Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली मेट्रो सुबह 3 बजे से शुरू, 15 मिनट के अंतराल
DCDhruv Chaudhary
Jan 23, 2026 11:03:56
Noida, Uttar Pradesh
Delhi Metro Rail Corporation OfficialDMRC: Delhi Metro services to start early at 3:00 AM on Republic Day. As the nation celebrates the Republic Day, Delhi Metro will commence its services at 3:00 AM on all lines on 26 January 2026 (Monday). This special arrangement has been made to facilitate movement to Kartavya Path and enable attendees to witness the Republic Day ceremony. Trains will operate at 15-minute intervals until 6:00 AM. Thereafter, the regular timetable will be followed for the rest of the day. Passengers are encouraged to plan travel accordingly and use the early metro services to avoid last-minute inconvenience. Parking facilities at metro stations across the network will remain fully operational on Republic Day.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Jan 23, 2026 12:28:41
Orai, Uttar Pradesh:जालौन में महिला ने बेतवा पुल से छलांग लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद बरामद किया शव रिपोर्ट- अखिलेश सिंह प्लेस-जालौन यूपी एंकर जालौन के डकोर कोतवाली क्षेत्र में चिकासी और मोहाना गांव के बीच बेतवा नदी पर बने पुल से गुरुवार की शाम एक युवा महिला ने कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान 28 वर्षीय नेहा पति बीरसिंह, निवासी जैसारी, थाना डकोर क्षेत्र के रूप में हुई है। सूचना के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे नेहा ने मोहाना पुल से बेतवा नदी में छलांग लगा दी। आसपास के लोगों ने जब यह देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चिकासी और डकोर पुलिस की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गईं। पुलिस ने ड्रोन कैमरे और अन्य साधनों की मदद से नेहा के शव की तलाश शुरू की। कुछ समय बाद ड्रोन की मदद से ही
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 12:23:54
Saraiya, Uttar Pradesh:राजधानी लखनऊ के बक्शी का तालाब में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण, लेखपाल पर गंभीर आरोप* लखनऊ के बक्शी का तालाब तहसील अंतर्गत ग्राम रसूलपुर में ग्राम समाज की जमीन पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार गाटा संख्या 35 व 35(स) जो कि राजस्व अभिलेखों में ग्राम समाज के नाम दर्ज है, उस पर नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि संबंधित लेखपाल की मिलीभगत से यह अवैध निर्माण कराया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो लेखपाल द्वारा इस मामले में मोटा पैसा लिए जाने की भी चर्चा क्षेत्र में जोरों पर है, जिसके चलते अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम समाज की जमीन गांव के सार्वजनिक उपयोग के लिए होती है, लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही और कथित संरक्षण के चलते भूमाफिया बेखौफ होकर कब्जा कर रहे हैं। कई बार शिकायत के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर चुप्पी साधे रहने से लोगों में आक्रोश है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन व उच्च अधिकारी इस मामले का संज्ञान लेकर दोषियों पर कार्रवाई करते हैं या फिर ग्राम समाज की जमीन इसी तरह अवैध कब्जे की भेंट चढ़ती रहेगी।
0
comment0
Report
DRDivya Rani
Jan 23, 2026 12:16:44
Panchkula, Haryana:किसान-मजदूरों के मसीहा और समाज सुधारक सर छोटूराम की 145वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महिपाल ढांडा ने जाट भवन में पहुंचकर शिरकत की। कार्यक्रम में समाज के गणमान्य लोगों, युवाओं और बुजुर्गों की बड़ी संख्या मौजूद रही। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि सर छोटूराम का जीवन संघर्ष, सामाजिक न्याय और किसान हितों की रक्षा का प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि सर छोटूराम ने अपने कार्यों से यह साबित किया कि राजनीति का असली उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाना होना चाहिए। महिपाल ढांडा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को सर छोटूराम के विचारों से सीख लेकर शिक्षा, एकता और सामाजिक समरसता के मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार सुधार कर रही है ताकि हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान सर छोटूराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने उनके द्वारा किसानों और कमजोर वर्गों के लिए किए गए ऐतिहासिक कार्यों को याद किया। अंत में शिक्षा मंत्री ने आयोजन समिति को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी और समाज के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Jan 23, 2026 12:16:07
Jaipur, Rajasthan:नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती जय भारत जन चेतना मंच द्वारा सुभाष चौक स्थित सर्किल पर मनाई गई. मंच अध्यक्ष विक्रम सिंह तंवर ने बताया कि चेतना मंच के पदाधिकारी के साथ सुभाष चौक स्थित सर्किल पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. तंवर ने कहा नेताजी का जन्म 23 जनवरी 1897 को ओडिशा के कटक शहर में हुआ था. नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के एक महान स्वतंत्रता सेनानी दूरदर्शी नेता और आजाद हिंद फौज के संस्थापक थे. नेताजी ने कहा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा. इस नारे के साथ उन्होंने ब्रिटिश सरकार के खिलाफ आंदोलन किया. उन्हें जय हिंद का भी नारा दिया हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. इस अवसर पर जय भारत जन चेतना मंच के पदाधिकारी मानप्रकाश गुप्ता, मनीष सोनी, कमलेश सोनीज़ विजय वर्मा, सनी लोढ़ा, रामावतार गुर्जर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jan 23, 2026 12:06:49
Sikar, Rajasthan:नीमकाथाना में एक और खनन कारोबारी को मिली धमकी। खनन कारोबारी दिनेश अग्रवाल को मिली धमकी। व्हाट्सएप पर वॉइस कॉल के जरिए राहुल ने रोहित रेनाउ ने रोहित गोदारा के नाम से मांगी 2 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी। पीड़ित ने कोतवाली थाने में कराया मामला दर्ज। इससे पहले पूर्व पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान और उद्योगपति दौलत राम गोयल को भी मिल चुकी है धमकी। लेकिन पुलिस एक भी मामले का नहीं कर सके अभी तक खुलासा। नीमकाथाना शहर में तीसरी बार रोहित गोदारा के नाम से नीमकाथाना के खनन कारोबारियों से फिरौती की डिमांड की गई है। बीते कुछ दिन पहले खनन कारोबारी कारोबारी त्रिलोकचंद दीवान को रोहित गोदारा के नाम से इंटरनेशनल कॉल व वॉइस मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकी मिली थी। अब खनन कारोबारी दिनेश अग्रवाल को 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई है। वॉइस मैसेज में दिनेश अग्रवाल से 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई है। फिरौती की रकम नहीं देने पर परिवार को मारने की धमकी दी गई है। मामले में कारोबारी ने कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले में पुलिस के आला अधिकारियों को भी शिकायत की गई है। जानकारी के अनुसार खनन कारोबारी दिनेश अग्रवाल बुधवार शाम 5 बजे व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज आया। वॉइस मैसेज से ही 2 करोड़ की फिरौती मांगी गई। जिसके बाद कारोबारी दिनेश ने कोतवाली सीआई बिजेंद्र सिंह को शिकायत दी। वॉइस मेसेज में रोहित गोदारा गैंग के राहुल रेनाउ के नाम पर धमकी दी गई। कोतवाली सीआई बिजेंद्र सिंह ने बताया कि शहर के खनन कारोबारी को व्हाट्सएप पर वॉइस मैसेज कर रोहित गोदारा गैंग के राहुल रनाउ के नाम से 2 करोड़ रुपए की फिरौती की धमकी मिली है। शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। फिलहाल वॉइस मैसेज कहा से आया है किसने किया है उन नंबरों की जांच की जा रही है। मामले की जांच सीआई बिजेंद्र सिंह कर रहे हैं। बता दे इससे पहले खनन कारोबारी और उद्योगपति दौलत राम गोयल एवं उसके भाई महेंद्र गोयल और पूर्व पालिका अध्यक्ष त्रिलोक दीवान को भी फिरौती की मांग को लेकर धमकी मिल चुकी है ।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Jan 23, 2026 12:06:31
Jaipur, Rajasthan:खबर: टीवी हाईपर, जिला: कोटपूतली-बहरोड़, लोकेशन: नीमराना, इंट्रो: नीमराना (कोटपूतली-बहरोड़) नीमराना क्षेत्र के दौलतसिंहपुरा गांव स्थित पुरोहित वाली ढाणी के पास नीमराना–माजरीकलां स्टेट हाईवे-111 पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गोबर की कुड़ी से टकरा गई और पलट गई। स्थानीय ग्रामीण बलबीर यादव और अभयसिंह ने बताया कि सड़क की ओर से बचाओ-बचाओ की आवाजें सुनाई दीं। मौके पर पहुंचने पर एक कार सड़क किनारे गोबर की कुड़ी में धंसी हुई पलटी पायी गई। ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस 108 की सहायता से नीमराना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार में कुल चार लोग सवार थे, जिन्हें एलडीको सोसायटी, नीमराना क्षेत्र का निवासी बताया गया है। ग्रामीणों के अनुसार कार सवारों में से कुछ ने शराब का सेवन किया था और आशंका है कि वे किसी शादी समारोह से लौट रहे थे। दुर्घटना के वास्तविक कारणों की पुष्टि पुलिस जांच के बाद ही हो सकेगी। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल रहा लेकिन राहत कार्य शुरू होने से बड़ा हादसा टल गया।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Jan 23, 2026 12:06:14
Barh, Bihar:बाढ़ अनुमंडल के बेलछी थाना अंतर्गत एक व्यक्ति के अधमरा हालात में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मसूदबीघा गांव निवासी उदय यादव राजमिस्त्री का काम करते हैं। उनके साथ कुछ अपराधियों ने बुरी तरह से मारपीट की और उन्हें मरा समझ मसत्थू गांव के पास टाल इलाके में गड्ढे में फेंक दिया। स्थानीय लोग उनकी बुरी हालत देखकर तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी और अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया, जहां से उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। घायल की पत्नी गीता देवी ने बताया कि वह घर में नहा रहे थे। तभी एक अंजान व्यक्ति उन्हें बुलाकर अपने साथ लेकर चला गया। काफी देर बाद उन्हें अपने husband के साथ मारपीट के बाद गड्ढे में फेंक दिए जाने की जानकारी मिली। बेटे प्रिंस कुमार ने बताया कि उसे बेलछी थाना की पुलिस ने फोन कर जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले एक व्यक्ति काम करवाने के लिए उन्हें बुलाने आया था और फिर सुबह छः बजे वही लोग बुलाने आए थे। उसके साथ दो और लोग थे, जो उसके घर से दूर खड़े थे।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Jan 23, 2026 12:05:35
New Delhi, Delhi:भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया TT किराड़ी योगेंद्र चंदोलिया के लोकसभा क्षेत्र में पड़ता है और आज सुभाष चंदोलिया वहां पर निरीक्षण करने पहुंचे थे काफी चर्चाओं में बना हुआ है किराड़ी विधानसभा वहां पर जल भराव की समस्या के बाद योगेंद्र चंदोलिया- शर्मा कॉलोनी के अंदर 40 गलियां है पुरानी सरकार ने केजरीवाल की सरकार ने 40 गलियों के अंदर सीवर लाइन डाले और दुर्भाग्य इस बात का है कि उसका आउटफाल नहीं है जो पानी में पाइपलाइन में भरा हुआ है उसके टॉयलेट में किचन में भरा हुआ है उसका पानी उसे न जाकर नाली बनाकर ड्रेन के माध्यम से 40 हेक्टेयर जमीन के अंदर वहां जाता था और वाहन दुर्घटना होती थी दो बच्चों के पहले भी मौत हो गई अभी एक बच्चे की हो गई लोगों के डिमांड थी जो एक जमीन खाली पड़ी है जो को लाइन एरिया है वहां पर फीलिंग करनी चाहिए सरकार ने उसको फीलिंग करने का काम प्रारंभ किया और शर्मा कॉलोनी के जो निवासी थे वह पानी वापस बैक मर गया कोई बारिश का पानी नहीं था और जैसे हमारे जानकारी में आया कि उसे कारण से पानी लिया पीडब्ल्यूडी को फ्लड एंड इरिगेशन को आज मेरे पंप लगाने का काम किया है और मेरे दौरे के अंदर मैंने देखा लोग बहुत परेशान है पानी भरा हुआ है बच्चे स्कूल नहीं जा रहे और 11 साल का 15 साल की सरकार कांग्रेस की फिर 11 साल के अरविंद केजरीवाल की गलत निर्णय के कारण गलत सिविल लाइन डालने के कारण मां के लोगों का कहना था कि हम विधायक के पास जाते थे गोविंद साहब के पास ऋतुराज जिनके मम्मी पापा कहते थे कि मारा बेटा बाहर नहीं आएगा और वह इलाके में नहीं आए अगर वह कभी आए ऐसी स्थिति नहीं होती अधिकारियों से बात करके रास्ता निकाल सकता था और जो वर्तमान के एमएलए हैं वह मिलते नहीं है इतने लोगों ने शिकायत की कि वह मिलने गए थे कि वह अपना जन्मदिन बना रहे हैं लोगों से बदतमीजी करना कामना करना और आज मेरे दौरे के अंदर डीएम एसडीएम डिप्टी कमिश्नर सब आए हुए हैं 365 दिन आपके पास है 365 मेरे पास अब यहां पर व्यवधान करने क्यों आए बार-बार मेरे पांव पर हाथ लगा रहे थे लेकिन हमने उनको कहा राजनीति अलग है लेकिन इलाके के लोग काम चाहते हैं तुम्हारे सामने तुम्हारा विरोध कर रहे हैं और लोगों को धमकाने में लगे हुए थे तो मैंने उनको कहा है कि यहां बदमाशी ना करें कुल मिलाकर 11 साल की अरविंद केजरीवाल के सरकार ने करारी का सत्यानाश कर दिया रेखा गुप्ता जी की कमिटमेंट है और उन्होंने 29 करोड रुपए मुझे वहां के लिए दिया है और जहां शर्मा कॉलोनी की बात करें वहां पर भी 9 करोड़ से ज्यादा के एस्टीमेट बनवा हैं लोगों की सुविधा का काम हम करेंगे और पूरी करारी का 407 किलोमीटर का जो एरिया है जिसके अंदर सिविल लाइन डाली थी 357 में डाल चुकी है लेकिन आउटफाल नहीं है तो पुरानी सरकार के कारण सारा पैसा बर्बाद हो गया है अब हम प्रताप विहार में संभल बनवाएंगे ढाई महीने का समय दिया है और कोशिश करेंगे वहां से निकल जाएगा विपक्ष की पार्टी कोई चिंता व्यक्त नहीं कर रही वहां के एमएलए की जिम्मेदारी है लोग उसको कोर्स रहे हैं कि चुनाव के समय आए थे उसके बाद नहीं आए मैं भी एमपी हूं मेरे पास भी 10 मा की सीट है मुझे किसी व्यक्ति ने पकड़ने के काम नहीं किया मेरी बात सुन रहे थे राहुल गांधी इतने बड़े नेता हैं अपोजिशन के नेता है उनके अध्यक्ष हैं छोटी सी किराड़ी की शर्मा कौन निकल ट्वीट करना मुझे लगता है कौन सा उन्होंने बहादुर का काम किया है इतना अगर वह करते तो उनके जो कांग्रेस के अध्यक्ष हैं वह काम करते धारण करते सिर्फ राहुल गांधी सुर्खियों में आने के लिए और केवल खिलाड़ी के कारण सिंपैथी जन करना चाहते हैं दिल्ली की जनता से तीन बार से जीरो बटा सन्नाटा है 2015 में 0 20 में 0, 25 में जीरो और 30 में तो मुझे लगता है कैंडिडेट भी नहीं मिलेंगे शर्मा कॉलोनी की अगर बात करें जो सीवर लाइन उनकी डाली हुई है उसे सीवर लाइन को हम वेस्ट नहीं करना चाहते हम उसे पर काम करेंगे देखेंगे और वहां से अगर पानी लिफ्ट होगा तो लोगों के कुछ परसेंट समस्या का समाधान होगा मकान ऊपर है तो वह पैसा वेस्ट है तो वहां पर दूसरी व्यवस्था करनी पड़ेगी पानी की निकासी का जून तक 100% हो जाएगा हम अभी कच्ची ड्रेन से पानी निकल रहे हैं और सिल्वर लाइन का आउटफाल निकालकर या लिफ्ट करके जून तक हम कर देंगे बिल्कुल राहत मिल देंगे लोगों को
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top