Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
हरियाणा के शहरों में HSPCB और IMD के प्रदूषण रीडिंग्स जारी
ATAnuj Tomar
Nov 15, 2025 12:30:56
Noida, Uttar Pradesh
HARYANA OVER ALL- 212.00Ambala Patti Mehar, Ambala - HSPCB 278.00 Bahadurgarh Arya Nagar, Bahadurgarh - HSPCB 300.00 Ballabgarh Nathu Colony, Ballabgarh - HSPCB 216.00 Bhiwani H.B. Colony, Bhiwani - HSPCB 326.00 Charkhi Dadri Mini Secretariat, Charkhi Dadri - HSPCB 295.00 Dharuhera Municipal Corporation Office, Dharuhera - HSPCB 300.00 Faridabad New Industrial Town, Faridabad - HSPCB 296.00 Sector 11, Faridabad - HSPCB 281.00 Sector 30, Faridabad - HSPCB 212.00 Fatehabad Huda Sector, Fatehabad - HSPCB 333.00 Gurugram NISE Gwal Pahari, Gurugram - IMD 381.00 Sector-51, Gurugram - HSPCB 280.00 Teri Gram, Gurugram - HSPCB 257.00 Hisar Urban Estate-II, Hisar - HSPCB 167.00 Kaithal Rishi Nagar, Kaithal - HSPCB 140.00 Karnal Sector-12, Karnal - HSPCB 227.00 Kurukshetra Sector-7, Kurukshetra - HSPCB 239.00 Mandikhera General Hospital, Mandikhera - HSPCB 154.00 Manesar Sector-2 IMT, Manesar - HSPCB 255.00 Narnaul Shastri Nagar, Narnaul - HSPCB 209.00 Palwal Shyam Nagar, Palwal - HSPCB 89.00 Panchkula Sector-6, Panchkula - HSPCB 127.00 Panipat Sector-18, Panipat - HSPCB 234.00 Rohtak MD University, Rohtak - HSPCB 101.00 Sirsa F-Block, Sirsa - HSPCB 182.00 Sonipat Murthal, Sonipat - HSPCB 371.00 Yamuna Nagar Gobind Pura, Yamuna Nagar - HSPCB 279.00
83
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MPMAHESH PARIHAR1
Nov 15, 2025 14:31:09
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ झालावाड़ के कोतवाली थाना पुलिस ने सरकारी अस्पताल में फर्जी दस्तावेज तैयार कर नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। मामले में पुलिस ने प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक व उसके एक साथी को भी गिरफ्तार किया है। दोनों फर्जी रूप से नियुक्ति पत्र तैयार कर उस पर फर्जी हस्ताक्षर व सील लगाकर लोगों से करीब 50 हजार से लेकर 2 लाख रुपए तक की मोटी रकम ऐंठ लिया करते थे। दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने कई फर्जी नियुक्ति पत्र, सीले, हाजिरी रजिस्टर, चेक व लग्जरी कार को भी जप्त कर लिया गया है। मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि बाराँ निवासी लोकेश मीणा ने परिवाद पेश कर जिला अस्पताल में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने एडिशनल एसपी चिरंजीलाल के निर्देशन तथा डीएसपी हर्षराज सिंह के सुपरविजन में टीम गठित की। वही मामले में आरोपी सद्दाम उर्फ सनी पठान तथा रक्षक प्लेसमेंट एजेंसी के संचालक राजेश मिश्रा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सद्दाम उर्फ सन्नी पठान अपना नाम बदलकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया करता था। एसपी ने बताया कि पुलिस ने मौके से कई फर्जी नियुक्ति पत्र, जिला अस्पताल की फर्जी स्टेम्प, चेक तथा एक लग्जरी कार को मौके से जप्त किया है।
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 15, 2025 14:30:54
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 15, 2025 14:30:44
Noida, Uttar Pradesh:अलवर पॉक्सो संख्या चार ने नाबालिग को घर से उठाकर ले जाकर दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी को 20 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है विशिष्ट लोक अभियोजक प्रशांत यादव ने बताया कि प्रकरण में पीड़िता के भाई ने एक लिखित रिपोर्ट 28 जनवरी 2025 को हरसौरा थाने में इस आशय की पेश की थी कि उसकी चौदह वर्षीय बहन का अपहरण हो गया है। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया तथा पीड़िता को दस्तयाब किया गया। पीड़िता द्वारा बयान दिए गए कि वह 26 जनवरी 2025 की रात्री करीब 11 बजे पेशाब करने घर से बाहर आई तो मुलजिम ने उसका अपहरण कर लिया और रात को ही उसे जबर्दस्ती उठाकर सीकर जिले में स्थित अपने गांव में ले गया और वहां पांच दिन तक उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया जिस पर अनुसंधान अधिकारी प्रकाश सिंह द्वारा प्रकरण के सभी तत्थों का गहन एवं विस्तृत अनुसंधान किया गया। सम्पूर्ण अनुसंधान के बाद आरोपी के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया गया। अदालत में अभियोजन पक्ष की तरफ से 16 गवाहों को परीक्षित तथा 32 दस्तावेजों को प्रदर्शित करवाया गया। न्यायालय द्वारा सभी पक्षों को सुनवाई का पर्याप्त अवसर देने के उपरांत 22 वर्षीय मुलजिम मुनीमनाथ निवासी कंवर का नांगल थाना डाबला जिला सीकर को पीड़िता के साथ दुष्कर्म के अपराध में दोषसिद्ध मानते हुए यह सजा सुनाई है। न्यायालय द्वारा सजा के बिंदु पर विशेष टिप्पणी करते हुए लेखबद्ध किया कि समाज में छोटी बच्चियों के प्रति बढ़ रहे लैंगिक अपराधों को दृष्टिगत रखते हुए ऐसे अपराधों में अभियुक्त के प्रति नरमी का रुख अपनाने से समाज में गलत संदेश जाएगा। पीड़िता को 2 लाख रुपये प्रतिकर के रूप में दिलवाये जाने कि भी न्यायालय द्वारा अनुशंषा की गई है
0
comment0
Report
Nov 15, 2025 14:26:14
0
comment0
Report
Nov 15, 2025 14:23:38
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 15, 2025 14:21:21
Sri Ganganagar, Rajasthan:रायसिंहनगर. बिश्नोई सभा मंदिर के बाहर अध्यक्ष पद के विवाद को लेकर जारी धरने का मामला तूल पकड़ गया है. विवाद को शांत कराने के लिए पुलिस प्रशासन और अधिकारियों द्वारा दोनों पक्षों से वार्ता की गई, लेकिन वार्ता विफल रही. वार्ता असफल होने के बाद उपखंड अधिकारी सुभाष चौधरी, तहसीलदार हर्षिता मिड्ढा और सीओ अनु बिश्नोई मौके से वापस लौट आए. मौके पर प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद पक्षों के बीच सहमति नहीं बन पाई. मंदिर के बाहर हनुमान चाहर गुट सड़क पर धरना जारी है. धरने पर बैठे पक्ष की ओर से आरोप लगाया गया है कि दूसरे पक्ष ने मंदिर को दान में मिली भूमि को बेचने के आरोप लगाए गए. जिसके विरोध में यह आंदोलन चल रहा है. मामले को लेकर समाज में तनाव की स्थिति बनी हुई है, और प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है।
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Nov 15, 2025 14:20:29
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट: मो मुजम्मिल (विकासनगर) स्लग: 52 लाख की अवैध स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार। एंकर: विकासनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर युवक के पास 173 ग्राम से अधिक अवैध स्मैक बरामद हुई है... बरामद स्मैक की कीमत 52 लाख रूपए बताई जा रही है। दरअसल चेकिंग के दौरान हरबर्टपुर बस अड्डे के पास खुशहालपुर निवासी 32 वर्षीय मोटरसाइकिल सवार युवक आरिफ को रोककर पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास भारी मात्रा में अवैध स्मैक बरामद हुई। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपी युवक ने पुलिस को बताया कि उसने मेहराज नाम के व्यक्ति से यह स्मैक खरीदी है... जिसे वह नशे के आदि ग्राहकों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाने की फिराक में था... लेकिन अपने मंसूबो को पूरा करने से पहले ही आरोपी युवक पुलिस के हाथों चढ़ गया। पुलिस ने पकड़े गए नशा तस्कर की मोटरसाइकिल सीज करते हुए... आरोपी नशा तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया। पुलिस अब मामले में फरार अभियुक्त मेहराज की तलाश कर रही है।
0
comment0
Report
VAVijay Ahuja
Nov 15, 2025 14:20:13
Gauri Kala, Uttarakhand:उधम सिंह नगर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि बिहार के चुनाव में जनता ने दो युवराजों को हराकर विकास के लिए डबल इंजन की सरकार को चुना है। मुख्यमंत्री धामी ने आज रुद्रपुर में संघ के वरिष्ठ प्रचारक रहे स्नेह पाल की श्रद्धांजलि सभा में हिस्सा लिया। उन्होंने स्वर्गीय स्नेहपाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीएम ने कहा कि स्नेहपाल ने प्रचारक के रूप में राष्ट्रीय अहिंसा को जगाया और अपना संपूर्ण जीवन संघ और राष्ट्रगीत को समर्पित कर दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री के रुद्रपुर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने हेलीपेड पर उनका स्वागत किया। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार जिस प्रकार से विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है उसी के मद्देनजर बिहार की जनता ने एनडीए को चुना।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top