नई पहुंचे तब पूरे परिवार की हत्या का मामला सामने आया।हालांकि पुलिस ने बड़ी करवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल 5 लोगो गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि मृतक नगर थाना क्षेत्र के पथलाफार निवासी 28 वर्षीय गौरव यादव इसकी पत्नी मोनी कुमारी और डेढ़ साल के मासूम निर्मम तरीके से हत्या कर दिया गया। वही बुधवार की शाम मृतक गौरव यादव का शव गांव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शव आने की सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। जबकि चेन्नई में बिहारी मजदूर की हत्या किए जाने और शव के गांव पहुंचने की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस संबंध में मृतक के बड़े भाई सौरव यादव ने बताया कि चेन्नई पुलिस ने सोमवार को फोन पर उनके भाई की हत्या की जानकारी दिया। उन्होंने कहा कि अपराधियों द्वारा क्रूरता पूर्वक तेज धार हथियार से बार कर मौत के घाट उतार दिया। पीड़ित ने कहा कि शव बाहर से लेकर बिहार के लिए निकलने तक मृतक की पत्नी और बेटा की हत्या के कारण का कुछ भी जानकारी नहीं हो सका। जिसके बाद मृतक के शव को परिवार द्वारा गांव लाया गया। लेकिन बुधवार को डेढ़ वर्ष के भतीजा का शव भी मिलने की जानकारी मिलने की बात कही है। परिजनों ने अभी हत्या के कारणों का कुछ भी जानकारी नहीं होने की बात कही है। वही इस संबंध में स्थानीय थाना के दरोगा ने बताया कि चेन्नई में पूरे परिवार की हत्या की सूचना पर गांव पहुंचने की बात कही है। उन्होंने कहा कि चेन्नई से हत्याकांड के मसले बात हुई है जबकि पीड़ित परिवार द्वारा पति पत्नी और बेटे की हत्या किए जाने की बात बताए जाने की बात कही जा रही जबकि स्थानीय थाना सुरक्षा के लिहाज से पहुंचने की बात कही है। गौरतलब है कि मृतक पूरे परिवार सहित 15 जनवरी को चेन्नई गया और 26 जनवरी को हत्या की जानकारी परिजनों को मिला है। जबकि स्थानीय सूत्र के अनुसार हत्याकांड में सभी गिरफ्तार अपराधी बिहार के ही निवासी बताए जा रहे हैं।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Jan 28, 2026 18:30:19
Munger, Bihar:असरगंज प्रखंड के अमैया पंचायत अंतर्गत जवाहरपुर प्राथमिक विद्यालय में चल रहे निर्माण कार्य में गंभीर अनियमितताओं का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि विद्यालय भवन का निर्माण बिना सूचना बोर्ड लगाए कराया जा रहा था। निर्माण कार्य में न तो अच्छी गुणवत्ता का सीमेंट इस्तेमाल किया गया और न ही मानक के अनुसार सीमेंट की मात्रा डाली गई। इसके अलावा 8 एमएम की घटिया छड़ का उपयोग किया गया है और ईंटें भी निम्न गुणवत्ता की लगाई गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नया बना सीढ़ी और छज्जा शुरू से ही कमजोर नजर आ रहा था। सीढ़ियों में साइड से दरारें पड़ चुकी थीं, लेकिन इसके बावजूद काम जारी रखा गया। बताया गया कि लगभग तीन महीना तक निर्माण कार्य चला, इसके बाद ठेकेदार काम अधूरा छोड़कर फरार हो गया। मामला तब उजागर हुआ जब चार दिन पहले विद्यालय का एक नया छज्जा अचानक टूटकर गिर गया। वहीं कुछ अन्य छज्जे टूटकर केवल छड़ के सहारे झूलते नजर आए। ग्रामीणों ने चिंता जताते हुए कहा कि गांव के छोटे-छोटे बच्चे रोज इसी स्कूल में पढ़ने आते हैं। अगर अभी से नया निर्माण टूटने लगा है तो आगे बड़ी दुर्घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। इस घटना ने निर्माण की गुणवत्ता और जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 18:26:59
Ghazipur, Uttar Pradesh:गाजीपुर के नोनहरा थाने की पुलिस को पॉक्सो एक्ट से जुड़े एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, यह मामला 2 नवंबर 2025 का है, जब वादी की तहरीर पर नोनहरा थाने में मुकदमा संख्या 335/2025 दर्ज किया गया था। आरोप है कि अभियुक्तों ने वादी और उसके भाई की नाबालिग पुत्रियों को बहला-फुसलाकर भगा लिया था। मामले में बीएनएस की गंभीर धाराओं के साथ पॉक्सो एक्ट की धाराएं भी लगाई गई थीं। अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत, उपनिरीक्षक अटल बिहारी मिश्र अपनी पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए नोनहरा पारा गेट के पास पहुंचे, जहां से दोनों आरोपियों को आज 28 जनवरी 2026 को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान नितीश सिंह उर्फ प्रेम सिंह उर्फ मोगली और तुषार कुशवाहा के रूप में हुई है। दोनों की उम्र करीब 18 वर्ष बताई जा रही है और ये थाना नोनहरा क्षेत्र के निवासी हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 18:25:57
Belach, Uttar Pradesh:सोनभद्र. ओबरा क्षेत्र के विकास इतिहास में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया, ओबरा में निर्मित अत्याधुनिक भवन का लोकार्पण आज मंत्री संजीव गौड़ द्वारा पूरे विधि-विधान, पूजा अर्चना, फीता काटकर शीलापट्ट का अनावरण करके भव्यता के साथ किया गया। समारोह में जनसैलाब उमड़ पड़ा और पूरा वातावरण विकास, उत्साह और उल्लास से भर गया। लोकार्पण समारोह के अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री संजीव गौड़ ने कहा कि सोनभद्र के तहसील भवन हेतु 965.34 लाख धनराशि आवंटित किया गया, जिससे नये तहसील भवन का निर्माण 02 जून,2025 को प्रारंभ हो गया और अति तीब्र गति से भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया और आज यह तहसील भवन बनकर तैयार हुआ है, जिसका लोकार्पण आज किया जा रहा है, सभी प्रशासकीय कार्यों का संचालन अब इसी भवन से होगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग श्री जीत सिंह खरवार ने भी अपने विचार व्यक्त किये, इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, सी0जे0एम0 आर0 के0 अग्रवाल, पंचायती राज अधिकारी नमिता शरण आदि उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 18:23:39
Ghazipur, Uttar Pradesh:कोडिन कफ सिरप तस्करी के एक बड़े मामले में गाजीपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली थाना में पंजीकृत मुकदमा संख्या 896/25 के तहत की जा रही जांच के दौरान मनी ट्रेल और कफ सिरप मूवमेंट की गहन पड़ताल की गई। जांच में सामने आया कि झारखंड की शैली ट्रेडर्स से कोडिन कफ सिरप का फर्जी मूवमेंट दिखाया गया था। विभिन्न फर्मों द्वारा केवल कागजों में ही कफ सिरप की खरीद-बिक्री दर्शाई गई, जबकि वास्तविक रूप से कफ सिरप गाजीपुर आया ही नहीं। औषधि विभाग द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में यह भी स्पष्ट हुआ कि फर्जी तरीके से कूट रचित बिल्टियां तैयार की गई थीं और कफ सिरप का दुरुपयोग नशे के उद्देश्य से किया गया। इस मामले में NDPS एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार, इस पूरे रैकेट का मुख्य आरोपी शुभम सिंह है, जिसने शैली ट्रेडर्स से करोड़ों रुपये की कफ सिरप खरीद दर्शाई। अवैध रूप से विभिन्न स्थानों पर नशे के लिए इन कंसाइनमेंट को भेजा गया। कई खेपें बांग्लादेश बॉर्डर पर भी पकड़ी गईं, जिनका मिलान गाजीपुर केस से हुआ। एसपी डॉ इरज राजा ने बताया कि आरोपी वर्षों से इस अवैध व्यापार में संलिप्त था और इसी अवैध कमाई से उसने अपनी मां के नाम ₹1 करोड़ 85 लाख की संपत्ति अर्जित की थी। NDPS एक्ट की धारा 68F के तहत उक्त संपत्ति को फ्रीज कर दिया गया है। मामले को आगे की कार्रवाई के लिए SAFEMA के तहत सक्षम अधिकारी को भेजा गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि कुछ आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य संदिग्धों से पूछताछ जारी है। अन्य फर्मों और व्यक्तियों की संपत्तियों को भी चिन्हित किया जा रहा है। गाजीपुर जनपद में 68F के तहत यह पहली और बड़ी कार्रवाई है और आगे भी इससे बड़ी कार्रवाई जारी रहने की बात कही गई है।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Jan 28, 2026 18:15:32
Noida, Uttar Pradesh:CM भजनलाल शर्मा का दिल्ली दौरा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से की मुलाकात केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल से भी मिले सीएम नड्डा से मुलाकात में सीएम भजनलाल शर्मा ने स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, आधारभूत स्वास्थ्य ढांचे के विस्तार एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर की विस्तृत चर्चा प्रदेशवासियों को सुलभ और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के संबंध में किया सार्थक संवाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाक़ात में मेट्रो विस्तार, शहरी यातायात एवं ऊर्जा से जुड़े विभिन्न विषयों को लेकर की चर्चा बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम एवं नवीन ट्रांसमिशन तंत्र के सुदृढ़ीकरण पर हुई चर्चा
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 18:09:18
Belach, Uttar Pradesh:सोनभद्र. राबर्ट्सगंज के हाइडिल मैदान में विधायक खेल महाकुंभ के अवसर पर आयोजित हाइडल मैदान में खेल प्रतियोगिता में मंडल आयुक्त मीरजापुर राजेश प्रकाश ने सहभागिता करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से संवाद कर उनके खेल प्रदर्शन की सराहना की तथा उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। मंडल आयुक्त ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और आत्मविश्वास भी प्रदान करते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से निरंतर अभ्यास करते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विधायक खेल महाकुंभ के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया। आयोजन को लेकर खिलाड़ियों एवं दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर विधायक सदर भूपेश चौबे, अपर जिलाधिकारी न्यायिक रमेश चन्द्र, खेल प्रशिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
Jan 28, 2026 18:02:52
Barabanki, Uttar Pradesh:बाराबंकी में समाजवादी पार्टी (सपा) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश सचिव और नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष हफीज भारती ने अपने समर्थकों के साथ सपा छोड़कर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। उन्होंने इसे अपनी 'घर वापसी' बताया। हफीज भारती ने लखनऊ में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती से मुलाकात कर औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल हुए। बसपा में शामिल होने के बाद हफीज भारती ने कहा कि समाजवादी पार्टी में परिवारवाद हावी है, जिसके कारण वे स्वयं को उपेक्षित महसूस कर रहे थे। उन्होंने स्पष्ट किया कि 2027 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को सत्ता में आने से रोकने के उद्देश्य से उन्होंने बसपा का दामन थामा है। भारती ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है। उनके अनुसार, गुंडे और माफिया सरकार के संरक्षण में फल-फूल रहे हैं, जिससे आम जनता त्रस्त है। उन्होंने दावा किया कि 2027 में मायावती पूर्ण बहुमत के साथ पांचवीं बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि अल्पसंख्यक और बहुजन समाज के एकजुट होने से बसपा और मजबूत होगी, और मुस्लिम समाज सहित सर्व समाज बसपा की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहा है।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Jan 28, 2026 18:00:30
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top