Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
राष्ट्रपति मुरमू का ग़ाज़ियाबाद दौरा, सुरक्षा और प्रदूषण नियंत्रण के प्लान
RRRakesh Ranjan
Oct 26, 2025 04:01:03
Noida, Uttar Pradesh
कुछ ही घंटों में ग़ाज़ियाबाद पहुँचेंगीं राष्ट्रपति मुरमू. 2 वॉक थ्रू और शॉट्स राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू गाज़ियाबाद में पहली बार आ रही है। राष्ट्रपति यहाँ क़रीब डेढ़ घंटे रहेंगी।_Yashoda_Medicity_का उद्घाटन करने आ रही है उनका स्वागत सूबे के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री करेंगे। मेडिसिटी के आस पास की तैयारियां वॉक थ्रू 1: राष्ट्रपति को कार क़ाफ़िले के ज़रिए कैसे लाया जाएगा उसका रिहर्सल। वॉक थ्रू-2: पुलिस बंदोबस्त और ट्रैफ़िक व्यवस्था की तैयारियों को लेकर तीन अलग अलग जगहों से वॉक_THrough। अधिकारियों द्वारा एसीपी किसी की भी गाड़ी के अंदर प्रवेश ना जाने देने का निर्देश देते हुए। शॉट्स: अफ़सर कह रहे हैं कि सिर्फ़ छः VIP कारें ही अंदर जाएंगी। उसके अलावा कोई कितना भी बड़ा अधिकारी क्यों न हो सबकी कार को बाहर रोका जाएगा सब गेट से पैदल जाएंगे। राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनज़र और बढ़ते प्रदूषण के चलते आस पास के इलाकों में स्मॉग गन के ज़रिए लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है इसके शॉट्स और वॉक थ्रू।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RMRakesh Malhi
Oct 28, 2025 08:00:33
Una, Himachal Pradesh:अवैध खनन के खिलाफ ऊना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऊना, हरोली, गगरेट, टाहलीवाल क्षत्र में अवैध माइनिंग में लगे 15 वाहनों को पकड़ा गया; माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की गई। V/01: अवैध खनन के खिलाफ ऊना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। ऊना पुलिस ने देर रात ऊना थाना, टाहलीवाल, हरोली और गगरेट में जाकर स्वा नदी में अवैध माइनिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अलग-अलग जगह से अवैध माइनिंग में जुटे 15 वाहनों को पकड़ा है, जिनमें 9 टिप्पर, 2 पोकलेन और 5 ट्रैक्टर शामिल हैं। इन सभी 15 वाहनों को गिरफ्तार कर माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी संजीव भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि ऊना पुलिस अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए तत्पर है; जिले में किसी भी प्रकार का अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस स्टेशनों के इंचार्ज को सख्त दिशा-निर्देश एसपी अमित यादव द्वारा जारी किए गए हैं कि अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। अवैध माइनिंग पर पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई से अवैध खनन माफिया में हड़कंप मच गया है; देर रात की गई इस कार्रवाई से पुलिस के अधिकारी आगे भी इसी प्रकार कार्रवाइयों के संकेत दे रहे हैं।
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Oct 28, 2025 07:57:34
Harda, Madhya Pradesh:हरदा रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों का विरोध, Dy. SS के खिलाफ कार्रवाई की मांग हरदा। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेलवे कर्मचारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन टेक विभाग के कर्मचारी फूलचंद चोरे के साथ हुए दुर्व्यवहार और अपशब्दों के प्रयोग के विरोध में किया गया। कर्मचारियों का आरोप है कि डिप्टी स्टेशन सुप्रिटेंडेंट (Dy. SS) नितेश टोके ने ड्यूटी के दौरान फूलचंद चोरे के साथ अभद्र व्यवहार किया और अनुचित भाषा का प्रयोग किया। इस घटना से नाराज़ कर्मचारियों ने स्टेशन परिसर में धरना देकर नितेश टोके के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने कहा कि जब तक दोषी अधिकारी पर उचित अनुशासनात्मक कार्यवाही नहीं होती, तब तक विरोध जारी रहेगा। मौके पर रेलवे के अन्य विभागों के कर्मचारी भी एकजुट होकर समर्थन में पहुंचे।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 28, 2025 07:56:51
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक राज्यभरातले सर्व कृषी केंद्र चालक आणि बियाणे विक्रेत्यांनी आज एक दिवसीय बंद पुकारला आहे या एकदिवसीय बंदमध्ये राज्यभरातील 85 हजार बियाणे विक्रेते व कृषी केंद्र चालक सहभागी झाले असून सर्व दुकाने बंद आहेत शासनाच्या साथी पोर्टल फेज 2 वापरण्याच्या धोरणाविरोधात कृषी केंद्र चालक तसेच बियाणे विक्रेत्यांकडून आज बंद पुकारण्यात आला आहे. या एकदिवसीय बंद मध्ये जळगाव जिल्ह्यातील 3 हजार 500 कृषी केंद्र चालक आणि बियाणे विक्रेते सहभागी झाले असून बंद पाळला आहे. जळगावात बी.जे मार्केट परिसरात विक्रेत्यांकडून घोषणाबाजी करण्यात आली आणि कडकडीत बंद पाळण्यात येत आहे साथी पोर्टल फेज 2 हे फक्त कंपन्यांसाठीच लागू करावे विक्रेत्यांसाठी लागू करू नये अशी मागणी देखील यावेळी करण्यात आली आहे या बंदमुळे काही प्रमाणात लोकांना बेरोजगारी देखील झालेली आहे वाहनधारक त्यानंतर गोजा उचलणारे व इतर कामगार महाराष्ट्र फर्टिलायझर्स, पेस्टीसाईडस् सीडस् डिलर्स असोसिएशन चे अध्यक्ष विनोद तराळ - पाटील यांनी बंद बाबतची भूमिका व्यक्त केली आहे. बियाणे विक्रीसाठीच्या कृषी विभागाच्या साथी पोर्टल २ वापरास स्थगीती मिळावी अन्यथा पुढील काळात बेमुदत बंदचा इशारा संघटनेने दिला आहे. याच ठिकाणी आढावा घेतला आमचे प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांनी.. बाईट _विनोद तराळ - पाटील, अध्यक्ष, महाराष्ट्र फर्टिलायझर्स, पेस्टीसाईडस् सीडस् डिलर्स असोसिएशन.
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 28, 2025 07:56:28
Dehradun, Uttarakhand:एंकर उत्तराखंड में पर्यटन और तीर्थाटन नई ऊँचाइयों को छू रहा है। बीते तीन वर्षों में प्रदेश में 23 करोड़ से अधिक पर्यटक पहुंचे हैं। पर्यटन विभाग के मुताबिक, बड़ी संख्या में सैलानियों के आगमन से होटल, होमस्टे, ढाबा संचालक, महिला स्वयं सहायता समूह और परिवहन कारोबारियों को सीधा लाभ मिला है। वही अब उत्तराखंड आने वाले पर्यटक केवल बड़े शहरों या प्रसिद्ध हिल स्टेशनों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि दूरस्थ ग्रामीण पर्यटन स्थलों तक भी पहुँच रहे हैं। इसके साथ ही राफ्टिंग, ट्रैकिंग, बंजी जंपिंग और पर्वतारोहण जैसी साहसिक गतिविधियों में देश-विदेश से पर्यटक शामिल हो रहे हैं। इस बार तीर्थाटन के क्षेत्र में भी तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। चारधाम यात्रा में इस वर्ष तीर्थयात्रियों की संख्या 50 लाख के पार पहुँच चुकी है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आदि कैलाश यात्रा के बाद पिथौरागढ़ जैसे सीमांत क्षेत्रों में तीर्थ और साहसिक पर्यटन में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। राज्य गठन के समय से ही पर्यटन को प्रदेश की अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार माना गया है। उन्होंने कहा कि बढ़ती पर्यटक संख्या हमारे लिए प्रेरणा है, और सरकार नए पर्यटन स्थलों के विकास से लेकर ‘Wed in Uttarakhand’ और स्पिरिचुअल जोन की दिशा में भी तेजी से काम कर रही है。
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Oct 28, 2025 07:55:58
Jammu, :कठुआ धर्म परिवर्तन मामला: बीमार लोगों को بنایا जा रहा निशाना, स्वर्ण सिंह ने सुनाई आपबीती जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के जखोल इलाके से सामने आए धर्म परिवर्तन के मामले में अब पीड़ितों की गवाही भी सामने आने लगी है। स्वर्ण सिंह, जो पिछले एक दशक से रीढ़ की हड्डी की गंभीर चोट के कारण बिस्तर पर हैं, उन्होंने खुलासा किया है कि उन्हें ईसाई मिशनरियों द्वारा बार-बार धर्म परिवर्तन के लिए लालच दिया गया। स्वर्ण सिंह, जो कठुआ जिले के जखोल गांव के दूरस्थ इलाके में रहते हैं, ने बताया कि ये मिशनरी उनसे कई बार मिलने आए और कहा कि अगर वे उनकी प्रार्थना करें और उनके धर्म का पालन करें, तो वे ठीक हो जाएंगे। स्वर्ण सिंह ने ज़ी मीडिया से बात करते हुए कहा — “उन्होंने मुझसे कहा कि मैं हिंदू देवी-देवताओं की पूजा न करूं, मंदिर न जाऊं और वहां से मिलने वाला प्रसाद खाना बंद कर दूं।” उन्होंने आरोप लगाया कि इन मिशनरियों का मुख्य निशाना वे लोग हैं जो या तो बीमार हैं या गरीब परिवारों से ताल्लुक रखते हैं। ऐसे लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए झूठे वादों और लालच के ज़रिये फुसलाने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि इस मामले में कठुआ पुलिस ने राजबाग थाने में ईसाई मिशनरियों के खिलाफ FIR दर्ज की है — जो जम्मू-कश्मीर में धर्म परिवर्तन से जुड़ी पहली FIR मानी जा रही है। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Oct 28, 2025 07:55:29
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- मेडिकल कॉलेज के नर्सिंगकर्मियों का प्रदर्शन, 9 साल का कार्यकाल पूरा करने के 8 महीने बाद भी एसीपी प्रक्रिया अधूरी एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर के नर्सिंग कर्मियों ने एसीपी प्रक्रिया पूरी करने कि मांग को लेकर आज मंगलवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में प्रदर्शन किया। कॉलेज हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग के सामने अपनी मांगों को लेकर नारे लगाए। वही 9 साल का कार्यकाल पूरा करने के 8 महीने बाद भी एसीपी प्रक्रिया अधूरी रहने पर नाराजगी जताई। साथ ही एसीपी प्रक्रिया पूरी करने की मांग की है | बॉडी- मेडिकल कॉलेज डूंगरपुर के नर्सिंग अधिकारी राजकुमार, बसंती, रितेश परमार, कोकिला मनात, रमिला डोडियार समेत बड़ी संख्या में नर्सिंगकर्मी अस्पताल की नई बिल्डिंग के सामने इकट्ठे हुए। इसके बाद अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। इस दौरान मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल एस बाला मुरुगन भी हॉस्पिटल पहुंचे नर्सिंग अधिकारियों ने ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे बताई। नर्सिंग अधिकारियों ने बताया कि उनके 9 साल का कार्यकाल फरवरी 2025 में पूरा हो गया है। लेकिन 8 महीने बाद भी अब तक एसीपी (एल 12) का कार्य पूरा नहीं हुआ है। जिससे नर्सिंग अधिकारियों में नाराजगी जताई। नर्सिंग अधिकारियों मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल से एसीपी के अधूरे काम को जल्द पूरा करवाने की मांग रखी। जिस पर प्रिंसिपल ने इस काम को समय पर पूरा करवाने का भरोसा दिलाया |
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 07:55:12
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top